देश के सबसे पुराने व बड़े राजनैतिक दल भारतीय राश्ट्रीय काग्रेंस जिसने भारतीय स्वन्तत्रा सग्रांम मे त्याग और तपस्या के स्विर्णम इतिहास के साथ ही स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद देश समाज को एकता के सूत्र में बांध कर लोकतान्त्रिक व सुद्रढ समवैधानिक शासन व्यवस्था व सदियों से परन्तत्र रहे भारत देश को सामृद्वि शाली राश्ट्र बनाने मे मनश वाचा कर्मणा के सारस्त सिद्वान्त को अंगीकार कर आज अपने स्थापना दिवस के 125 वशZ पूरे करने के बाद आगामी 28 दिसम्बर 2010 को 126 वें वशZ की ओर अग्रसर होगी। कानपुर की काग्रेंस का गठन विगत सन 1888 मे नगर के लब्ध प्रतििश्ठत विधि वेत्ता प्रथ्वीनाथ चक की अध्यक्षता मे हुआ था।अपने अतीत के गौरव पूर्व इतिहास को अक्षण रखने के दायित्व को पूर्ण करते हुये महानगर काग्रेंस कमेटी कानपुर मातृ संस्था भारतीय राश्ट्रीय काग्रेंस के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पूर्व की भंाति इस वशZ भी बडे ही हशZ व उल्लास से दो दिवसीय समारोह के रूप में मनाने जा रही है। जिसके अन्तर्गत स्थापना दिवस की काग्रेंस तिलकहाल में भव्य समारोह के साथ ही नगर के वरिश्ठ काग्रेंस जनों को सम्मानित भी किया जायेगा। जिसकी मुख्य अतिथि केन्द्रीय व प्रदेश सरकार की पूर्व मन्त्री सुशीला रोहतगी और वििशश्ठ अतिथियों में अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के सचिव श्री अब्दुल मन्नात राजराम पाल सासन्द व विधायक द्वय अजय कपूर व संजीव दरियावादी होंगे। स्थापना दिवस 28 दिसम्बर को प्रात: महानगर में स्थापित श्रद्वेह स्वतन्त्रता सग्रांम के महारथियों शहीदों व गणमान्य महापुरूशों की चििन्हत की गई सभी 130 प्रतिमाओं की धुलाई सफाई करने के बाद पूर्ण सम्मान के साथ माल्यार्पण करके उन्हे श्रद्वा सुमन समर्पित करने का कार्यक्रम सुनििश्चत किया गया है। काग्रेंस स्थापना दिव के सम्पूर्ण कार्यक्रम को पूर्ण गरिमा एंव सुनियोजित ढंग सेे सम्पन्न करने हेतु सैयद फजल महमूद को कार्यक्रम सयोंजक बनाया गया है। वही सभी महापुरूशों की प्रतिमाओं पर निर्धारित समयानुसार एक साथ माल्यार्पण पुश्पांजलि अर्पित करने के लिए वरिश्ठ काग्रेंस जन श्री शंकर दत्तमिश्र के नेतृत्व मे शहर व वार्ड स्तरीय कागें्रस जनों के समावेश के साथ 100 सदस्यीय टास्कफोर्स का भी गठन किया गया है। निजामुद्वीन खंा महेश दीक्षित आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com