Archive | December, 2010

विधायक द्वारा दलित बालिका से दुराचार

Posted on 30 December 2010 by admin

बहुजन समाज पार्टी के बान्दा से विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी द्वारा दलित बालिका से दुराचार करने एवं भुक्तभोगी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने जाने पर उल्टे पीड़ित लड़की को जेल भेजने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी कल दिनांक 30 दिसम्बर को बान्दा पहुंचकर जिला जेल में निरूद्ध पीड़ित बालिका से मुलाकात करेंगीं एवं बसपा के कुशासन में विशेषकर दलितों एवं दलित महिलाओं, लड़कियों के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायकों एवं मन्त्रियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न, बलात्कार एवं गुण्डाराज के विरूद्ध आवाज उठायेंगीं।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि सत्तारूढ़ दल के विधायक द्वारा दलित बालिका के साथ किये गये बलात्कार की घटना से पूरा प्रदेश शर्मशार हुआ है। कांग्रेस के स्थानीय विधायक श्री विवेक कुमार सिंह घटना की जानकारी पाने के बाद से ही दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय अशोक की लाट चौराहे पर धरने पर बैठे हैं किन्तु प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती स्वयं दलित महिला मुख्यमन्त्री होने के बावजूद भी पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने के बजाय अपने दल के विधायक को बचाने में जुटी हुई हैं। इस घटना से कंाग्रेसजनों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने इस घटना के उपरान्त बान्दा पहुंचने का निश्चय किया है एवं वर्तमान बसपा सरकार के मन्त्रियों, विधायकों एवं नेताओं द्वारा किये जा रहे घृणित कृत्यों की पुरजोर विरोध करने के लिए कांग्रेसजनों का आवाहन किया है। डॉ0 जोशी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि तत्काल बलात्कारी विधायक को गिरफ्तार कर समुचित सजा नहीं दी जाती है तो वह कांग्रेसजनों के साथ मिलकर सरकार की ईंट से ईंट बजाने को बाध्य होंगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समझौता ज्ञापन की अनुमति प्रदान

Posted on 30 December 2010 by admin

मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मन्त्रिपरिषद की बैठक में एम0ओ0यू0 के माध्यम से प्रस्तावित चार परियोजनाओं के विकासकर्ताओं के साथ पूर्व में अनुमोदित प्रारूप पर समझौता ज्ञापन की अनुमति प्रदान कर दी गई है।, इन परियोजनाओं को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा पहले ही सहमति प्रदान कर दी गई है।

मन्त्रि परिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार सण्डीला तापीय परियोजना विकासकर्ता मेसर्स टोरन्ट पावर लिमिटेड, गाजीपुर तापीय परियोजना के विकासकर्ता मे0 वेलस्पन एनर्जी लिमिटेड, बिल्हौर तापीय परियोजना के विकासकर्ता मे0 एन0टी0पी0सी0 तथा खुर्जा तापीय परियोजना के विकासकर्ता मे0 टी0एच0डी0सी0 द्वारा प्रस्तावित की गई हैं। ये सभी परियोजनाएं 1320 मेगावाट की हैं, जिसमें क्रमश: सण्डीला में 1188 मेगावाट, गाजीपुर में 1320 मेगावाट, बिल्हौर में 792 मेगावाट तथा खुर्जा में 560 मेगावाट राज्य का अंश प्रस्तावित है।

इसके अतिरिक्त मन्त्रिपरिषद ने 600 मेगावाट की मुकाZ तापीय परियोजना जिसके एम0ओ0यू0 पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है। विकासकर्ता द्वारा पूर्व में 50 प्रतिशत अंश तक बिजली बेचने की सहमति दी गई थी, लेकिन अब विकासकर्ता द्वारा परियोजना में उत्पादित बिजली 90 प्रतिशत अंश उत्तर प्रदेश को बेचने की सहमति प्रदान की है। एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा भी इस परियोजना से 90 प्रतिशत बिजली क्रय करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

`अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर´ का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में आज

Posted on 30 December 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 17वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर “हम साथ साथ हैं विलेज´´ का भव्य उद्घाटन कल दिनांक 30 दिसम्बर, वृहस्पतिवार को अपरान्ह: 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रहा है। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर, आई.ए.एस., मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे तथापि अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे 12 देशों के छात्र विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित इस 17वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु 12 देशों कनाडा, फिनलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, ब्राजील, जर्मनी, ग्वाटेमाला, नार्वे, स्पेन, स्वीडन, आस्ट्रेलिया, फिलीपीन्स एवं भारत के 11 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में लखनऊ पधारे हैं। 28 दिसम्बर 2010 से 24 जनवरी 2011 तक आयोजित इस एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में विभिन्न देशों से पधारे छात्र साथ-साथ रहकर विश्व एकता, विश्व शान्ति, वसुधैव कुटुम्बकम् एवं प्रेम, शान्ति, एकता, सद्भावना, आपसी भाई-चारा तथा जय जगत का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथापि भारत की संस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाजों, रहन-सहन आदि से भी अवगत होंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित इस वर्ष का यह 17वां अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर है। पिछले 16 वषोZ में भी इसी प्रकार के चार सप्ताह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविरों की मेजबानी सिटी मोन्टेसरी स्कूल कर चुका है। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने पधारे बच्चों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शान्ति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दस वषीZय सुषमा को बी.एस.सी. की नि:शुल्क शिक्षा एवं स्कॉलरशिप देगा सी.एम.एस.

Posted on 30 December 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजधानी लखनऊ की अत्यन्त मेधावी छात्रा सुषमा वर्मा को बी.एस.सी. की नि:शुल्क शिक्षा एवं अन्य खर्चों के लिए प्रतिमाह 500 रूपये की स्कॉलरशिप देगा। दस वर्ष की उम्र में ही 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली लखनऊ की वण्डरकिड सुषमा वर्मा स्नातक की पढ़ाई कानपुर रोड स्थित सी.एम.एस. गल्र्स डिग्री कॉलेज में पूरी करेगी एवं इसके लिए सी.एम.एस. इस अत्यन्त मेधावी छात्रा को पूरा सहयोग करेगा। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने इस मेधावी छात्रा सुषमा वर्मा की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उसे नव वर्ष पर नि:शुल्क शिक्षा व स्कॉलरशिप का अनमोल उपहार प्रदान किया जिससे वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने के अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर सके। डा. गांधी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. मनोज मिश्र एवं विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्यों का भी हादिZक आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मेधावी छात्रा को काफी कम उम्र के बावजूद स्नातक की पढ़ाई हेतु अनुमति प्रदान की। विदित हो कि सुषमा वर्मा ने मात्र 7 वर्ष 3 महीने की उम्र में हाईस्कूल परीक्षा एवं पिछले वर्ष ही इण्टरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है एवं इस कामयाबी के लिए सुषमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि भावी पीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है अपितु ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करके समाज को एक नई और सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि सी.एम.एस. छात्र आज न सिर्फ देश में अपितु विश्व स्तर पर अपने मेधात्व का परचम लहरा रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सी0एम0एस0 का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्राईवेट कम्पनी को हटाने की मांÛ को लेकर विßााल धरना

Posted on 30 December 2010 by admin

अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज महासभा के तत्वाधान में सफाई कर्मचारियों ,ंव वाल्मीकि समाज के सैकड़ो लोÛो ने महात्मा Ûांधी प्रतिमा के नीचे फूलबाÛ में विßााल धरना देकर जिलाधिकारी कानपुर नÛर के माध्यम से माननीय मुख्यमं¾ी महोदय उप्र- सरकार लखनऊ की मांÛों का ज्ञापन भेजा। धरने के माध्यम से दैनिक वेतन भोÛी सफाई कर्मचारियों को प्रती¿ाा सूची के आधार पर नियमित करने ,ंव संविदा पर रखे Ûये सफाई कर्मचारियों को भर्ती नियमावली मे संßाोधन कर नियमित करने तथा , टू जेड प्राइवेट कम्पनी को तत्काल हटाने की जोरदार मांÛ की Ûयी। धरने में सम्बोधित करते हुये प्रभारी पप्पू ताराचन्द्र ने दलितों में अतिदलित Þाोि´ात बाल्मीकि समाज की Ûरीबी ,ंव आर्थिक दयनीय दßाा का उल्लेख करते हुये प्रदेßा सरकार से दैनिक वेतन भोÛी सफाई कर्मचारियों को प्रती¿ाा सूची व पहले से बनाये Ûये नियमों के अनुसार तुरनत विनियमितीकर.ा किये जाने ,ंव संविदा पर रखे Ûये सफाई कर्मचारियों को भर्ती नियमावली में सßाोंधन करके नियमित किये जाने तथा , टू जेड प्राइवेट कम्पनी से काम वापस लिये जाने की मांÛ करते हुये सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार इस दलित समाज की उक्त आवßयक नैतिक मांÛोे को अतिßाीर्षोर्षोा्र नही मानती है तो सरकार के दलित व Ûरीब विरोधी मानसिकता के विरूÀ पूरे प्रदेßा मे सर्षोर्षोां´ाZ छेड़ा जायेÛा। धरने की अध्य¿ाता महासभा के प्रान्तीय अध्य¿ा कैलाßा चन्द्र व´ााZ वाल्मीकि ने किय। मंाÛो का 14 सू¾ीय ज्ञापन पढ़कर महासभा की प्रान्तीय महासचिव मंजू वाल्मीकि ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नÛर को साैंपा धरने में मुख्य रूप से पप्पू तराचन्द्र कैलाßा खोटे विनोद खोटे बसन्त लाल भारती बसन्त लाल नकोरिया सरवन विßवमोंÛरे मनोज बाल्मीकि नीरज बाल्मीकि अßाोक रामचन्द्र राकेßा वाल्मीकि  भैरों प्रसाद रवि Þांकर आदि ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य कर्मचारियों ने सरकार को दी आन्दोलन की नोटिस

Posted on 30 December 2010 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जिला इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला मन्त्री सीबी सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि प्रान्तीय कार्यकारिणी की बीते 26 दिसम्बर को लखनऊ में हुई बैठक में राज्य कर्मचारियों की लिम्बत मांगों पर प्रदेश के मुख्य सचिव स्तर पर कई बार वार्ता एवं उसमें बनी सहमति के बाद भी अभी तक सम्यक शासनादेश निर्गत न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

बैठक में कर्मचारी समस्या यथा लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति सम्बन्धी निर्गत शासनादेश के कमियों को दूर करते हुए कनिष्ठ सहायक को न्यूनतम 2800 रूपये का ग्रेड पे दिये जाने के साथ ही संवर्ग के अन्य पदों को यथास्थिति ग्रेड पे देने के साथ ही पूर्व व्यवस्था के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का पदनाम यथावत बनाये रखने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में वरिष्ठ कर्मचारियों को भी 01 जनवरी 2006 से वेतन निर्धारण में लाभ दिये जाने, सभी राज्य कर्मचारियों को 08 वर्ष, 16 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पर एसीपी के अन्तर्गत संवर्ग को अगला पे ग्रेड के स्थान पर प्रोन्नत वेतनमान का पे ग्रेड देने, परिवहन, शिशु एवं शिक्षा भत्ता सहित सभी भत्तों को केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर दिये जाने, अवकाश नकदीकरण एवं दो पहिया वाहनों पर बिक्री कर की छूट दिये जाने, छूटे हुए मत्स्य विकास अभिकरण एवं निगमों में छठे वेतन का लाभ दिये जाने, दैनिक संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पर उनकी पूर्व सेवा को जोड़ने, राज्य कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 62 वर्ष करने आदि मांगों पर शासन को तत्काल नोटिस देने का निर्णय लिया गया।

शासन स्तर से 16 जनवरी तक समस्याओं का समाधान न होने पर चरणबद्ध आन्दोलन की नोटिस सरकार को दी गई है। जिसमें 17 से 31 जनवरी तक जन जागरण द्वारा तथा 10 फरवरी को जनपद स्तर पर विशाल धरना एवं 24 फरवरी को लखनऊ में विशाल धरना एवं उसी में अगले कार्यक्रम की घोषणा करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने जनपद के सभी संगठनों से अपील किया कि अपने हक की लड़ाई के लिए संगठन के घोषित कार्यक्रम में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। यह जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी केके त्रिपाठी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गलन बढ़ गई, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं

Posted on 30 December 2010 by admin

नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पड़ाव, चौराहा आदि जगहों पर बढ़ती गलन को देखते हुए आज तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। देश के अन्य भागों के साथ ही जनपद भी ठण्ड की चपेट में है और लोगों का ठण्ड से बचने के लिए इस महंगाई में किसी तरह कुछ लकड़ियों, उपली की व्यवस्था कर शाम को ही अलाव जलाकर बैठ जाते हैं। कहीं टायर तो कहीं मोबिल आदि भी जलाकर लोग ठण्डक से निजात पाने का प्रयास करते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पड़ाव, चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफर करके आये यात्री ठण्ड से प्रभावित होते और कड़कड़ाते रहते हैं। असहनीय होने पर चाय आदि पीकर अपने गन्तव्य तक हिलते-कांपते जाते हैं। इस कदर की ठण्ड से ग्रस्त लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक ना ही कोई कदम उठाया गया और ना ही आज तक अलाव की व्यवस्था ही की गई। प्रशासन के इस उदासीनता से आम जनमानस में क्षोभ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन सम्मानित

Posted on 30 December 2010 by admin

rk_samman_2भोजपुरी फिल्म जगत के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अन्य प्रदेश की सरकार ने भोजपुरी के किसी अभिनेता को सम्राट सम्मान से नवाजा़ है, छत्तीसगढ़ की राजधानीय रायपुर गवाह बनी इस अनूठे समारोह की जहां मुख्यमन्त्री डॉक्टर रमण िंसह ने भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का सम्मान भोजपुरी बोल कर किया। रायपुर के होटल गोल्डेन टूलिप में आयोजित इस भव्य समारोह में रवि किशन को छत्तीसगढ़ फिल्म में काम करने के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमन्त्री के हाथों सम्मानित किया गया। सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ सरकार के कई मन्त्री और रायपुर की महापौर किरणमयी नायक की मौजूदगी में रवि किशन को यह सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मान चिन्ह के अलावा एक लाख की राशि भी प्रदान की गई, इस मौके पर डॉ0 रमण िंसह ने रवि किशन की तारीफ करते हुए उन्हें कला का जादूगर बताया और कहा कि किशन ने ही भोजपुरी फिल्मों को बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा से निकाल पूरी दुनिया तक पहुंचाया और अब छत्तीसगढ़ फिल्म जगत को भी भोजपुरी की तरह देश और दुनिया में सम्मान दिलाएंगें, उन्होने कहा कि रवि किशन के आने से छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग की दिशा और दशा दोनों ही बदल जाएगी, अपने सम्मान से भाव विह्वल रवि किशन ने अपने भाषण में भोजपुरी माटी को सलाम करते हुए कहा कि इसी माटी ने उसे इस लयक बनाया कि आज दूसरे प्रदेश के लोग भी भोजपुरी को सम्मान की नज़र से देख रहे है, उन्होने मुख्यमन्त्री से मांग की अगर छत्तीसगढ़ फिल्मों को भी मराठी और गुजराती फिल्मों की तरह सबसीडी मिले और सरकारी संगरक्षण मिले तो नि:सन्देह यहंा भी स्तरीय फिल्में बनेंगी, मुख्मन्त्री ने रवि किशन की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा।

रवि किशन के मीडिया प्रभारी शशांक किशन ने बताया कि रवि इन दिनों देश की लगभग सभी भाषा की फिल्मों में काम कर रहे है छत्तीसगढ़ और भोजपुरी में एक साथ बन रही फिल्म धुरंधर में वो मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही है। सम्मान समारोह मेंं अभिनेता संगीता तिवारी, ब्रिजेश त्रिपाठी सहित पूरी यूनिट को सम्मानित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा श्रमिक संघ पहुंचे सरसौड़ा

Posted on 30 December 2010 by admin

विकास खण्ड धर्मापुर मंगलवार को “मनरेगा`´ के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा सरसौड़ा का निगरानी तथा गामीणों का दर्द जानने के लिए अचानक पहंुचे तो ग्रामीणों मे खुर्षोर्षोशी की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्रामीण जनता ने बताया कि जाबकार्ड, खड़न्जा, नाली, आवास, वृद्धापेन्र्षोर्षोशन, विधवा पेन्र्षोर्षोशन, रार्षोर्षोशनकार्ड वितरण आदि में भारी गड़बड़ी हुयी है। पूर्व प्रधान अपने ही परिवार को जॉबकार्ड, रार्षोर्षोशन कार्ड एवं पेन्र्षोर्षोशन सुविधा मुहैया कराया है। मजदूरों की  मजदूरी कराके उनकी मजदूरी भी नहीं दिया। मनिहे गांव के दीपू सिंह से बात-चीत के दौरान पता चला कि जनता को जागरूक करके उनका हक दिलाने हेतु सब ग्रामवासियों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्षोर्षोर्शन एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया तथा आर्षोर्षोश्वासन मिला है कि 15 दिन में कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी। गांव के लोगों से जानकारी मिली कि उनको कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है कि कुम अगर दोबारा प्रधान के खिलाफ गये तो जान से माद देंगें। “मनरेगा श्रमिक संघ´´ के प्रदेर्षोर्षोश अध्यक्ष एवं प्रदेर्षोर्षोश सचिव ने सरसौड़ा की जनता को बताया कि अगर प्रर्षोर्षोशासन कोई कार्यवाही नही करेगी तो अगला प्रदर्षोर्षोर्शन उग्र तथा विर्षोर्षोशाल होगा .

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दिन की सुर्खिया

Posted on 28 December 2010 by admin

am-121..सहीद  स्मारक  पर  अपने  मांगो  को  लेकर  धरना  देते  उर्दू  मोल्लिम  के  सदस्य

am-21

2.हज़रात  गंज  स्थित  कैथ्द्रिल  चर्च  में  यूवाओ  के  लिए  क्रिसमस   कार्यक्रम  में  इंस्ट्रुमेंट्स  बजाते  कलाकार

am-31

3..lko  lu ke malvey sabhagar me national confrenc ko sambodhit karte mahapur dr dinesh sherma

am-41

4..lko press club me muqte ka rasta namk pustak ka vimochan karte baba fulsande

am-51

5..lko press club me jan sanghrsh morcha ke  press warta ko sambodhit karte akhilendrpratap singh

am-61

6..lko  sahnjaf road per nagr nigam dwara hatye ja rahe atikramn abhiyan ko dekh kar bhagte dukandar

am-71

7..lko moti mahal lon me munal sanstha dwara ayojit nratey prtiyogta me nratey karte chatra

am-81

8..lko rajey sampatte vibhag ke chalko ne apne mango ko lekar sachiwaley campes me patte bandh kar kiya pradrsan

am-91

9..lko faintham holl me lage woolfab pradrsane ko dekhte mahila

am-101

10..lko anganwade kendr per press warta karte giresh kumar

am-111

11..lko sant gadge aditoryam me ek karykram ke duoran pahuche filme kalakar

am-121

12..lko hinde sansthan me nukkad natko ka sangrh namak pustak ka vimochan karte mudra rakshas va….

am-13

13..lko sarv samaj dwara lohia asptal me fal vitrit karte mahapour dr dinesh sherma

am-14

14..lko trivene nagar ke 60 fita road per aniyantrit school bus transfarmar se takraye

am-15

15..lko upcc karyaley per upcc ke 125 ve varsghant per kargil me saheed hue sapoto ke parijano ko kiya sammanit

am-16

16..lko upcc campas me 125 ve varsghant per indra gandhe ke pratima per malyrpan karte dr reeta bahu guna joshi

am-17

17..lko upcc raju chowk per lage Rajeev gandhe ke pratima  per malyarpan karte dr reeta bahu guna joshi

am-18

18..lko yuth upcc karyaley per upcc ke 125 ve vars ghant per sapth grahan karate dr reeta bahuguna joshi

am-19

19….lko parytan bhavan me samaji sahbhagita samman 2010 me sammanit chatra chatraye va chef gues sharad saxcena film acter

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in