मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मन्त्रिपरिषद की बैठक में एम0ओ0यू0 के माध्यम से प्रस्तावित चार परियोजनाओं के विकासकर्ताओं के साथ पूर्व में अनुमोदित प्रारूप पर समझौता ज्ञापन की अनुमति प्रदान कर दी गई है।, इन परियोजनाओं को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा पहले ही सहमति प्रदान कर दी गई है।
मन्त्रि परिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार सण्डीला तापीय परियोजना विकासकर्ता मेसर्स टोरन्ट पावर लिमिटेड, गाजीपुर तापीय परियोजना के विकासकर्ता मे0 वेलस्पन एनर्जी लिमिटेड, बिल्हौर तापीय परियोजना के विकासकर्ता मे0 एन0टी0पी0सी0 तथा खुर्जा तापीय परियोजना के विकासकर्ता मे0 टी0एच0डी0सी0 द्वारा प्रस्तावित की गई हैं। ये सभी परियोजनाएं 1320 मेगावाट की हैं, जिसमें क्रमश: सण्डीला में 1188 मेगावाट, गाजीपुर में 1320 मेगावाट, बिल्हौर में 792 मेगावाट तथा खुर्जा में 560 मेगावाट राज्य का अंश प्रस्तावित है।
इसके अतिरिक्त मन्त्रिपरिषद ने 600 मेगावाट की मुकाZ तापीय परियोजना जिसके एम0ओ0यू0 पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है। विकासकर्ता द्वारा पूर्व में 50 प्रतिशत अंश तक बिजली बेचने की सहमति दी गई थी, लेकिन अब विकासकर्ता द्वारा परियोजना में उत्पादित बिजली 90 प्रतिशत अंश उत्तर प्रदेश को बेचने की सहमति प्रदान की है। एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा भी इस परियोजना से 90 प्रतिशत बिजली क्रय करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com