नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पड़ाव, चौराहा आदि जगहों पर बढ़ती गलन को देखते हुए आज तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। देश के अन्य भागों के साथ ही जनपद भी ठण्ड की चपेट में है और लोगों का ठण्ड से बचने के लिए इस महंगाई में किसी तरह कुछ लकड़ियों, उपली की व्यवस्था कर शाम को ही अलाव जलाकर बैठ जाते हैं। कहीं टायर तो कहीं मोबिल आदि भी जलाकर लोग ठण्डक से निजात पाने का प्रयास करते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पड़ाव, चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफर करके आये यात्री ठण्ड से प्रभावित होते और कड़कड़ाते रहते हैं। असहनीय होने पर चाय आदि पीकर अपने गन्तव्य तक हिलते-कांपते जाते हैं। इस कदर की ठण्ड से ग्रस्त लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक ना ही कोई कदम उठाया गया और ना ही आज तक अलाव की व्यवस्था ही की गई। प्रशासन के इस उदासीनता से आम जनमानस में क्षोभ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com