अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज महासभा के तत्वाधान में सफाई कर्मचारियों ,ंव वाल्मीकि समाज के सैकड़ो लोÛो ने महात्मा Ûांधी प्रतिमा के नीचे फूलबाÛ में विßााल धरना देकर जिलाधिकारी कानपुर नÛर के माध्यम से माननीय मुख्यमं¾ी महोदय उप्र- सरकार लखनऊ की मांÛों का ज्ञापन भेजा। धरने के माध्यम से दैनिक वेतन भोÛी सफाई कर्मचारियों को प्रती¿ाा सूची के आधार पर नियमित करने ,ंव संविदा पर रखे Ûये सफाई कर्मचारियों को भर्ती नियमावली मे संßाोधन कर नियमित करने तथा , टू जेड प्राइवेट कम्पनी को तत्काल हटाने की जोरदार मांÛ की Ûयी। धरने में सम्बोधित करते हुये प्रभारी पप्पू ताराचन्द्र ने दलितों में अतिदलित Þाोि´ात बाल्मीकि समाज की Ûरीबी ,ंव आर्थिक दयनीय दßाा का उल्लेख करते हुये प्रदेßा सरकार से दैनिक वेतन भोÛी सफाई कर्मचारियों को प्रती¿ाा सूची व पहले से बनाये Ûये नियमों के अनुसार तुरनत विनियमितीकर.ा किये जाने ,ंव संविदा पर रखे Ûये सफाई कर्मचारियों को भर्ती नियमावली में सßाोंधन करके नियमित किये जाने तथा , टू जेड प्राइवेट कम्पनी से काम वापस लिये जाने की मांÛ करते हुये सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार इस दलित समाज की उक्त आवßयक नैतिक मांÛोे को अतिßाीर्षोर्षोा्र नही मानती है तो सरकार के दलित व Ûरीब विरोधी मानसिकता के विरूÀ पूरे प्रदेßा मे सर्षोर्षोां´ाZ छेड़ा जायेÛा। धरने की अध्य¿ाता महासभा के प्रान्तीय अध्य¿ा कैलाßा चन्द्र व´ााZ वाल्मीकि ने किय। मंाÛो का 14 सू¾ीय ज्ञापन पढ़कर महासभा की प्रान्तीय महासचिव मंजू वाल्मीकि ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नÛर को साैंपा धरने में मुख्य रूप से पप्पू तराचन्द्र कैलाßा खोटे विनोद खोटे बसन्त लाल भारती बसन्त लाल नकोरिया सरवन विßवमोंÛरे मनोज बाल्मीकि नीरज बाल्मीकि अßाोक रामचन्द्र राकेßा वाल्मीकि भैरों प्रसाद रवि Þांकर आदि ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com