Archive | December, 2010

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 02 December 2010 by admin

मुख्यमन्त्री के संरक्षण में चल रहे भ्रश्टाचार के नमूने सामने आते जा रहे हैं। धान और गेहूं खरीद के घपलों की जांच की आंच आला अफसरों पर पड़ रही है। मनरेगा में तो सिर्फ ऊपरी कमाई ही की जा रही है। अनुत्पादक मदों पर बजट खर्च कर मोटा कमीशन वसूला जा  रहा है। मन्त्रियों के भ्रश्टाचार के साक्ष्य लोकायुक्त की रिपोर्ट में मिल रहे है। इस सबसे घबड़ाई सुश्री मायावती अब अपने मन्त्रियोें, विधायकों को सलाह दे रही है कि वे मीडिया से बचे ताकि उनका भाण्डा फूटने से बचा रहे।

बान्दा में यमुना केन नदी पर बने पुल का लोकार्पण 18 नवम्बर,2010 को लोक निर्माण विभाग के मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया था। यह पुल 13 दिनों  बाद ही मंगलवार को दोपहर में ढह गया। इस पुल के निर्माण के लिए वल्र्ड बैंक से अच्छी खासी धनराशि सरकार को मिली थी किन्तु घटिया निर्माण के चलते पुल में चार वर्ग फुट का होल हो गया था। इससे एक महीना पूर्व बान्दा मेडिकल कालेज की इमारत गिर गई थी। इन घटिया निर्माणों की जांच लीपापोती के लिए होगी क्योंकि सब जानते हैं कि निर्माण कार्यो में भयंकर रूप से मोटा कमीशन वसूला जा रहा है। बान्दा श्री नसीमुददीन सिद्दीकी  का गृह जनपद भी है इसलिए अपने विभाग की इन गड़बडियों के लिए उन्हें स्वयं नैतिक आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए। मुख्यमन्त्री भ्रश्टाचार के िख्ेालाफ यदि सचमुच कार्यवाही करना चाहती हैं तो उन्हें स्वयं इस काण्ड के दृिश्टगत अपने मन्त्री को बखाZस्त कर उसके कारनामों के खिलाफ जांच बिठा देने की तत्काल घोशणा करनी चाहिए। अन्यथा वे जो कुछ कह रही है, वह सिर्फ दिखावा और छलावा है।

उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वशोZ में विकास का ही मुख्यमन्त्री ने विनाश किया हैं। अब वे विकास के झूठे दावे पेश कर रही हैं और चाहती है कि उनका प्रचार हो। इन झूठे दावों की पोल न खुले इसके लिए वे अपने मन्त्रियों विधायकों से Þस्टिंग आपरेशनोंÞ से बचकर रहने को कह रही हैं। लूट, वसूली की बसपा राज में पराकाश्ठा हो गई है, इसलिए अब सुश्री मायावती को डर लग रहा है। प्रदेश कोे हर मोर्चे पर बीमार बनाकर उन्होने उसकी जगहंसाई कराई है। किसान, व्यापारी, कर्मचारी, छात्र, वकील सभी इस बसपा ‘ाासन काल में दमन के शिकार बने हैं। मुसलमान और महिलाएं सर्वाधिक ‘ाोशण तथा असुरक्षा के शिकार हुए है। जनता अब इस कुशासन से छुटकारा पाने को बेचैन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केईसी के शुद्ध राजस्व 14.3: आर्डर बुक रु0 7,000 करोड़ तक पहुंची

Posted on 02 December 2010 by admin

केईसी इन्टरनेशनल लि. (केईसी), इन्फ्रास्ट्रक्चर ईपीसी जगत में एक अग्रणी नाम है तथा पावर ट्रान्समीशन ईपीसी कारोबार में विश्व का लीडर है, जिसने 30, सितम्बर, 2010 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए लेखा अपरीक्षित समेकित परिणामों की आज घोषणा की है।, आरपीजी एन्टरप्राजेज का केईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर में रु0 17,000 करोर्ड का कारोबार है।

कंपनी का समेकित शुद्ध राजस्व गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में रु0 875 करोड़ की बजाय रु0 1000 करोड़ हुआ, 14.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

अपवादात्मक मदों से पहले कर से पहले लाभ (पीबीटी) रु0 71.5 करोड़ जो कि 7.1 प्रतिशत राजस्वों पर है तथा राजस्वों के 6.9 प्रतिशत पर रु0 60.8 करोड़ की तुलना में है, इस तिमाही के दौरान अपवादात्मक मदों में रु0 8.5 करोड़ है जो कि कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम के अन्तर्गत है।
गत वर्ष की इसी तिमाही में राजस्वों के 4.8 प्रतिशत पर रु0 42.1 करोड़ की तुलना में राजस्वों के 4.3 प्रतिशत पर 42.7 करोड़ कर के बाद का लाभ (पीएटी) था।

कंपनी के इिक्कटी शेयरों का उप-विभाजन कर शेयर का मूल्य विभक्त करने का अनुमोदन कंपनी के बोर्ड ने प्रदान किया है जो कि 10 रुपये की फेस वैल्यू प्रति शेयर किया गया है।

इन नए ऑर्डरों के साथ, कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक अब तक सर्वाधिक पर पहुंच गई हैए रु0 7000 करोड़
“सितम्बर 2010 में यूएसए में एसएई टॉवर्स के अधिग्रहण के आधार पर उत्तर अमेरिका क्षेत्र में केईसी की निरन्तर सफलता कनाडा ऑर्डर से बनी है, केईसी, एसएई टॉवर्स के साथ, अमेरिका के देशों के बड़े बाजारों पर विशेश रुप से पूंजी लगाने के लिए तैयार है।
आगे बढ़ते हुए, जिसे बल मिला है सशक्त ऑर्डर बुक तथा संभावित निविदाओं की बड़ी धनरािश से, रमेश चाण्डक, एमडी तथा सीईओ, केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड, ने कहा कि, निकट भविष्य´´ में शानदार कारोबार कर दिखाने के लिए हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोदी नैचुरल्स ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल लॉन्च किया

Posted on 02 December 2010 by admin

नई दिल्ली,  नवंबर, 2010: खाद्य तेलों की उत्पादक एवं वितरक कंपनी मोदी नैचुरल्स लिमिटेड ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल के लॉन्च की घोषणा की है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को स्वस्थ उत्पाद प्रदान करना है। इस तेल में विटामिन `ई` और `के` की प्रचुर मात्रा है तथा सन्तृप्त वसा की मात्रा बहुत कम है।

इस तेल को अधिक शुद्ध करने के लिये कंपनी आधुनिक यूरोपियन तकनीक का प्रयोग कर रही है, जो कि इस तेल को अत्यधिक हल्का बना देती है। इससे तले हुए भोजन में तेल की मात्रा बहुत कम होती है। सनफ्लावर ऑयल में स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद गुण होते हैं, जैसे कोलेस्ट्रॉल का सन्तुलन और त्वचा की सुरक्षा। इसकी ख्याति विश्वभर के खाद्य उत्पादकों के बीच है। इस तेल का स्वाद हल्का है और इससे बनाया गया भोजन लंबे समय तक ताजा रहता है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ का दाम वाजिब है और यह 85 रूपये के मूल्य पर एक लीटर के पाउच में उपलब्ध है। इसके 15 लीटर वाले जार का मूल्य 1200 रूपये है।
मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अक्षय मोदी ने कहा कि, “तराई सन-लाइट एडवांस्ड खाद्य तेलों की प्रथम श्रेणी का अग्रणी ब्राण्ड है। अपने लॉन्च के दौरान `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ प्रमुख एवं मध्यम दर्जे की रिटेल दुकानों पर उपलब्ध होगा, इस प्रकार से यह अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। इस तेल में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगों के लिये सर्वश्रेष्ठ अवयव हैं और हम अपने ग्राहकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हम उन्हें शुद्धतम एवं स्वाष्टितम सनफ्लावर ऑयल प्रदान करेंगे।´´
कंपनी ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ को ब्राण्डेड खाद्य तेलों की श्रेणी में लॉन्च किया है। यह श्रेणी 25 से 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्धि दर से भारतीय एफएमसीजी उद्योग की सबसे तेजी से बढ़ती श्रेणियों में से एक के रूप में उभर रही है। मोदी नैचुरल्स भारतीय ग्राहकों के लिये स्वास्थ्यप्रद एवं तन्दुरूस्ती प्रदान करने वाले उत्पादों की आपूर्ति करेगा।

मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के विषय में
वर्ष 1974 में मोदी समूह के दूरदशीZ उद्यमी श्री डी.डी. मोदी द्वारा संस्थापित मोदी नैचुरल्स आज तेजी से बढ़ती कंपनी के रूप में उभरी है। यह यात्रा वर्ष 1974 में एक ऑयल मिल से शुरू हुई थी, जिसके बाद वर्ष 1979 में पंजाब में चावल की भूसी का तेल बनाने के लिये एक संयन्त्र की स्थापना की गई। वर्ष 1985 में इस कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया। आज इस कंपनी के पास प्रतिदिन 100,000 लीटर तेल शोधित करने की क्षमता है और पैक खाद्य तेल के अपने नये ब्राण्ड के लॉन्च के साथ मोदी नैचुरल्स एक सुदृढ़ वितरण तन्त्र के जरिये उपभोक्ता श्रेणी के अन्य प्रमुख ब्राण्ड भी लॉन्च करने में सक्षम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हुण्डई मोटर इण्डिया ने तेज गति से 20 लाख का आंकड़ा छुआ घरेलू उत्पादन और विक्रय का कीर्तिमान

Posted on 02 December 2010 by admin

12 वषोZं की अवधि में तीव्रतम 20 लाख कारों के उत्पादन की उपलब्धि

नयी दिल्ली, 2 दिसम्बर 2010: हुण्डई मोटर इण्डिया लि. (एचएमआईएल), जो कि दूसरी सबसे  बड़ी कार निर्माता और यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है, ने आज घरेलू बाजार में  अपने वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 20 लाख (2 मिलियन) पहुंचाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि  हासिल की है।

इस अवसर पर, एच. वी. पार्क, मैनेजिंग डॉयरेक्टर तथा सीईओ, एचएमआईएल ने कहा कि,  `आज हमारे हुण्डई परिवार के लिए ऐतिहासिक गर्व का दिन है। अपने सभी सहभागियों के  साथ इस उपलब्धि की खुशियां बांटते हुए हमें अत्यधिक प्रसन्नता है और हमारा मानना है कि  भारतीय बाजारों के लिए हमारी सम्पूर्ण प्रतिबद्धता और हमारे ग्राहकों द्वारा हमारे उत्पादों में  दर्शाए गए विश्वास के कारण ही यह सम्भव हो सका है। कहना न होगा कि हम यहां के  बाजार में निरन्तर `ब्राण्ड हुण्डई´ को आगे विकसित करना जारी रखेंगे और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद तथा  तकनीक को पेश करते रहेंगे।´

पहली सैंट्रो कार सितम्बर 1998 में निकली थी। तब से ही एचएमआईएल ने निरन्तर नई  उपलब्धियों के कीर्तिमान हासिल किए हैं। संयन्त्र को केवल 17 महीनोें के रिकार्ड समय में  स्थापित करने से लेकर केवल छह महीनों में दूसरे सबसे बड़े कार निर्माता बनने और 25  महीनों में ही 150,000 कारें प्रस्तुत करने तक, हुण्डई ने हर किसी की अपेक्षाओं को पूरा किया  है। हुण्डई मोटर ने 20 लाख कारोें के उत्पादन की इस उल्लेखनीय विशिष्टता को केवल 12  वषोZं के रिकार्ड समय में प्राप्त किया है। दिसम्बर 2009 में, एचएमआईएल ने 25 लाख  इकाइयों के तीव्रतम उत्पादन और विक्रय का रिकार्ड बनाया। इन उपलब्धियों के साथ,  एचएमआईएल इस विशिष्ट स्थिति को प्राप्त करने वाले भारत में दूसरे कार निर्माता बन गई  है।

एचएमआईएल के विषय में  हुण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड (एचएमआईएल), हुण्डई मोटर कंपनी (एचएमसी), दक्षिण कोरिया  की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है और भारत में यात्री कारों की सबसे ब़ड़ी निर्यातक  तथा दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। एचएमआईएल वर्तमान में सभी वर्गों में यात्री कारों के  7 मॉडल्स पेश करती है। ए2 सेगमेंट में सैंट्रो, आई10 और आई20, तथा ए3 सेगमेंट में एक्सेंट  और वेरना ट्रांसफॉर्म, ए5 सेगमेंट में सोनाटा ट्रांसफॉर्म तथा एसयूवी सेगमेंट में सेंटा एफई  शामिल हैं।

चेन्नई के निकट एचएमआईएल का पूर्ण एकीकृत उत्पादन संयन्त्र, देश में सबसे आधुनिक  उत्पादन, गुणवत्ता और परीक्षण क्षमताओं से सुसज्जित है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए,  एचएमआईएल ने फरवरी 2008 में अपने दूसरे संयन्त्र को आरम्भ किया, जिसने उत्पादन में अतिरिक्त 300,000 इकाई प्रतिवर्ष का योगदान करते हुए, एचएमआईएल की कुल उत्पादन  क्षमता को 600,000 इकाई प्रति वर्ष तक बढ़ाया है।

भारतीय ग्राहकों को उत्कृष्ट विश्वस्तरीय तकनीक उपलब्ध कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता  पर कायम रहते हुए, एचएमआईएल ने कई मिलियन डॉलर निवेश करके एक आधुनिक  अनुसंधान व विकास इकाई की स्थापना हैदराबाद के साइबर सिटी में की है। ऑटोमोबाइल  इंजीनियरिंग के लिए उत्कृष्टता का केन्द्र बनना और बदलती ग्राहक आवश्यकताओें के अनुरूप  तीव्र टर्नअराउण्ड टाइम सुनिश्चित करना इसका लक्ष्य है।

कॉम्पैक्ट कारों के लिए एचएमसी के वैश्विक निर्यात केन्द्र के रूप में, केवल एक दशक में ही  10 लाख कारों के निर्यात की उपलब्धि प्राप्त करने वाली एचएमआईएल भारत की पहली  ऑटोमोटिव कंपनी है। एचएमआईएल वर्तमान में ईयू, अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और  एशिया प्रशान्त क्षेत्रों के 115 से अधिक देशों को अपनी कारें निर्यात करते हैं। ये लगातार छह  वषोZं से देश के नम्बर एक यात्री कार निर्यातक बने हुए हैं। अपनी संवृद्धि और विस्तार  योजनाओं में सहयोग के लिए, एचएमआईएल ने वर्तमान में पूरे भारत में 304 डीलरों और 622  सर्विस प्वाइंट्स का सुदृढ़ नेटवर्क खड़ा किया हुआ है, जिसका 2010 में और भी अधिक  विस्तार किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार विकलांगजन के विकास के प्रति कटिबद्ध

Posted on 02 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने 03 दिसम्बर, 2010 को विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जारी अपने सन्देश में कहा है कि उनकी सरकार सर्वजन के कल्याण की भावना से प्रेरित होकर विकलांगजन के विकास के प्रति कटिबद्ध है और उनके शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए हर सम्भव कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के साथ विकलांगजन के लिए विभिन्न योजनायें संचालित करके उन्हें प्रभावी ढंग से लागू कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विकलांगजन को सम्मान दें और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभायें।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने अपने सन्देश में कहा कि विकलांगता प्राय: जन्म से या परिस्थितिवश अथवा दुघZटना के कारण होती है। उनकी सरकार विकलांगजन के प्रति सहानुभूति के स्थान पर समानुभूति की भावना रखती है एवं उनमें –ढ़ इच्छा शक्ति विकसित करने के लिए प्रयासरत है। उनकी सरकार का संकल्प है कि विकलांग बन्धुओं की क्षमता को विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाय। उन्होंने कहा कि विकलांग बन्धुओं के कल्याण का कार्य अत्यन्त पुनीत है। इसलिए हर व्यक्ति को इस कार्य में आगे आना चाहिए।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल वर्ष 1995 में विकलांग कल्याण विभाग का अलग से गठन कर विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की और अपने हर कार्यकाल में विकलांगजन के उत्थान के लिए विभिन्न योजनायें तैयार करायीं। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार उनकी सरकार ने विकलांगजन की उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ में डा0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्थापना की है। विश्वविद्यालय के प्रत्येक पाठ्यक्रम में 50 प्रतिशत सीटें विकलांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है, जिसमें पुन: 50 प्रतिशत अर्थात् कुल की 25 प्रतिशत सीटें –ष्टिबाधितों के लिए आरक्षित की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विकलांगजन की विकलांग पेंशन योजना के अन्तर्गत पूर्व में 561111 विकलांगजन को को पेंशन की सुविधा दी गई थी, जिसको बढ़कार लगभग 7 लाख लाभार्थियों को लाभािन्वत किया जा रहा है। —त्रिम अंग/सहायता उपकरण अनुदान योजना में 2.50 करोड़ रूपये के प्राविधान से 8 हजार विकलांगजन को लाभािन्वत किये जाने के लक्ष्य के विपरीत अब तक 3688 विकलांगजन को लाभािन्वत किया जा चुका है तथा शादी-विवाह, प्रोत्साहन पुरस्कार देने हेतु 2.10 करोड़ रूपये की धनराशि से 1680 दम्पतियों को लाभािन्वत किये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 813 दम्पतियों को लाभािन्वत किया गया है।

इसके अलावा दुकान निर्माण योजना में कुल 96.46 लाख रूपये के प्राविधान से अब तक 441 विकलांगजनों को लाभािन्वत किया गया है। लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर एवं इलाहाबाद में उच्च शिक्षारत –ष्टिबाधित छात्रों के लिए 100-100 कमरों के छात्रावास तथा लखनऊ एवं गोरखपुर में उच्च शिक्षारत –ष्टिबाधित छात्राओं के लिए 100-100 कमरों के छात्रावास के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह जनपद गोरखपुर में –ष्टिबाधित छात्राओं के लिए तथा मेरठ में छात्रों के लिए 1-1 इण्टर कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में विकलांग बन्धुओं को अब 2 प्रतिशत के स्थान पर 3 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त विकलांग व्यक्तियों को नि:शुल्क बहुउद्देशीय परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है तथा राजकीय संस्थाओं/विद्यालयों में संवासियों के भरण-पोषण के लिए दी जा रही 850 रूपये की धनराशि को बढ़ाकर 1200 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। राजकीय परिवहन निगम की अब सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। मानसिक विकलांगजन हेतु मेरठ, बरेली व गोरखपुर में एक-एक आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सरकारी सेवा में कार्यरत –ष्टिबाधित एवं विकलांग अधिकारियों व कर्मचारियों का वाहन भत्ता दोगुना किया गया है।

इसी प्रकार विकलांगजन को सरकार सेवाओं में नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। कर एवं निबंधन विभाग द्वारा पूर्व में एक लाख रूपये तक के आवास विकास परिषद एवं प्राधिकरणों के भूखण्ड/भवन के हस्तान्तरण में देय स्टाम्प शुल्क से –ष्टिबाधित/विकलांगजन को छूट प्रदान की जाती थी। इस सीमा को अब बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के आठ जनपदों में 3 वर्ष से 7 वर्ष आयु वर्ग के विकलांग बच्चों के शिक्षण व प्रशिक्षण हेतु डे केयर सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। जापानी इंसेफलाइटिस से पीड़ित होकर मानसिक विकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए गोरखपुर में मनोविकास केन्द्र खोला गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री द्वारा विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

Posted on 01 December 2010 by admin

अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों का सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश
                                     
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व हज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री अनीस अहमद खॉ उर्फ फूल बाबू ने विभागीय प्रमुख सचिव श्री जैकब थामस के साथ आज यहॉ जवाहर भवन, इन्दिरा भवन स्थित अल्पसंख्यचक कल्याण निदेशालय, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, उ0प्र0 वक्फ विकास निगम, सर्वे कमिश्नर वक्फ कार्यालयों के अतिरिक्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लखन के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। केवल उ0प्र0 वक्फ विकास निगम तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।

    अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सर्वप्रथम प्रात: 10 बजकर 10 मिनट पर उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम के कार्यालय पहुॅचे। यहॉ पर 46 कर्मचारियों में से मात्र 09 कर्मचारी ही उपस्थित मिले। निगम के सामान्य प्रबंधक राजस्व श्री मसूद अख्तर व ज्वाइण्ट एम0डी0 श्री लईक अहमद भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। तदोपरांत उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद के निरीक्षण के दौरान 10 कर्मचारियों में से मात्र 04 कर्मचारी मौजूद थे। परन्तु मदरसा रजिस्टार श्री जावेद असलम निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार सर्वे कमिश्नर वक्फ कार्यालय में कुल 23 के स्टाफ में मात्र 03 कर्मचारी उपस्थित मिले तथा 03 कर्मचारी अवकाश पर थे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय तथा उ0प्र0 वक्फ विकास निगम कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थित शत-प्रतिशत रही, परन्तु वक्फ विकास निगम के एक्सीएन श्री संजय सिन्हा व ए0ई0 श्री अंसार हुसैन निरीक्षण के समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

    श्री खॉ ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों की अनुपस्थिति, कार्यालयों में व्याप्त गंदगी तथा फाइलों एवं कार्यालय के अन्य रिकार्ड रखने की उपयुक्त व्यवस्था न होने पर गहरी नाराज़गी व असंतोष व्यक्त करते हुये सभी विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अगले निरीक्षण के पूर्व सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आना सुनिश्चित करें तथा कार्यालयों की साफ-सफाई एवं फाइलों के बेहतर रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें अन्यथा अगले निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले, कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com


Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी का विधायकों को विरोधी पार्टियों के हथकण्डों से सावधान रहने की जरूरत पर बल

Posted on 01 December 2010 by admin

विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें करके राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यक्रमों और कानून-व्यवस्था के लिए उठाये गये कदमों तथा की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में जनता को बतायें

केन्द्र के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद हमारी सरकार ने विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की

प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ने  राज्य के सर्वागीण विकास के लिए पूर्वान्चल, पश्चिमांचल तथा बुन्देलखण्ड के नाम से तीन नये प्रदेश गठित करने के लिए केन्द्र सरकार से कई बार अनुरोध किया

बहुजन समाज पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने कहा है कि मुद्दाविहीन विरोधी पार्टियां राज्य सरकार तथा बी0एस0पी0 पर तरह-तरह के भ्रामक और बेबुनियाद आरोप लगाकर सरकार की छवि खराब करने का कुित्सत प्रयास कर रहीं हैं। उन्होंने पार्टी के विधायकों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें विरोधी पार्टियों के ऐसे हथकण्डों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के आम चुनाव के लिए मात्र डेढ़ वशZ का समय रह गया है जिसको देखते हुए विपक्षी पार्टियां तरह-तरह के हथकण्डे अपनाकर प्रदेश सरकार बसपा पार्टी के सांसदो, विधायकों एवं महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की छवि खराब करने का प्रयास करेंगी, जिससे न केवल सभी को सावधान रहना होगा बल्कि बी0एस0पी0 के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को भी इन हथकण्डो के प्रति आगाह करना होगा। गरीबों के विकास के नाम पर नौटंकी करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ये नेता गरीबों को यह क्यों नहीं बताते कि उनकी आज की स्थिति के लिए इन्हीं विपक्षी पार्टियों की सरकारें ही जिम्मेदार हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी आज अपने निवास-5 कालीदास मार्ग पर बहुजन समाज पार्टी के विधायकों एवं विधान परिशद के सदस्यों की आहूत बैठक को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर उन्होंने संगठन की मजबूती और राज्य में पार्टी के जनाधार को और व्यापक बनाने के सम्बंध में विधायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क करना चाहिए।

बी0एस0पी0 की राश्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर छोटी-छोटी बैठकें करके सरकार के विकास कार्यक्रमों और कानून-व्यवस्था के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जनता को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि मई, 2007 से सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार ने विकास एवं कानून-व्यवस्था ठीक करने के लिए तमाम महत्वपूर्ण कार्य किये है। जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार के साथ अपराध नियत्रंण में भी भारी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आम जनता को राज्य सरकार द्वारा दलितों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं, धार्मिक अल्पसंख्यकों तथा सर्वसमाज के गरीबों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाये और उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी पहुंचाना सुनििश्चत किया जाये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि आम जनता को प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार के साथ केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे भेद-भाव एवं उपेक्षापूर्ण रवैये की जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल जनसंख्या की दृिश्ट से अपितु क्षेत्रफल की दृिश्ट से बड़ा राज्य है इसी कारण इसके भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की समस्यायें भी भिन्न-भिन्न हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए विशेश पैकेज देने के बार-बार आग्रह के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा आजतक कोई विंशेश मदद नही दी गई। केन्द्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की है। इतना ही नहीं राज्य के सर्वागीण विकास के लिए उन्होंने प्रधानमन्त्री जी को कई बार पत्र लिखकर राज्य को तीन भांगों में बांटकर पूर्वान्चल, पश्चिमांचल तथा बुन्देलखण्ड के नाम से तीन नये प्रदेश गठित करने का अनुरोध किया, परन्तु केन्द्र सरकार ने इस पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जनता को इन तथ्यों से अवगत कराना इसलिए जरूरी है कि आगे आने वाले समय में प्रदेश की आम जनता विरोधी पार्टियों के द्वारा प्रदेश की सरकार एवं बी0एस0पी0 के विरूद्ध किये जाने वाले दुष्प्रचार के प्रति पूरी तरह से सजग रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कल्याण निगम की सेवा को और सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य कर्मचारियों से सुझाव आमन्त्रित

Posted on 01 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम प्रदेश के 15 लाख कर्मचारियों को दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुयें उपलब्ध करा रहा है। राज्य सरकार ने निगम की सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के सम्बंध में राज्य कर्मचारियों से सुझाव मांगा है।

उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के अधिशासी निदेशक श्री आर.सी.मिश्रा ने बताया है कि निगम द्वारा राज्य कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मतृक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को बाजार से सस्ती दर पर वर्तमान में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुयें जिला एवं तहसील प्रागंण में स्थापित केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को और सुगम बनाने हेतु राज्य कर्मचारियों से सुझाव आमन्त्रित किये गये हैं। सुझाव दूरभाश नम्बर 0522-2286855 अथवा फैक्स नम्बर 0522-2286669 पर दिये जा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी वित्तीय स्वीकृतियां

Posted on 01 December 2010 by admin

डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना से सम्बंधित समस्त विभागों द्वारा जारी की गई वित्तीय स्वीकृतियों को अब डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव श्री बलविन्दर कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर 2010 को सम्पन्न हुई विकास कार्यों की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

प्रमुख सचिव डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विभाग द्वारा इस सम्बंध में लोक निर्माण/पंचायती राज/ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा/ग्राम्य विकास/ऊर्जा/समाज कल्याण/राजस्व विभाग को पत्र भेजकर तद्नुसार व्यवस्था सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ की प्रबन्ध कमेटी की बैठक सम्पन्न

Posted on 01 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री एस0 के0 सिंह ने बताया कि गत 30 नवम्बर को सभापति श्री योगेन्द्र निषाद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि0 की प्रबन्ध कमेटी की बैठक संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। प्रबन्ध निदेशक श्री एस0 के0 सिंह ने बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की जिसमें संघ का कार्य व्यवसाय बढ़ाये जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। आगामी व्यय हेतु बजट पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में संघ के सामान्य निकाय एवं  मत्स्य सहकारी सम्मेलन के लिए 29 दिसम्बर की तिथि निश्चित की गई तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया।

बैठक के अन्त में पूर्व राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) मत्स्य स्व0 जमुना निषाद एवं उनके सम्बन्धियों एवं सहकर्मियों के आकिस्मक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धान्जलि अर्पित की गई।

बैठक में उपाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद श्री बेचन प्रसाद निषाद, श्री असलम, श्री मनोज निषाद, श्री रामेश्वर निषाद, श्री लक्ष्मण प्रसाद, श्री रामफल, श्री भगवान दास, श्री मूलचन्द्र एवं श्री छोटे लाल निषाद ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in