केईसी इन्टरनेशनल लि. (केईसी), इन्फ्रास्ट्रक्चर ईपीसी जगत में एक अग्रणी नाम है तथा पावर ट्रान्समीशन ईपीसी कारोबार में विश्व का लीडर है, जिसने 30, सितम्बर, 2010 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए लेखा अपरीक्षित समेकित परिणामों की आज घोषणा की है।, आरपीजी एन्टरप्राजेज का केईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर में रु0 17,000 करोर्ड का कारोबार है।
कंपनी का समेकित शुद्ध राजस्व गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में रु0 875 करोड़ की बजाय रु0 1000 करोड़ हुआ, 14.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
अपवादात्मक मदों से पहले कर से पहले लाभ (पीबीटी) रु0 71.5 करोड़ जो कि 7.1 प्रतिशत राजस्वों पर है तथा राजस्वों के 6.9 प्रतिशत पर रु0 60.8 करोड़ की तुलना में है, इस तिमाही के दौरान अपवादात्मक मदों में रु0 8.5 करोड़ है जो कि कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम के अन्तर्गत है।
गत वर्ष की इसी तिमाही में राजस्वों के 4.8 प्रतिशत पर रु0 42.1 करोड़ की तुलना में राजस्वों के 4.3 प्रतिशत पर 42.7 करोड़ कर के बाद का लाभ (पीएटी) था।
कंपनी के इिक्कटी शेयरों का उप-विभाजन कर शेयर का मूल्य विभक्त करने का अनुमोदन कंपनी के बोर्ड ने प्रदान किया है जो कि 10 रुपये की फेस वैल्यू प्रति शेयर किया गया है।
इन नए ऑर्डरों के साथ, कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक अब तक सर्वाधिक पर पहुंच गई हैए रु0 7000 करोड़
“सितम्बर 2010 में यूएसए में एसएई टॉवर्स के अधिग्रहण के आधार पर उत्तर अमेरिका क्षेत्र में केईसी की निरन्तर सफलता कनाडा ऑर्डर से बनी है, केईसी, एसएई टॉवर्स के साथ, अमेरिका के देशों के बड़े बाजारों पर विशेश रुप से पूंजी लगाने के लिए तैयार है।
आगे बढ़ते हुए, जिसे बल मिला है सशक्त ऑर्डर बुक तथा संभावित निविदाओं की बड़ी धनरािश से, रमेश चाण्डक, एमडी तथा सीईओ, केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड, ने कहा कि, निकट भविष्य´´ में शानदार कारोबार कर दिखाने के लिए हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com