Posted on 08 December 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में कल गंगा आरती के समय हुये आतंकी विस्फोट के विरोध में आज विधानसभा के सामने से शहीद स्मारक तक ´आतंकवाद विरोधी मार्च´ निकालकर अपना विरोध प्रकट किया। भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मार्च में सम्मिलित होकर आतंकवाद विरोधी नारे लगाये बाद में शहीद स्मारक पर सभा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका।
वाराणसी में कल शाम आतंकवादियों द्वारा गंगा आरती के समय किये गये विस्फोट से आक्रोशित भाजपा लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में प्रदेश कार्यालय पर एकत्र हुये। बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूदगी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व में विधान भवन के सामने से शहीद स्मारक के लिये आगे बढ़े। भाजपा कार्यकर्ता सोनिय गांधी मुर्दाबाद, मनमोहन सिंह मुर्दाबाद, गृह मन्त्री मुर्दाबाद, मायावती मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये जुलूस की शक्ल में शहीर स्मारक पहूंचे। शहीद स्मारक पर हुई सभा को संबोधित करते हुये नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि बनारस में हुआ विस्फोट केन्द्र व राज्य सरकार की आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति की गई लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ही हिन्दुओं के कई धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले हुये हैं। विधायक सुरेश तिवारी ने वनारस विस्फोट की निन्दा करते हुये कहा कि राज्य सरकार के खूफिया तन्त्र की नाकामी के चलते ही निर्दोष व्यक्ति आतंकी घटनाओं का शिकार बन रहे हैं।
भाजपा द्वारा निकाले गये निकाले गये आतंकवाद विरोधी मार्च में भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, केैण्ट विधायक सुरेश तिवारी, विधायक विद्यासागर गुप्ता, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरीश दुबे, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विरेन्द्र तिवारी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, अभिजात मिश्रा गौरव भाटिया प्रत्युसमणि त्रिपाठी,, संजय शुक्ला,विनोद तिवारी अप्पू, संजय सिंह राठौर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष साकेत शर्मा विपिन अवस्थी, सुखदेव पाण्डेय, पार्षद संजय मिश्रा, कुमकुम राजपूत, राजकिशोर वर्मा, गणेस शुक्ला, अशोक केवट, पार्षद विजय गुप्ता,विष्णु त्रिपाठी लंकेश, पी.एन. सिंह, नागेन्द्र सिंह, पार्षद सरोज कुमारी मो0 नईम, राहुल मिश्रा गुरूप्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
वाराणसी के शीतला घाट पर कल हुए बम विस्फोट पर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार पर किये गये दोषारोपण पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बाबरी विध्वंस की वषीZ के मौके पर (6दिसम्बर) के मद्देनज़र राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह प्रदेश के संवेदनशील स्थानों की पूरी चौकसी रखती। इस घटना से प्रदेश सरकार की पूरी तरह लापरवाही उजागर हुई है।
डॉ0 जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार का कार्य आतंकी आशंका की सूचना देना है, जिसे केन्द्र सरकार ने पूर्व में ही दे दिया था किन्तु संवेदनशील स्थानों की पहचान एवं उसकी कड़ी सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा ही केन्द्रीय सुरक्षा उपलब्ध कराने का शिगूफा छोड़ती रही है जब उसके पास पुलिस बल के अलावा पीएसी, होमगार्ड्स एवं अन्य सुरक्षा बल मौजूद हैं उसके बावजूद सुरक्षा बल मांगना अपनी जिम्मेदारियों से बचने का बहाना है।
डॉ0 जोशी ने कहा कि सभी जानते हैं कि वाराणसी प्रदेश का प्रमुख धार्मिक स्थल है और कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूर्व में आतंकी घटनाएं घट भी चुकी हैं। ऐसे में राज्य सरकार को पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए थी, जिसमें वह पूरी तरह फेल साबित हुई है।
डॉ0 जोशी ने धार्मिक नगरी वाराणसी की आम जनता को आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने एवं इस दु:ख की घड़ी में भी संयम बरतने के लिए बधाई दी है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते वाराणसी में हुए कई आतंकी हमलों पर धैर्य और संयम का परिचय देते हुए आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर झारखण्ड, बिहार एवं आन्ध्र प्रदेश के बी0एस0पी0 के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों के साथ इन राज्यों में नीचे से ऊपर तक हर स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इन तीनों राज्यों की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा कि झारखण्ड राज्य में कांग्रेस और बी0जे0पी0 पार्टी की सरकारों द्वारा लगभग एक दशक से चलाये जा रहे कुशासन के चलते ही इस झारखण्ड राज्य विकास की दौड़ में बहुत पीछे हो गया है, जबकि यह राज्य प्राकृतिक संसाधनों से बेहद समृद्ध है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता इन दोनों पार्टियों की गलत नीतियों से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड यूनिट के कार्यकर्ता तथा छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी कड़ी मेहनत और लगन से काम करें, तो बी0एस0पी0 को अपना जनाधार बढ़ाने में सफलता मिल सकती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार राज्य की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा कि बिहार में हाल में हुए चुनाव में श्री नितीश कुमार व बी0जे0पी0 गठबन्धन को सफलता मिलने का सबसे बड़ा कारण यह था कि श्री लालू प्रसाद यादव व श्री राम विलास पासवान ने चुनाव का नतीजा आने से पहले ही अपने आपको मुख्यमन्त्री व उप मुख्यमन्त्री के पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसी के साथ इन दोनों लोगों ने अपने बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों को राजनीति में उतार कर परिवारवाद को बढ़ावा दिया। इसके अलावा बिहार की जनता ने श्री लालू प्रसाद यादव के पिछले 15 साल के कुशासन को ध्यान में रख कर एकतरफा श्री नितीश कुमार व बी0जे0पी0 गठबन्धन को वोट देकर उनकों वापस सत्ता में ला दिया है।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने कहा कि इसी वजह से इस लहर से इस बार वहां बी0एस0पी0 को भी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बिहार यूनिट के प्रमुख पदाधिकारियों व जिम्मेदार लोगों का आवाहन किया कि वह पूरी ताकत से बी0एस0पी0 की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जुट जायें तथा पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश के वर्तमान की राजनीतिक स्थिति असमंजसपूर्ण है क्योकि जहां एक ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अपने अन्तर विरोधों के चलते फूट के कगार पर है और वहीं दूसरी ओर तेलगंाना राज्य के गठन की मांग को लेकर प्रदेश का एक बहुत बड़ा भाग आन्दोलनरत है। ऐसी स्थिति में उन्होंने आन्ध्र प्रदेश स्टेट यूनिट के पार्टी पदाधिकारियों को, आन्ध्र प्रदेश में बी0एस0पी0 के जनाधार को और व्यापक बनाये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करने के पश्चात जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी छोटे राज्यो के गठन की पक्षधर रही है इसलिए बी0एस0पी0 तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन करती रही है और इस दृष्टि से पार्टी के कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पार्टी की इस नीति को पहुंचा कर पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए जुट जाना चाहिए।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने आशा व्यक्त की कि इन तीन राज्यों की बी0एस0पी0 स्टेट यूनिटों के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों की इस बैठक में उनके द्वारा बी0एस0पी0 के जनाधार को झारखण्ड, बिहार और आन्ध्र प्रदेश में और भी व्यापक बनाये जाने के सम्बन्ध में जो जरूरी दिशा निर्देश आज दिये गये हैं, उनका पूरी ईमानदारी से छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी पालन करेंगे और कड़ी मेहनत और लगन से काम करके इन तीनों राज्यों में बी0एस0पी0 का जनाधार बढ़ाने में सफल रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
राज्य सूचना आयोग द्वारा माह नवम्बर 2010 में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत 2811 मामलों का निस्तारण किया गया। यह जानकारी मुख्य सूचना आयुक्त श्री रणजीत सिंह पंकज ने आज यहां दी है।
श्री पंकज ने बताया कि उनकी अपनी पीठ द्वारा 566 मामलों का निस्तारण किया गया। अन्य सूचना आयुक्तों में श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा द्वारा 204, मेजर संजय यादव द्वारा 107, श्री वी0के0सक्सेना द्वारा 230, श्री राम हरि विजय त्रिपाठी द्वारा 269, डा0 ए0के0गुप्ता द्वारा 347, श्री एस0के0चौधरी द्वारा 152, श्री एस0सी0पाण्डेय द्वारा 170, श्री आर0एस0अवस्थी द्वारा 277, श्री बी0के0मिश्रा द्वारा 247 तथा श्री जी0पी0मौर्य द्वारा 242 मामलों का निस्तारण किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत विषयगत एवं विधागत प्रशिक्षणों के माध्यम से सेवारत शिक्षकों के दक्षता संवर्द्धन हेतु प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक प्रधानाध्यापक को विद्यालय उन्नयन कार्ययोजना निर्माण एवं प्रबन्धन, अंग्रेजी शिक्षक को विषयगत एवं संप्रेक्षण दक्षता विकास, अध्यापकों की कमी वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक को बहुकक्षा शिक्षण विधा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक को विद्यालय उन्नयन कार्ययोजना निर्माण एवं प्रबन्धन तथा विज्ञान एवं गणित शिक्षण हेतु प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया गतिशील है। प्रशिक्षण भाषा, गणित एवं विज्ञान विषयों में दिया जा रहा है ताकि इन विषयों में बच्चों की दक्षता में सुधार हो सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
होमगाड्Zस जवानों को मिलेगा 300 रूपये पौष्टिक आहार भत्ता मिलेगा
अन्तर्जनपदीय ड्यूटी करने पर मिलेगा अतिरिक्त ड्यूटी भत्ता
रैतिक परेड के दौरान दिवंगत 5 जवानों के आश्रितों को मिले दो-दो लाख रूपये के चेक
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने आज 48वें होमगार्ड्स दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स विभाग के वदीZधारी अराजपत्रित कर्मचारियों को प्रतिमाह 300 रूपये का पौष्टिक आहार भत्ता दिये जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब होमगार्ड्स जवानों को अन्तर्जनपदीय ड्यूटी करने पर 10 रूपये प्रतिदिन का अतिरिक्त ड्यूटी भत्ता भी दिया जायेगा।
प्रदेश के होमगार्ड्स मन्त्री ने यह घोषणा आज होमगार्ड्स दिवस के अवसर पर श्री देवराज नागर कमाण्डेण्ट जनरल होमगार्ड्स के नेतृत्व में आयोजित भव्य रैतिक परेड की सलामी लेते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने होमगार्ड्स के अधिकारियों तथा जवानों का आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करते हुए प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दे।
होमगार्ड्स मन्त्री ने कहा कि प्रदेश में माननीय मुख्य मन्त्री ने वर्ष 2007 से प्रतिदिन ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स की संख्या को बढ़ाकर 60 हजार कर दिया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, उद्यमों आदि में होमगार्ड्स को ड्यूटी पर लगाने के लिए आवश्यक निर्देंश भी शासन स्तर पर जारी किया गया। गत अक्टूबर माह में भी शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 91900 होमगार्ड्स की जनपदीय व अन्तर्जनपदीय ड्यूटी लगायी गई थी। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू कराकर होमगार्ड्स मुख्यालय, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान तथा मण्डलों, जनपदों एवं जिला प्रशिक्षण केन्द्रों को आधुनिक उपकरणों तथा भारी एवं हल्के वाहनों के संचालन एवं संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।
श्री भाटी ने इस अवसर पर बताया कि अब तक ड्यूटी तथा प्रशिक्षण पर दिवंगत होने वाले स्वयं सेवको के परिजनों को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी, उसे मुख्यमन्त्री ने विगत वर्ष से तीन लाख रूपये कर दिया है। इस अवसर पर रैतिक परेड में ड्यूटी के दौरान दिवंगत 5 होमगाड्Zस स्वयं सेवकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। मन्त्री ने रैतिक परेड में होमगार्ड्स विभाग के सात अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी का होमगार्ड्स गृह नागरिक सुरक्षा पदक एवं एक अधिकारी को विशिष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी के गृह नागरिक सुरक्षा पदक से विभूषित किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव होमगार्ड्स श्री आलोक रंजन, कमाण्डेण्ट जनरल होमगार्ड्स श्री देवराज नागर, आई0जी0पी0 होमगार्ड्स श्री सुभाष कुमार, होमगार्ड्स एवं होमगार्ड्स संगठन के समस्त अधिकारी एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
हजरतगंज के प्रिंस काम्पलेक्स में दिल्ली से पिछले आठ साल से प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय समाचार पाक्षिक `लोकायत´ के उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुम्बई के एम.एम ग्रुप के प्रबंध निदेशक मोहम्मद मसरूर ने कहा कि वह चाहे प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रानिक मीडिया, उसे निर्बल लोगों का सहारा बनना चाहिए। न्याय के लिए संघर्ष पूर्ण लड़ाई में उेस जनता का पूरा साथ देना चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता की राह बहुत चुनौतीपूर्ण है। सच्चे पत्रकारों को उसे स्वीकारना ही होगा। भाषा और व्याकरण के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करें ताकि नई पीढ़ी खबरों को प्रमाणिकता और विश्वसनीयता से प्रस्तुत कर सके।
इस अवसर पर पैक्सफेड के चेयरमैन राकेश कुमार मौर्या ने कहा कि पत्रकारिता व लोकतन्त्र का गहरा ताल्लुक है। भ्रष्टाचार के खिलाफ तल्ख टिप्पणियांं करने की आवश्यकता है। बाबा साहब के मार्गदर्शन के अनुसार हमें गरीब और निर्बल वर्ग की तकलीफ को समझकर उसे अपनी वाणी देनी चाहिए। `लोकायत´ जैसी पत्रिकाएं इस काम को सही तरीके से अंजाम दे रही हैं। यहां पर वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश अवस्थी का कहना था कि देश की स्थिति से भद्र जनचिन्तित हैं।
वरिष्ठ पत्रकार हसीब सिद्दीकी ने कहा कि लोकायत जैसी पत्रिकाएं `मेन स्ट्रीम´ की तरह अपने पाठक वर्ग का निर्माण करनाचाहिए और उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरें ताकि पत्रिकाएं पाठकों के अभाव में बन्द होने से बचें।
इस अवसर पर लोकायत की प्रबंध निदेशक डा. भाग्य राजेश्वरी, सम्पादक बलराम तथा लखनऊ प्रतिनिधि सुश्री तमन्ना फरीदी ने भी अपनी बातें रखी। यहां पर दर्जनों की संख्या में पत्रकारगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
कंाग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व सांसद श्री आस्करन शंखवार समाजवादी पार्टी छोड़कर एवं पूर्व सांसद श्री केसरी लाल ने जनता दल छोड़कर, जनपद कानपुर(घाटमपुर) ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ एवं लोकदल छोड़कर सैंकड़ों नेताओं ने उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री संगमलाल शिल्पकार ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज सभी दलों के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प के रूप में दिख रही है। यदि हम सभी लोग एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित तौर पर अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए कुबाZनी दी है। कंाग्रेस पार्टी आगामी 28दिसम्बर को 125वर्ष की होने जा रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी, दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है जो गंगा की तरह बहती रहती है चाहे वह धर्मनिरपेक्षकता, सम्प्रभुता हो, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों और आम आदमी के हितों के लिए ही सोचा है। उन्होने कहा कि इधर बीस-पच्चीस वषाZें में गैर कंाग्रेसी दलों में जमीनें कब्जानेे, भवन कब्जाने की एक होड़ सी बन चुकी है लेकिन कांग्रेस ने देश के लिए अपने घर तक को दान कर दिया है।
सदस्यता ग्रहण कर रहे पूर्व सांसद श्री आस्करन संखवार ने कहा कि उन्होने तीस वषोZं तक कंाग्रेस पार्टी की सेवा की है बीच में भटक गये थे और अब पुन: कंाग्रेस पार्टी में आ गये हैं पूरी निष्ठा के साथ संगठन की सेवा करेंगे।
पूर्व सांसद श्री केसरी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मैं पूरी निष्ठा के साथ संघर्ष करूंगा।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में लोकदल छोड़कर श्री रामनरेश भारती, श्री अवनीश बाजपेई, श्री कमलेश भारती, श्री राम कैलाश, श्री पूरन लाल गौतम, मो0 इलियास जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक समाज उद्योग व्यापार मण्डल लखनऊ, सुभाष चन्द्र गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ लोकदल, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती संध्या अवस्थी, श्री रवि प्रकाश चौहान, श्री जगदेव सिंह यादव सहित सैंकड़ों नेता शामिल हैं।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस के सचिव डॉ0 शशिकान्त तिवारी, श्री राजेन्द्र सोनकर पप्पू, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री लल्लन पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य `मेधावी छात्र सम्मान समारोह´ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने अपने मेधावी छात्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. कम्परेटिव परीक्षा की अन्तरशाखा मेरिट सूची में टाप करने वाले टॉपर छात्रों को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, साथ ही देश-विदेश में विद्यालय का नाम गौरवािन्वत करने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की द्वितीय अन्तर-शाखा तुलनात्मक परीक्षा में सर्वाधिक 95.11 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर की छात्रा तान्या झा एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) की अन्तर-शाखा तुलनात्मक परीक्षा में सर्वाधिक 91.64 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर की छात्रा कृतिका सेन को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया तथापि इन मेधावी छात्राओं की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर “रानी मां´´ की उपाधि से सम्मानित किया गया एवं इनके पिताजी व टीचर-गार्जियन को भी सम्मानित किया गया।
इस भव्य सम्मान समारोह में आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. की अन्तर-शाखा तुलनात्मक परीक्षा की मेरिट सूची में प्रथम दस स्थानों पर रहे छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नेशनल टैलेन्ट सर्च की मुख्य परीक्षा में चयनित 19 छात्रों तथा विभिन्न देशों में आयोजित शैक्षिक आयोजनों में प्रतिभाग करके लौटे छात्र दलों को सम्मानित किया गया। इन छात्र दलों में नेपाल में आयोजित इण्टरनेशनल स्टूडेन्टस क्वालिटी कन्ट्रोल सिर्कल में भाग लेकर सी.एम.एस. कानपुर रोड के छात्र दल, जापान में आयोजित इण्टरनेशनल साइंस फेयर में प्रतिभाग करके लौटे सी.एम.एस. राजाजीपुरम एवं सी.एम.एस. महानगर के छात्र दल शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. की शैक्षिक सलाहकार डा. सुनीता गांधी एवं सी.एम.एस. क्वालिटी अश्योरेन्स विभाग की हेड सुश्री सुिष्मता बासु को भी सम्मानित किया गया जो कि अभी हाल ही में थाईलैण्ड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मॉन्टेसरी एजुकेशन सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटी हैं।
इस अवसर पर सी.एम.एस. के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गांधी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को ऐसी शिक्षा देने में प्रयासरत है जो उनमें वैज्ञानिक एवं मानव मात्र से प्रेम करने के विश्वव्यापी दृष्टिकोण को विकसित करें। आज के विश्व समाज में बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही साथ उनके नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास करना अति आवश्यक है। अपने सम्बोधन में डा. (श्रीमती) गांधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जो कि छात्रों में सभी विषयों में उत्कृष्टता अर्जित करने की ललक उत्पन्न करने के साथ ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की अखण्ड ज्योति जलाने में संलग्न है। इससे पहले इससे पहले समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. कानपुर रोड द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गान से हुआ।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. श्री जगदीश गांधी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को हादिZक बधाई देते हुए कहा कि अन्य छात्रों को भी इनका अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अनेकों की संख्या में सी.एम.एस. छात्र देश-विदश में उच्च पदों पर स्थापित होकर समाज की सराहनीय सेवा कर रहें है क्योंकि वे कड़ी मेहनत के साथ ईश्वर पर भी अटूट आस्था रखते हैं। डा. गांधी ने कहा कि बच्चे हमारे पास विश्व की धरोहर हैं और उनके मस्तिष्क एक खाली स्लेट के समान हैं जिन पर हम जो लिख देंगे, उसकी छाप उनके मस्तिष्क पटल पर हमेशा बनी रहेगी। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम उन्हें ऐसे विचार दें जो भविष्य में न केवल उनके वरन समस्त समाज के स्वरूप को बेहतर बनाने में सहयोग करें। इसी बात को ध्यान में रखकर सी.एम.एस. छात्रों को तीनों प्रकार की शिक्षा प्रदान कर उन्हें विश्व नागरिक बनाने के कार्य में संलग्न हैं व समाज को बेहतर बनाने के एक विद्यालय के दायित्व को निभा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आज के ये मेधावी छात्र अवश्य ही एक बेहतर समाज के निर्माण का कार्य बखूबी करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 December 2010 by admin
िशक्षण कार्य की गुणवत्ता एवं व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज अचानक राजकीय इण्टर कालेज और जिला िशक्षण प्रिशक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा और कक्षाओं में जाकर छात्रों से भी वार्ता की । उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार लाने तथा िशक्षण एवं प्रिशक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने पर बल दिया। उन्होंने पचकुईयॉ स्थित जी.आई.सी. खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और मैदान में व्यवस्थित रूप से खेल सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन दोनो संस्थाओं में िशक्षण एवं सुविधाओं का विस्तार कराया जायेगा
भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज ने बताया कि खेल निधि में लगभग 03 लाख रूपये धनरािश उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन मरम्मत तथा सुधार कार्यो के लिए 4.5 करोड रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालयों में खेल निधि में एकत्र धनरािश का उपयोग खेल गतिविधियों में कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में खेल कलैण्डर भी बनवाये । उन्होंने कहा कि िशकायतें मिलती है कि विद्यालयों द्वारा खेल निधि में छात्रों से शुल्क तो वसूल लिया जाता है। परन्तु इस धन का उपयोग खेल गतिविधियों में नही होता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में प्रथक से खेल समिति की बैठक आयोजन के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में मिड डे मील योजना के लिए बनाये जा रहे किचिन आदि का भी निरीक्षण किया ।
उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों से शनै:शनै: कार्य करायें। उन्होंने डायट परिसर का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर प्रिशक्षण कार्य को देखा । उन्होंने डायट के रिकार्ड रूम में विखरे अभिलेखों पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक माह में अभिलेखों को व्यस्थित करने के निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान परिसर में आसपास के लोगो की भैंसें बंधी पायी गई । अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश ने तत्काल भैसों को परिसर से वाहर ले जाने और पुन: परिसर में न बॉधने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिसर के भवनों के रख रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com