कंाग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व सांसद श्री आस्करन शंखवार समाजवादी पार्टी छोड़कर एवं पूर्व सांसद श्री केसरी लाल ने जनता दल छोड़कर, जनपद कानपुर(घाटमपुर) ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ एवं लोकदल छोड़कर सैंकड़ों नेताओं ने उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री संगमलाल शिल्पकार ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज सभी दलों के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प के रूप में दिख रही है। यदि हम सभी लोग एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित तौर पर अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए कुबाZनी दी है। कंाग्रेस पार्टी आगामी 28दिसम्बर को 125वर्ष की होने जा रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी, दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है जो गंगा की तरह बहती रहती है चाहे वह धर्मनिरपेक्षकता, सम्प्रभुता हो, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों और आम आदमी के हितों के लिए ही सोचा है। उन्होने कहा कि इधर बीस-पच्चीस वषाZें में गैर कंाग्रेसी दलों में जमीनें कब्जानेे, भवन कब्जाने की एक होड़ सी बन चुकी है लेकिन कांग्रेस ने देश के लिए अपने घर तक को दान कर दिया है।
सदस्यता ग्रहण कर रहे पूर्व सांसद श्री आस्करन संखवार ने कहा कि उन्होने तीस वषोZं तक कंाग्रेस पार्टी की सेवा की है बीच में भटक गये थे और अब पुन: कंाग्रेस पार्टी में आ गये हैं पूरी निष्ठा के साथ संगठन की सेवा करेंगे।
पूर्व सांसद श्री केसरी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मैं पूरी निष्ठा के साथ संघर्ष करूंगा।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में लोकदल छोड़कर श्री रामनरेश भारती, श्री अवनीश बाजपेई, श्री कमलेश भारती, श्री राम कैलाश, श्री पूरन लाल गौतम, मो0 इलियास जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक समाज उद्योग व्यापार मण्डल लखनऊ, सुभाष चन्द्र गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ लोकदल, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती संध्या अवस्थी, श्री रवि प्रकाश चौहान, श्री जगदेव सिंह यादव सहित सैंकड़ों नेता शामिल हैं।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस के सचिव डॉ0 शशिकान्त तिवारी, श्री राजेन्द्र सोनकर पप्पू, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री लल्लन पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com