िशक्षण कार्य की गुणवत्ता एवं व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज अचानक राजकीय इण्टर कालेज और जिला िशक्षण प्रिशक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा और कक्षाओं में जाकर छात्रों से भी वार्ता की । उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार लाने तथा िशक्षण एवं प्रिशक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने पर बल दिया। उन्होंने पचकुईयॉ स्थित जी.आई.सी. खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और मैदान में व्यवस्थित रूप से खेल सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन दोनो संस्थाओं में िशक्षण एवं सुविधाओं का विस्तार कराया जायेगा
भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज ने बताया कि खेल निधि में लगभग 03 लाख रूपये धनरािश उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन मरम्मत तथा सुधार कार्यो के लिए 4.5 करोड रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालयों में खेल निधि में एकत्र धनरािश का उपयोग खेल गतिविधियों में कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में खेल कलैण्डर भी बनवाये । उन्होंने कहा कि िशकायतें मिलती है कि विद्यालयों द्वारा खेल निधि में छात्रों से शुल्क तो वसूल लिया जाता है। परन्तु इस धन का उपयोग खेल गतिविधियों में नही होता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में प्रथक से खेल समिति की बैठक आयोजन के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में मिड डे मील योजना के लिए बनाये जा रहे किचिन आदि का भी निरीक्षण किया ।
उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों से शनै:शनै: कार्य करायें। उन्होंने डायट परिसर का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर प्रिशक्षण कार्य को देखा । उन्होंने डायट के रिकार्ड रूम में विखरे अभिलेखों पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक माह में अभिलेखों को व्यस्थित करने के निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान परिसर में आसपास के लोगो की भैंसें बंधी पायी गई । अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश ने तत्काल भैसों को परिसर से वाहर ले जाने और पुन: परिसर में न बॉधने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिसर के भवनों के रख रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com