Archive | May, 2010

कृषि विद्यालयों को कृषि शिक्षा हेतु 35.79 करोड़ रूपये ब्लाक ग्रान्ट दी जायेगी-मुख्यमन्त्री

Posted on 15 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देश पर गत वर्ष उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कृषि शिक्षा तथा पशु चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिये प्रोफेसर हर्ष कुमार सहगल, कुलपति, छत्रपति शाहू जी महाराज, कानपुर की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को विभिन्न सुविधायें एवं अनुदान देने का निर्णय लिया है।

इस समिति को शैक्षिक गुणवता, आधारभूत सुविधाओं में सुधार तथा विश्वविद्यालय के वित्तीय स्थायित्व के बिन्दुओं पर संस्तुतियों देने का दायित्व सौंपा गया था। समिति की संस्तुतियों के आधार पर मन्त्रिमण्डलीय सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालयों में लागू छठे वेतन आयोग के संस्तुतियों के फलस्वरूप बढ़े हुए 101.28 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्यय भार वहन करने के लिए वाषिZक अनुदान के स्तर में वृद्धि तथा 200.11 करोड़ रूपये वन टाईम ब्लाक ग्रान्ट देने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय को कृषि शिक्षा हेतु ब्लाक ग्रान्ट 35.79 करोड़ रूपये का व्यय भार मण्डी परिषद द्वारा अपनी निधियों से तथा उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा तथा पशु चिकित्सा विभाग को ब्लाक ग्रान्ट के रूप में 164.32 करोड़ रूपये राज कोष से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।    सहगल समिति की संस्तुतियों के क्रियान्वयन हेतु अनुश्रवण समिति को स्थायी स्वरूप प्रदान करने का निर्णय लिया गया तथा साथ ही इस समिति को ही भविष्य में विश्वविद्यालयों के वेतन भत्ते आदि एवं उसे वहन करने हेतु अतिरिक्त संसाधन जुटाने के सुझाव देने हेतु अधिकृत किया गया है। अनुश्रवण समिति के कार्य क्षेत्र को विधिवत परिभाषित करते हुए इस समिति के साथ समन्वय का कार्य करने के लिये प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा को अधिकृत किया गया है। इस समिति का सेक्रेटेरियल सहयोग व सम्बन्धित व्यय उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उच्च शैक्षिक गुणवत्ता तथा छात्रों में शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सुधार लाने के उद्देश्य से गत 04 सितम्बर, 2009 को कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति के गठन के निर्देश दिए थे। इस समिति में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा, चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपतियों को सदस्य तथा उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुल सचिव को संयोजक सचिव नामित किया गया था।

इस समिति से उच्च शिक्षा के पांचों क्षेत्रों-जैसे उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कृषि शिक्षा एवं पशु चिकित्सा शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विश्वविद्यालयों को स्वावलम्बी बनाने, अतिरिक्त संसाधन जुटाने, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण सृजित करने, शैक्षिक संस्थाओं में गुणात्मक सुधार व उन्नयन, शैक्षणिक गुणवत्ता में अभिवृद्धि तथा प्रशासकीय एवं प्रबन्धकीय व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव देने की अपेक्षा की गई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र की सत्ता में काबिज पार्टियों ने जातिवादी मानसिकता व सोची-समझी साजिश के तहत जाति-आधारित जनगणना नहीं करायी-मुख्यमन्त्री

Posted on 15 May 2010 by admin

सत्ता पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए कांग्रेस, भाजपा एवं अन्य पार्टियों ने आजादी के बाद जाति के आधार पर जनगणना नहीं होने दी-सुश्री मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने देश में कांग्रेस एवं भाजपा समेत लगभग सभी दलों को अन्य पिछड़े वगाZेंZ का विरोधी बताते हुए कहा कि आजादी के बाद से केन्द्र में शासन करने वाली विपक्षी पार्टियों ने सदियों से उपेक्षित अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की एक सोची समझी रणनीति के तहत जातीय जनगणना न कराकर उन्हें तमाम अधिकारों से वंचित रखा। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग जिसमें बड़ी संख्या में धार्मिक अल्पसंख्यक भी शामिल हैं, के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक पिछडे़पन के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को  जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि एक साजिश के तहत इनकी सही संख्या की गणना न कराकर देश के बहुत बड़े समाज को विकास की मुख्य धारा से अलग रखा, जिससे देश की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहा।

मुख्यमन्त्री ने प्रधानमन्त्री को आज ही पत्र भेजकर अन्य पिछड़े वर्गों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए जाति के आधार पर जनगणना कराने का अनुरोध किया है।

सुश्री मायावती ने कहा कि सभी विपक्षी दलों की पिछड़ी जातियों के प्रति जातिवादी मानसिकता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष में होने वाली जनगणना को जातीय आधार पर कराने का मुद्दा संसद में जोर-शोर से उठाने तथा दबाव बनाने के लिए, उन्होंने अपने सांसदों को निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में बी0एस0पी0 के सांसदों ने संसद में सबसे पहले जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाया। अब अन्य पार्टियोंं में इसका श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत भाजपा एवं अन्य विपक्षी पार्टियां यदि पिछड़े वर्गों की हितैषी होती तो आजादी के बाद जितनी बार जनगणना हुई है, उसमें पिछड़ी जातियों की वास्तविक संख्या पता लगाने के लिए जातीय आधार पर जनगणना कराने का फैसला लेतीं और इन आंकड़ों के आधार पर अन्य पिछड़ा वगोंZ के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित करती।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि आजादी के बाद केन्द्र की सत्ता में रही सरकारों ने अन्य पिछड़े वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखने के लिए जाति के आधार पर जनगणना जानबूझ नहीं करायी, ताकि ये लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और संगठित न हो सकें। उन्होंने कहा कि चूंकि इन पिछड़े वर्गों में धार्मिक अल्पसंख्यकों की एक बहुत बड़ी संख्या भी शामिल है, जिन्हें केन्द्र की सत्ता में रही सरकारों ने हमेशा उपेक्षित किया और अपना राजनीतिक वर्चस्व बनाये रखने के लिए वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आजादी के लगभग 63 वषाZें के बाद भी पूरे देश में अन्य पिछड़े वर्गों की शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

सुश्री मायावती ने कहा कि योजनाबद्ध विकास की रणनीति बनाने के लिए विभिन्न वगोंZ की जनसंख्या की सही जानकारी और उनके शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन की जानकारी होना जरूरी है। यह तथ्य है कि हमारे देश में जो जातियां सामाजिक और शैक्षणिक रूप से भी पिछड़ी हैं, वह आर्थिक रूप से भी पिछड़ी हुई हैं। इसीलिए विकास की पहुंच से दूर खासतौर से अन्य पिछड़े वगोंZ के उत्थान के लिए इनकी सही-सही संख्या की जानकारी जरूरी है, जो केवल जाति-आधारित जनगणना के आधार पर ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से सत्ता पर काबिज पार्टियों को जातिगत आधारित जनगणना का डर शुरू से रहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग अपनी अधिक जनसंख्या के आधार पर नौकरियों तथा राष्ट्रीय सम्पदा में अधिक हिस्से की मांग करेंगे, जिससे इन वगोंZ को काफी समय से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सभी पार्टियों की इस सोच से इनकी पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता पूरी तरह उजागर हो जाती है।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि कांग्रेस एवं बी0जे0पी0 समेत लगभग सभी अन्य पार्टियों की उदासीन रवैये के चलते पूरे देश में पिछड़े वर्गों की शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति अब भी दयनीय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के सर्वागींर्ण विकास के लिए उन्हें आरक्षण की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने मण्डल आयोग की संस्तुतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पिछड़ी जातियों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा होने की स्थिति की पुष्टि की थी।

सुश्री मायावती ने कहा कि वह शुरू से ही अन्य पिछड़े वर्गों के प्रति संवेदनशील रही हैं और जब उन्हें पहली बार 1995 में सत्ता में आने का मौका मिला, तो उन्होंने पिछड़े वर्गों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का स्वतन्त्र रूप से गठन किया। इसके साथ ही इन वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की। उन्होंने कहा कि उनके हर शासनकाल में उन्होंने अन्य पिछड़े वर्गों के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा है, जबकि पूर्व की सरकारों ने अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व उपराश्ट्रपति श्री भैरोंसिंह षेखावत के निधन पर मुख्यमन्त्री दुखी

Posted on 15 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने पूर्व उपराश्ट्रपति श्री भैरोंसिंह षेखावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपने शोक सन्देश में मुख्यमन्त्री ने कहा कि श्री भैंरो सिंह षेखावत ने अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की।
मुख्यमन्त्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्वर्गीय षेखावत के शोक सन्तप्त परिवार के प्रति अपनी हादिZक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसान संग्राम समिति का धरना जारी

Posted on 15 May 2010 by admin

मनरेगा मजदूरों ने दिहाड़ी को लेकर किसान संग्राम समिति के बैनर तले तिकोनिया पार्क मेंं छठे दिन भी धरना जारी रखा। किसान संग्राम समिति के महामन्त्री विजय कुमार भारती ने धरनें पर उपस्थित मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भादा के मनरेगा मजदूरों ने 100 रूप्ये प्रतिदिन दिहाड़ी की दर से कार्य किया है, लेकिन उन्हें पूरी मजदूरी का पैसा नहीं दिया गया। मनरेगा मजदूरी के सम्बन्ध में जब समबन्धित  अधिकारी से जानकारी ली गई तों उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूरी किए गये कार्यों के हिसाब से दिया जाता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयुZवैदिक पद्धति से सभी रोगों का इलाज सम्भव - डा0 पाण्डेय

Posted on 15 May 2010 by admin

17 मई को होगी नाड़ी परीक्षण

आर्ट आफ लिविंग बैंगलौर की स्थानीय शाखा के प्रवक्ता / प्रिशक्षक  डा0 कुलदीप पाण्डेय होमि0 ने बताया कि बेंगलौर आश्रम की व्यवस्था के तहत वरिश्ठ प्रिशक्षक एवं नाड़ी परीक्षक बैद्य डा0 हिमांशु सोमवार को प्रात: 08 बजे से नाड़ी परीक्षण करेंगें। किसी भी रोेग से पीड़ित व्यक्ति का नाड़ी परीक्षा करके श्रेश्ठतम् -शुद्धतम बैंगलौर आश्रम निर्मित आयुर्वैदिक औशधियों व जड़ी बूटिंयों से रोगी का सफल इलाज सम्भव हो सकेगा। गठिया,अल्सर,साइटिका,माईग्रेन, दमा, एसिडिटी,कब्ज, डिप्रेस्न, नपुंशकता,अनिद्रा इत्यादि किसी भी प्रकार के रोगी अपना पंजीकरण कराके अवशधि सेवन उपरान्त स्व्स्थ हो सकतें हैं। पवरीक्षण हेतु रोगी केो खाली पेट आना होगा। स्वस्थ व्यक्ति भी नाडी परीक्षा कराके बेहतर लाभ ले सकते हैं। वार्ता के दौरान डा0 पाण्डेंय नें  बताया कि नाड़ी ज्ञान प्राय: लुप्त हो गया हैं। परन्तु गुंरू रवि शंकर जी ने अपने दिव्य ने़त्रों व दिव्य शक्तियों से इसे पुर्नजीवित एवं प्रचारित - प्रसारित करा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होटलों एवं रेस्टोरेन्टों पर हुई छापेमारी , दो घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद

Posted on 15 May 2010 by admin

जॉच टीम ने होटल से बासी खाना फेकवाया
होटल मालिकों  एवं दुकानदारों मेंं मचा हड़कम्प

भीशण गर्मी के बीच नये-नये संक्रामक रोगों को देखते हुए मिठाइयों फलों, होटलों , रेस्टोरेन्टों,की दुकानों पर मारे गये छापों पर कुन्तलों खराब खाद्य प्रदाथोंZ को फेंकवाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर तहसीलदार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने छापे मारी की , जिसमें  होटल सबेरा , प्रेम दीप , मधुवन , अवन्तिका आदि होटलों में छापे के दौरान सवेरा होटल मेंं दो अदद घरेलू गैस सिलेन्डर बरामद कर कब्जे में ले लिया तथा बासी भोजन (छोले- चावल) को अपने सामने फेंकवाया। अन्य मिठाई की दुकानों से मिठाइयों के नमूने लेकर जॉच के लिए भेज दिया गया। शाहगंज चौराहे पर  फलों की दुकानों से भी नमूने लिए गये तथा खराब सड़े- गले फलों को तत्काल नश्ट कराया। तत्पश्चात जॉच टीम ने पयागीपुर होते हुए फल मण्डी अमहट पहुंची जहॉ दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। जॉच ठीम ने लगभग दो कुन्तल खराब फलों को नश्ट कराया। तहसीलदार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम जहॉ - जहॉ पहुंची दुकानदारों मेंं हड़कम्प मचा रहा । फिलहाल इसी तरह खाद्य प्रदार्थो की जॉच के लिए टीम निकलती रही लो कुछ न कुछ इसमें सुधार अवश्य आवेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ, कानपुर-बिठूर, कन्नौज, सहित अन्य नगरों में बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को प्रत्येक दषा में वर्तमान वित्तीय वर्श में ही पूरा करें-मुख्यमन्त्री

Posted on 15 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेष की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने लखनऊ, कानपुर-बिठूर, कन्नौज, सहित प्रदेष के अन्य महत्वपूर्ण एवं प्राचीन नगरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कराये जा रहे कार्यों को प्रत्येक दषा में वर्तमान वित्तीय वर्श में पूरा करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने सीवर, पेयजल तथा नाली निर्माण के लिए उत्तरदायी कार्यदायी संस्थाओं को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य सम्पन्न कराने के भी निर्देष दिये हैं ताकि नागरिकों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा है कि नगरों का पुनरूत्थान उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में षामिल है, इस लिए इससे जुड़े विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाष्त नहीं की जायेगी।

सुश्री मायावती ने परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए समय सारणी तैयार करने और इन नगरों में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रत्येक सप्ताह उच्चस्तरीय समीक्षा करने के भी निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेष सरकार षहरों में बुनियादी जनसुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस काम में धन की कमी नहीं होने देगी।

मुख्यमन्त्री ने ये निर्देष उस समय दिये जब उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिशद के अध्यक्ष श्री सतीष चन्द्र मिश्र ने आज यहां आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ, कानपुर-बिठूर तथा कन्नौज में चल विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद बैठक के निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा प्रदेष के महत्वपूर्ण एवं प्राचीन नगरों-लखनऊ, कानपुर-बिठुर, आगरा, मेरठ, कन्नौज, वाराणसी, इलाहाबाद, मथुरा-वृन्दावन तथा फैजाबाद-अयोध्या में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कराये जा रहे विकास कायोंZ के अनुश्रवण, निरीक्षण तथा समीक्षा के निर्देष दिये हैं, जिसके क्रम में राज्य सलाहकार परिशद के अध्यक्ष द्वारा आज समीक्षा की गई।

सुश्री मायावती ने लखनऊ में कराये जा रहे कायोंZ की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि एस0टी0पी0 निर्माण, सीवर लाइन स्थापना तथा षहर के विभिन्न नालों को एस0टी0पी0 से जोड़ने का कार्य तेज किया जाए। कुकरैल नाले को एस0टी0पी0 से जोड़ने की कार्यवाही पाईप बिछा कर डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर के जो नाले गोमती नदी में गिरते हैं, उनको 30 जून, 2010 तक एस0टी0पी0 लाइन से जोड़ दिया जाये। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि पूरे षहर में बिछने वाली आठ सौ किलोमीटर सीवर लाइन के कार्य को युद्ध स्तर पर मार्च, 2011 तक पूरा कर लिया जाये। उन्होंने लखनऊ के एस0टी0पी0 के षेश कार्य को जुलाई, 2010 तक पूरा कर लेने के निर्देष दिये।

मुख्यमन्त्री ने लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बन रहे तीसरे वाटर वक्र्स के कार्य को तेज करने के निर्देष देते हुए कहा कि इस वाटर वक्र्स के लिए आवष्यकतानुसार षारदा कैनाल से जलापूर्ति की जाए और इससे सम्बन्धित सभी कार्य सितम्बर, 2010 तक पूरे करा लिये जायें। उन्होंने गोमती नदी के जल प्रवाह को बनाये रखने के लिए गऊघाट में षारदा कैनाल से पानी डालने का कार्य भी दो माह में पूरा करने के निर्देष दिये। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 19 करोड़ रूपये की धनराषि कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी गई है।

सुश्री मायावती ने नगर में गोमती नदी के तटों के सौन्दयीZकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य इस प्रकार से किया जाय, जिससे पर्यावरण प्रभावित न हो। उन्होंने लखनऊ नगर निगम तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण को नगर के पार्कों की अद्यतन स्थिति तथा उनके रख-रखाव का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी पार्कों के रख-रखाव की कार्य योजना प्रस्तुत की जाये।

मुख्यमन्त्री ने लखनऊ में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन्हें समय से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने मण्डलायुक्त को रिंग रोड से गोमती बैराज तक कुकरैल नाले पर बन रही छ: लेन की सड़क के निर्माण में आ रही कठिनाईयों को तत्काल दूर करने के निर्देष देते हुए कहा कि निषातगंज में बैकुंठधाम से लक्ष्मण मेला मैदान तक बन रहे ओवर ब्रिज का कार्य सितम्बर, 2010 तक पूरा किया जाय। उन्होंने षहीद पथ की समीक्षा करते हुए इसे जनवरी, 2011 तक पूरा कराने का निर्देष दिया। उन्होंने नगर में बन रहीं विभिन्न बहुमंजिला वाहन पािर्कंग की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि यह कार्य दिसम्बर, 2010 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देष दिये।

सुश्री मायावती ने कानपुर नगर में विकास कार्यों की प्रगति पर असन्तोश व्यक्त करते हुए सभी कायोंZ को मार्च, 2011 तक पूरा करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि एस0टी0पी0 का निर्माण कार्य षीघ्र पूरा करायें तथा डूडा द्वारा संचालित कार्य मार्च, 2011 तक पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने तात्याटोपे नगर में पाण्डु सेतु तथा ष्याम नगर के रेलवे ओवर ब्रिज के कायोंZ को भी षीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये। कानपुर नगर में जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देष दिये कि कानपुर जलापूर्ति फेज-1 तथा 2 के लिए बैराज निर्माण का कार्य षीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने कानपुर नगर में सीवर लाइन तथा जलापूर्ति के लिए लाइन बिछाने का कार्य मार्च, 2011 तक पूरे करने के निर्देष देते हुए कहा कि जिन सड़कों एवं गलियों में यह कार्य सम्पन्न हो जाये, वहां लोक निर्माण विभाग तत्काल सड़कों की मरम्मत के कार्य को पूरा कराये।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि कानपुर नगर और बिठूर में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने बिठूर के विकास कार्यों को सितम्बर, 2010 तक पूरा करने तथा बिठूर के पर्यटन कार्यालय से कानपुर नगर के लिए बसों के संचालन के निर्देष दिये। उन्होंने कानपुर नगर के फूलबाग, गौतमबुद्ध पार्क, गंगा बैराज के पास उपलब्ध सिंचाई विभाग की भूमि एवं पनकी स्थित मन्दिर और उसके आस-पास के स्थलों के  सौन्दयीZकरण के निर्देष दिये।

सुश्री मायावती ने कन्नौज नगर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वहां सीवर लाइन बिछाने के साथ-साथ एस0टी0पी0 निर्माण का भी कार्य दिसम्बर, 2010 तक पूरा कर लिया जाए। इसी प्रकार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परियोजना का कार्य भी दिसम्बर, 2010 तक पूरा किया जाए। उन्होंने पेयजल का कार्य फरवरी, 2011 तथा नगर की सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य षीघ्र पूरा कराने के भी निर्देष दिये। इसके अलावा, फायर स्टेषन, बस स्टेषन तथा स्टेडियम का निर्माण कार्य भी षीघ्र पूरा कराया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम राज्यपाल व मुख्यमन्त्री की गणना से होगा उत्तर प्रदेश में भारत की जनगणना 2011 के प्रथम चरण का शुभारम्भ

Posted on 15 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में भारत की जनगणना 2011 का शुभारम्भ दिनांक 16 मई, 2010 को प्रदेश के प्रथम नागरिक महामहिम राज्यपाल व मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश की गणना से होगा। भारत की जनगणना 2011 के प्रथम चरण मकानसूचीकरण व मकानगणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का कार्य उत्तर प्रदेश में दिनांक 16 मई, 2010 से 30 जून, 2010 मे मध्य सम्पन्न होगा। इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में प्रगणकों के द्वारा सभी भवनों, मकानों को चििन्हत किया जायेगा व घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के सम्बन्ध में वृहत्तम आंकड़े एकत्र किये जायेंगे। यह कार्य जनगणना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत किया जायेगा व 09 फरवरी से 05 मार्च, 2011 में होने वाली प्रगणना के लिये आधारभूत ढ़ांचा उपलब्ध करायेगा। इस बार जनगणना के साथ ही एक अन्य कार्य राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर बनाने का भी किया जायेगा जिसकी योजना, नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियमावली, 2003 के अन्तर्गत सम्पन्न की जा रही है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में देश के सभी `सामान्य निवासियों´ का विवरण शामिल किया जायेगा चाहे वे नागरिक हों या गैर-नागरिक हों। यह कार्य भारत वर्ष में प्रथम बार होगा जिसका उपयोग आने वाले समय में प्रत्येक नागरिक को विशिष्ट पहचान नम्बर दिलाने हेतु होगा। इस सम्बन्ध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक जिले में क्षेत्र कार्य करने वाले प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को नियुक्त करके प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पूरे प्रदेश में यह कार्य लगभग तीन लाख बावन हजार प्रगणकों व बावन हजार पर्यवेक्षकों द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक जिले में जनगणना कराने का दायित्व सम्बन्धित जिलाधिकारी का है जिसे उस जिले का प्रमुख जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जनगणना कार्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश की निदेशक व मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

census-2011-govnnerappeal-1205अत: इस कार्य में प्रदेश में रहने वाले सभी व्यक्तियों का सहयोग अपरिहार्य है, क्योंकि नागरिकों के सहयोग से ही प्राप्त आंकड़े सही एवम् उच्च कोटि के होंगे जिनका उपयोग भविष्य में नागरिकों के लिये बनायी जाने वाली योजनाओं के लिये होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

16 मई को परशुराम जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी

Posted on 15 May 2010 by admin

समाजवादी ब्राम्हण सभा की ओर से 16 मई को परशुराम जयन्ती समारोहपूर्वक  मनाई जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुलायम सिंह यादव होगें। इसके अतिरिक्त परशुराम जयन्ती समारोह में समाजवादी पार्टी के श्री बृजभूषण तिवारी (सॉसद) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री माता प्रसाद पाण्डेय (पूर्व विधान सभा अध्यक्ष) तथा डा0 अशोक बाजपेयी (पूर्व मन्त्री), राष्ट्रीय महासचिव विशिष्ट अतिथि होगें।

इस अवसर पर भारी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेगें। इससे पूर्व समारोह में सैकड़ों कारों के काफिले के साथ ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि पहुंचेगें। हुसैनगंज (महाराणा प्रताप चौराहा) से श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में प्रात: 9Û00 बजे यात्रा शुरू होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पिछड़े समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हैं

Posted on 15 May 2010 by admin

नेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव ने  कहा कि पिछड़ों  को 60 प्रतिशत तक आरक्षण मिलना चाहिए। पिछड़ों को इस हक को पाने के लिए बराबर आन्दोलित रहना होगा। उनकी एकता से ही सत्ता हासिल हो सकेगी। आगामी विधान सभा चुनाव में सफलता पाने के लिए पिछड़ों को अभी से पूरी निष्ठा से लग जाना है।
15-050
श्री यादव यहां 19, विक्रमादित्य मार्ग स्थित राज्य मुख्यालय में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।  उन्होने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव ने संगठन और सरकार में पिछड़ों को महत्व दिया। इनकी सरकारों में पिछड़ों के हित में तमाम काम किए गए। किन्तु अपनी बात घर-घर तक पहुंचाने में कहीं कमी रह गई। उससे सबक लेकर अब हमें यह सन्देश फैलाना है कि पिछड़े समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हैं।

बैठक में केन्द्र राज्य की पिछडा वर्ग विरोधी नीतियों की निन्दा के साथ संसद में पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार व्यक्त किया गया और महिला आरक्षण तथा जनगणना में पिछड़ों की गिनती की व्यवस्था के लिए संसद में नेताजी की भूमिका का अभिनन्दन किया गया।
बैठक में मण्डलीय सम्मेलन करने, पिछड़ी जाति के महापुरूषों के नाम पर कार्यक्रम करने तथा समाजवादी पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू, सॉसद ने की और इसमें सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता सहित सर्वश्री राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक, लालता प्रसाद निषाद, तुलसीराम चौरसिया, रवीेन्द्र यादव, नानकचन्द्र भुर्जी, आर0डी0 गोस्वामी, श्रीमती मंजूरानी मौर्य, विनोद सविता, छक्कन मौर्य, राकेश प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह नायक, राम प्रसाद सविता, सजीवन सिहं यादव, अफजाल सैफी, श्यामलाल पाल, सत्यवीर सिंह प्रजापति, रवीन्द्र कुशवाहा, परसूराम पारस आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in