नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछड़ों को 60 प्रतिशत तक आरक्षण मिलना चाहिए। पिछड़ों को इस हक को पाने के लिए बराबर आन्दोलित रहना होगा। उनकी एकता से ही सत्ता हासिल हो सकेगी। आगामी विधान सभा चुनाव में सफलता पाने के लिए पिछड़ों को अभी से पूरी निष्ठा से लग जाना है।
श्री यादव यहां 19, विक्रमादित्य मार्ग स्थित राज्य मुख्यालय में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव ने संगठन और सरकार में पिछड़ों को महत्व दिया। इनकी सरकारों में पिछड़ों के हित में तमाम काम किए गए। किन्तु अपनी बात घर-घर तक पहुंचाने में कहीं कमी रह गई। उससे सबक लेकर अब हमें यह सन्देश फैलाना है कि पिछड़े समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हैं।
बैठक में केन्द्र राज्य की पिछडा वर्ग विरोधी नीतियों की निन्दा के साथ संसद में पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार व्यक्त किया गया और महिला आरक्षण तथा जनगणना में पिछड़ों की गिनती की व्यवस्था के लिए संसद में नेताजी की भूमिका का अभिनन्दन किया गया।
बैठक में मण्डलीय सम्मेलन करने, पिछड़ी जाति के महापुरूषों के नाम पर कार्यक्रम करने तथा समाजवादी पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू, सॉसद ने की और इसमें सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता सहित सर्वश्री राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक, लालता प्रसाद निषाद, तुलसीराम चौरसिया, रवीेन्द्र यादव, नानकचन्द्र भुर्जी, आर0डी0 गोस्वामी, श्रीमती मंजूरानी मौर्य, विनोद सविता, छक्कन मौर्य, राकेश प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह नायक, राम प्रसाद सविता, सजीवन सिहं यादव, अफजाल सैफी, श्यामलाल पाल, सत्यवीर सिंह प्रजापति, रवीन्द्र कुशवाहा, परसूराम पारस आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com