उत्तर प्रदेष की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने लखनऊ, कानपुर-बिठूर, कन्नौज, सहित प्रदेष के अन्य महत्वपूर्ण एवं प्राचीन नगरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कराये जा रहे कार्यों को प्रत्येक दषा में वर्तमान वित्तीय वर्श में पूरा करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने सीवर, पेयजल तथा नाली निर्माण के लिए उत्तरदायी कार्यदायी संस्थाओं को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य सम्पन्न कराने के भी निर्देष दिये हैं ताकि नागरिकों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा है कि नगरों का पुनरूत्थान उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में षामिल है, इस लिए इससे जुड़े विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
सुश्री मायावती ने परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए समय सारणी तैयार करने और इन नगरों में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रत्येक सप्ताह उच्चस्तरीय समीक्षा करने के भी निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेष सरकार षहरों में बुनियादी जनसुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस काम में धन की कमी नहीं होने देगी।
मुख्यमन्त्री ने ये निर्देष उस समय दिये जब उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिशद के अध्यक्ष श्री सतीष चन्द्र मिश्र ने आज यहां आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ, कानपुर-बिठूर तथा कन्नौज में चल विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद बैठक के निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा प्रदेष के महत्वपूर्ण एवं प्राचीन नगरों-लखनऊ, कानपुर-बिठुर, आगरा, मेरठ, कन्नौज, वाराणसी, इलाहाबाद, मथुरा-वृन्दावन तथा फैजाबाद-अयोध्या में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कराये जा रहे विकास कायोंZ के अनुश्रवण, निरीक्षण तथा समीक्षा के निर्देष दिये हैं, जिसके क्रम में राज्य सलाहकार परिशद के अध्यक्ष द्वारा आज समीक्षा की गई।
सुश्री मायावती ने लखनऊ में कराये जा रहे कायोंZ की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि एस0टी0पी0 निर्माण, सीवर लाइन स्थापना तथा षहर के विभिन्न नालों को एस0टी0पी0 से जोड़ने का कार्य तेज किया जाए। कुकरैल नाले को एस0टी0पी0 से जोड़ने की कार्यवाही पाईप बिछा कर डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर के जो नाले गोमती नदी में गिरते हैं, उनको 30 जून, 2010 तक एस0टी0पी0 लाइन से जोड़ दिया जाये। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि पूरे षहर में बिछने वाली आठ सौ किलोमीटर सीवर लाइन के कार्य को युद्ध स्तर पर मार्च, 2011 तक पूरा कर लिया जाये। उन्होंने लखनऊ के एस0टी0पी0 के षेश कार्य को जुलाई, 2010 तक पूरा कर लेने के निर्देष दिये।
मुख्यमन्त्री ने लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बन रहे तीसरे वाटर वक्र्स के कार्य को तेज करने के निर्देष देते हुए कहा कि इस वाटर वक्र्स के लिए आवष्यकतानुसार षारदा कैनाल से जलापूर्ति की जाए और इससे सम्बन्धित सभी कार्य सितम्बर, 2010 तक पूरे करा लिये जायें। उन्होंने गोमती नदी के जल प्रवाह को बनाये रखने के लिए गऊघाट में षारदा कैनाल से पानी डालने का कार्य भी दो माह में पूरा करने के निर्देष दिये। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 19 करोड़ रूपये की धनराषि कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी गई है।
सुश्री मायावती ने नगर में गोमती नदी के तटों के सौन्दयीZकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य इस प्रकार से किया जाय, जिससे पर्यावरण प्रभावित न हो। उन्होंने लखनऊ नगर निगम तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण को नगर के पार्कों की अद्यतन स्थिति तथा उनके रख-रखाव का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी पार्कों के रख-रखाव की कार्य योजना प्रस्तुत की जाये।
मुख्यमन्त्री ने लखनऊ में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन्हें समय से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने मण्डलायुक्त को रिंग रोड से गोमती बैराज तक कुकरैल नाले पर बन रही छ: लेन की सड़क के निर्माण में आ रही कठिनाईयों को तत्काल दूर करने के निर्देष देते हुए कहा कि निषातगंज में बैकुंठधाम से लक्ष्मण मेला मैदान तक बन रहे ओवर ब्रिज का कार्य सितम्बर, 2010 तक पूरा किया जाय। उन्होंने षहीद पथ की समीक्षा करते हुए इसे जनवरी, 2011 तक पूरा कराने का निर्देष दिया। उन्होंने नगर में बन रहीं विभिन्न बहुमंजिला वाहन पािर्कंग की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि यह कार्य दिसम्बर, 2010 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देष दिये।
सुश्री मायावती ने कानपुर नगर में विकास कार्यों की प्रगति पर असन्तोश व्यक्त करते हुए सभी कायोंZ को मार्च, 2011 तक पूरा करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि एस0टी0पी0 का निर्माण कार्य षीघ्र पूरा करायें तथा डूडा द्वारा संचालित कार्य मार्च, 2011 तक पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने तात्याटोपे नगर में पाण्डु सेतु तथा ष्याम नगर के रेलवे ओवर ब्रिज के कायोंZ को भी षीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये। कानपुर नगर में जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देष दिये कि कानपुर जलापूर्ति फेज-1 तथा 2 के लिए बैराज निर्माण का कार्य षीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने कानपुर नगर में सीवर लाइन तथा जलापूर्ति के लिए लाइन बिछाने का कार्य मार्च, 2011 तक पूरे करने के निर्देष देते हुए कहा कि जिन सड़कों एवं गलियों में यह कार्य सम्पन्न हो जाये, वहां लोक निर्माण विभाग तत्काल सड़कों की मरम्मत के कार्य को पूरा कराये।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि कानपुर नगर और बिठूर में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने बिठूर के विकास कार्यों को सितम्बर, 2010 तक पूरा करने तथा बिठूर के पर्यटन कार्यालय से कानपुर नगर के लिए बसों के संचालन के निर्देष दिये। उन्होंने कानपुर नगर के फूलबाग, गौतमबुद्ध पार्क, गंगा बैराज के पास उपलब्ध सिंचाई विभाग की भूमि एवं पनकी स्थित मन्दिर और उसके आस-पास के स्थलों के सौन्दयीZकरण के निर्देष दिये।
सुश्री मायावती ने कन्नौज नगर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वहां सीवर लाइन बिछाने के साथ-साथ एस0टी0पी0 निर्माण का भी कार्य दिसम्बर, 2010 तक पूरा कर लिया जाए। इसी प्रकार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परियोजना का कार्य भी दिसम्बर, 2010 तक पूरा किया जाए। उन्होंने पेयजल का कार्य फरवरी, 2011 तथा नगर की सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य षीघ्र पूरा कराने के भी निर्देष दिये। इसके अलावा, फायर स्टेषन, बस स्टेषन तथा स्टेडियम का निर्माण कार्य भी षीघ्र पूरा कराया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com