17 मई को होगी नाड़ी परीक्षण
आर्ट आफ लिविंग बैंगलौर की स्थानीय शाखा के प्रवक्ता / प्रिशक्षक डा0 कुलदीप पाण्डेय होमि0 ने बताया कि बेंगलौर आश्रम की व्यवस्था के तहत वरिश्ठ प्रिशक्षक एवं नाड़ी परीक्षक बैद्य डा0 हिमांशु सोमवार को प्रात: 08 बजे से नाड़ी परीक्षण करेंगें। किसी भी रोेग से पीड़ित व्यक्ति का नाड़ी परीक्षा करके श्रेश्ठतम् -शुद्धतम बैंगलौर आश्रम निर्मित आयुर्वैदिक औशधियों व जड़ी बूटिंयों से रोगी का सफल इलाज सम्भव हो सकेगा। गठिया,अल्सर,साइटिका,माईग्रेन, दमा, एसिडिटी,कब्ज, डिप्रेस्न, नपुंशकता,अनिद्रा इत्यादि किसी भी प्रकार के रोगी अपना पंजीकरण कराके अवशधि सेवन उपरान्त स्व्स्थ हो सकतें हैं। पवरीक्षण हेतु रोगी केो खाली पेट आना होगा। स्वस्थ व्यक्ति भी नाडी परीक्षा कराके बेहतर लाभ ले सकते हैं। वार्ता के दौरान डा0 पाण्डेंय नें बताया कि नाड़ी ज्ञान प्राय: लुप्त हो गया हैं। परन्तु गुंरू रवि शंकर जी ने अपने दिव्य ने़त्रों व दिव्य शक्तियों से इसे पुर्नजीवित एवं प्रचारित - प्रसारित करा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com