Archive | March 6th, 2010

इच्छाधारी को ले मानिकपुर आई दिल्ली पुलिस टीम

Posted on 06 March 2010 by admin

रीवांचल एक्सप्रेस द्वारा पुलिस कस्टडी में लाया गया बाबा
गांव पहुंच पिता के पैर छूने के बाद मन्दिर में हनुमान जी के किए दर्शन
6ckt81
चित्रकूट - इच्छाधारी सन्त उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को पकड़ने के साथ ही जहां दिल्ली पुलिस ने जनपद आ उसके बीते इतिहास को खंगाला वहीं रिमाण्ड में लेने के बाद बाबा को लेकर दूसरी टीम भी शनिवार को दिल्ली-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर आई।

अपना शरीर इच्छानुसार बदलने का दावा करने वाला इच्छाधारी सन्त उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके कृत्यों और जीवन की छानबीन शुरू की। बाबा का पिछला जीवन खंगालने के लिए दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने मानिकपुर थाने व बाबा के पैतृक गांव चमरौहां में उससे सम्बंधित सारी जानकारी एकत्र की और शुक्रवार को इलाहाबाद की ओर रवाना हो गए थे। वहीं रिमाण्ड मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की दूसरी टीम बाबा को लेकर शनिवार की दोपहर लगभग रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर जंक्शन उतरी। इस बीच रास्ते में ही पहली टीम भी मिल गई और दोनों टीमों के लगभग एक दर्जन पुलिस के लोग स्टेशन में मौजूद स्थानीय पुलिस के साथ बाबा को लेकर मानिकपुर थाने पहुंची। टीम के सदस्यों ने लगभग ढाई घंटे तक इच्छाधारी बाबा को थाने के ही एक कमरे में बिठा कर एक बार फिर उससे जुड़े सारे तथ्यों को देखा और इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के लोग इच्छाधारी उर्फ शिवा को पुलिस की एक गाड़ी में बैठा कर उसके पैतृक गांव चमरौहां पहुंचे जहां पहले से उसके पिता बच्चा द्विवेदी व छोटा भाई संजय मौजूद था। पुलिस से घिरा बाबा गाड़ी से उतर सीधे पिता के पैर छू निर्माणाधीन मन्दिर के भीतर पहुंचा जहां उसने हनुमान जी को प्रणाम कर कुछ देर के लिए रुका रहा। इसी बीच दिल्ली टीम के इंस्पेक्टर धर्मदेव ने बाबा को मन्दिर के पिछवाड़े स्थित खाली पड़े खेत में ले जाकर एकान्त में लगभग दस मिनट बात की। इसके बाद बाबा फिर आकर पुलिस जीप में बैठ गया और गाड़ियां वापस थाने आ गईं। छोटी डाढ़ी और सफेद कुर्ता पैजामा पहने पुलिस कस्टडी में आए इच्छाधारी सन्त उर्फ शिवा को देखने के लिए थाने पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही।

इच्छाधारी उर्फ शिवा को देखने के लिए जंक्शन में उमड़ा जन सैलाब
मानिकपुर थाने में भी जुटी लोगों की भीड़
भीड़ नियन्त्रित करने के लिए तैनात था भारी पुलिस फोर्स

चित्रकूट - पुलिस गिरफ्त में आए इच्छाधारी सन्त उर्फ शिवा उर्फ शिवमूरत द्विवेदी के पुलिस कस्टडी में गांव आने की खबर सुन शनिवार की तड़के से ही लोगों की अच्छी-खासी भीड़ मानिकपुर जंक्शन में जुटने लगी थी। भीड़ को काबू मे रखने के लिए मानिकपुर सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स के अलावा जीआरपी व आरपी एफ बल भी स्टेशन में डटा रहा। उधर बाबा को देखने के लिए बेताब कुछ लोग मानिकपुर थाने में भी जमे रहे।

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह में पकड़े गए इच्छाधारी भीमानन्द उर्फ शिवा द्विवेदी की खबरें सुन जहां उसके गांव के लोगों सहित मानिकपुर कस्बावासी भी भौंचक रह गए थे। वहीं एक सप्ताह से अखबारों व टीवी चैनलों सुर्खियां बन चुके बाबा को शनिवार की दोपहर रीवांचल एक्सपे्रस से दिल्ली पुलिस की टीम मानिकपुर स्टेशन पहुंचने की खबर मिलते ही उसे देखने के लिए शनिवार की तड़के से ही स्टेशन में हजारो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि कुछ समय पहले चमरौहां जैसे पिछड़े गांव में पांच दिनों तक जलसा करने तथा चमचमाती गाड़ियों से मुम्बई, दिल्ली के कलाकार बुलाकर गांव की शाम फिल्मी धुनों के गानों से गुंजायमान करवा देने वाला बाबा अब पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक गांव आने वाला है। भीड़ में शामिल लोग प्लेटफार्मों के अलावा स्टेशन के ओवर ब्रिज तक में चढ़ लटक-लटक इच्छाधारी को देखने के लिए बेताब नज़र आ रहे थे। उधर भीड़ बढ़ती देख मानिकपुर, सरैयां, मारकुण्डी थानों के प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ स्टेशन पर पहुंच भीड़ को नियन्त्रित करने में जुटे हुए थे। इसी बीच रीवांचल एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची और उसके बी-2 एसी कोच से अत्याधुनिक असलहों से लैस दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ इच्छाधारी उर्फ भीमानन्द उतरा। उस समय बाबा हमेशा की तरह रुतबे वाली चाल की बजाए सर नीचे कर पुलिस से घिरा हुआ किसी तरह स्टेशन से बाहर आया जहां पहले से तैयार खड़ी जनपद पुलिस की गाड़ियों में बैठ सीधे मानिकपुर थाने पहुंचे। इधर भीड़ में शामिल बहुत से लोग थाने के चारों ओर पहुंच अन्दर की एक झलक पाने के लिए उत्सुकता से ताकझांक करने में जुटे थे। जिसके चलते स्थानीय थाना पुलिस ने काफी अन्य अतिरिक्त पुलिस बल बुला थाने की घेराबन्दी कर रखी थी। वहीं इस दौरान थाने के ही एक कमरे में बाबा इच्छाधारी लगभग ढाई घंटे तक बैठा रहा। पुलिस के जवान सतर्कतावश अत्याधुनिक असलहे ले थाने की छत में खड़े चौकसी कर रहे थे।

6ckt61लोकप्रियता से घबराए सत्ता पक्ष के लोगों ने रचा है कुचक्र : इच्छाधारी
बाबा ने कहा ददुआ द्वारा बनवाए गए मन्दिर की तर्ज पर गांव में बनवा रहा है मन्दिर
मधुर सम्बंध तो नहीं मिलने व पहचानने की बात स्वीकारी

चित्रकूट - पाठा क्षेत्रा में कई दशकों तक आतंक का पर्याय बने दस्यु सम्राट ददुआ द्वारा फतेहपुर जिले के कबरहा गांव में बनवाए गए विशालकाय हनुमान मन्दिर को देख कर ही इच्छाधारी सन्त उर्फ शिवा अपने पैतृक गांव में बनवा रहा था गगनचुंबी मन्दिर।

सेक्स स्कैण्डल के मुखिया के रूप में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए इच्छाधारी उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवा को दिल्ली पुलिस की टीम रिमाण्ड के दौरान उसके पैतृक गांव चमरौहां ले जाने के लिए रीवांचल एक्सप्रेस से शनिवार को मानिकपुर जंक्शन पहुंची। जहां पुलिस अभिरक्षा में मानिकपुर थाने से चमरौहां के लिए ले जाते समय बातचीत के दौरान बाबा ने कहा कि दस्यु ददुआ द्वारा फतेहपुर जिले के कबरहा में जो मन्दिर बनवाया गया है उस कार्यक्रम में वह शामिल हुआ था। जहां विशालकाय मन्दिर देख उसकी भी इच्छा हुई थी कि इसी तरह का मन्दिर अपने गांव चमरौहां में बनवाउंगा। तभी कुछ वषोZं पूर्व उसके द्वारा गांव में मन्दिर निर्माण इस इच्छा से शुरू कराया गया था कि ऐसा मन्दिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आंए और भगवान के दर्शन करें। जैसे ही बाबा ने दस्यु ददुआ का मन्दिर निर्माण के लिए अपने प्रेरणाश्रोत कहा तो उससे पूछा गया कि वह ददुआ को संरक्षण देने वालों में क्या शामिल थे और उसके दूसरे पैरोकारों की तरह उससे मधुर सम्बंध थे तो हड़बड़ाए बाबा ने ददुआ से सम्बंधों पर बड़ी ही बेरुखी से कहा कि इस क्षेत्रा में उसका दशकों तक एकछत्रा साम्राज्य चलता था। उसकी जन्म भूमि इसी क्षेत्रा में है जहां वह हमेशा आता जाता था। इसलिए उसको जानने के साथ मिल जरूर चुका हूं लेकिन ददुआ के साथ कभी मधुर सम्बंध नहीं रहे। वहीं जब उससे सेक्स स्कैण्डल से जुड़े होने की बात पूछी गई तो उसने कहा कि यह सब सत्ता पक्ष के लोगों का कुचक्र है। जिसमें उसे फंसाया गया है। उसने कहा कि कुछ समय पहले उसने अपने गांव में बनवाए गए मन्दिर में अनुष्ठान करवा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें उमड़े जनसैलाब को देख लोगों को लगा रहा था कि उनकी प्रतिष्ठा में भारी इजाफा हो रहा है। और वह कांग्र्रेस के टिकट पर कहीं चुनाव न लड़े इसलिए यह सब किया गया है। सत्ता पक्ष के लोगों के नाम पर बाबा ने चुप्पी साध ली। इस बीच जब उनके दिल्ली स्थित प्रतिष्ठानों में मिल रही डायरियां व कागजों से सेक्स स्कैण्डल चलाने की बात प्रमाणित होने की बात कही गई तो इच्छाधारी ने बताया कि वह निर्दोष है। दिल्ली पुलिस ही जाने की वह डायरियां और कागज कहां से आए।

श्री गोपाल

09839075109

Comments (0)

लघु सिचांई अभियन्ता की खुली पोल, फर्जी टेन्डर निकाल लाखों रूपयों की हुई बन्दरबांट

Posted on 06 March 2010 by admin

सुलतानपुर - अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई में फर्जी तरीके से नलकूप बोरिंग में प्रयोग होने वाला पी0जी0 का टेन्डर निकालकर विभाग को अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई राजेन्द्र सिंह द्वारा गुमराह करने का खेल लगातार जारी है। ज्ञात हो कि बोरिंग में प्रयोग होने वाला पी0जी0 का टेन्डर 11-09-2008 को खोला गया जिसमें मेसर्स अनूप ट्रेडर्स सुलतानपुर ने भी टेन्डर डाला था जिसकी स्वीकृति अधीक्षण अभियन्ता वृत गोरखपुर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई जिसके परिपेक्ष्य में अनूप ट्रेडर्स सुलतानपुर द्वारा पी0जी0 की आपूर्ति दिनांक 18-09-2009 को केिन्द्रय भण्डार में की गई थी। उक्त सप्लाई के बाद अनूप ट्रेडर्स ने भुगतान हेतु बिल 29-09-2008 को कार्यालय में प्रेंशित किया था परन्तु उनके बिलों का भुगतान नही किया। लगभग एक माह बाद श्री सिंह द्वारा मेसर्स अनूप श्रीवास्तव को बुलाकर कहां गया कि आपका टेन्डर निरस्त हो गया है इसलिये आपके पी0जी0 बिलों का भुगतान करना सम्भव नही है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सितम्बर 2008 तक 68 मध्यम गहरे नलकूप बोरिंग हो चुकी है तथा बोरिंग करने वालों से ही पी0जी0 किसानों के नाम पर क्रय अधिकार पत्र के आधार पर किया गया है, तथा बोरिंग करने वालों को उनके बिलिंग का भुगतान सितम्बर 2008 तक कर दिया गया है। इस प्रकार से विभाग अभियन्ता श्री सिंह द्वारा लाखों रूपयों का सरकारी राजस्व का दुरूपयोग करने का मामला उजागर हुआ है। जिसकी िशकायत सूबे की मुखिया से भी की गई है। कराये गये कार्यों के बिलिंग आदि का भुगतान की कार्यवाही एम0वी0न0-377 एल0 व 401 में अंकन किया गया है। सितम्बर 2008 तक 68 बोरिंग पूर्ण कर ली गई थी तो 18-09-2008 को पी0जी0 का टेन्डर खोलने की क्या आवश्यकता थी। श्री सिंह द्वारा बोरिंग करने वालों से साठगांठ करके विभाग एवं सरकार को फर्जी तरीके से लाखों रूपयें का नुकसान पहुंंचाने का कार्य किया गया है, तथा श्री सिंह द्वारा समाचार पत्रों में झूठी अल्पकालिन निविदा सं0-08/008-09 निकाली गई थी। सितम्बर 2008 तक के बोरिंग पूर्ण का भुगतान की 34 किश्तों की सूची िशकायत कर्ता ने जिम्मेदार अधिकारी को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की गई है। सूत्र बताते है कि श्री सिंह के वरद प्राप्त ठेकेदारों द्वारा एक बोरिंग में 5 घन मीटर पी0जी0 डालकर 6-7 घन मीटर दिखाकर भुगतान किया गया है। जिससे विभाग को लाखों रूपयों की धनहानि पहुंंचाने में श्री सिंह ने कोई कोताही नही बरती है। यहां तक कि पी0जी0 के अधिकार पत्र पर कृशकों के नाम पर मनबढ़ ठेकेदारों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर व अगूंठा लगाकर भुगतान ले लिया जाता है। श्री सिंह द्वारा सरकारी धन का लाखों रूपया दुरूपयोग किया गया तथा सरकार को भी गुमराह करके टेन्डर निकाला गया। यहां तक छोटे रिंग मशीनों में 2009-10 में भी फर्जी तरीके से पंजीकरण में भी धन उगाही की गई तथा कृशकों के नाम पर फर्जी अधिकार पत्र के आधार पर पी0जी0 का भुगतान किया जा रहा है। जबकि नियमत: जनपद में 300 बोरिंग का मध्यम गहरें नलकूप के लिये पी0जी0 का टेन्डर निकालना चाहिये था। परन्तु श्री सिंह मनमाने ढंग से अपनी मरजी के अनुसार फर्जी टेन्डर प्रकाशन करवाया। इसी तरह जनपद प्रतापगढ़ में भी श्री सिंह द्वारा 2009-10 मेंं चेक ड्रेमों के निर्माण हेतु फर्जी निविदा का प्रकाशन कराया। जिसमें जिलायोजना अन्तर्गत 6 चेक ड्रेमों का निर्माण होना था, परन्तु 5 चेक ड्रेमों का ड्राइंग एवं डिजाइन अधीक्षण अभियन्ता द्वारा स्वीकृत किया गया। बावजूद एक चेक ड्रेम आगार विकास खण्ड िशवगढ़ की ड्राइंग अभी तक अधीक्षण अभियन्ता इलाहाबाद से स्वीकृत प्रदान नही की, फिर भी श्री सिंह द्वारा बिना ड्राइंग एवं डिजाइन तथा प्राकंलन प्राप्त किये ही टेन्डर निकाला गया। जो श्री सिंह द्वारा गम्भीर अनियमितता किये जाने का कृत्य किया गया है। इसी प्रकार जमुआरी चेक डेªम का कार्य न होने के बावजूद भी श्री सिंह द्वारा टेन्डर निकाला गया तथा बुकनापुर चेक ड्रेम का निर्माण हो चुका है, और उसका भुगतान भी हो गया है फिर भी नियम कानूनों की धज्जियॉं उड़ाकर शासन को गुमराह करके टेन्डर निकाला गया। उक्त टेन्डर अधीक्षण अभियन्ता वृत इलाहाबाद के कार्यालय में खोलने हेतु निकालना चाहिये था। इस प्रकार श्री सिंह विभाग एवं सरकार को गुमराह कर लाखों रूपयों की धनहानि करने में नही चूक रहे। श्री सिंह द्वारा लगभग अनुमानित धनरािश 50 लाख रूपये का सरकारी धन एवं राजस्व का दुरूपयोग किया गया है। श्री सिंह इसके पूर्व भी सुर्खियों मेंं रहे है आपको बता दें कि श्री सिंह इससे पहले आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी सहित कई अन्य जनपदों में भी लाखों रूपयों की सरकारी धन की हेराफेरी कर चुके है। आपूर्ति खण्ड में भी पी0वी0सी0 पाइप व एम0एस0 पाइप की आपूर्ति में भी शासनादेश के विरूद्व सप्लाई किया गया जिसकी जॉंच हुई थी। जिसके बाद दोशी पाये जाने पर यह निलंबित भी हुये थे, लेकिन उन्होने शासन को गुमराह करके ऐनप्रकारेण अन्तरिम रूप से अपने आपको बहाल करा लिया। इनके द्वारा सुलतानपुर व प्रतापगढ़ में लाखों रूपयों का घपला करने का भी मामला प्रकाश में आया जिसके बाद प्रतापगढ़ के ही बसपा बिधायक बृजेश सौरभ ने पत्र के माध्यम से सूबे की मुखिया को अवगत भी कराया है। उन्होनें इस पूरे मामले का हवाला अपने ही लेटर पैड पर अंकित कराकर मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया है कि उक्त अधिशासी अभियन्ता की समग्र जांच कराकर दण्डित करने की मांग की है जिससे जनहित एवं किसानों से सम्बन्धित योजनाओं का समुचित कार्यान्वयन सुनििश्चत हो सके और आम जनता को न्याय एवं लाभ मिल सके। इसी क्रम में प्रमुख सचिव लघु सिचाई ने इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जॉंच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रशासन की लापरवाही के चलते घटना घटीं -कांग्रेस

Posted on 06 March 2010 by admin

लखनऊ -  गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव कनौर सहित लगभग आधा दर्जन गावों में जहरीली शराब पीने से हुई दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो गई थीं। घटना की जांच हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी जी ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जांच दल भेजा था। जांच दल द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते  घटनाएं घटीं लेकिन पुलिस प्रशासन ने दोषी पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों को मात्र निलंबित करके एवं स्थानान्तरण करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने उपरोक्त घटना में मृतकों के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख मुआवजा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रीता बहुगुणा जोशी प्रतापगढ़ पहुंचीं ,दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया

Posted on 06 March 2010 by admin

लखनऊ - प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सन्त कृपालु आश्रम में प्रशासनिक लापरवाही एवं अक्षमता के चलते हुई 64 लोगों की दु:खद मृत्यु तथा प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की संवेदनहीनता की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रशासन द्वारा मृतकों के अन्तिम संस्कार की भी सही प्रकार से व्यवस्था कराने में बरती गई घोर लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है। डॉ. जोशी आज स्वयं घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को हालचाल लेने हेतु लखनऊ से प्रतापगढ़ पहुंचीं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा है कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की संवेदनशून्यता का आलम यह है कि जहां 64मौतें हो गईं हों और सैंकड़ों लोग घायल हो गये हों, वहां वे पीड़ित परिवारों एवं घायलों का हालचाल लेने तक नहीं पहुंचीं। यदि मुख्यमन्त्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचतीं तो प्रशासन भी मुस्तैद हो जाता और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर एवं चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर जान बचायी जा सकती थी।

डॉ. जोशी ने कहा कि इतिहास में आज तक किसी भी प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने इतनी संवेदनहीनता नहीं दिखायी होगी, जितनी सुश्री मायावती ने दिखाई है। डा. जोशी ने कहा कि एक ओर जहां केन्द्र सरकार ने पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख मुआवजा एवं घायलों को पचास हजार रूपये आर्थिक मदद की घोषणा की है वहीं प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने ऐसी स्थिति में खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मृतकों के परिजनों एवं घायलों के मदद देना भी मुनासिब नहीं समझा, जबकि अरबों रूपये प्रदेश में पत्थरों, पार्कों और स्मारकों के निर्माण में बरबाद किया जा रहा है तथा 15मार्च की बसपा की रैली में करोड़ों रूपये के सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है।

प्रदेश् कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जिस प्रकार अधजली लाशों को गंगा में बहाया गया और प्रदेश सरकार एवं प्रशासन ने किसी भी प्रकार का इन्तजाम नहीं कराया, यह प्रदेश सरकार की ओछी मानसिकता का परिचायक है।

जनपद प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सन्त कृपालु आश्रम में विगत दिनों प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई सैंकड़ों निर्दोष लोगों की दु:खद मृत्यु तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने एवं घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जांच दल में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा तथा पूर्व मन्त्री श्री रामनिहोर राकेश शामिल हैं। जांच दल शीघ्र ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी को सौंपेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बरेली की घटना की जांच हेतु जांच दल का गठन

Posted on 06 March 2010 by admin

लखनऊ - बरेली में तनाव का जायजा लेने हेतु घटनास्थल का दौरा करने के लिए आज प्रात: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सहित उनके साथ जा रहे कांग्रेस जनों को इंटौजा में प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त प्रकरण पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इसे लोकतान्त्रिक अधिकारों पर कुठाराघात कहा है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अपने काफिले के साथ जैसे ही इंटौजा पहुंचीं, वहां पर सैंकड़ों की तादात में मौजूद पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन के अधिकारियों ने काफिले को रोक दिया और गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले आये। प्रशासन सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ना चाता था परन्तु कांग्रेसजनों ने जेल जाने की जिद की। मजबूर होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी सहित अन्य गिरफ्तार कांग्रेस जनों को रिहा कर दिया गया।

श्री मदान ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, महामन्त्री-मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ0 आर.पी.त्रिपाठी, श्री संगमलाल शिल्पकार, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री विनोद राय, श्री विजय सक्सेना, श्रीमती भारती चौधरी, श्री सलाउद्दीन, श्री वसीम, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री अजय श्रीवास्तव`अज्जू´, श्री अवनीश चौधरी आदि शामिल रहे। गिरफ्तारी की खबर मिलने पर सैंकड़ों कांग्रेसजन पुलिस लाइन पहुंचे, जिनमें पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्री मुईद अहमद, शहर अध्यक्ष-विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री सुनील राय, पार्षद श्री शैलेन्द्र तिवारी`बबलू´ श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री शाहकार जैदी, श्री अयूब सिद्दीकी आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने बरेली की घटना की जांच हेतु बरेली के सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी द्वारा सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन की अध्यक्षता में गठित जांच दल में सदस्य के रूप में पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री अनिल शास्त्री एवं पूर्व सांसद बेगम नूर बानों शामिल हैं।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जांचदल शीघ्र ही बरेली पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रारिम्भक जांच में आश्रम प्रबन्धक एवं आयोजकगण को मुख्य रूप से उत्तरदायी पाया

Posted on 06 March 2010 by admin

मण्डलायुक्त इलाहबाद ने मनगढ़ (प्रतापगढ़) हादसे की प्रारिम्भक जांच में आश्रम प्रबन्धक एवं आयोजकगण
को मुख्य रूप से उत्तरदायी पाया
प्रकरण के सम्बन्ध में दर्ज एफ0आई0आर0 की विवेचना , उप पुलिस अधीक्षक को सौपी गई
आश्रम प्रबन्धन द्वारा मानक के अनुसार गेट का निर्माण नहीं कराया गया, पब्लिक एड्रेस
सिस्टम की व्यवस्था भी नहीं की गई ,
मण्डलायुक्त की विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद तदनुसार कार्यवाही की जाएगी

लखनऊ  -   उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने जनपद प्रतापगढ़ के मनगढ़ स्थित कृपालु धाम में गत 04 मार्च को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को बेहद गम्भीरता से लेते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश मण्डलायुक्त इलाहाबाद को दिये थे। मण्डलायुक्त श्री अजय कुमार उपाध्याय ने अपनी प्रारिम्भक जांच आख्या शासन को सौप दी है। उन्होंने अपनी जांच आख्या में आश्रम प्रबन्धक एवं आयोजकगण को इस दुर्घटना के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी माना है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह श्री कुवंर फतेह बहादुर ने आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेन्टर में मीडिया प्रतिनिधियों को मण्डलायुक्त, इलाहाबाद की प्रारिम्भक जांच आख्या के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भीड़ नियन्त्रण की उचित व्यवस्था न होने और इस सम्बन्ध में आश्रम प्रबन्धन की अदूरदिशZता और लापरवाही के फलस्वरूप प्रवेश द्वार के लोहे के गेट का एक पल्ला टूट कर गिर गया। इससे महिलायें और बच्चे गिर कर भीड़ से दब गये और भगदड़ मच गई, जिससे 63 महिलाओं और बच्चों की मृत्यु हो गई और 76 लोग घायल हो गये।

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि आयोजकों ने मध्यान्ह 12:00 बजे से सायंकाल 06:00 बजे तक कार्यक्रम की व्यवस्था की थी, लेकिन भीड़ 09:00 बजे से ही एकत्रित होने लगी थी। मिन्दर प्रबन्धन की ओर से भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए आवश्यक पूर्व तैयारियां नहीं की गई थी। समय से पूर्व एकत्रित भीड़ को आयोजकगण नियन्त्रित नहीं कर पाये और दुर्घटना घटित हो गई। इसके अलावा आयोजकों द्वारा आयोजन स्थल पर पब्लिक एडेªस सिस्टम की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। यदि इसकी व्यवस्था होती, तो भीड़ को नियन्त्रित किया जा सकता था।

श्री कुंवर फतेह बहादुर ने कहा कि प्रारिम्भक जांच से यह तथ्य भी सामने आया है कि इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार व्यक्तियों को बर्तन, रूपया इत्यादि वितरित करने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर स्थित लोहे के गेट का एक पल्ला गिरने तथा बहुत अधिक संख्या में परिसर में भीड़ के प्रवेश करने के कारण भगदड़ मची, जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में जनहानि हुई। मण्डलायुक्त ने गेट की जांच लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता तथा उनके अधीनस्थ्य अधिकारियों से कराई।

मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग की आख्या में कहा गया है कि ….प्रथम दृश्टया स्पश्ट है कि दुघZटना गेट पर भीड़ के दबाव के कारण होल्डफास्ट मुड़ गया और होल्डफास्ट में पिन की लम्बाई कम होने के कारण गेट का एक पल्ला धराशायी हो गया और उक्त दुर्घटना का कारण बना।´´ इलाहाबाद के आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि जगद्गुरू कृपालु परिशद (भक्ति धाम) आश्रम ट्रस्ट के कोशाध्यक्ष श्री हिरन्मय चटर्जी ने भी अपने लिखित कथन में स्वीकार किया है कि परिसर का गेट टूटने से महसूस होता है कि बनावट में कमी थी। मण्डलायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आश्रम प्रबन्धन द्वारा मानक के अनुसार गेट का निर्माण नहीं कराया गया था और इतने बड़े कार्यक्रम में प्रवेश के लिए इस गेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था।

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि प्रकरण के सम्बन्ध में दर्ज एफ0आई0आर0 की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक श्री के0पी0 सिंह को सौपी गई है। उन्होंने प्रकरण की जांच में किसी भी स्तर के अधिकारी या राजनैतिक दबाव की बात अस्वीकार करते हुए स्पश्ट तौर पर कहा कि प्रकरण की निश्पक्ष जांच कराई जायेगी और इसमें दोशी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में मण्डलायुक्त की अन्तिम रिपोर्ट मिलने पर तदानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भा. रा.छात्र संगठन ने रैली निकाल ज्ञापन दिया

Posted on 06 March 2010 by admin

सुलतानपुर  - छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड एवं विश्व विद्यालयीय परिक्षाओं के मद्देनज़र जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में रात्रि कालीन विद्युत कटौती व अन्य छात्र समस्याओं के संबंध में मांग पत्र दिया । छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि शहर के रूट न. 1 पर असीमित आटो चलते हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। आटो चालकों द्वारा किराये में भी मनमाना वसूली की जाती है। इस पर अविलंब अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाय। संगठन द्वारा अपने लिखित मांग पत्र में 6 बिन्दुओं पर जिला प्रशासन  का ध्यानाकर्षित किया है । रैली प्रदर्शन में अर्जुन पाठक, आशीश सिंह, सौरभ मिश्रा, सन्तोष पाण्डेय सहित सैकडों छात्र मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन

Posted on 06 March 2010 by admin

सुलतानपुर  -  भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चौक घंटा घर पर विराट कवि  सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के संयोजक नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने आज पत्रकार वार्ता में बतायी। भारतीय  नव वर्ष की महत्ता बताते हुए कहा कि परंपरानुसार भारतीय काल गणना खगोल गणित और विज्ञान के नियमों पर आधारित है तथा भारतीय मनीषियों ने विभिन्न ग्रहों शनि, वृहस्पति, मंगल, बुद्ध, शुक्र, पृथ्वी,चन्द्रमा की गति का आकलन पहले ही कर लिया है । वार्ता के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने भारतीय नव वर्ष के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय नव वर्ष नवसंवत्सर 2067 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ हो रहा है।  इसी तिथि को श्रृष्टि के निर्माता ब्रम्हा जी ने सूर्यो के साथ ही श्रृष्टि की रचना का आलौकिक कार्य प्रारंभ किया और मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम चन्द्र जी का राज्याभिषेक भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था। इसी दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रथम सर संघ चालक केशव राव बलिराम हेडगेवार एवं भगवान झूले लाल का जन्म हुआ था। परन्तु विडंबना है कि भारत में राजनैतिक कारणों से वर्ष एवं तिथियों के नाम करण किए जाते रहे ई0 से पूर्व रोमन संवत यह रोम की स्थापना से शुरू हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि देश व समाज को अपने सनातन धर्म व संस्कृति को स्मरण कराने के लिए राष्ट्रवादी कवियों का सम्मेलन नव वर्ष की पूर्व संध्या 10 मार्च को सायं काल 07 बजे आयोजित किया गया है जिसमें प्रख्यात कवि शंकर कैमूरी रांची, सविश्ता बृजेश राय बरेली, अन्र्तराष्ट्रीय कवित्री सरिता शर्मा दिल्लीए शोला टाण्डवी टाण्डा,शोभ नाथ अनाड़ी बीकापुर,अजमल सुलतानपुरी,कलीम कौशर गाजीपुर,यमुना उपाध्याय फैजाबाद, आर.पी. सिंह आदि कवि पधार रहे हैं। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्र, संजय सिंह, बिन्नू पाण्डेयए दिनेश चौरसिया, सुनील श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, संजय कौशल व संजय सिंह मुन्ना आदि उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने बताया कि 08 मार्च को धर्म रक्षा अर्पण निधि के कार्यक्रम  में अन्र्तराष्ट्रीय महामन्त्री डा. प्रवीण भाई तोगणिया क्षत्रिया भवन में वुद्धिजीवियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात डा. तोगणिया प्रेस वार्ता करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जयसिंहपुर दोहरे हत्या काण्ड का खुलाशा, वादी ही निकला हत्या काण्ड का मुख्य सूत्रधार

Posted on 06 March 2010 by admin

सुलतानपुर - चार दिन पूर्व दिल दहला देने वाली दोहरे हत्या काण्ड का खुलाशा करने में पुलिस को कामयाबी मिली। जिसका सूत्रधार  षडयन्त्र कारी वादी ही रहा।

जनपद के जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम डंबर पुरवा स्थित तालाब के पास घात लगा कर  मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों पर अंधाधुन्ध फायर झोंक दिया जिसमें मौके पर ही हरि नरायण सिंह,सन्दीप सिंह दोनो पिता पुत्र ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जब कि  गंभीर रूप से   घायल  प्रझनकू यादव मोटर साइकिल से लुढ़क कर तड़पने लगा।

पूलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दर्द बिदारक घटना सायं लगभग साढ़े आठ बजे घटी जिसके सन्दर्भ में शिव शंकर सिंह पुत्र राम अवध सिंह प्रधान ग्राम कारवेन ने  मु.  अण्स.  96ज्10  धारा 302ज्307ज्34 भा. द. वि. का अभियोग अपने सगे भाई  जय प्रकाश सिंह व दो अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराया। दोहरे हत्या काण्ड की सूचना पर उच्च अधिकारियों के कान खडे़ हो गये और घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचक थानाध्यक्ष जयसिंहपुर को यथा शीघ््रा घटने के खुलाशे का दिशा निर्देश दिया। पुलिस  की कड़ाई से पूछताछ में जो मामले सामने आये वह चौकाने वाले रहे। चुनावी रंजिस एवं रूपये के लेन देन के विवाद को लेकर हत्या का षडयन्त्र रचा और वह मकसद में कामयाब भी रहे। मोबाइल पर की गई बात चीत से पुलिस को मामले के खुलाशे में सफलता मिली अैर सूत्रधार वादी शिवशंकर सिंह की निशान देही पर हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल घर से बरामद किया जो पिस्टल बृजेश वर्मा की निकली। गिरतार अभिुक्तो में बृजेश वर्मा पुत्र हौशिला प्रसाद वर्मा निवासी शिवतरी बालीपुर,शिव शंकर सिंह पुत्र स्वण् राम अवघ सिंह निवासी कारेवन एजितेन्द्र कुमार गोस्वामी उर्फ राजू पुत्र स्व. राजदेव गोस्वामी निवासी बरसोमा नथई पुर व शैलेन्द्र कुमार गोस्वामी उर्फ  रिन्कू पुत्र राम अचल निवासी बरसोमा नथईपुर थाना जयसिंहपुर रहे। उक्त अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 31 बोर, एक तमंचा 12 बोर,एक बिदेशी पिस्टल सिंगल मैग्जीन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो होण्डा सी डी डीलक्स यूण् पी 44 एच 7876 तीन जिन्दा कारतूश व एक खोखा बरामद किया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सुदा अभियुक्त गणों ने पूछताछ में आगामी प्रधानी के चुनाव में मृतक हरि नारायण सिंह के खड़े होने की वना तथा उनके द्वारा दिये गये रूपये की बार. बार वापसी की मांग से वर्तमान ग्राम प्रधान कारवेन द्वारा उपरोक्त घटना योजना बद्ध तरीके से अंजाम दी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इच्छाधारी को ले मानिकपुर आई दिल्ली पुलिस टीम

Posted on 06 March 2010 by admin

रीवांचल एक्सप्रेस द्वारा पुलिस कस्टडी में लाया गया बाबा
गांव पहुंच पिता के पैर छूने के बाद मन्दिर में हनुमान जी के किए दर्शन

चित्रकूट -   इच्छाधारी सन्त उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को पकड़ने के साथ ही जहां दिल्ली पुलिस ने जनपद आ उसके बीते इतिहास को खंगाला वहीं रिमाण्ड में लेने के बाद बाबा को लेकर दूसरी टीम भी शनिवार को दिल्ली-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर आई।6ckt81

अपना शरीर इच्छानुसार बदलने का दावा करने वाला इच्छाधारी सन्त उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके कृत्यों और जीवन की छानबीन शुरू की। बाबा का पिछला जीवन खंगालने के लिए दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने मानिकपुर थाने व बाबा के पैतृक गांव चमरौहां में उससे सम्बंधित सारी जानकारी एकत्र की और शुक्रवार को इलाहाबाद की ओर रवाना हो गए थे। वहीं रिमाण्ड मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की दूसरी टीम बाबा को लेकर शनिवार की दोपहर लगभग रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर जंक्शन उतरी। इस बीच रास्ते में ही पहली टीम भी मिल गई और दोनों टीमों के लगभग एक दर्जन पुलिस के लोग स्टेशन में मौजूद स्थानीय पुलिस के साथ बाबा को लेकर मानिकपुर थाने पहुंची। टीम के सदस्यों ने लगभग ढाई घंटे तक इच्छाधारी बाबा को थाने के ही एक कमरे में बिठा कर एक बार फिर उससे जुड़े सारे तथ्यों को देखा और इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के लोग इच्छाधारी उर्फ शिवा को पुलिस की एक गाड़ी में बैठा कर उसके पैतृक गांव चमरौहां पहुंचे जहां पहले से उसके पिता बच्चा द्विवेदी व छोटा भाई संजय मौजूद था। पुलिस से घिरा बाबा गाड़ी से उतर सीधे पिता के पैर छू निर्माणाधीन मन्दिर के भीतर पहुंचा जहां उसने हनुमान जी को प्रणाम कर कुछ देर के लिए रुका रहा। इसी बीच दिल्ली टीम के इंस्पेक्टर धर्मदेव ने बाबा को मन्दिर के पिछवाड़े स्थित खाली पड़े खेत में ले जाकर एकान्त में लगभग दस मिनट बात की। इसके बाद बाबा फिर आकर पुलिस जीप में बैठ गया और गाड़ियां वापस थाने आ गईं। छोटी डाढ़ी और सफेद कुर्ता पैजामा पहने पुलिस कस्टडी में आए इच्छाधारी सन्त उर्फ शिवा को देखने के लिए थाने पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही।

श्री गोपाल

09839075109

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in