सुलतानपुर - चार दिन पूर्व दिल दहला देने वाली दोहरे हत्या काण्ड का खुलाशा करने में पुलिस को कामयाबी मिली। जिसका सूत्रधार षडयन्त्र कारी वादी ही रहा।
जनपद के जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम डंबर पुरवा स्थित तालाब के पास घात लगा कर मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों पर अंधाधुन्ध फायर झोंक दिया जिसमें मौके पर ही हरि नरायण सिंह,सन्दीप सिंह दोनो पिता पुत्र ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जब कि गंभीर रूप से घायल प्रझनकू यादव मोटर साइकिल से लुढ़क कर तड़पने लगा।
पूलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दर्द बिदारक घटना सायं लगभग साढ़े आठ बजे घटी जिसके सन्दर्भ में शिव शंकर सिंह पुत्र राम अवध सिंह प्रधान ग्राम कारवेन ने मु. अण्स. 96ज्10 धारा 302ज्307ज्34 भा. द. वि. का अभियोग अपने सगे भाई जय प्रकाश सिंह व दो अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराया। दोहरे हत्या काण्ड की सूचना पर उच्च अधिकारियों के कान खडे़ हो गये और घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचक थानाध्यक्ष जयसिंहपुर को यथा शीघ््रा घटने के खुलाशे का दिशा निर्देश दिया। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में जो मामले सामने आये वह चौकाने वाले रहे। चुनावी रंजिस एवं रूपये के लेन देन के विवाद को लेकर हत्या का षडयन्त्र रचा और वह मकसद में कामयाब भी रहे। मोबाइल पर की गई बात चीत से पुलिस को मामले के खुलाशे में सफलता मिली अैर सूत्रधार वादी शिवशंकर सिंह की निशान देही पर हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल घर से बरामद किया जो पिस्टल बृजेश वर्मा की निकली। गिरतार अभिुक्तो में बृजेश वर्मा पुत्र हौशिला प्रसाद वर्मा निवासी शिवतरी बालीपुर,शिव शंकर सिंह पुत्र स्वण् राम अवघ सिंह निवासी कारेवन एजितेन्द्र कुमार गोस्वामी उर्फ राजू पुत्र स्व. राजदेव गोस्वामी निवासी बरसोमा नथई पुर व शैलेन्द्र कुमार गोस्वामी उर्फ रिन्कू पुत्र राम अचल निवासी बरसोमा नथईपुर थाना जयसिंहपुर रहे। उक्त अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 31 बोर, एक तमंचा 12 बोर,एक बिदेशी पिस्टल सिंगल मैग्जीन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो होण्डा सी डी डीलक्स यूण् पी 44 एच 7876 तीन जिन्दा कारतूश व एक खोखा बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सुदा अभियुक्त गणों ने पूछताछ में आगामी प्रधानी के चुनाव में मृतक हरि नारायण सिंह के खड़े होने की वना तथा उनके द्वारा दिये गये रूपये की बार. बार वापसी की मांग से वर्तमान ग्राम प्रधान कारवेन द्वारा उपरोक्त घटना योजना बद्ध तरीके से अंजाम दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com