Archive | March 20th, 2010

महंगाई, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक आराजकता के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान 26 मार्च से

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ  - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री डॉ0 महेन्द्र सिंह ने  प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि महंगाई बेलगाम है। गरीबों को दो वक्त की रोटी मुश्किल हुई है। सीमेन्ट, छड़ एवं ईंट की कीमतें बढ़ने से मकान बनाना असम्भव हो गया है। सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार जनविरोधी हैं। बसपा सरकार की लूट-खसोट नीति के कारण भी महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक आराजकता के विरूद्ध पार्टी 26 मार्च 2010 से हस्ताक्षर अभियान चलायेगी।

डॉ0 सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली ध्वस्त है। केन्द्र ने 48 लाख टन चीनी 12 रूपये की दर से निर्यात की और अब वही चीनी 30 रूपये की दर में आयात हुई है। अपने किसानों को 800 रूपये प्रति कुन्तल दाम ना देने वाली सरकार विदेशी किसानों को 1600 रूपये प्रति कुन्तल दिया। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गन्ना मिल-मालिको की मिलीभगत कर न्यूनतम गन्ना मूल्य तय किया। सुल्तानपुर में होली मनाने के विवाद में बहुसंख्यक समाज के 16 घट फूंके गये। लखनऊ में मा0 अटल जी के नाम का पत्थर मन्त्री नकुल दुबे ने हटवाया। सारे सवालों को लेकर पार्टी लगातार आन्दोलन कर रही है। पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का निश्चय किया है। हस्ताक्षर अभियान में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 26 मार्च को मेरठ जिला व महानगर, मुजफरनगर में रहेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र 26 मार्च झांसी जालौन, कानपुर तथा 27 औरैया, इटावा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार 26 मार्च को अम्बेडकरनगर, 27 मार्च को फैजाबाद में रहेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी 26 मार्च को जे0पी0 नगर, मुरादाबाद, 27 मार्च को रामपुर में, राष्ट्रीय सचिव सन्तोष गंगवार 26 मार्च को बदांयू, राष्ट्रीय सचिव वरूण गांधी 25 व 26 मार्च को पीलीभीत, राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रधान 26 मार्च को बुलन्दशहर में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी 26 मार्च को आगरा जिला व महानगर तथा 27 मार्च को फिरोजाबाद जिला व महानगर में हस्ताक्षर अभियान की अगुवाई करेंगे। नेता विधानमण्डल ओम प्रकाश सिंह 26 मार्च को सुलतानपुर तथा 27 को बहराइच में रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दिनांक 26 मार्च को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद महानगर, सांसद लालजी टण्डन लखनऊ जिला व महानगर, राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविद गाजियाबाद जिला व महानगर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित रायबरेली, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही वाराणसी महानगर व जिला, प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू सिंह गोण्डा, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल मलिक बागपत, सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिला व महानगर, कोषाध्यक्ष अशोक धवन चन्दौली, सत्यदेव सिंह बाराबंकी, रामजी सिंह देवरिया, विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी जौनपुर, विनोद पाण्डेय फैजाबाद, प्रदेश महामन्त्री राजेश अग्रवाल अलीगढ़ महानगर, प्रदेश महामन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह कानपुर दक्षिण व कानपुर उत्तरी, वे स्वयं सहारनपुर जिला व महानगर, प्रदेश मन्त्री विधायक सुरेश श्रीवास्तव उन्नाव, सरिता भदौरिया औरैया, इन्द्रजीत आर्य अलीगढ़ जिला, अशोक कटारिया नोयडा एवं गौतमबुद्धनगर, क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह सीतापुर, सुभाष त्रिपाठी बलरामपुर, रामनरेश रावत लखीमपुर, हनुमन्त सिंह बहराइच में हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व करेंगे।

26 मार्च को ही पूर्णिमा वर्मा श्रावस्ती, गोमती यादव हरदोई, तनवीर हैदर उस्मानी व हनुमान मिश्रा कानपुर ग्रामीण, साध्वी निरंजन ज्योति बांदा , लल्लन प्रसाद त्रिपाठी सिद्धार्थनगर, दिनेश राय फतेहपुर, सरला सिंह कन्नौज, राजेन्द्र सिंह चौहान चित्रकूट, विधायम प्रेमलता कटियार फ़ारूकखाबद, बालचन्द्र मिश्रा हमीरपुर, सत्यपाल जी इटावा, मानवेन्द्र सिंह ललितपुर, रवीन्द्र शुक्ल महोबा, धर्मपाल सिंह कांशीराम नगर, रामप्रताप सिंह कोएटा, यशपाल सिंह चौहान मैनपुरी, हरद्वार दुबे बरेली महानगर, विधायक सुरेश खन्ना बरेली जिला, रामकुमार वर्मा शाहजहांपुर, बेबीरानी मौर्य फिरोजाबाद महानगर, रामनरेश अग्निहोत्री फिरोजाबाद जिला, आशुतोष वाष्णेय हाथरस, केशो मेहरा मथुरा, प्रकाश पाल बिजनौर, गोपाल अंजान रामपुर, डॉ0 महेन्द्र पाण्डेय भदोही, रामसकल सोनभद्र, विभूतिनारायण सिंह इलाहाबाद जिला, लक्ष्मण आचार्य मीरजापुर, मनोज सिन्हा गाजीपुर, डॉ0 एम0पी0 सिंह प्रतापगढ़, देवेन्द्र सिंह कौशाम्बी, नरेन्द्र सिंह महाराजगंज, सन्तराज यादव बस्ती, श्रीराम चौहान कुशीनगर, अष्टभुजा शुक्ला मऊ, उपेन्द्र शुक्ला सन्तकबीर नगर, शिवप्रताप शुक्ला आजमगढ़ तथा रामाशीष राय बलिया में आन्दोलन की अगुवाई करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बारात घर निर्माण आरम्भ न कराए जाने पर कार्यदायी संस्था व्याज सहित वापस करे पैसा -डी.एम

Posted on 20 March 2010 by admin

विधायक ने बुन्देलखण्ड विकास निधि से भेजे थे कार्यों के प्रस्ताव                                                                      डी.एम ने ग्रामीण अभियन्त्रा सेवा को लिखा पत्र                                                                                                     जिले के विभिन्न स्थानों पर बनने थे 11 बारातघर

चित्रकूट - बुन्देलखण्ड विकास निधि से बनने वाले एक दर्जन बारात घरों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियन्त्राण सेवा को दी गई थी। इसके लिए धनराशि उपलब्ध करा दिए जाने के एक साल बाद भी काम शुरू करवाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को व्याज सहित धन वापस करने के लिए पत्र लिखा है।

गौर तलब है कि बुन्देलखण्ड विकास निधि से सदर विधायक दिनेश मिश्रा ने जिले के लमियारी, इटौरा, खरसेड़ा, डुडौली, बाबूपुर, अर्की, चिल्लीराकस, रामपुर माफी, कसहाई व कर्वी नगर के पुरानी मिस्जद के निकट बारातघर निर्माण के लिए लगभग 18 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे थे। जिसमें कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा को 13 लाख रुपये की पहली किश्त पिछले वर्ष जनवरी माह में उपलब्ध करा दिए गए थे। साथ ही द्वितीय किश्त के चार लाख 54 हजार रुपये सितम्बर 09 में उपलब्ध करा दिए गए थे। लेकिन विभाग द्वारा कोई काम न शुरू करवाने पर जिलाधिकारी विशाल राय ने वित्तीय वर्ष 2007-08 के अन्तर्गत अनारंभ कार्यों का पैसा तत्काल राजकोष में ब्याज समेत जमा कराने के निर्देश ग्रामीण अभियन्त्राण सेवा के अधिशासी अभियन्ता बांदा प्रखण्ड को दिए हैं। जबकि विधायक दिनेश मिश्रा का कहना है कि कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्राण सेवा द्वारा बारात घरों का निर्माण समय से न पूरा कराए जाने के चलते विकास कार्य के लिए आया पैसा उपयोग नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा कि शासन जहां बुन्देलखण्ड के विकास के लिए पैसा उपलब्ध करा रहा है वहीं ऐसी कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही के चलते लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं इस विषय में जब ग्रामीण अभियन्त्राण सेवा के अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बजट कम होने के कारण काम नहीं शुरू करवाए थे। जिसके विषय में उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र लिख बजट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन उस पर कोई अमल न होने से काम आरम्भ नहीं हो सका।

श्री गोपाल
09839075109
bundelkhandlive.com


Comments (0)

शिवपाल सिंह यादव भव्य स्वागत

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव को इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड का निर्विरोध सभापति चुने जाने के बाद आज शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ आने पर भव्य स्वागत किया गया। चारबाग स्टेशन पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचने पर श्री यादव के स्टाफ तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने खुशी में मिठाइयां बांटी।

श्री शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मायावती सरकार ने सहकारिता आन्दोलन की गरिमा धूल-धूसरित कर दी है। छलकपट से इसके चुनाव कराए जा रहे हैं। बसपा कार्यकर्ताओं को जबर्दस्ती सहकारी संस्थाओं पर थोपा जा रहा है। उन्होने कहा जहॉ समाजवादी सतर्क और संघर्षशील रहें वहां सरकार और बसपा की दाल नहीं गल पाई। यह सरकार झूठ, पाखण्ड और भयादोहन पर टिकी है। समाजवादी पार्टी इस समय साइकिल यात्राओं के जरिए इसके कारनामों को जन-जन तक पहुंचा रही है। शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर इस सरकार को हटाने का आन्दोलन तेज किया जाएगा।

स्वागत करने वालों में प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं में पूर्व मन्त्री श्री बलराम यादव, डा0 अशोक बाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी,श्री एस0आर0एस0यादव, मो0 शाहिद, मो0 हनीफ, श्री विजय सिंह यादव,रीबू श्रीवास्तव, गणेश लोधी, श्री नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, धर्मानन्द तिवारी, राशिद अली, प्रदीप शर्मा, श्री जयसिंह जयन्त,श्री कैलाश शंकर शुक्ला, श्री जगन्नाथ यादव, श्री मुकेश शुक्ला,सभासद,मुदि्दस्सर हसन, सागर धानुक, श्री अनिल वर्मा, जालिम सिंह, श्री अलाउद्दीन खिलजी, राम गोपाल तिवारी, श्री विवेक सिंह यादव, श्री अमन खॉ, श्री विशाल पाण्डेय, श्री मनोज यादव, श्री गजेन्द्र सिंह,श्री मनीष यादव, श्री अरविन्द भार्गव, श्री हरिशंकर यादव, मो0 इदरीश आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गिरजा प्रसाद कोइराला भारत-नेपाल के बीच आत्मीय सम्बंधों के सेतु थे - मुलायम सिंह

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ -  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने नेपाल के पूर्व प्रधानमन्त्री श्री गिरजा प्रसाद कोइराला के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वे भारत-नेपाल के बीच आत्मीय सम्बंधों के सेतु थे। उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है।

श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्री गिरजा प्रसाद कोइराला ने नेपाल में राणाशाही और राजशाही की समाप्ति तथा लोकतन्त्र की स्थापना के आन्दोलनों की अगुवाई की थी। नेपाल में लोकतन्त्र की बहाली के आन्दोलन को समाजवादी आन्दोलन के महानायक डा0 राम मनोहर लोहिया ने गति दी थी। भारत के समाजवादियों के साथ स्व0 कोइराला के निकट सम्बंध थे। श्री यादव ने कहा कि मेरे भी स्व0 कोइराला के साथ निकट सम्बंध थे। अपनी नेपाल यात्रा के दौरान मैने उनके परिवार के साथ स्मरणीय क्षण बिताए थे। उनके परिवार ने जो प्रेमपूर्ण व्यवहार किया, आग्रहपूर्वक भोजन कराया वह सब याद आ रहा है।

श्री यादव ने कहा कि नेपाल के चार बार प्रधानमन्त्री रहे स्व0 कोइराला आज के नेपाल के निर्माता के रूप में याद किए जाएगें। संकट की हर घड़ी में नेपाल के सभी लोग उनकी ओर आशाभरी निगाहों से देखते थे। माओवादी आन्दोलन में भी उनकी शान्तिपरक भूमिका की सबने सराहना की थी। उन्होने नेपाल को गृह युद्ध से बचा लिया था।

मुलायम सिंह यादव ने नेपाल की उप प्रधानमन्त्री, विदेशमन्त्री तथा स्व0 कोइराला की बेटी सुश्री सुजाता कोइराला को अपना सन्देश भेजकर शोक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोनस्टर डॉट कॉम और आईटीसी ई-चौपाल की संयुक्त पहल

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ -  मोनस्टर इण्डिया, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, यह देखकर अच्छा लगता है कि टेक्नोलॉजी कैसे जीवन बदल सकती है।  रोजगारदुनिया डॉट कॉम (मोनस्टर डॉट कॉम और आईटीसी ई-चौपाल की संयुक्त पहल) रोजगार तलाशने वाली ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का फल प्राप्त करने लगा है।

मोदी ने कहा कि शुरूआत के बात 7 महीने के अन्दर इस पोर्टल ने रोजगार तलाशने वाले ग्रामीणों को लक्ष्य करना शुरू किया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 619 आईटीसी ई-चौपाल के 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए पेशकशों की व्यवस्था की। इस तथ्य के मददेनज़र कि शुरूआती चरण में सिर्फ 38 नियोक्ता इससे जुड़े हुए थे, यह अपने आप में एक उपलब्धि है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छुट्टियों के लिए योजना, ढोलकपुर एंट्रेंस टेस्ट

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ -  प्रोग्रामिंग टर्नर इंटरनेशनल इण्डिया प्रा.लि. के डायरेक्टर कृष्णा देसाई ने कहा मार्च का महीना बच्चों की परीक्षा का समय होता है। बच्चों के पसन्दीदा चैनल के तौर पर, पोगो ढोलकपुर एंट्रेंस टेस्ट के रूप में उनके लिए राहत के कुछ पल लेकर आया है - यह एक आसान और मस्ती भरी पहलकदमी है, जो बच्चों को परीक्षाओं के साथ-साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों के लिए योजना बनाने का अवसर देता है

क्या परीक्षाएं और पढ़ाई बहुत हो चुकी, अपनी गर्मियों की छुट्टियों की योजना बनाने तक और इन्तजार नहीं कर सकते, पोगो के पास सबसे बेहतरीन जवाब है। पोगो पर ट्यून इन करके आसान और रोमांचक ढोलकपुर एंट्रेंस टेस्ट की मस्ती में शामिल हों और अपने पसन्दीदा भारतीय एनिमेशन चरित्र छोटा भीम के बारे में हर रोज आसान सवालों के जवाब दें और आप जीत सकते हैं कुआलालम्पुर और जयपुर में छुट्टियां बिताने का मौका।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिद्दीकी को वर्तमान दायित्वों के साथ कृषि विभाग

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की मन्त्रणा से महामहिम श्री राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश कार्य (बंटवारा) नियमावली-1975 के तहत श्री लक्ष्मी नारायण, मन्त्री के वर्तमान कार्य प्रभार कृषि को हटाते हुए उन्हें व्यवसायिक शिक्षा विभाग का नया दायित्व सौपा है।  नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ कृषि विभाग अतिरिक्त रूप से आंवटित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय व्यवसायिक शिक्षा विभाग माननीय मुख्यमन्त्री जी के पास था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश सरकार ने आज चार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण किये है जिनमें प्रभात कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मथुरा से उप संचालक चकबन्दी, मुरादाबाद,  श्रीश चन्द्र वर्मा  मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मथुरा, प्रवीण कुमार सिंह,  विशेश सचिव, लघु उद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, कपिल देव त्रिपाठी,  मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ  से विशेश सचिव, लघु उद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन नियुक्त किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बोलैरो सवार बदमाशों ने व्यापारी को मौत के घाट उतारा

Posted on 20 March 2010 by admin

कादीपुर ( सुलतानपुर) - बीडी व्यवसायी मानिक राम कशौधन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी विवेका नन्द नगर कादीपुर सुलतानपुर शहर से अपना व्यापारी कार्य करके वापस जा रहे थे। रात्रि में बोलैरो सवारों ने मानिक राम कशौधन , अशोक कुमार शर्मा तथा जय शरण मिश्र को अपनी गाड़ी में  कादीपुर चलने की बात कह कर बैठा लिया। बोलैरो गाड़ी में पहले से ही बदमाश बैठे हुए थे। बदमाशों  ने पारस पट्टी पहुंचते ही हमला बोल दिया। हमले में  नेहा इलेक्टानिक के मालिक अशोक कुमार शर्मा  को  गमभीर रूप् से  घायल  कर दिया।

श्री शर्मा के नाक, ऑख, पीठ आदि जगहों पर जम कर प्रहार किया गया। जिससे श्री शर्मा को इलाज के लिये भर्ती कराया गया साथ ही जय सरन मिश्रा को बदमाशों ने बन्धक बना लिया श्री मिश्र का ए टी एम कार्ड नगदी छीनकर फैजाबाद जनपद के दर्शन नगर में गाडी से धकेल दिया। परन्तु बदमाशों ने बीडी व्यवसायी मानिक राम कसौधन को अपनी बोलेरो गाडी पर ही मौत के धाट उतार दिया और पदारथ पुर मोड पर मृत्त व्यापारी मानिक राम की लाश केा फेंक दिया तथा बदमाश फरार हो  गया। मृत्त व्यापारी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस धटना से कादीपुर ही नही जनपद के व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस अपराधियों के धर पकड की प्रयास कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम की फसल को कीट एंव व्याधि से बचायें- डा0 वर्मा

Posted on 20 March 2010 by admin

सुल्तानपुर  - जिलाउद्यान अधिकारी डा0 राजीव वर्मा ने एक मुलाकात मे बताया कि जनपद में आम के गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिये सम-सामयिक महत्व के कीट एंव रोगों का उचित समय प्रवन्धक नितान्त आवश्यक है, क्योकि बौर निकलने से लेकर फल लगने तक की अब्यवस्था अत्यन्त ही संबेदनशील है। बर्तमान में आम की फसल को मुख्य रूप से भुनगा कीट, मिजकीट, तथा खर्रा, रोग से क्षति पहुंचने की सम्भावना रहती है।

जिलाउद्यान अधिकारी ने कहा कि भुनगा कीट पत्तियो व बौर के रस चूसकर फलो को हानि पहुंचाते है। कीट मधु की तरह का पदार्थ भी विसर्जित करता है। पत्तियो पर काले रंग की फफून्द जम जाती है जिससे प्रकाश शंसलेशण की क्रिया मन्द हो जाती है। भुनगा एंव मिज कीट मंजरियो पर बने फलों तथा मुलायम कोपलों में अण्डें देती है , जिससे सूडी अन्दर ही अन्दर खाकर क्षति पहुचान्ती है, भुनगा एंव मिज कीट के नियन्त्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड या क्लोरपाइरीफांस-03मिली0लीटर,व 02मिली0लीटर तथा मोनोक्रोटोफांस 1,25मिली0 पानी की दर से घोल बनाकर छिडकाव किया जाता है।

डा0 वर्मा ने कहा कि जब डन्ठलों पर सफेद रंग के फंफूद की बृद्वि दिखाई देने लगने पर फल पीले पड कर झडने लगते है।इसे खर्रा रोग कहते है । इसके बचाव के लिये ट्राइडोमार्फ 1 मिली0 या डाइनोकेप 01 मिली0 प्रति लीटर की दर से इन रोगों पर नियन्त्रण पाया जा सकता है। अन्त में बताया कि जब बौर पूर्ण रूप से खिला हो तो उस समय कम से कम रसायनिक दवाओं का छिडकाव किया जाय तो पर -परागण क्रिया प्रभावित न हो सकेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in