डा0 राममनोहर लोहिया शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री अखिलेश यादव ने हजारों साथियों का नेतृत्व करते हुये लगभग 20 कि0मी0 साइकिल चलाकर डा0 लोहिया के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। उन्होंने लखनऊ स्थित डा0 राममनोहर लोहिया राश्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से लोहिया पार्क, गोमतीनगर तक साइकिल चलाकर समाजवादी साइकिल जागरण पखवाड़े का समापन किया।
आज पूर्वान्ह 10:30 बजे श्री अलिखेश यादव की साइकिल यात्रा को नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने झण्डी दिखाकर डा0 राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय से रवाना किया।
इस अवसर पर विधि विश्व विद्यालय के छात्र श्री भानू प्रताप सिंह, दलशेर सिंह, एवं शिखर मिश्रा आदि ने श्री अखिलेश यादव का विश्वविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। साइकिल यात्रा में सर्वश्री राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद, संजय लाठर, सुनील यादव, नईमुल हसन, आनन्द भदौरिया, राजपाल कश्यप, विजय सिंह यादव, कर्नल सत्यवीर सिंह, ‘यामकिशोर यादव, जय सिंह जयन्त, रीना चौधरी, अशोक यादव, सुशील , राजनीश यादव, मो0 शाहिद, मो0 हनीफ, प्रदीपशर्मा, पवन कुमार यादव सहित हजारों वकील, महिलाएं नौजवान सामिल थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ चौक स्थित लोहिया पार्क में डा0 राममनोहर लोहिया की प्रतिमा को पुष्पान्जलि अर्पित की। इसके पूर्व श्री अखिलेश यादव घायल सांसद श्री भगवती सिंह को देखने लोहिया अस्पताल भी गये । समजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज लोहिया अस्पताल जाकर डा0 राममनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण किया जिसमें प्रशासन द्वारा अड़चन पैदा की गई और श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री भगवती सिंह के साथ दुर्ब्योहार किया गया जिसमें श्री भगवती सिंह घायल हो गये।
डा0 राममनोहर लोहिया शताब्दी वर्ष एवं समाजवादी साइकिल यात्रा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री मुलायम सिंह यादव के अतिरिक्त नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, समाजवादी नेता अनन्त राम जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, सांसद श्रीमती सुशीला सरोज, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव पूर्वमन्त्री श्री जमुना प्रसाद बोस, श्री विजय मिश्रा, एडवोकेट, पूर्व विधायक श्री विक्रमा राय, श्री सतीश अग्रवाल, श्रीमती जरीना उस्मनी, डा0 अल्पना बाजपेयी, धर्मानन्द तिवारी, कशीनाथ यादव, अच्छेलाल सोनी, श्रीमती आशा यादव आदि ने समारोह को सम्बोधित किया तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव ने दो पुस्तकों का विमोचन भी किया जिसमें श्री दीपक मिश्रा द्वारा लिखित डा0 भगत सिंह के सम्बन्ध में दो सागर एक तल नामक पुस्तक एवं श्री अतुल कश्यप फ़रुक्खाबाद द्वारा डा0 राममनोहर लोहिया के जीवन पर लिखित नाखुन के बराबर छोटी पुस्तक का विमोचन भी किया। आज के समारोह लोहिया पार्क में लगभग 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com