कुडवार (सुल्तानपुर) - प्रदेश सरकार का नारा सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय बाल विकास परियोजना अधिकारी को विल्कुल ना भाये। ये बात कुडवार परियोजना की बाल विकास परियोजना पर विल्कुल फिट बैठती है। कुडवार क्षेत्र में मबेशियों का भला हो रहा है आगनबाडी केन्द्र राम भरोसे चल रहा है। केन्द्रों में बच्चे नाम मात्र आते है परन्तु बच्चों की उपस्थित पजिंकायें 30 से 50 या इससे अधिक दर्ज कर पोशहार बेचने का अनाधिकृत अधिकार आगनबाडी कार्य कत्रियां अपने पास रख लेती है।
बताते चलें कि पोषाहार वितरण बच्चों से लेकर गर्भवती धात्री व बालिकाओं तथा जानवरों तक के बारे मुख्य सेविकायें भली भान्ति जानती है परन्तु एक मुश्त बंधी रकम वसूली के चलते परियोजना अधिकारी ने आखें बन्द कर रखी है। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ कार्य कत्रिंया कहती है कि अगर हम पोषाहार नही बेचेंगें तो कैसे हर मांह अपने अधिकारियों की सेवा करेगें, हलाकि जनपद मे चलने वाली सभी परियोजनाओं का यही हाल है आज कल परियोजनाओं पर आडिट के नाम पर 2 से 3 सौ रूपये प्रति केन्द्रो से वसूला जा रहा है। जिसकी शिकायते दबी जुबान कार्यकत्रियां करती रहती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com