लखनऊ - समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा महिला आरक्षण के विरूद्ध आज लखनऊ में देश की महिलाओं के प्रति की गई अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी घोर निन्दा करती है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव की महिलाओं के प्रति की गई टिप्पणी कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद ऐसी महिलाएं संसद एवं विधानसभा पहुंचेंगी, जिन्हें देखकर लोग सीटी बजायेंगे समाजवादी पार्टी की ओछी मानसिकता का परिचायक है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि स्व. राम मनोहर लोहिया की जयन्ती के अवसर पर श्री यादव द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी स्व. लोहिया का अपमान है। लोहिया जी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल की थी और वह महिलाओं को समाज व राजनीति में उचित सम्मान दिये जाने के पक्षधर थे।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर जहां पूरे देश के राजनीतिक दल महिलाओं को आरक्षण दिये जाने के पक्ष में लामबन्द हैं वहीं कुछ मुट्ठी भर लोग महिलाओं के विरूद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। कभी महिलाओं के लिए परकटी शब्दों का प्रयोग करते हैं और कभी उनके विरूद्ध सीटियां बजाने जैसे ओछे बयान दे रहे हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि श्री यादव का शुरू से ही महिला विरोधी चरित्र रहा है। प्रदेश में श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में श्री यादव द्वारा अपने मन्त्रिमण्डल में एक भी महिला मन्त्री न बनाना भी इनकी इसी तुच्छ सोच की ही पुष्टि करता है। मुख्य प्रवक्ता ने मांग की है कि श्री यादव एवं समाजवादी पार्टी को अपनी इस अशोभनीय टिप्पणी के लिए पूरे देश व प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com