लखनऊ - समाजवादी पार्टी के नौजवानों के जत्थे साइकिल यात्रा पर आज ग्यारहवें दिन भी जोशीले नारे लगाते हुये प्रदेश भर में घूमें। साइकिल सवारों ने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर जनता को बसपा राज में अंधाधुंध काली कमाई में मुख्यमन्त्री, मन्त्री, अफसरों और माफियाओं की मिलीभगत की जानकारी दी। इन सभाओं मे बताया गया कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की मिली भगत से मंहगाई बढ़ी है, किसान लुटे हैं, गरीब के चूल्हें ठण्डे पड़ गये हैं। लेकिन मुख्यमन्त्री की कमाई बढ़ गई है। हीरे जवाहरात की शौकीन सुश्री मायावती को अब फूलों की नहीं नोटो की मालांए पहनने का शौक लगा है। इन नोटों की वसूली अफसरों, ठेकेदारों, उद्योगपतियों तथा मिलावटखोरों से की गई है। बदले में उन्हें हर तरह के अपराध और लूट की छूट दे दी गई है।
समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के सन्देश को गॉव-गॉव, कस्बे-कस्बे तक पहुंचाने के लिए 8 मार्च, 2010 से जनजागरण साइकिल यात्रा निरन्तर चल रही है। अब तक पॉच लाख से ज्यादा नौजवान, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसमे हिस्सा ले चुके हैं। इसका समापन समाजवादी आन्दोलन के प्रेरणा पुरूश डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म शताब्दी वर्ष 23 मार्च, 2010 को होगा। इस दिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बड़ी संख्या में नौजवानों के साथ लखनऊ में आशियाना स्थित डा0 लोहिया विधि विश्वविद्यालय से 15 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क पहुंचेगें। वहॉ डा0 लोहिया के जंयती समारोह में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव होंगे।
आज विभिन्न जनपदों में साइकिल यात्राओं का निम्न प्रमुख नेताओं ने नेतृत्व किया:- गाजियाबाद -सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी प्रदेश प्रवक्ता ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाई, श्री औलाद अली, जिलाध्यक्ष, श्री धर्मवीर, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री विनोद यादव, श्री नन्द किशोर गुर्जर, आजमगढ़- कमला यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक, सन्तकबीरनगर- सुरेन्द्र यादव, अलगू चौहान, लखीमपुर शशांक यादव, डा0 आर0ए0 उस्मानी, हरदोई- अनिल सिंह वीरू, कौशाम्बी- खडग सिंह पटेल, शैलेन्द्र कुमार, सांसद अम्बेडकरनगर- हीरालाल यादव, गोपीनाथ वर्मा, फैजाबाद-जयशंकर पाण्डेय, फतेहपुर-नरेश उत्तम, समरजीत सिंह, बदायूँ- बनबारी सिंह यादव, प्रदीप यादव गुड्डू, कुशीनगर- रामअवध यादव, डा0 पी0के0 राय।
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष श्री अताउर्रहमान द्वारा जारी की गई है। राज्य कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोशाध्यक्ष, बारह सचिव, 17 सदस्य तथा 6 विशेश आमन्त्रित सदस्य नामित किये गये हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की नवगठित राज्य कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 27 मार्च, 2010 को अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश कार्यालय 6-ए राजभवन, लाल बहादुर ‘ाास्त्री मार्ग लखनऊ में प्रात:काल 10Û00 बजे आहूत की गई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बैठक में दिशा निर्देश देगें।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर श्री स्याद अली, तथा श्री वसीम अहमद को महासचिव पद पर श्री सैय्यद नुरूल हसन उर्फ बाबा को तथा कोशाध्यक्ष पद पर श्री हाजी अहमद एहतेशाम को नामित किया गया है।
सचिव पद पर सर्वश्री फरहत जमाली, अलीम किदवई, मेहताब आलम, मो0 इरशाद उर्फ गुड्डू, मो0फारूक सैफी, वसीम खॉ, मुश्ताक काजिम, नवाब नजमुल हसन नजमी, नफीस अहमद, जरगाम गुफरान, मोहम्मद अब्बास, जियाउल इस्लाम को नामित किया गया है।
सदस्य पद पर सर्वश्री जमील अहमद, मो0 साहिर मकरानी, ‘ाफी अहमद, नवाब बख्श, ‘ाकील नूरी, जाहिद खान, आसिम वकार, राजकमल जैन, जरीफ, ‘ाकील अहमद, फरीद अहमद, मोहम्मद आजम, मो0 अफसर, हाजी अब्दुल रहमान, कुलविन्दर सिंह देवल, चरनजीत सिंह दुआ तथा जगदीश जोसेफ को नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त विशेश आमन्त्रित सदस्य पद पर श्री मुनीर अहमद, श्री ‘ााह मुहम्मद उवैद, श्री सैय्यद सुहैल वारसी, श्री जुबैर अहमद जोया, मौलाना कासिम तथा मौलाना निजामुद्दीन को नामित किया गया है।