परिजनों ने जताई मौत की शंका
अमेठी थाने की पुलिस मुल्जिमो को नहीं कर रही गिरफ्तार
सुलतानपुर -अमेठी थाना अन्तर्गत ग्राम जया का पुरवा नरैनी में लगभग 10 वर्ष पूर्व व्याही अनीता 25 दिनो से लापता है। पुलिस हॉथ पर हॉथ धरे बैठी है। अनीता के परिजन परेशान व चिन्तित है। सुनीता के पिता को अपनी लड़की की हत्या की आशंका है, जिसकी प्राथमिकी अनीता के भाई राम प्रसाद यादव ने अमेठी थाना में दर्ज कराई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार 24 फरवरी अनीता देवी पुत्री माता प्रसाद यादव ग्राम पूरे अजमत लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व कृश्ण लाल पुत्र राम करन यादव के साथ निवासी पूरे जया का पुरवा ,नरैनी थाना अमेठी से किया था। अनीता देवी के एक सात वर्ष का पुत्र भी है। 24 फरवरी 2010 को अनीता के ससुराल के पड़ोसियों ने बताया कि दिन के 11 बजे उसे उलटी हुई थी जिसे वह बताई भी थी।
अनीता के भाई राम प्रसाद यादव ने अमेठी थाना में एक प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया कि हमें शंका है कि अनीता के पति कृष्णलाल सास प्रभु देवी, देवर कमलेश, ननद सुनीता ने जहर देकर मार डाला है तथा बिना कोई सूचना के दाह संस्कार करने के बाद सभी मुल्जिमान घर से फरार है। थाना कोतवाली अमेठी ने प्राथमिकी मु0अ0स099/2010 धारा 302, 201 आइ.पी.सी. के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं परन्तु आज 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कृष्ण लाल, प्राभु देवी, कमलेश एवं सुनीता को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।
पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए मृतका अनीता के पिता ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य मन्त्री उ0 प्र0 एवं महिला मानवाधिकार को लिखित सूचना देते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com