लखनऊ - अबोध बच्चे को गोद में लेकर कोई महिला को चौराहे पर भीख मांगती दिख जाए तो रास्ते से गुजरने वाले लोग उस पर दया दिखाकर कुछ पैसे उसकी झोली में डाल देता है। लेकिन अगर आपको पता चले कि जो बच्चा महिला गोद में लेकर चौराहे पर भीख मांग रही है वह उसका नहीं बल्कि किराए का है तो आपकी मनोस्थिति क्या होगी इसका सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है। जी हां झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली इन भिखारिनों को किराए पर बच्चा देने के लिए कुछ गिरोह सक्रिय हैं। इनके चेहरे पर मत जाइए लाचार दिखने वाली ये महिलाएं दिनभर में 3 सौ से 4 सौ रूपये तक की कमाई कर रही हैं।
चेहरे से लाचार दिखने वाली ये भिखारिनें दिन भर किसी बच्चे को गोद में लेकर चौराहे पर कार और मोटर साइकिल सवारों से बच्चें की बीमारी बताकर भीख मांगती हैं और शाम को पैसे लेकर अपने घर पहुंच जाती हैं और बच्चे को उसकी वास्तविक मां के पास पहुंचा देती हैं और दिनभर की कमाई का कुछ प्रतिशत बच्चे के परिजनों और गिरोह के सरगना को दे देती है। अगली सुबह ये भिखारिनें बच्चा लेकर फिर भीख मांगने सड़कों पर निकल पड़ती है लेकिन जरूरी नहीं है कि उसकी गोद में वहीं बच्चा हो जो एक दिन पहले उसके पास था। गिरोह के सदस्य झुग्गी में ही रहने वाली किसी औरत का बच्चा दिनभर के लिए किराए पर लेते है और बच्चे की मां को एक बंधी बंधाई रकम दे देते है। फिर उसका बच्चा किसकी गोद में जा रहा है इससे कोई मतलब नहीं शाम को बच्चा और कुछ रकम उसके हाथ में आ जाती है। चाहे वह नोवल्टी चौराहा हो, सेक्टर 18 चौराहा या फिर हजरतगंज चौराहा ये महिलााएं आसानी से भीख मांगती दिख जाती है और शायद ही कोई महिला हो जिसके हाथ में बच्चा न हों। ये भिखारिने एक बच्चे को दिनभर साथ रखने के बदले बच्चे की मां को पचास रूपये देती हैं जो बच्चे की मां को घर बैठे ही मिल जाता है। इस गिरोह में दर्जनों महिलाएं और पुरूष है जो खोड़ा और सेक्टर-8 की झुिग्गयों से गिरोह का संचालन करते हैं और लूट और छिनैती की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। भिक्षावृत्ति निरोधक कानून के तहत सड़कों और चौराहों पर भीख मांगना पूर्णयता वर्जित है लेकिन इन महिलाओं पर किसी भी कानून का कोई फर्क नहीं पड़ता और ये महिलायें अबोध बच्चों में भी भीख मांगने की आदत का बीज डाल रही है जिससे आगे आने वाले समय में ये बच्चे अपराध के बटवृक्ष का रूप में तैयार हो जाएंगे जो समाज के लिए विष के समान साबित होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com