लखनऊ - प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सन्त कृपालु आश्रम में प्रशासनिक लापरवाही एवं अक्षमता के चलते हुई 64 लोगों की दु:खद मृत्यु तथा प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की संवेदनहीनता की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रशासन द्वारा मृतकों के अन्तिम संस्कार की भी सही प्रकार से व्यवस्था कराने में बरती गई घोर लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है। डॉ. जोशी आज स्वयं घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को हालचाल लेने हेतु लखनऊ से प्रतापगढ़ पहुंचीं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा है कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की संवेदनशून्यता का आलम यह है कि जहां 64मौतें हो गईं हों और सैंकड़ों लोग घायल हो गये हों, वहां वे पीड़ित परिवारों एवं घायलों का हालचाल लेने तक नहीं पहुंचीं। यदि मुख्यमन्त्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचतीं तो प्रशासन भी मुस्तैद हो जाता और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर एवं चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर जान बचायी जा सकती थी।
डॉ. जोशी ने कहा कि इतिहास में आज तक किसी भी प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने इतनी संवेदनहीनता नहीं दिखायी होगी, जितनी सुश्री मायावती ने दिखाई है। डा. जोशी ने कहा कि एक ओर जहां केन्द्र सरकार ने पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख मुआवजा एवं घायलों को पचास हजार रूपये आर्थिक मदद की घोषणा की है वहीं प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने ऐसी स्थिति में खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मृतकों के परिजनों एवं घायलों के मदद देना भी मुनासिब नहीं समझा, जबकि अरबों रूपये प्रदेश में पत्थरों, पार्कों और स्मारकों के निर्माण में बरबाद किया जा रहा है तथा 15मार्च की बसपा की रैली में करोड़ों रूपये के सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है।
प्रदेश् कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जिस प्रकार अधजली लाशों को गंगा में बहाया गया और प्रदेश सरकार एवं प्रशासन ने किसी भी प्रकार का इन्तजाम नहीं कराया, यह प्रदेश सरकार की ओछी मानसिकता का परिचायक है।
जनपद प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सन्त कृपालु आश्रम में विगत दिनों प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई सैंकड़ों निर्दोष लोगों की दु:खद मृत्यु तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने एवं घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जांच दल में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा तथा पूर्व मन्त्री श्री रामनिहोर राकेश शामिल हैं। जांच दल शीघ्र ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी को सौंपेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com