Posted on 26 March 2010 by admin
लखनऊ - समाजवादी पार्टी मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग पर निषाद, कश्यप, बिन्द, शाक्य, तोराहा, मल्लाह, मांझी, धीमर तथा केवट समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में आज यहां श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सन् 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और इसके लिए हर तरह से संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। बेठक में इनके नेताओं द्वारा जन चेतना के लिए राज्य की तीन दिशाओं में रथयात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस समाज को चालाकी से उपेक्षित रखा गया है। दलितों को ठेके पट्टे में आरक्षण दिया गया जबकि इस समाज की दशा उनसे बेहतर नहीं है, बदतर है। कुछ पूंजीवादी ताकतें लोकतन्त्र के चेहरे को बिगाड़ने पर उतारू हैं। श्री यादव ने कहा कि आपका समाज लोकतन्त्र की दिशा को समाजवादी पार्टी की तरफ मोड़ने की ताकत रखता है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय मुख्यमन्त्री श्री मुलायम सिंह यादव ने इन जातियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए थे। 16-17 जातियों को ओबीसी से अनुसूचित जाति में शामिल करने का निर्णय श्री मुलायम सिंह यादव ने लिया था, बसपा सरकार ने उसे रद्द कर दिया। समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़ों, मुस्लिमों, दलितों तथा गरीबों की आवाज उठाती रही है। उन्होने आश्वासन दिया कि इन जातियो को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उनकी उपेक्षा तथा अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि बसपा, कांग्रेस और भाजपा ने इन जातियों के साथ बहुत अन्याय किया है। उन्होने इनके अधिकारों को छीनने का काम किया है। समाजवादी पार्टी और श्री मुलायम सिंह यादव ने ही उनके समाज की चिन्ता की है और संगठन तथा सरकार में सम्मानपूर्ण भागीदारी दी है। इस रिश्ते को निभाया जाएगा। यह समाज समाजवादी पार्टी को सत्ता में पहुंचाने के लिए सकंल्पित है।
बैठक को श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक, श्री बलराम यादव, पूर्व मन्त्री, श्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव, श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता,श्री एस0आर0एस0यादव, प्रदेश सचिव, श्री राम सुन्दर दास निषाद, चौ0 लालता प्रसाद निषाद, श्री किरनपाल कश्यप, श्री शंखलाल मांझी,पूर्व सॉसद, श्री धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक तथा श्री राजपाल कश्यप, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सौ से अधिक प्रतिनिधियों से हिस्सा लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
लखनऊ - रेल मन्त्री सुश्री ममता बनर्जी ने लखनऊ के वीरेन्द्र कुमार तिवारी को भारतीय रेलवे के सबसे बड़े जोन, नार्दनजोन, उत्तर रेलवे का जेड0आर0यू0सी0सी0 (जोनल रेलवे यूजर्स् कंसलटेटिव कमेटी) सदस्य मनोनीत किया है। जिसका मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में है। नार्दन जोन उत्तर रेलवे के अन्तर्गत लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, फिरोजपुर एवं अंबाला मण्डल आते हैं, जो कि उ0प्र0, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, कश्मीर, हिमांचल प्रदेश तथा दिल्ली प्रदेश आदि के अन्तर्गत रेलवे एवं उपभोक्ता हितों के अन्तर्गत कार्य करते हैं।
श्री तिवारी जेड0आर0यू0सी0सी0 सदस्य के रूप में उत्तर रेलवे से सम्बन्धित सभी मामलों में रेल एवं उपभोक्ता हितों के लिये दोनों के बीच एक कड़ी के रूप कार्य करके रेलवे को और बेहतर बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे।
श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य हैं और लखनऊ में सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से 2002 एवं 2007 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। श्री तिवारी इसके अलावा सामाजिक एवं उपभोक्ता हितों के लिये आवाज उठाते रहते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह महिला सम्मेलन संपन्न
अशिक्षा व धार्मिक अंधविश्वास सबसे बड़ा कारण है गरीबी का
चित्रकूट - गरीबी का मुख्य कारण अशिक्षा, धार्मिक अधंविश्वास, सामाजिक रीतिरिवाज, नशा व जुआं आदि को बताते हुए प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि जब तक हम समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को दूर नहीं करेंगे तब तक गरीबी को नहीं दूर किया जा सकता। वे रामायण मेला परिसर में अभियान संस्था द्वारा वाटरएड के सहयोग से आयोजित किए गए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए सरकार एस जी एस वाई योजना चला रही है। जिसमें बीपीएल परिवार के लोग आचार, मुरब्बा, दोना पत्तल, मधुमक्खी पालन आदि का प्रशिक्षण ले कर स्वरोजगार अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 7 वर्षो से पूरा बुन्देलखण्ड क्षेत्र सूखे की त्रासदी झेल रहा है। जिसके कारण खेती की पैदावार लगातार घटती जा रही है और किसान गरीब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के किसान मनरेगा योजना के तहत मेड़बन्दी, समतलीकरण, बनीकरण, सागभाजी आदि योजनाएं अपनाते हुए अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसान अपनी खसरा खतौनी लेकर बीडीओ से संपर्क करे। जिसके आधार पर सम्बंधित बीडीओ स्टीमेट बनाकर कार्य करवाएंगे। मंत्री दद्दू प्रसाद ने बताया कि आगामी 1 अप्रैल से इन्दिरा आवास के लाभार्थियों को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। शासन ने सन् 2012 तक सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कोई भी घूस की मांग करता है तो उसकी शिकायत सीधे उनसे की जाए। घूस मांगने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सम्मेलन के अवसर पर बलबीर सिंह ने बताया कि बैंक किस प्रकार स्वयं सहायता समूहों की मदद करते हैं। इसके अलावा श्री सिंह ने कहा कि समूहों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक समस्या निवारण समिति बनाई जानी चाहिए। जो स्वयं सहायता समूहों और सरकारी विभागों के बीच सेतु का काम करे। इसके अलावा डा. अनीता सागर ने बच्चों व महिलाओं की बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए हरी सब्जी, लौकी का जूस आदि का प्रयोग किया जाना फायदेमन्द होता है। जबकि संयोजक ममता वर्मा ने सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गांवों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्वयं सहायता समूहों को एक मंच पर लाना, सरकारी सेवाओं व सुविधाओं का लाभ पात्रा लोगों तक पहुंचाना ही इसका लक्ष्य है। सम्मेलन आई शिवरामपुर की प्रेमा ने बताया कि बैंक स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने में बहुत परेशान करते हैं। जबकि दूसरी तरफ खपटिहा गांव की प्रभासिनी ने पेयजल की समस्या, तरांव की श्रीमती कमला ने बैंक द्वारा लिए गए कमीशन को वापस दिलाने के लिए कहा। सम्मेलन में 50 गांवों के समूहों की लगभग 1500 महिलाओं ने भागीदारी निभाई।
श्री गोपाल
09839075109
bundelkhandlive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
सुल्तानपुर- जिला निगरानी एव सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे राहुल गांधी को ज्ञापन देने अफजाल अहमद सम्पादक अमेठी का गौरव अपने साथियो के साथ राहुल गांधी को अपना मांग पत्र सौंपा। अपने मांग पत्र में पत्रकारों ने लिखा है कि सुल्तानपुर की जनता राजीव गांधी जैसे प्रधान मन्त्री, सोनिया गांधी जैसी सांसद और दो बार चुने गये उनके पुत्र राहुल गांधी जैसे हमारे बीच सांसद है ।
प्रिटं मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया और जनपद से प्रकाशित लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों ने अपनी लेखनी के माध्यम से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकारों की विकास सम्बन्धी समस्त योजनाओं को जनता के बीच ले जाते है यदि देखा जाय तो कहने भर को सरकार का चौथा स्तंभ मीडिया है। पत्रकारों के लिये न तो आवास की सुविधा है, न तो नि्:शुल्क चिकित्सा की सुविधा है न ही रेल यात्रा की सुविधा है तथा न ही बीमा जैसी योजनाओं की सुविधा है । प्रदेश में लघु एंव मध्यम समाचार पत्र दिन प्रतिदिन प्रकाशित करने में असमर्थ दिखाई दे रहे है और बहुत सार समाचार पत्र आज अपनी अन्तिम साँसें गिन रहे है।
पिछले बर्ष रायबरेली जनपद में लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों ने अपनी आप बीती समस्यायें सोनिया गांधी को अवगत कराया था, जिसपर सोनिया जी की पैरवी पर केन्द्र सरकार द्वारा जनपद रायबरेली के लिये लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों को विशेष श्रेणी में रखते हुए विज्ञापन की सुविधा उपलब्ध करायी गई। पत्रकार प्रतिनिध मण्डल ने राहुल गांधी से रायबरेली की तर्ज पर यहां भी लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों को विज्ञापन जैसी सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की। प्रतिनिध मण्डल में राजेश कुमार त्रिपाठी, एम अकमल, गंगा राम, माता फेर सिंह दीपक, निसार अहमद, अरूण त्रिपाठी, बी के श्रीवास्तव, जेड कमर आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
सुलतानपुर - जिला निगरानी एंव सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करने आये अमेठी सांसद राहुल गांधी को देखने आयी भीड़ में अमेठी जिले की बहाली को लेकर तरह तरह की चर्चायें खूब सुनने को मिली।
ज्ञात हो कि प्रदेश की मुख्य मन्त्री मायावती ने छत्रपति शाहू महाराज के नाम पर जिला घेषित किया था जिसे बाद में जिले को निरस्त कर दिया गया था जिसकी बहाली को लेकर कृपाशंकर पाण्डें ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खण्ड पीठ लखनऊ में एक रिट याचिका दायर की थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने अपने आदेश को सुरक्षित रखते हुए तीन माह के अन्दर उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। जिस पर अमेठी बासियों के खुशियो का ठिकाना न रहा अपनी प्रतिक्रिया में सुल्तानपुर सांसद डां0 सजंय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है परन्तु इस जिले का नाम अमेठी ही रखा जाय , क्यूकि यह अमेठी की जनता की भावना यदि इस जिले का नाम छत्रि पति शाहू महराज जी रखा जाता है तो इसके लिये अमेठी की जनता जन आन्दोलन करने की बात कही,और कहा कि हमें इसके लिये जो भी करना पडे़गा तो हम अमेठी की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जन आन्दोलन करेगें। अमेठी विधायक अमिता सिंह ने जनपद की बहाली को सुनकर खुश नज़र आयी और उन्होने भी कहा कि जिले का नाम अमेठी ही रखा जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
सुल्तानपुर - निगरानी एंव सतर्कता की बैठक करने पहुंचे अमेठी सांसद राहुल गांधी अपनी समस्या को लकर मध्यान भोजन रसोइयां, मजदूर कल्याण समिति, ने के सैकड़ो महिलाओं ने तपती धूप में अपनी समस्या को लेकर राहुल गांधी से मिलने पहुची परन्तु जिले की प्रशासन एंव पुलिस की व्यवसथा ने मिलने नही दिया। अपनी मांग में मध्यान भोजन रसोइयां मजदूर कल्याण समिति ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि मध्यान भोजन रसोइयां मजदूरोंको एक हजार रूपये मासिक मजदूरी मानदेय के रूप में प्रत्येक माह बही खाते द्वारा भुगतान किये जाने का आदेश अनूप चन्द्र पाण्डेय सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ शिक्षा अनुभाग 6, दिनांक 26 -12-2006 को जारी किया गया और आज तक उक्त आदेश का पालन नही किया गया। शासन द्वारा निर्गत आदेश का पालन प्रत्येक जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया जाना अति आवश्यक है। सभी रसोइयां मजदूरों का खाता खोलवाकर चेक द्वारा भुगतान कराया जाय। परन्तु अधिकांश ग्राम प्रधानों द्वारा 3माह से 6माहं तक का मानदेय बकाया है जो प्रधानो द्वार नही दिया जा रहा है मानदेय मागने पर पैसा न आने का बात कही जाती है। वही तमाम विद्यालयों में भोजन नही बन रहा हैए ग्राम प्रधानों द्वारा खाद्यान और पैसा खाते से निकाल कर गमन किया जा रहा है।
जब हमारे जिला प्रतिनिधि ने महिलाओं से बात किया कि आज यहां इतनी महिलाओं के साथ आने का क्या प्रयोजन है, तो महिलाओं ने कहा मध्यान भोजन स्कूलों में लागू करने की योजना केन्द्र सरकार की है और हमारे राहुल भैया ने इसे लागू किया है तो हम अपनी समस्या राहुल भैया से ही करेगें। राहुल भैया जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सैकडो महिलायें तपती धूप में जो स्कूलों में रसोइयां का कार्य करती है विकास भवन के सामने रोड पर करीब चार घण्टे तक बैठी रही।
इसी तरह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संध के लोग भी राहुल गांधी की जय-जय कार करते हुए अपने बैनर के साथ जो माग पत्र देने आये थे,उसमें लिखा है कि शिक्षा मित्रों के समायोजन एंव 27 फरवरी 2009 को मुख्यमन्त्री के मुख्य सचिव द्वारा लिखित समझौता को बहाल करने के सम्बन्ध में अपनी बात को लेकर कहा कि प्राथमिक विद्यालयो मेंपूर्ण निष्ठा एंव इमानदारी से कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों का भविष्य अन्धकारमय दिख दहा है। ऐसे में शिक्षा मित्रो की मूल समस्यां को ध्यान में रखते हुए पूर्ण शिक्षक के पद पर समायोजित करने की बात किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
सुलतानपुर- पन्द्रह माह बाद हुई निगरानी एंव सतर्कता समिति की बैठक जनप्रतिनिधियो की बैठक में मनरेगा संबन्धित भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। लगभग चार घण्टें चली उक्त बैठक में महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना संबन्धित विकास कार्यो पर चर्चा हुई। समिति की बैठक मे मनरेगा जल निगम की कार्यप्रणाली, इन्दरा आवास योजना, स्वच्छ जल पेय योजना, महामाया योजनाओं के बारे में चर्चा होती रही। कूरेभार ब्लाक में मनरेगा के तहत 100 दिन मिलने वाले काम के स्थान पर 121 दिन कार्य का होना आकडे़ में दिखाया गया। इसी तहर जगदीश पुर मे 100 दिन की कार्य की गारण्टी के स्थान पर 161 दिन का काम आकड़ें में दर्शाया गया। इस पर सदर विधायक अनूप सण्डा नें इस तरह के आकडे़ बाजी में बहुत बडा भ्रष्टाचार की बू होने की बात कही।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर विधायक ने कहा कि बैठक में काग्रेंस और बसपा, की योजनाओं में काफी तल्खी महशूस की गई। उन्होने बताया कि 2007-08 में पूर्वाचल निधि के द्वारा नलकूप लगाने की मांग की गई थी, जिसका क्रियान्वयन आज तक नही हुआ। मनरेगा के तहत 2005 में एक करोड़ सतहत्तर लाख पचपन हजार का कार्य विना पंजीकृत संस्था द्वारा कराये जाने का मामला उठा। जिसमे उसका पच्चास प्रतिशत लगभग 88 लाख रूपये उक्त कार्यदायी संस्था को चेक द्वारा भुगतान करने के मामले को लेकर हुए एफ आई आर के बाबत पुलिस अधीक्षक को बुलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बताते चले कि इस निगरानी एंव सतर्कता की बैठक में मनरेगा संबन्धित मुद्दे को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी वह सत्य सावित हुई। बाढ की स्थित एंव आगजनी से प्रभावित हुए परिवारों को आवास दिये जाने के बारे में काशीराम आवास योजना के तहत आवास आवटिन्त करने की कवायद् राहुल गाधीं द्वारा की गई।
बैठक के पश्चात जिले के जन प्रतिनिधियो से जब कोर्ट द्वार जिले की बहाली के बारे में पूछां गया तो सरद विधायक ने कहा कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नही हैए यह मै आप के द्वारा ही सुन रहा हूं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि विगत 15 मार्च को यहां आयोजित राष्ट्रीय विशाल महारैली में मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के सम्बोधन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा रमाबाई अम्बेडकर मैदान के समीप भयंकर आग लगाकर महारैली में व्यवधान डालने के प्रकरण की पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के निकट स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आग लगाये जाने से मधुमिक्खयां भड़की थीं, इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा महारैली में बाधा पैदा करने के उद्देश्य से ही आग लगायी गई थी। उन्होंने कहा कि मधुमिक्खयों के काटने से यदि महारैली मे आयी लाखों की भीड़ में भगदड़ मच जाती तो भारी जनहानि हो सकती थी और मुख्यमन्त्री सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती थी।
प्रवक्ता ने कहा कि विवेचना के दौरान पुलिस को मधुमिक्खयों की विभिन्न प्रजातियों और उनके व्यवहार से जुड़े विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी की आवश्यकता पड़ी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए उद्यान विभाग से इस सम्बन्ध में विवरण प्राप्त किया गया। उन्होंने मधुमिक्खयों के सम्बन्ध में उद्यान विभाग के विवरण के आधार पर कतिपय समाचार पत्रों में आज प्रकाशित तथा कुछ न्यूज चैनलों में प्रसारित समाचार को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर समाचार में यह दिया गया है कि जैसे उद्यान विभाग द्वारा इस घटना की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि न तो उद्यान विभाग द्वारा इस घटना की कोई जांच की गई और न ही उसे मामले की विवेचना करने का कोई अधिकार है।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है कि महारैली के दौरान कार्यक्रम स्थल और मंच पर लगातार मण्डराने वाली सारंग प्रजाति की मधुमिक्खयों को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। गर्मी होने पर यह मधुमिक्खयां ठण्डे स्थान की ओर पलायन करती हैं। उन्होंने कहा कि सारंग मधुमिक्खयों द्वारा गर्मी महसूस होने पर ठण्डे स्थान की ओर पलायन करने की प्रवृत्ति के मद्देनज़र, मुख्यमन्त्री के सम्बोधन के दौरान आग लगाये जाने की घटना महारैली में भगदड़ फैलाने की साजिश की ओर संकेत करती है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
लखनऊ -बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज जिला मुख्यालयों पर विरोधी दलों विशेषकर कांग्रेस के विरूद्ध आयोजित धरना/प्रदर्शन जनसमर्थन के अभाव में भाड़े पर इकट्ठा किये गये कुछ लोगों का एक फ्लाप शो साबित हुआ है। इस मौके पर केवल सुश्री मायावती की चरण वन्दना करने के अलावा बसपा नेताओं के पास कुछ भी सकारात्मक कहने को नहीं था।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने यहॉं जारी एक बयान में कहा कि बसपा सरकार के पास उपलब्धियों के नाम पर पत्थर की मूर्तियों और पार्को के सिवाय कुछ भी जनता को बताने के लिए नहीं है। अपनी उपलब्धियों को रैली के माध्यम से प्रचारित करने के बजाए कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध धरना-प्रदर्शन करना बसपा की केवल एक हताश कोशिश है।
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार की मशीनरी बिल्कुल पंगु हो गई है। केन्द्र द्वारा दिए गए पैसे की बन्दरबांट हो रही है और आम आदमी अपने को ठगा गया सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर दोषारोपण करने से पहले बसपा नेताओं को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। देश की जनता जानती है कि श्रीमती सोनिया गांधी, त्याग एवं सादगी की प्रतिमूर्ति हैं और सार्वजनिक जीवन में आडम्बर और पाखण्ड को नापसन्द करती हैं। उन्होंने प्रधानमन्त्री का पद ठुकरा दिया, जिसके लिए सुश्री मायावती सरीखे बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ उतावले रहते हैं और सिद्धान्तहीन गठबंधन करते हैं। सोनिया जी की पसन्द सूत की माला है, नोटों की माला नहीं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा जिस तरह से सुश्री मायावती को उनकी पार्टी के नेता काले धन से बनी नोटों की मालाएं ही पहनाने की बेशर्मी से घोषणा कर रहे हैं, बेहतर तो यही होगा कि बसपा को अपना चुनाव चिन्ह तिजोरी रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 मार्च की रैली में करोड़ों रूपये की माला पहनने वाली सुश्री मायावती को यह हिसाब तो देना ही होगा कि यह काला धन कहां से आया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com