सुल्तानपुर- जिला निगरानी एव सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे राहुल गांधी को ज्ञापन देने अफजाल अहमद सम्पादक अमेठी का गौरव अपने साथियो के साथ राहुल गांधी को अपना मांग पत्र सौंपा। अपने मांग पत्र में पत्रकारों ने लिखा है कि सुल्तानपुर की जनता राजीव गांधी जैसे प्रधान मन्त्री, सोनिया गांधी जैसी सांसद और दो बार चुने गये उनके पुत्र राहुल गांधी जैसे हमारे बीच सांसद है ।
प्रिटं मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया और जनपद से प्रकाशित लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों ने अपनी लेखनी के माध्यम से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकारों की विकास सम्बन्धी समस्त योजनाओं को जनता के बीच ले जाते है यदि देखा जाय तो कहने भर को सरकार का चौथा स्तंभ मीडिया है। पत्रकारों के लिये न तो आवास की सुविधा है, न तो नि्:शुल्क चिकित्सा की सुविधा है न ही रेल यात्रा की सुविधा है तथा न ही बीमा जैसी योजनाओं की सुविधा है । प्रदेश में लघु एंव मध्यम समाचार पत्र दिन प्रतिदिन प्रकाशित करने में असमर्थ दिखाई दे रहे है और बहुत सार समाचार पत्र आज अपनी अन्तिम साँसें गिन रहे है।
पिछले बर्ष रायबरेली जनपद में लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों ने अपनी आप बीती समस्यायें सोनिया गांधी को अवगत कराया था, जिसपर सोनिया जी की पैरवी पर केन्द्र सरकार द्वारा जनपद रायबरेली के लिये लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों को विशेष श्रेणी में रखते हुए विज्ञापन की सुविधा उपलब्ध करायी गई। पत्रकार प्रतिनिध मण्डल ने राहुल गांधी से रायबरेली की तर्ज पर यहां भी लघु एंव मध्यम समाचार पत्रों को विज्ञापन जैसी सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की। प्रतिनिध मण्डल में राजेश कुमार त्रिपाठी, एम अकमल, गंगा राम, माता फेर सिंह दीपक, निसार अहमद, अरूण त्रिपाठी, बी के श्रीवास्तव, जेड कमर आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com