सुलतानपुर - जिला निगरानी एंव सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करने आये अमेठी सांसद राहुल गांधी को देखने आयी भीड़ में अमेठी जिले की बहाली को लेकर तरह तरह की चर्चायें खूब सुनने को मिली।
ज्ञात हो कि प्रदेश की मुख्य मन्त्री मायावती ने छत्रपति शाहू महाराज के नाम पर जिला घेषित किया था जिसे बाद में जिले को निरस्त कर दिया गया था जिसकी बहाली को लेकर कृपाशंकर पाण्डें ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खण्ड पीठ लखनऊ में एक रिट याचिका दायर की थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने अपने आदेश को सुरक्षित रखते हुए तीन माह के अन्दर उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। जिस पर अमेठी बासियों के खुशियो का ठिकाना न रहा अपनी प्रतिक्रिया में सुल्तानपुर सांसद डां0 सजंय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है परन्तु इस जिले का नाम अमेठी ही रखा जाय , क्यूकि यह अमेठी की जनता की भावना यदि इस जिले का नाम छत्रि पति शाहू महराज जी रखा जाता है तो इसके लिये अमेठी की जनता जन आन्दोलन करने की बात कही,और कहा कि हमें इसके लिये जो भी करना पडे़गा तो हम अमेठी की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जन आन्दोलन करेगें। अमेठी विधायक अमिता सिंह ने जनपद की बहाली को सुनकर खुश नज़र आयी और उन्होने भी कहा कि जिले का नाम अमेठी ही रखा जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com