Archive | May, 2018

नवनिर्मित राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ के 100 शैय्यायुक्त नवीन चिकित्सालय भवन का लोकार्पण

Posted on 08 May 2018 by admin

औषधि निर्माण का लाइसेंस दिये जाने हेतु आनलाइन एप का शुभारम्भ

आयुष विभाग आम जनमानस को बेहतर इलाज व सुविधाऐं
मुहैय्या करा रहा है- डा0 धर्म सिंह सैनी
लखनऊः 08 मई, 2018
जो लोग मुफलिसी में जी रहे है उनका बेहतर इलाज आयुष विधा से किया जा सकता है। इस विधा में गुणवत्तायुक्त व बेहतर परिणाम देने वाली दवाइयों उपलब्ध है, इसमें किसी जांच या इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है। इस विधा का प्रचार प्रसार कर उसे लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है।
ये विचार प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास डा0 धर्मसिंह सैनी ने आज बिजनौर रोड पर औरंगाबाद खालसा स्थित नवनिर्मित राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ के 100 शैय्यायुक्त नवीन चिकित्सालय भवन का लोकार्पण तथा प्रदेश के आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माताओं को औषधि निर्माण का लाइसेंस दिये जाने हेतु आनलाइन एप का शुभारम्भ के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यूनानी पद्धति के माध्यम से हम आम जनता को बेहतर इलाज उपलब्ध करा सकते है।
आयुष राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में आयुष विभाग आम जनमानस को बेहतर इलाज व सुविधाऐं मुहैय्या करा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर जन-जन तक पहुंचे, जिससे आम जनमानस यूनानी विधा की तरफ उन्मुख हो। उन्होंने कहा कि आुयष डाक्टर यदि सच्चे दिल से गरीबों का इलाज करेंगे तो भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आयेगी। उन्होंने यूनानी व आयुर्वेद विधा के डाक्टरों से अपेक्षा की है कि वे ऐसी दवा ईजाद करे जिससे आम जनमानस बीमारियों से बचा रह सके।
सचिव, आयुष श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि प्रदेश के आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माताओं को औषधि निर्माण लाइसेन्स दिये जाने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी अक्टूबर माह में आयुष मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी विधाओं के डाक्टरों को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक यूनानी निदेशक, होम्योपैथ, निदेशक आयुर्वेद तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Comments (0)

‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ के लिए स्वाती सिंह ने शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊः 08 मई, 2018
प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0 श्रीमती स्वाती सिंह ने आज कहा कि ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ में प्रतिभाग करने वाले प्रवासियों को उनके प्रवास के दौरान उनके स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन की पुख्ता तैयारियों के लिए विभागवार कमेटी बना ली जाये। श्रीमती स्वाती सिंह आज सचिवालय स्थित नवीन भवन के पारिजात सभाकक्ष में ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ के आयोजन के मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं।
ज्ञात हो कि आगामी पन्द्रहवां ‘प्रवासी भारतीय दिवस-2019’ वाराणसी में दिनांक 21,22 एवं 23 जनवरी, 2019 को आयोजित किया जा रहा है। प्रवासियों को आयोजन उपरान्त कुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज भ्रमण भी कराया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी ने सभी विभागों से आयोजन हेतु तैयारियों का विवरण और उन पर व्यय का अनुमानित ब्यौरा तैयार करने को कहा, जिससे उसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर आगामी निर्देश प्राप्त किए जा सके। उन्होंने सूचना निदेशक श्री उज्ज्वल कुमार से कहा कि कार्यक्रम की ब्रान्डिग के अनुमानित बजट को यथाशीघ्र तैयार करवाया जाये। प्रमुख सचिव सूचना ने आयोजन में आने वाले प्रवासियों को स्विस काटेज में रूकवाने तथा परिवहन के लिए वाराणसी की संकीर्ण सड़कों और भीड़भाड़ के दृष्टिगत छोटे वाहनों के उपयोग का सुझाव दिया।
वाराणसी मण्डल के आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने प्रवासियों को ठहराने की व्यवस्था पर वृहद चर्चा करते हुए वित्तीय उपलब्धता को ध्यान में रखकर व्यवस्थायें करने को कहा। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0 ने आयोजन से राजस्व प्राप्ति के लिए निजी संस्थानों को विज्ञापन हेतु स्थान उपलब्ध कराने तथा निर्मित की गई अस्थाई व्यवस्थाओं को कुछ समय तक पर्यटकों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर अधिकारियों से विचार करने को कहा।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0, श्रीमती स्वाती सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी, परिवहन आयुक्त एवं एम0डी0 यू0पी0एस0आर0एफ0सी0 श्री पी0 गुरू प्रसाद, आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री दीपक अग्रवाल, विशेष सचिव एन0आर0आई0 श्री आलोक कुमार पाण्डे, निदेशक सूचना श्री उज्ज्वल कुमार, विशेष सचिव संस्कृति सुश्री वंदना वर्मा, कुम्भ मेला के सभी अधिकारी तथा रेलवे की व्यवस्था हेतु आई0आर0सी0टी0सी0 के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश 2018 पर परिचर्चा

Posted on 08 May 2018 by admin

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक$5 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि नहीं होगी

नये प्रवेश लेने वाले छात्रों के शुल्क लेने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं

प्रबन्ध तन्त्र की शंकाओं का परिचर्चा में निराकरण

लखनऊ: 08 मई, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार का मन्तव्य यह है कि शिक्षा गुणवत्तापरक हो, शिक्षा की गुणवत्ता में न केवल वृद्धि होती रहे, बल्कि विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया में भी सुधार हो। सरकार का पूरा प्रयास है कि विद्यालयों एवं अभिभावकों दोनों की कठिनाइयां दूर हों तथा प्रबन्ध तन्त्र को भी कोई परेशानी न हो। अच्छी एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में निजी विद्यालयों का अहम योगदान है और हम इसे विस्मृत नहीं करना चाहते। सरकार इस भ्रान्ति को दूर करना चाहती है कि सरकारी विद्यालय और निजी विद्यालय एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा आज यहां आशियाना स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश 2018 के क्रियान्वयन पर परिचर्चा के लिए आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अलग-अलग प्रदेशों के शुल्क ढांचे, उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालयों के अभिमत, निजी विद्यालय संगठनों, अभिभावकों, शिक्षक संघों से व्यापक विचार-विमर्श के पश्चात ही शुल्क नियंत्रण हेतु यह अध्यादेश लाया गया है। इस अध्यादेश में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि विद्यालय प्रबन्धतन्त्र एवं अभिभावकों के बीच शुल्क वृ़िद्ध को लेकर किसी तरह का संशय न रहे। नये विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारण पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है। पुराने बच्चों के लिए फीस केवल उस स्थिति में ही बढ़ायी जा सकती है, यदि नया पे कमीशन लागू किया गया हो या कोई सेस (उपकर) प्रभारित हुआ हो, अन्यथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सी.पी.आई.) तथा छात्र से वसूल किये गये शुल्क के 5 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नहीं होगी।

परिचर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा श्री संजय अग्रवाल ने लखनऊ क्षेत्र के विभिन्न जनपदों लखनऊ, उन्नाव, लखीमपुर आदि से आये निजी क्षेत्र के विद्यालयों के प्रबन्धतन्त्रों द्वारा उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं एवं शंकाओं को बखूबी दूर किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शुल्क वृद्धि को लेकर किसी तरह की भ्रान्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नये प्रवेश लेने वाले छात्र के लिए स्कूल अपने फीस स्ट्रक्चर को जो चाहे घोषित करे, उस पर सरकार द्वारा कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है। मात्र पुराने विद्यार्थियों से मनमाने शुल्क की वसूली को रोकने के लिए एक निश्चित सीमा तक ही फीस वृद्धि की इजाजत दी गयी है। स्पोर्टस शुल्क, विकास शुल्क, लाइब्रेरी शुल्क, कम्प्यूटर शुल्क वसूली आदि के विषय में पूछे गये प्रश्नों का अपर मुख्य सचिव ने विधिवत उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया। परिचर्चा बेहद सौहार्द पूर्ण एवं शान्ति के माहौल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रबन्धतन्त्र के साथ-साथ वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों द्वारा अध्यादेश को लागू कराने में आ रही कठिनाइयों का भी समाधान किया गया।
बैठक में राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा, श्री संदीप सिंह, सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती संध्या तिवारी, विशेष सचिव वी. चन्द्रकला, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री साहब सिंह निरंजन के अलावा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न जनपदों से आये निजी स्कूलों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Comments (0)

प्राथमिक विद्यालयों में आर.ओ. वाटर संयत्र की स्थापना हेतु 14.19 करोड़ रुपये स्वीकृत

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊ: 08 मई, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर.ओ. संयत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 14 करोड़ 19 लाख 85 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है।
अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में आर.ओ. वाटर संयत्र की स्थापना राज्य योजना के तहत करायी जायेगी। उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के निदेशक से कहा गया है कि वे प्रस्तावित योजना में विस्तृत डिजाइन/ड्राइंग तथा तकनीकी स्वीकृति सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाय। स्वीकृत धनराशि उसी मद पर व्यय किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं, जिसके लिए स्वीकृति की गयी है। इस धनराशि का उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जायेगा।

Comments (0)

पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि मंज़ूर

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊः 08 मई, 2018

राज्य सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि जिला योजना के तहत मंज़ूर की गई है।
इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। यह धनराशि प्रदेश के 50 जनपदों-सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोज़ाबाद, मथुरा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, रायबरेली, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरेया, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, बाराबंकी, फैज़ाबाद, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर तथा आज़मगढ़-में स्थापित पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण पर व्यय होगी।

Comments (0)

पशु प्रजनन सुविधाओं के सुधार व विस्तार हेतु लगभग 10.31 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊः 08 मई, 2018

प्रदेश सरकार ने गायों/भैसों में कृत्रिम एवं प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन की सुविधाओं का सुधार एवं विस्तार तथा बैफ के माध्यम से प्रजनन की सुविधायें उपलब्ध कराने की जिला योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 10.31 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

Comments (0)

चित्रकला प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर मिलता है -श्री सत्यदेव पचैरी

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊ: 08 मई, 2018
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने कहा है कि संसार में माॅं का स्थान सर्वोपरि है। माॅ के स्थान की बराबरी कोई दूसरा नहीं कर सकता है। ‘‘माॅ’’ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक आयाम है, जिसमें सारा संसार समाया हुआ है। सृष्टि का सृजन माॅ से ही है और वह माॅ ही है, जो बच्चों में उच्च आदर्शों, नैतिक सिद्धांतों और जीवन मूल्यों के गुणों को भरकर एक आदर्श राष्ट्र की स्थापना में अपना योगदान देती है।
श्री पचैरी ने यह विचार आज यहां स्थानीय राम मनोहर लोहिया पार्क, गोमती नगर में दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में ‘‘माॅं तुझे प्रणाम’’ मेगा ड्राइंग कम्पटीशन में बच्चों के चित्रों का अवलोकन करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बच्चों में इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से माॅ के प्रति आदर भाव और बढ़ेगा। साथ ही उन्हें माॅं की ममता का भी एहसास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर प्राप्त होता है।
श्री पचैरी ने इस प्रकार के रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति अमर उजाला गु्रप के सदस्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह ख्याति प्राप्त समाचार पत्र भविष्य में ऐसे आयोजन करता रहेगा, ताकि बच्चों में राष्ट्र और समाज के प्रति देश भक्ति की भावना जागृत हो सके। उन्हांेने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामने करते हुए कहा कि ये बच्चे निश्चित ही समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देंगे।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। बच्चों ने माॅ की थीम पर आधारित एक से एक सुंदर, आकर्षक एवं ममतामयी कलात्मक चित्र बनाये।

Comments (0)

आसरा योजना के आवासों को पूरा करने हेतु 66.515 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊ: 08 मई, 2018
राज्य सरकार ने शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान आवासों को पूर्ण करने के लिए प्राविधानित बजट से 66.515 लाख रुपये की धनराशि द्वितीय किश्त के रुप में स्वीकृत की है। इस संबंध में निदेशक सूडा को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नगरीय योजना एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जनपद वाराणसी (सरायडंगरी) में आसरा योजना के तहत कुल आवासों की संख्या 48 है तथा आवासीय लागत 245.59 लाख रुपये, जिसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों की संख्या 26 तथा आवासीय लागत 133.03 लाख रुपये है। इस परियोजना हेतु प्रथम किश्त के रुप में 66.515 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। अब 07 मई, 2018 को 66.515 लाख रुपये की द्वितीय किश्त जारी की गई है।
इस धनराशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में ही किया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरु करने से पूर्व इन आवासों के भू-स्वामियों के भू- स्वामित्व का सत्यापन अनिवार्य रुप से किया जाएगा।

Comments (0)

आसरा योजना के आवासों हेतु वाराणसी को 73.24 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊ: 08 मई, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्राविधानित बजट से 73.24 लाख रुपये की धनराशि द्वितीय किश्त के रुप में स्वीकृत की है। इस संबंध में 07 मई, 2018 को निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण उ0प्र0 को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी में परियोजना के तहत कुल आवासों की संख्या 48 है। अवस्थापना सुविधाओं सहित परियोजना की कुल आवासीय लागत 251.09 लाख रुपये है। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के आवासों की संख्या 28 तथा कुल आवासीय लागत 145.48 लाख रुपये है। प्रथम किश्त के रुप में 73.24 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। मौजूदा समय में अंतिम किश्त के रुप में 73.24 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस धनराशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्य आरम्भ करने के पूर्व इन-सीटू आवासों के भू- स्वामियों के भू-स्वामित्व का सत्यापन अनिर्वाय रुप से किया जाना है।

Comments (0)

अमृत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद मैनपुरी को पेयजल हेतु 278.70 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 08 May 2018 by admin

लखनऊ: 08 मई, 2018
राज्य सरकार ने सैप वर्ष 2016-17 के लिए अमृत योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मैनपुरी में पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 से संबंधित परियोजना के प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा केन्द्रांश व राज्यांश के सापेक्ष प्रथम किश्त के रुप में 278.70 लाख रुपये की धनराशि कतिपय शर्तों के साथ स्वीकृत किया है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मैनपुरी में पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 से संबंधित परियोजना के अनुमानित लागत 1811.93 लाख रुपये तथा परियोजना की रचना एवं मुल्यांकन प्रभाग द्वारा अनुमोदित धनराशि 1696.30 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष यह धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में मिशन निदेशक अमृत, नगर निगम लखनऊ को आवश्यक कार्यवाही हेतु 03 मई, 2018 को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2018
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in