लखनऊ: 08 मई, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्राविधानित बजट से 73.24 लाख रुपये की धनराशि द्वितीय किश्त के रुप में स्वीकृत की है। इस संबंध में 07 मई, 2018 को निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण उ0प्र0 को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी में परियोजना के तहत कुल आवासों की संख्या 48 है। अवस्थापना सुविधाओं सहित परियोजना की कुल आवासीय लागत 251.09 लाख रुपये है। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के आवासों की संख्या 28 तथा कुल आवासीय लागत 145.48 लाख रुपये है। प्रथम किश्त के रुप में 73.24 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। मौजूदा समय में अंतिम किश्त के रुप में 73.24 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस धनराशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्य आरम्भ करने के पूर्व इन-सीटू आवासों के भू- स्वामियों के भू-स्वामित्व का सत्यापन अनिर्वाय रुप से किया जाना है।