Posted on 28 May 2018 by admin
लखनऊ 28 मई 2018, अच्छी सड़के होेने पर देश विकसित होता है न कि देश के विकसित होने पर सड़के अच्छी होती है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन हो जाने से पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली हरियाणा तक की यात्रा सुगम होगी, समय की बचत होगी साथ-साथ प्रदूषण में कमी आएगी। उक्त उद्गार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
प्रदेश प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश में सड़को का जाल बिछाने के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि जहां सोनिया-राहुल की सरकार में प्रतिदिन 12 किलोमीटर सड़क बनती थी वहीं आज 27 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बन रही है। पिछले 4 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 3 लाख करोड़ की लागत से 28000 किमी सड़क का निर्माण किया।
श्री शुक्ल ने बताया कि ईस्टन पेरिफरल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 135 किमी. की है जिसे 500 दिन में 11 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया। इस एक्सप्रेस-वे को बनाते समय प्रदूषण कम हो इसके लिए पूरे मार्ग में 2.5 लाख पेड़ लगाया गया है। 4000 किलोवाट ऊर्जा उत्पादन के लिए 8 सौर ऊर्जा संयत्र भी मार्ग में लगाये गये है।
श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार यातायात के सभी माध्यमों का विकास कर रही है। जल, थल और वायु तीनों माध्यमों का आधुनिकरण किया जा रहा है। समाज के अन्तिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी आधुनिक यातायात माध्यमों का प्रयोग कर सके इसके लिए सरकार यात्रा व्यय भी कम कर रही है।
Posted on 28 May 2018 by admin
लखनऊ 28 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के कैराना तथा नूरपुर उपचुनाव में विपक्षी पार्टियों के द्वारा ईवीएम मशीनों की खराबी के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी जिस तरह ईवीएम की खराबी का ठिकरा भाजपा पर फोड़ रही है यह उनकी हताशा को दर्शाता है। विपक्षी पार्टियों का ईवीएम पर रोना कोई पहली बार नही वो जब भी खुद को हारती हुई देखती है तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगती है। तथा प्रशासनिक मशीनरी जो कि चुनाव आयोग के अधीन कार्य कर रही है। उस पर सरकार के दबाव जैसा बोगस आरोप लगा रही है।
डा. पाण्डेय ने कहा कि ने कहा कि कैराना, नूरपुर के उपचुनाव में विपक्षी पार्टी खुद को हारता हुआ देख रही है। इसी का नतीजा है कि वह मतदान के दौरान ही ईवीएम और भाजपा को हार का कारण बताकर जनता बीच गठबंधन के चेहरे को ले जाने से बचना चाहती है। उन्होने कहा कि अब सपा, बसपा समेत तमाम पार्टियों ने गठबन्धन कर भाजपा को हराने के लिए जो सपने संजोए थे, ऐसे में कैराना व नूरपुर की जनता उस गठबन्धन को नकारने जा रही है। इसलिए वह अपनी पुरानी नीति पर आकर ईवीएम की खराबी का सहारा ले रही है।
डा. पाण्डेय ने कहा कि भाजपा किसानों, गरीबों, पिछ़डों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता मोदी और योगी की सरकार में ही खुद के विकास व उत्थान को देखती है और गठबन्धन जो कि जनता को ठगने के लिए एक हुई उसे 2019 से पहले उपचुनाव में नकारने का मन बना कर सबक सिखाने के लिए तैयार है।