लखनऊ 28 मई 2018, अच्छी सड़के होेने पर देश विकसित होता है न कि देश के विकसित होने पर सड़के अच्छी होती है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन हो जाने से पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली हरियाणा तक की यात्रा सुगम होगी, समय की बचत होगी साथ-साथ प्रदूषण में कमी आएगी। उक्त उद्गार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
प्रदेश प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश में सड़को का जाल बिछाने के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि जहां सोनिया-राहुल की सरकार में प्रतिदिन 12 किलोमीटर सड़क बनती थी वहीं आज 27 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बन रही है। पिछले 4 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 3 लाख करोड़ की लागत से 28000 किमी सड़क का निर्माण किया।
श्री शुक्ल ने बताया कि ईस्टन पेरिफरल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 135 किमी. की है जिसे 500 दिन में 11 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया। इस एक्सप्रेस-वे को बनाते समय प्रदूषण कम हो इसके लिए पूरे मार्ग में 2.5 लाख पेड़ लगाया गया है। 4000 किलोवाट ऊर्जा उत्पादन के लिए 8 सौर ऊर्जा संयत्र भी मार्ग में लगाये गये है।
श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार यातायात के सभी माध्यमों का विकास कर रही है। जल, थल और वायु तीनों माध्यमों का आधुनिकरण किया जा रहा है। समाज के अन्तिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी आधुनिक यातायात माध्यमों का प्रयोग कर सके इसके लिए सरकार यात्रा व्यय भी कम कर रही है।