लखनऊ: 08 मई, 2018
राज्य सरकार ने सैप वर्ष 2016-17 के लिए अमृत योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मैनपुरी में पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 से संबंधित परियोजना के प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा केन्द्रांश व राज्यांश के सापेक्ष प्रथम किश्त के रुप में 278.70 लाख रुपये की धनराशि कतिपय शर्तों के साथ स्वीकृत किया है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मैनपुरी में पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 से संबंधित परियोजना के अनुमानित लागत 1811.93 लाख रुपये तथा परियोजना की रचना एवं मुल्यांकन प्रभाग द्वारा अनुमोदित धनराशि 1696.30 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष यह धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में मिशन निदेशक अमृत, नगर निगम लखनऊ को आवश्यक कार्यवाही हेतु 03 मई, 2018 को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं।