लखनऊः 08 मई, 2018
प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0 श्रीमती स्वाती सिंह ने आज कहा कि ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ में प्रतिभाग करने वाले प्रवासियों को उनके प्रवास के दौरान उनके स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन की पुख्ता तैयारियों के लिए विभागवार कमेटी बना ली जाये। श्रीमती स्वाती सिंह आज सचिवालय स्थित नवीन भवन के पारिजात सभाकक्ष में ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ के आयोजन के मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं।
ज्ञात हो कि आगामी पन्द्रहवां ‘प्रवासी भारतीय दिवस-2019’ वाराणसी में दिनांक 21,22 एवं 23 जनवरी, 2019 को आयोजित किया जा रहा है। प्रवासियों को आयोजन उपरान्त कुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज भ्रमण भी कराया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी ने सभी विभागों से आयोजन हेतु तैयारियों का विवरण और उन पर व्यय का अनुमानित ब्यौरा तैयार करने को कहा, जिससे उसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर आगामी निर्देश प्राप्त किए जा सके। उन्होंने सूचना निदेशक श्री उज्ज्वल कुमार से कहा कि कार्यक्रम की ब्रान्डिग के अनुमानित बजट को यथाशीघ्र तैयार करवाया जाये। प्रमुख सचिव सूचना ने आयोजन में आने वाले प्रवासियों को स्विस काटेज में रूकवाने तथा परिवहन के लिए वाराणसी की संकीर्ण सड़कों और भीड़भाड़ के दृष्टिगत छोटे वाहनों के उपयोग का सुझाव दिया।
वाराणसी मण्डल के आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने प्रवासियों को ठहराने की व्यवस्था पर वृहद चर्चा करते हुए वित्तीय उपलब्धता को ध्यान में रखकर व्यवस्थायें करने को कहा। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0 ने आयोजन से राजस्व प्राप्ति के लिए निजी संस्थानों को विज्ञापन हेतु स्थान उपलब्ध कराने तथा निर्मित की गई अस्थाई व्यवस्थाओं को कुछ समय तक पर्यटकों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर अधिकारियों से विचार करने को कहा।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0, श्रीमती स्वाती सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी, परिवहन आयुक्त एवं एम0डी0 यू0पी0एस0आर0एफ0सी0 श्री पी0 गुरू प्रसाद, आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री दीपक अग्रवाल, विशेष सचिव एन0आर0आई0 श्री आलोक कुमार पाण्डे, निदेशक सूचना श्री उज्ज्वल कुमार, विशेष सचिव संस्कृति सुश्री वंदना वर्मा, कुम्भ मेला के सभी अधिकारी तथा रेलवे की व्यवस्था हेतु आई0आर0सी0टी0सी0 के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।