लखनऊ: 08 मई, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर.ओ. संयत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 14 करोड़ 19 लाख 85 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है।
अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में आर.ओ. वाटर संयत्र की स्थापना राज्य योजना के तहत करायी जायेगी। उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के निदेशक से कहा गया है कि वे प्रस्तावित योजना में विस्तृत डिजाइन/ड्राइंग तथा तकनीकी स्वीकृति सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाय। स्वीकृत धनराशि उसी मद पर व्यय किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं, जिसके लिए स्वीकृति की गयी है। इस धनराशि का उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जायेगा।