Archive | March, 2018

नई गेहूँ नीति ऐतिहासिक, किसान भाइयों की आय बढ़ाने में जुटी है सरकार, पिछली बार भी हुई थी रिकार्ड गेहूँ-धान खरीद - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 17 March 2018 by admin

लखनऊ 17 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि पिछली बार गेहूँ और धान की खरीद में रिकार्ड कायम करने के बाद योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने अब किसान भाइयों के लिए नई ऐतिहासिक नीति बनाकर उनकी आय दुगुनी करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। इस नीति से न सिर्फ किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी बल्कि उनका मनोबल भंी बढ़ेगा।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में सरकार ने चीनी मिलों, गन्ना समितियों और गन्ना किसानों को पुरस्कार देने का फैसला करके किसान भाइयों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। इससे किसान भाइयों में खेती किसानी को लेकर उत्साह बढ़ेगा और कृषि क्षेत्र का विकास होगा।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसान भाइयों की तरक्की के लिए संकल्पित है और इस दिशा में हर रोज प्रयास हो रहे हैं। सरकार ने इसी के मद्देनजर वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान सेंटर के लिये काम शुरू कर दिया है। साथ ही खेत में गन्ना रहने तक गन्ना खरीद करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं किसान भाइयों की मदद के लिए किसान बीमा योजना को भी और बेहतर ढंग से लागू कर दिया गया है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने गेहूँ का समर्थन मूल्य 110 रूपए बढ़ाकर 1735 रूपए कर दिया है। साथ ही भरपूर गेहूँ खरीद का लक्ष्य तय करके गेहूँ खरीद के लिये नौ संस्थाएँ और 5500 गेहूँ खरीद क्रय केंद्र बनाए हैं। किसान भाइयों को धुलाई और ढुलाई के लिए दस रूपए प्रति कुंतल अतिरिक्त देने का फैसला किया है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि किसान भाइयों की कर्ज माफी करने के साथ ही योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने किसान भाइयों का बकाया भुगतान कराया। साथ ही गेहूँ और गन्ने का आरटीजीएस से तुरंत भुगतान कराना भी सुनिश्चित कराया। इससे बिचैलियों का खेल खत्म हुआ और किसान भाइयों का फायदा हुआ। इस बार गेहूँ खरीद में सरकार फिर ऐसे ही रिकार्ड कायम करेगी।

Comments (0)

किसान विरोधी, मजदूर विरोधी सरकार की नीतियों को चलने नहीं दिया जायेगा

Posted on 16 March 2018 by admin

लखनऊ 16 मार्च। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य मंत्रि
परिषद ने किसानों की ज्वलंत मुद्दों पर लखनऊ में सम्पन्न किसान रैली में शामिल
किसानों को बधाई दी है।
राज्य मंत्रि परिषद ने योगी सरकार द्वारा किसानों को जुलूस न निकालने देने के
लिए भाजपा सरकार की तीव्र निंदा की है और कहा है कि तानाशाही द्वारा किसानों
की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने से रोका नहीं जा सकता।
लोकसभा उपचुनावों में किसानों ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया और भाजपा को
हराकर स्पष्ट कर दिया कि किसान विरोधी, मजदूर विरोधी सरकार की नीतियों को चलने
नहीं दिया जायेगा।
मंत्रि परिषद ने गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में भाजपा को हराने के लिए
जनता को बधाई दिया है और उम्मीद की है कि भविष्य में सभी वामपंथी, जनवादी
ताकतें मिलकर साम्प्रदायिक तथा जनविरोधी भाजपा सरकार का मुकाबला करेंगी।

Comments (0)

भाजपा को सत्ता के अहंकार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए

Posted on 16 March 2018 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ, उ0प्र0 के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र दिये जाने के संदर्भ में सहयोग किए जाने की मांग की।
16-03-a प्रतिनिधिमण्डल में बीटीसी प्रशिक्षु आशीष शांडिल्य, नेहा रंजन, पूजा यादव, ज्योति चैधरी, शिप्रा जायसवाल, सहित पूजा शुक्ला, रोजगार बचाओं अभियान के संयोजक सुधांशु बाजपेयी और सिद्धार्थ मिश्रा रहे। इस अवसर पर सर्वश्री नेता विरोधी दल रामगोविन्द चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र यादव ललई, नरेन्द्र वर्मा, बलवंत सिंह रामूवालिया और एसआरएस यादव मौजूद रहे।
श्री अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने दूसरे बजट में भी बेरोजगारी दूर करने की कोई व्यवस्था नहीं की है। नौजवानों के सामने बेरोजगारी की गंभीर समस्या है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन एक लाख को भी नौकरी नहीं मिली। नयी पीढ़ी को भाजपा के झांसे में नहीं फंसना चाहिए, सदैव से भाजपा गुमराह करने की नीति पर चलती रही है। भाजपा संकीर्ण नीतियों के माध्यम से मानसिक प्रदूषण फैला रही है।
श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ भाजपा सरकार द्वारा दुव्र्यवहार और उनको प्रताड़ित किए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इन्हीं शिक्षकों को कल बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाना हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार हर प्रकार की नियुक्तियों में प्रतिशोधात्मक राजनीति का रास्ता अपना रही है जिससे प्रदेश की बेरोजगार युवा-ऊर्जा निराशा से उपजे टकराव में व्यर्थ हो रही है। ये सूरत बदलनी ही चाहिए।
प्रतिनिधिमण्डल ने श्री अखिलेश यादव को दिए ज्ञापन में कहा है कि इसी वर्ष 31 मार्च को हजारों बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक सेवानिवृŸा होने जा रहे है जबकि पहले से ही 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख 37 हजार शिक्षक कम है, जिससे बहुत से प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हो जायेंगे व पिछले 2 साल से बेसिक शिक्षा में कोई भी नई भर्ती नहीं हुई है फिर नये सत्र में ‘‘ स्कूल चलो अभियान‘‘ बिना पर्याप्त शिक्षकों के कैसे सफल होगा? श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को सत्ता के अहंकार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

Comments (0)

पुलिस तंत्र को प्रभावशाली बनाने का हर उपाय कर रही भाजपा सरकार - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 16 March 2018 by admin

लखनऊ 16 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से सूबे में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने का हर कारगर उपाय किया जा रहा है। प्रदेश के थानों में प्रवेश द्वार और कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने से फरयादियों के साथ पुलिस कर्मियों के व्यवहार की निगरानी तो हो सकेगी और इससे जवाबदेश पुलिस तंत्र और तत्परता के साथ काम कर सकेगा।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी सराहनीय पहल की है। अब जिलों में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारीजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन कदमों में पुलिस कर्मी पूरे मनोबल के साथ कार्य कर सकेंगे और इसका असर कानून व्यवस्था में और सुधार के रूप में दिखाई देगा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से पुलिस सिस्टम में कई सुधार किए गए हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि आम नागरिकों के साथ पुलिस को मित्रवत जिम्मेदार बनाया गया है जबकि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्ती की पूरी छूट भी दी गई है। इसका नतीजा यह हुआ है आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में खौफ। पुलिस व्यवस्था को और संवेदनशील व सक्षम बनाने के लिए सरकार ने यूपी 100 सेवा की पब्लिक रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं जिससे महिला पीड़ितों को मौके पर सहूलियत मिल सकेगी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं कानून व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने के साथ साथ पुलिस कर्मियों की समस्याएं दूर करने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं। इससे पुलिस कर्मी न केवल बढ़े मनोबल के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं बल्कि अपराध पर नियंत्रण करने के लएि पूरे मनोयोग से जुट रहे हैं। इन्हीं वजहों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में तेजी से इजाफा हो रहा है।

Comments (0)

प्रतिनिधि के रूप में डा0 लेनिन रघुवंशी को बुला

Posted on 16 March 2018 by admin

वाराणसी, 16 मार्च, 2018 | आपको बड़े हर्ष के साथ यह सूचित कर रहा हूँ कि 23 मार्च, 2018 को आयोजित जर्मन दूतावास में जर्मनी के राष्ट्रपति के भारत आगमन के स्वागत एवं सम्मान में आयोजित रिसेप्शन में आपके वाराणसी के मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संस्थापक और सीईओ डा0 लेनिन रघुवंशी और उनकी पत्नी श्रुति नागवंशी को भी आमंत्रित किया गया है |

आपको यह अवगत कराना है कि अभी हाल में भारत के प्रधानमंत्री के साथ फ़्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी आये थे | अभी आने वाले दिनों में जर्मनी के राष्ट्रपति भी वाराणसी आने वाले है | उनके वाराणसी से वापसी पर उनके सम्मान में दूतावास में भोज का आयोजन किया गया है जिसमे वाराणसी के संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब से ओत प्रोत बहुलतावाद के प्रतिनिधि के रूप में डा0 लेनिन रघुवंशी को बुलाया गया है |

इसके साथ ही आपको यह भी बताते हुए अपर हर्ष हो रहा है कि मानवाधिकार जननिगरानी समिति से विगत कई वर्षो से जुडी जर्मनी की सुश्री हेलमा रिचा को 9 अप्रैल, 2018 को जर्मनी में उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के लिए जर्मनी के प्रतिष्ठित अवार्ड “Officer’s Cross of the order of Merit of the Federal Republic of Germany” से जर्मन सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा | इस अवार्ड सेरेमनी में भी डा0 लेनिन रघुवंशी को आमंत्रित किया ग्या है | बताते चले कि हेलमा रिचा ने वाराणसी के बघवानाला क्षेत्र में सरकारी विद्यालय न होने के कारण 5 कक्षा कक्ष युक्त विद्यालय भवन का निर्माण करवाया है और उसे सरकार को स्कूल खोलने हेतु दिया गया है | साथ ही घरेलू हिंसा से ग्रस्त महिलाओ को कुछ समय के लिए आश्रय देने हेतु एक भवन का भी निर्माण करवाया है जिसका ना सावित्री बाई फूले महिला भवन है | वहीं 10 दिसम्बर, 2017 को मानवाधिकार पर काम करने के लिए प्रथम तल पर हेल्म रिचा ह्यूमिनिटी डिग्निटी केंद्र का उद्घाटन किया गया |

साथ ही वाराणसी में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो बच्चो की शिक्षा जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति भी देती है |

Comments (0)

आई.डी.एफ.सी. बैंक लखनऊ ब्रान्च का उद्घाटन।

Posted on 16 March 2018 by admin

लखनऊ 16 मार्च। भारतीय जनत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुधीर एस. हलवासिया ने दीप प्रजव्लित एवं फीता काटकर आई.डी.एफ.सी. बैंक लखनऊ ब्रान्च का आज उद्घाटन किया।
हिन्दुस्तान टाइम्स हाउस कृषि भवन, अशोक मार्ग स्थित आई.डी.एफ.सी. बैंक लखनऊ ब्रान्च का उद्घाटन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि आई.डी.एफ.सी. बैंक के आने से लखनऊ के निवासियों को बैकिंग के क्षेत्र में अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर रिटायर्ड आई.ए.एस. राम प्रसाद शुक्ला, कन्ट्री हेड अमित कुमार, जोनल हेड, अंकित गुप्ता, कलस्टर हेड, भरत गोयल, शाखा प्रबन्धक नैन्सी महाजन, उप शाखा प्रबन्धक सचिन मणि त्रिपाठी सहित अन्य बैंक के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

ललितपुर परियोजना की बिजली दर में बढ़ोत्तरी के विरोध में पावर कारपोरेशन ने नियामक आयोग में यचिका दायर की

Posted on 15 March 2018 by admin

लखनऊ, 15 मार्च 2018। ललितपुर परियोजना की सभी इकाइयों की बिजली की दरों में इजाफा करने सम्बन्धी, नियामक आयोग के, पाॅच दिन पूर्व निर्गत, आदेश को पावर कारपोरेशन ने कड़ी चुनौती दी है। कारपोरेशन द्वारा बताया गया कि विभाग, पावर फाॅर आॅल कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 24 घण्टे उचित दर पर बिजली मुहैया कराने हेतु कृतसंकल्प है। ऐसे में ललितपुर परियोजना की इकाइयों की बिजली दरों में इजाफे से प्रदेश के उपभोक्ताओं पर अनावश्यक अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
इस हेतु दायर याचिका की पैरवी महाधिवक्ता, उ0प्र0 द्वारा की जाएगी। कारपोरेशन द्वारा स्पष्ट किया गया कि किसी भी उत्पादन इकाई का प्रोवीजनल टैरिफ दो बार निर्धारित किये जाने का कोई प्राविधान नही है। एक बार प्रोवीजनल टैरिफ निर्धारित किये जाने के उपरान्त, नियमानुसार परियोजना की कैपिटल काॅस्ट का प्रूडेन्स चेक कराया जाता है। उत्पादनकर्ता एवं कारपोरेशन की सयुक्त सहमति के उपरान्त परियोजना की फाइनल कैपिटल काॅस्ट निर्धारित की जाती है। तदोपरान्त उस परियोजना की सभी इकाइयों हेतु एक फाइनल टैरिफ तय किया जाता है जो कि विभिन्न इकाइयों की कमीशनिंग की दिनांक से लागू होता है। प्रोवीजनल टैरिफ और फाइनल टैरिफ की लागत में अन्तर कमीशनिंग की दिनांक से क्रेता अथवा विक्रेता को देय होता है।
उक्त प्रक्रिया के अनुसार ही रोजा परियोजना के प्रथम स्टेज (2ग300 मे0वा0) का निर्धारित किया गया प्रोवीजनल टैरिफ परियोजना की द्वितीय स्टेज (2ग300 मे0वा0) की इकाइयों पर भी लागू रखा गया था एवं तदोपरान्त परियोजना की फाइनल कैपिटल काॅस्ट का पावर कारपोरेशन द्वारा गहन प्रूडेन्स चेक किया गया। इसमें परियोजना की सकल लागत में 709 करोड़ एवं अतिरिक्त कैपिटलाइजेशन में 469 करोड़ के खर्चों को काट दिया गया। नियामक आयोग द्वारा परियोजना की फाइनल कैपिटल काॅस्ट उक्त राशि को कम करके निर्धारित की गई एवं तदनुसार उसकी सभी इकाइयों हेतु फाइनल टैरिफ की गणना करके उसे विभिन्न इकाइयों की कमीशनिंग की दिनांक से लागू किया गया।
ऐसे में कारपोरेशन ने अपनी याचिका के माध्यम से ललितपुर परियोजना की बिजली दरों में रेगुलेशन से हटकर की गई बढ़ोत्तरी पर रिवीजन फाईल किया है।

Comments (0)

राज्यसभा के लिए अब नौ अधिकृत प्रत्याशी है

Posted on 15 March 2018 by admin

लखनऊ 15 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से अपने दो प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए है, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए अब नौ अधिकृत प्रत्याशी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर एवं सलिल विश्नोई के राज्यसभा सदस्य हेतु किए गए नामांकन की वापसी के बाद अब भाजपा के नौ अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। श्री राठौर ने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली, अशोक बाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कांता कर्दम, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री डा0 अनिल जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव, हरनाथ सिंह यादव एवं अनिल अग्रवाल भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी है।
राज्यसभा सदस्य के तौर पर भाजपा के दोनों प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के समय प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, मुख्य सचेतक वीरेन्द्र सिंह सिरोही एवं कई विधायक उपस्थित रहे।

Comments (0)

गरीब का पूरा होगा सपना, उसके पास होगा घर अपना - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 15 March 2018 by admin

लखनऊ 15 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीबों को घर मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में अभूतपूर्व गति आई है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वयं इस योजना की लगातार निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गरीबों को आवास मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसीलिए सरकार ने पीएम आवास योजना को क्रियान्वित करने में लापरवाही बरतने वाले महोबा, देवरिया, चंदौली करीब कई एक दर्जन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार की मंशा इस योजना से अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित करने की है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि इसीलिए ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह जी ने केंद्र सरकार से राज्य की मुसहर, वनटंगिया और अन्य घुमंतु जातियों का आवास मुहैया कराने के लिए 11 लाख अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवासों (ग्रामीण) की मांग की है। केंद्र की भाजपा सरकार यूपी के गरीबों का कल्याण कर रही है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों को 51 लाख आवास देने का लक्ष्य रखा है इसके मुकाबले अकेले यूपी सरकार ने अब तक 8.85 लाख आवास स्वीकृत किए हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पीएम आवास निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका खत्म करने के लिए पहली बार निगरानी की अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है। पीएम आवास (शहरी) के तहत बनने वाले मकानों की तस्वीरें लेने के साथ ही उनकी जियो टैगिंग की योजना भी बनाई गई है। इन मकानों की बेहतर निगरानी के लिए ‘इंडियन रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट’ से हाइ रेजल्यूशन तस्वीरें ली जाएंगी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि ऐसे कई प्रभावी कदमों से सरकार पीएम आवासों की प्रभावी निगरानी करके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रही है। भाजपा सरकार गरीबों का जीवनस्तर उठाने और सामाजिक व आर्थिक असमानता दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Comments (0)

गोरखपुर-फूलपूर में मुरझाया कमल,सपा ने जीती दोनों सीटें

Posted on 14 March 2018 by admin

सरकार का एक वर्ष का हर्षश्भी फीका हो गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव में भाजपा अपने बड बोलेेेपन और अहंकार के कारण चित हो गई। गोरखपुर में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल को सपा के प्रवीण निषाद ने 21961 मत और फूलपुर में भाजपा के कौशलेंद्र पटेल को सपा के नागेंद्र पटेल ने 59613 मतों से हरा दिया। मतदाताओं को सपा और बसपा का मिलन पसंद आया। इस चुनाव परिणाम से सत्ताधारी भाजपा को इतना करारा झटका लगा कि भाजपा के प्रदेष कार्यालय में सन्नाटा पसर गया ै।गोरखपुर संसदीय सीट पर 1991 से लगातार भाजपा की जीत के रिकार्ड को समाजवादी पार्टी ने ध्वस्त कर दिया है, जबकि फूलपुर में भी भाजपा को 2014 में मिली पहली जीत का स्वाद कड़वा कर दिया। खाता खोलने के बावजूद भाजपा फूलपुर में पांच वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी और बीच उपचुनाव में बाजी उसके हाथ से निकलकर सपा के पास चली गई। गोरखपुर में 1989, 1991 और 1996 में महंत अवेद्यनाथ और 1998 से 2014 तक योगी आदित्यनाथ को कोई चुनौती नहीं मिल सकी। पिछले लोकसभा चुनाव में योगी तीन लाख 12 हजार मतों से जीते थे लेकिन, जब उनकी सर्वाधिक कठिन परीक्षा थी तब भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। फूलपुर लोकसभा

फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी। बता दें कि फूलपुर उपचुनाव के लिए 37.4 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 50.2 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह इस बार 12.4 फीसदी वोटिंग कम हुई है। गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार मोदी लहर में फूलपुर में भाजपा का 2014 के लोकसभा चुनाव में खाता खुला था। केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहना ही हार का सबब बना। इन लोकसभा सीटों के नतीजे न सिर्फ यूपी बल्कि केंद्र की राजनीति के सियासी समीकरणों में भी बड़ा बदलाव लाएंगे। गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव से परिणाम ने यूपी की राजनीति ने नई करवट पैदा कर दी है। चिर प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा ने हाथ मिला कर बता दिया है कि आने बाले दिन भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कठिन होगे। भाजपा के मिषन 2019 पर तो ग्रहण लगा ही सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार का एक वर्ष का हर्षश्भी फीका हो गया।वही दूसरी ओर उपचुनाव में जीत को सोशल जस्टिस की जीत बताकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में उनका सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। आज सुबह से ही सपा के पक्ष में रुझान देखकर कार्यकर्ता उत्साहित रहे। अखिलेश यादव के सपा मुख्यालय पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोग जय जय जय जय जय अखिलेश के नारे लगाते सुने गए। खूब रंग गुलाल उड़ा। हर तरफ होली जैसा नजारा दिखा। उन्होंने कहा कि आज के चुनाव परिणाम से राजनीतिक संदेश है कि एक मुख्यमंत्री और दूसरे उप मुख्यमंत्री को जनता ने हराया है। दोनों लोकसभा क्षेत्र के लाखों लोगों ने जिताया है। अखिलेश ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह प्रदेश को विकास में आगे देखना चाहते हैं। 2017 में काम गिनाते रहे लेकिन भाजपा कह रही थी हमारे कारनामे बोल रहे हैं। ये भाजपा के लोग हमेशा समाज में जहर घोलने का काम करते हैं। भाजपा ने नौजवानों को रोज़गार नहीं दिया। किसानों की कर्जमाफी का ढोंग किया, उसी का जवाब जनता ने दिया है। इस मौके पर उनके गठबंधन को सांप छंछूदर कहे जाने पर दंश भी उन्हें सालता रहा। अखिलेश यादव ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सबको साथ लिया। सभी के प्रति आभार जताया। बोलते समय उनकी फहरिस्त काफी लंबी हो गई। इसमें गोरखपुर और फूलपुर की जनता, निषाद पार्टी, पीस पार्टी, वामदल, लोक दल, मज़दूर महिलाओं, युवाओं और बसपा नेता मायावती को भी शामिल किया। दलितो ने भी मदद की कहकर अखिलेश ने इसे सोशल जस्टिस की जीत करार दिया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in