Categorized | वाराणसी

प्रतिनिधि के रूप में डा0 लेनिन रघुवंशी को बुला

Posted on 16 March 2018 by admin

वाराणसी, 16 मार्च, 2018 | आपको बड़े हर्ष के साथ यह सूचित कर रहा हूँ कि 23 मार्च, 2018 को आयोजित जर्मन दूतावास में जर्मनी के राष्ट्रपति के भारत आगमन के स्वागत एवं सम्मान में आयोजित रिसेप्शन में आपके वाराणसी के मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संस्थापक और सीईओ डा0 लेनिन रघुवंशी और उनकी पत्नी श्रुति नागवंशी को भी आमंत्रित किया गया है |

आपको यह अवगत कराना है कि अभी हाल में भारत के प्रधानमंत्री के साथ फ़्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी आये थे | अभी आने वाले दिनों में जर्मनी के राष्ट्रपति भी वाराणसी आने वाले है | उनके वाराणसी से वापसी पर उनके सम्मान में दूतावास में भोज का आयोजन किया गया है जिसमे वाराणसी के संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब से ओत प्रोत बहुलतावाद के प्रतिनिधि के रूप में डा0 लेनिन रघुवंशी को बुलाया गया है |

इसके साथ ही आपको यह भी बताते हुए अपर हर्ष हो रहा है कि मानवाधिकार जननिगरानी समिति से विगत कई वर्षो से जुडी जर्मनी की सुश्री हेलमा रिचा को 9 अप्रैल, 2018 को जर्मनी में उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के लिए जर्मनी के प्रतिष्ठित अवार्ड “Officer’s Cross of the order of Merit of the Federal Republic of Germany” से जर्मन सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा | इस अवार्ड सेरेमनी में भी डा0 लेनिन रघुवंशी को आमंत्रित किया ग्या है | बताते चले कि हेलमा रिचा ने वाराणसी के बघवानाला क्षेत्र में सरकारी विद्यालय न होने के कारण 5 कक्षा कक्ष युक्त विद्यालय भवन का निर्माण करवाया है और उसे सरकार को स्कूल खोलने हेतु दिया गया है | साथ ही घरेलू हिंसा से ग्रस्त महिलाओ को कुछ समय के लिए आश्रय देने हेतु एक भवन का भी निर्माण करवाया है जिसका ना सावित्री बाई फूले महिला भवन है | वहीं 10 दिसम्बर, 2017 को मानवाधिकार पर काम करने के लिए प्रथम तल पर हेल्म रिचा ह्यूमिनिटी डिग्निटी केंद्र का उद्घाटन किया गया |

साथ ही वाराणसी में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो बच्चो की शिक्षा जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति भी देती है |

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in