Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र लक्ष्य शर्मा ने यूनीफाइड साइबर ओलम्पियाड में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है।यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यूनीफाइड काउन्सिल के तत्वावधान में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई जिसमें सी.एम.एस. के इस अत्यन्त मेधावी छात्र ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान व अद्वितीय प्रतिभा के दम पर 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं रैंक अर्जित की है। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया जिसमें सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए लक्ष्य शर्मा को सार्टिफिकेट एवं अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं, यही कारण है सी.एम.एस. छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस, एस्ट्रोनाॅमी आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। सी.एम.एस. छात्र अपनी सफलता का श्रेय शान्तिपूर्ण व ईश्वरीय एकता से भरपूर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च 2013, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश राज में पुलिस नियंत्रण से बाहर हैं। पीडि़त को थाने में जाने से डर लगता है, मुख्यमंत्री का यह कथन चरितार्थ हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश के थानों में प्राथमिकी दर्ज नही हो रही है, अपराधियों के हौसले बढ़ है जिसके कारण वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के तमाम दावों और नसीहतों के बावजूद हत्या, अपहरण व बलात्कार जैसे गम्भीर मामलों में पुलिस रिर्पोट दर्ज नही कर रही। चंदौली में जिस तरह से ओरवां गांव के किसान परिवार की 12 वर्ष की बेटी के साथ दुराचार किया गया और जब इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीडि़त लोग थाने गये तो प्राथमिकी दर्ज नही हुई। नतीजा सड़क जाम और उसके बाद जो अराजकता का माहौल पनपा उसकी जितनी निन्दा की जाये कम है। पूरे मामले में आखिर क्यों लापरवाही बरती गयी। जब भीड़ एकत्रित होना शुरू हुई तो क्यों नही पर्याप्त सुरक्षा के इंतेजाम करे गये। अब जब लापरवाही उजागर हो गई तो पूरे घटनाक्रम पर लीपा-पोती चल रही है।
उन्होंने घटनाक्रम के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लगातार थानों में एफआईआर लिखे जाने, यहां तक की एफआईआर को आनलाइन दर्ज किये जाने के दावे तो कर रहे है पर वास्तिविकता यह है कि थानों में एफआईआर पंजीकृत कराने के लिए आम आदमी को नाको चने चबाने पड़ रहे है। चाहे संतोषपुरा (इटगांव) इटावा अथवा अब चंदौली गांव की घटना हो। प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर जदोजहद जारी रही। संतोषपुरा में तो स्थानीय पुलिस की लापरवाही को पहले दिन ही उजागर किया गया पर सरकार को यह मानने में 9 दिन लग गये। 9 दिन बाद दबाव में एफआईआर तो दर्ज हुई पर कार्यवाही के नाम अभी भी वहां के लोग निराश है। अब चंदौली में यह घटना हुई यहां भी यदि समय से पुलिस सक्रिय होती तो शायद जो कुछ वहां हुआ उससे बचा जा सकता था।
श्री पाठक ने कहा कि राज्य में बढते अपराधों को रोक पाने में विफल मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लगातार विपक्ष और मीडिया पर घटनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर बताने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। हमलावर हो रहे। पर अब मुख्यमंत्री जनता को यह तो बताये कि उनके तमाम दावों के बावजूद चंदौली में पुलिस द्वारा बलात्कार की घटना की रिर्पोट दर्ज न किये जाने में देरी पर क्या कार्रवाई हुई। भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि चंदौली की घटना में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये साथ ही बलात्कार की पीडि़त बच्ची के परिजनों सहित सुरक्षा प्रदान करते हुए न्याय दिलाया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां राजभवन जाकर राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च, 2013
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने हजारों लोगों से मुलाकात करते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री से होली पर मिलने वालों का ताॅता लगा रहा। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि बुराई व नफरत को होली की आग में जला दो और रंगों से अपने जीवन में खुशियां व उल्लास भर लो।
मुख्यमंत्री ने लोगों से होली मिलन के दौरान कहा कि सरकार आप लोगों को अनेक योजनाएं चलाकर लाभान्वित व सहायता कर रही है। हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये एक वर्ष में अभूतपर्व कार्य हुए है। बाहर से उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया गया है। आम आदमी व गरीबों के उत्थान के लिये इतनी बड़ी योजनाएं चल रही है, जो देश के किसी प्रदेश में नही है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सैफई आवास पर अपार जन समूह के साथ होली खेली और घण्टो बैठकर फाग का आनन्द लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है। गत एक वर्ष में सरकार ने प्रदेश के सर्वांगीण उत्थान व विकास के लिये ऐतिहासिक कार्य किये है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसानों व मुसलमानों का बडा योगदान है। प्रदेश सरकार ने इन्हें बढ़ाने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश सरकार पढ़ाई मुफ्त, दवाई मुफ्त की योजना चला रही है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा- कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, छात्रों को लैपटाॅप, एम्बुलेन्स सेवा, वूमेन पावर लाइन आदि योजनाओं से प्रदेश के लोगों के जीवन में उन्नति हो रही है।
होली के इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने जमकर लोगों के साथ होली खेली और उन्हंे शुभकामनाएं दीं। सांसद प्रो0 रामगोपाल, सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव ने होली खेलकर लोगों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण व अपार जन समूह उपस्थित था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में गेहूं खरीद का कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में है। गेहूं खरीद अगले कुछ दिनों में प्रारम्भ होनी है, जिसके लिए क्रय केन्द्रों की स्थापना का कार्य अभी से शुरु किया जाना है। इस बार आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किसानों के गेहूं मूल्य का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाएगा, जिससे अनावश्यक रूप से उनका उत्पीड़न न हो सके।
समस्त जिलों के प्रभारी मंत्रियों को इस आशय से प्रेषित एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपको पहले से सजग रहकर गेहूं खरीद के कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाना है। प्रभारी मंत्री के नाते अपने आवंटित जनपद का सघन दौरा व निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेें कि गेहूं खरीद कार्यक्रम में कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए तथा किसानों को बिना किसी परेशानी के उनके द्वारा क्रय केन्द्रों पर आपूर्ति किए गए गेहूं का निर्धारित मूल्य तत्काल प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं क्रय से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सजग व सचेष्ट रहकर गेहूं क्रय व भुगतान की अनवरत समीक्षा अपने स्तर पर करते रहें, जहां आवश्यकता पड़े तत्काल उसे शासन के संज्ञान में लाएं। अधिकारीगण जनपद के प्रभारी मंत्री से समन्वय रखकर उनके मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जहां भी गेहूं क्रय में अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त होंगी, उन अधिकारियों/कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रीगण से कहा है कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयांे का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित कराते हुए शासन स्तर की समस्याओं के लिए तत्काल अवगत कराएं, जिससे उनका शीघ्र समाधान कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च, 2013
वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए विधान सभा द्वारा स्वीकृत अनुदान एवं राज्य की समेकित निधि पर भारित व्यय की पूर्ति के लिए अपेक्षित धनराशियों के राज्य की समेकित निधि में से विनियोग के उपबन्ध, उत्तर प्रदेश विनियोग अधिनियम, 2013 से प्राधिकृत हो चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्र ने बताया कि इस क्रम में वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में प्राविधानित धनराशि के लिए सभी विभागों को वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। इस आदेश में विस्तृत रूप से केन्द्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं, छात्रवृत्ति, पेंशन, निर्माण कार्य, जिला योजना, नई योजनाएं, चालू योजनाएं आदि के लिए विस्तृत प्राविधान जारी कर दिए गए हैं और इससे नए वित्तीय वर्ष में नए बजट की धनराशि विभिन्न विभागों की गतिविधियों के संचालन हेतु उपलब्ध हो जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
28 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में मार्च, 2014 तक 3000 नई बैंक शाखाएं खुलेंगी, जिनमें 300 बैंक शाखाओं का उद्घाटन 29 मार्च, 2013 को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी0 चिदंबरम द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 15 जनवरी, 2013 को भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री डी0 सुब्बाराव से मुख्यमंत्री की भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रति शाखा औसत जनसंख्या के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में भी बैंक शाखाएं खोले जाने की अपेक्षा की गई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इन प्रयासों को मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने संबंधित अधिकारियों से मिलकर आगे बढ़ाया।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश को भारत स्तर पर बैंक शाखाओं की उपलब्धता के अनुपात के समकक्ष लाने के लिए 3000 नई बैंक शाखाओं की आवश्यकता बताते हुए श्री सुब्बाराव से अनुरोध किया गया था कि राष्ट्रीय स्तर पर 13,000 लोगों पर एक बैंक शाखा उपलब्ध है जबकि उत्तर प्रदेश में लगभग 16,000 लोगों पर बैंक शाखा की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक की सहमति के बाद अब प्रदेश में 3000 नई बैंक शाखाओं की स्थापना के लिए समय सारणी निर्धारित कर दी गई है।
निर्धारित समय सारणी के अनुसार मार्च, 2013 में 300, जून, 2013 तक 450, सितम्बर, 2013 तक 600, दिसम्बर, 2013 तक 750 तथा मार्च, 2014 तक 900, इस प्रकार कुल 3000 शाखाएं खोली जाएंगी। सरकार द्वारा संचालित डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत आच्छादित 1598 गांवों के अलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खण्डों एवं 2000 से कम जनसंख्या वाले गांवों में नई बैंक शाखाएं खोलने के लिए वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोलने के लिए प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, जहां बैंक की शाखाएं बहुत कम या बिल्कुल नहीं हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि बैंक शाखाओं की स्थापना के लिए पंचायत भवन अथवा उचित स्थान एवं आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पंचायती राज्य विभाग के स्तर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश निर्गत करने के लिए कहा गया है ताकि प्रस्तावित नई बैंक शाखाएं जल्दी खुल सकें और इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी प्रयास किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को ब्राॅडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा मिले। इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बैंकों की आवश्यकतानुसार कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही बैंकों की अधिक संख्या में कनेक्टिविटी के प्रस्ताव प्राप्त होने पर भारत संचार निगम द्वारा बल्क डिस्काउंट देने पर विचार किया जाएगा। बैंक शाखाओं की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु गृह विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नई बैंक शाखाओं में से लगभग 80 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में खुलने से राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के प्रयास को और अधिक गति मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
PWI also announces Allan Donald as Head Coach and Rob Walters joins the Coaching staff as an Assistant Coach
New Delhi, March 28, 2013: Pune Warriors India today announced Angelo Mathews as the captain for IPL Season 6. Angelo Mathews who has been with Pune Warriors India for past two years, is the Captain of Sri Lanka national team for ODI & Tests and brings with him a rich experience of having played International cricket and also captaining an International side.
Pune Warriors also announced the coaching staff for the team with Allan Donald as the Head Coach. Rob Walters comes on board as Assistant Coach and will be the Fitness Trainer & Fielding Coach of the team. Praveen Amre will continue to be the Assistant Coach.
Mr. Sushanto Roy, Managing Director, Sahara Adventure Sports Limited, said, “We had many options of International and National cricketers to choose from within the existing squad but we chose Angelo Mathews as our Captain as we are confident of his leadership abilities. All the senior players in the team are happy with the choice and it is a joint decision taken by the senior players and team management. We now have a correct mix of youth and experience to launch an aggressive IPL Season 6 campaign under the leadership of Angelo Mathews.”
Angelo Mathews on his selection as a captain said, “It’s a great honour to be offered the captaincy of the Pune Warriors and I am grateful to the team management and franchise owners for the faith shown in me.” He further said, ”For me personally this is a great chance to gain leadership experience working with a multi-national squad and a very exciting opportunity given the enormous talent within our young squad.”
About Pune Warriors India
Formed in 2010, Pune Warriors India is the Pune Franchise of the India Premier League (IPL). The franchise is owned by Sahara Adventure Sports Limited, a group company of Sahara India Pariwar, one of India’s premiere business conglomerates. On 21st March 2010, Sahara Adventure Sports Limited had made the winning bid of $370 million (approximately Rs. 1700 crore) for the Pune franchise which is the highest bid by any company in the history of IPL. The franchise made its debut in the fourth season of IPL in 2011.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (तृतीय कैम्पस) के पाँच छात्रों सगारिका श्रीवास्तव, कोमल अग्रवाल, श्रेया भारती, शिवांग शुक्ला तथा अंकिता शुक्ला ने अखिल भारतीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में पुरष्कृत होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता यूनाइटेड नेशन्स इन्फार्मेशन सेन्टर, भारत एवं भूटान तथा श्री राम चन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. महानगर (तृतीय कैम्पस) के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी सृजनात्मक क्षमता एवं विश्वव्यापी व मानवतावादी दृष्टिकोण से ओतप्रोत लेखन द्वारा सम्मानजनक पुरस्कार अर्जित किया। सीएमएस की यह उभरती हुई प्रतिभाएं सृजनात्मक लेखन के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने के लिए संकल्पित हंै। निर्णायक मण्डल ने इन छात्रों के लेखन को सराहते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 March 2013 by admin
दूबेपुर के परिवर्तन मिशन स्कूल महायतपुर दूबेपुर के प्रधानाचार्य शिवशंकर गौतम के नेतृत्व मे विद्यालय के बच्चो ने सारनाथ का भ्रमण किया । तथागत भगवान गौतम बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा व चन्दन की लकडी से निर्मित प्रतिमा देख कर बच्चो ने ३ दिवसीय पिकनीक का खूब मनोरंजन किया । सम्राट अशोक द्वारा बनाये गये शिला लेख जहां से अशोक की लाट एवं धम्म चव्रहृ ,स्तूप को लिया गया जो इस देश का राष्ट्र चिन्ह है अध्यापको ने बच्चो को ऐतिहासिक जानकारी दी ।
इस पिकनिक मे सैकडो बच्चो के साथ पूरा स्टाफ शामिल था । टीम के लीडर राजेश कुमार ने बताया कि सारनाथ मे बुद्ध जी की चायना बौद्ध विहार, जापान बौद्ध विहार एवं म्यूजियम को देखकर देश की ऐतिहासिक धरोहर को याद किया गया । भगवान तथागत बुद्ध जी द्वारा पंच भिक्खुओं को प्रथम उपदेश इसी स्थान पर दिया जो शान्ति व आस्था केन्द्र है । तथागत भगवान गौतम बुद्ध की ८५ फिट उहृंची प्रतिमा को भी बच्चो ने देखा । इस मौके पर अध्यापकगण बलराम, असलम, राधिका, बीनू, दीपिका, प्रिंयका, राजेश कुमार, मंगल, जसवन्त आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com