28 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में गेहूं खरीद का कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में है। गेहूं खरीद अगले कुछ दिनों में प्रारम्भ होनी है, जिसके लिए क्रय केन्द्रों की स्थापना का कार्य अभी से शुरु किया जाना है। इस बार आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किसानों के गेहूं मूल्य का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाएगा, जिससे अनावश्यक रूप से उनका उत्पीड़न न हो सके।
समस्त जिलों के प्रभारी मंत्रियों को इस आशय से प्रेषित एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपको पहले से सजग रहकर गेहूं खरीद के कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाना है। प्रभारी मंत्री के नाते अपने आवंटित जनपद का सघन दौरा व निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेें कि गेहूं खरीद कार्यक्रम में कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए तथा किसानों को बिना किसी परेशानी के उनके द्वारा क्रय केन्द्रों पर आपूर्ति किए गए गेहूं का निर्धारित मूल्य तत्काल प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं क्रय से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सजग व सचेष्ट रहकर गेहूं क्रय व भुगतान की अनवरत समीक्षा अपने स्तर पर करते रहें, जहां आवश्यकता पड़े तत्काल उसे शासन के संज्ञान में लाएं। अधिकारीगण जनपद के प्रभारी मंत्री से समन्वय रखकर उनके मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जहां भी गेहूं क्रय में अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त होंगी, उन अधिकारियों/कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रीगण से कहा है कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयांे का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित कराते हुए शासन स्तर की समस्याओं के लिए तत्काल अवगत कराएं, जिससे उनका शीघ्र समाधान कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com