28 मार्च, 2013
वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए विधान सभा द्वारा स्वीकृत अनुदान एवं राज्य की समेकित निधि पर भारित व्यय की पूर्ति के लिए अपेक्षित धनराशियों के राज्य की समेकित निधि में से विनियोग के उपबन्ध, उत्तर प्रदेश विनियोग अधिनियम, 2013 से प्राधिकृत हो चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्र ने बताया कि इस क्रम में वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में प्राविधानित धनराशि के लिए सभी विभागों को वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। इस आदेश में विस्तृत रूप से केन्द्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं, छात्रवृत्ति, पेंशन, निर्माण कार्य, जिला योजना, नई योजनाएं, चालू योजनाएं आदि के लिए विस्तृत प्राविधान जारी कर दिए गए हैं और इससे नए वित्तीय वर्ष में नए बजट की धनराशि विभिन्न विभागों की गतिविधियों के संचालन हेतु उपलब्ध हो जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com