सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (तृतीय कैम्पस) के पाँच छात्रों सगारिका श्रीवास्तव, कोमल अग्रवाल, श्रेया भारती, शिवांग शुक्ला तथा अंकिता शुक्ला ने अखिल भारतीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में पुरष्कृत होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता यूनाइटेड नेशन्स इन्फार्मेशन सेन्टर, भारत एवं भूटान तथा श्री राम चन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. महानगर (तृतीय कैम्पस) के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी सृजनात्मक क्षमता एवं विश्वव्यापी व मानवतावादी दृष्टिकोण से ओतप्रोत लेखन द्वारा सम्मानजनक पुरस्कार अर्जित किया। सीएमएस की यह उभरती हुई प्रतिभाएं सृजनात्मक लेखन के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने के लिए संकल्पित हंै। निर्णायक मण्डल ने इन छात्रों के लेखन को सराहते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com