दूबेपुर के परिवर्तन मिशन स्कूल महायतपुर दूबेपुर के प्रधानाचार्य शिवशंकर गौतम के नेतृत्व मे विद्यालय के बच्चो ने सारनाथ का भ्रमण किया । तथागत भगवान गौतम बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा व चन्दन की लकडी से निर्मित प्रतिमा देख कर बच्चो ने ३ दिवसीय पिकनीक का खूब मनोरंजन किया । सम्राट अशोक द्वारा बनाये गये शिला लेख जहां से अशोक की लाट एवं धम्म चव्रहृ ,स्तूप को लिया गया जो इस देश का राष्ट्र चिन्ह है अध्यापको ने बच्चो को ऐतिहासिक जानकारी दी ।
इस पिकनिक मे सैकडो बच्चो के साथ पूरा स्टाफ शामिल था । टीम के लीडर राजेश कुमार ने बताया कि सारनाथ मे बुद्ध जी की चायना बौद्ध विहार, जापान बौद्ध विहार एवं म्यूजियम को देखकर देश की ऐतिहासिक धरोहर को याद किया गया । भगवान तथागत बुद्ध जी द्वारा पंच भिक्खुओं को प्रथम उपदेश इसी स्थान पर दिया जो शान्ति व आस्था केन्द्र है । तथागत भगवान गौतम बुद्ध की ८५ फिट उहृंची प्रतिमा को भी बच्चो ने देखा । इस मौके पर अध्यापकगण बलराम, असलम, राधिका, बीनू, दीपिका, प्रिंयका, राजेश कुमार, मंगल, जसवन्त आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com