Posted on 30 December 2011 by admin
ऽ पूर्व मंत्री ने किया स्वीकार
लम्भुआ, सुलतानपुर 30 दिसम्बर। चुनाव आयोग द्वारा घोषित आचार संहिता के बावजूद भी प्रत्याशी अपना रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं बसपा प्रत्याशी के क्षेत्र से भारी मात्रा में जल निगम के नलों का पकड़े जाने से तो यही साबित होता है कि पूरा कार्यकाल भर लोग पानी के बिना प्यासे रहते हैं और जन प्रतिनिधियों का चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं, परन्तु चुनाव नजदीक आते ही सरकारी खजाना जरूरतमंदों की तुष्टिकरण के लिए खोला जाता है। यह तो राजनीति की गिरावट का परिचायक है। आज जब चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत सभी प्रत्याशियों को दिया है कि ऐसा कोई भी कार्य क्षेत्र में न किया जाय जिससे वोटर भ्रमित हों। फिर भी लम्भुआ विधानसभा में अधिसूचना के बाद सैकड़ों की मात्रा में जल निगम की नलों का मिलना सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन ही तो है। घटना लम्भुआ विधानसभा की है। जहां पर्यटन मंत्री एवं बसपा प्रत्याशी के क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में नलों के लगाने का सामान जल निगम का मिला। जब समाजवादी के प्रत्याशी संतोष पांडेय अपने काफिले के साथ क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि दो ट्रैक्टरों पर भारी मात्रा में सरकारी जल निगम की हैंडपम्प क्षेत्र में लगने के लिए जा रहे हैं तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। वहीं पर एक ट्रैक्टर नल हरीश तिवारी की टंकी के पास रूकवाया गया। सूचना पाकर मौके पर मीडिया कर्मियों के पहुंचने से मामला और हाईटेक हो गया। श्री पाण्डेय का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र लम्भुआ में मतदाताओं को लुभाने के लिए भारी मात्रा में नल लगाने का कार्य अबाध गति से चल रहा है। मौके पर पहुॅच कर लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी राधेश्याम तथा उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम गोपाल सिंह तीनों ट्रैक्टर सहित उस पर लदे नलों के सामानांे को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लम्भुआ ले गये और सामानों को सीज कर दिया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा कि प्रशासन मंत्री के हाथों की कठपुतली बन कर रह गया है और बौखलाकर चुनाव अपने पैसों के बल पर जीतना चाह रहे हैं। पिछले चार दिनों से केनौरा में वे विभिन्न जातियों के लोगों को बुलाकर भोज का आयोजन करवा रहे हैं। वहां पर वे पैसा भी बांट रहे हैं। यहां बरामद नलकों को देखकर यह समझा जा सकता है कि वे चुनाव में खुद को कितना कमजोर समझ रहे हैं। उप जिलाधिकारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि सारे सामानों को ट्रैक्टर के साथ कब्जे में लिया गया है और उसे सीज कर जांच की जा रही है। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि जल निगम से इन नलों के बारे में पूरी जानकारी की जाएगी। इसके बाद इस पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी। पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक जो काम पूर्व मंत्री नहीं कर पाये वह चुनाव के बचे चन्द दिनों में कैसे पूरा करा पायेंगे। इस बार जनता पूर्व मंत्री विनोद सिंह से सूद समेत हिसाब लेगी।पूर्व एम एल सी ने कहा कि पूर्व मंत्री पर चुनाव आयोग की कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व पर्यटन मंत्री तथा बसपा प्रत्याशी विनोद सिंह का कहना है कि क्षेत्रों नल लगाने का कार्य पूर्व समय से ही हो रहा है। कोई नया कार्य नहीं कराया जा रहा है। यह सब उसी से सम्बन्धित सामान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
- आर0टी0ओ0 चेक पोस्ट तथा बार्डर चेक पोस्ट पर वाहनों की अंतर-राज्यीय गतिविधियों पर उत्पाद शुल्क विभाग के स्टाफ द्वारा 24 घण्टे गहन निगरानी रखी जायेगी: उमेश सिन्हा
- आबकारी के वाहनों एवं प्रवर्तन कार्य के लिए नियुक्त चेक पोस्ट कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जायेगा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु आयोग के निर्देशानुसार मदिरा के अवागमन पर निगाह रखने हेतु अन्तरिम 22 चेक पोस्टो का गठन सहायक आबकारी आयुक्तों के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा किया गया है। अधिसूचना की तारीख से मतदान पूर्ण होने तथा दोबारा मतदान होने तक राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के अन्तर्गत 24 घण्टे विशेष परिवर्तन स्टाफ द्वारा आर0टी0ओ0 चेक पोस्ट तथा बार्डर चेक पोस्ट पर वाहनों की अंतर-राज्यीय गतिविधियों पर उत्पाद शुल्क विभाग के स्टाफ द्वारा गहन निगरानी रखी जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आबकारी विभाग को निर्देश दिये गये है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मदिरा के सेवन एवं अन्य क्रियाकलापों का विशेष सतर्कता बरती जाये तथा अवैध मदिरा के व्यापार एवं निष्कर्षण के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि इन चेक पोस्टों को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील कराते हुये चेक पोस्टो पर नियुक्त इकाईया अपने पूर्ण लाव-लश्कर के साथ चेक पोस्टों पर 24 घण्टे क्रियाशील रहेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इकाईयों के क्रियाशील रहने का अनुश्रवण प्रत्येक दिन सहायक आबकारी आयुक्त स्वयं करते हुये मुख्य नोडल अधिकारी/अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) को नियमित रूप से अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट कार्मिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियुक्त स्थान पर अवश्य रहे अन्यथा अनुपस्थित होने पर दण्डित होंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि चेक पोस्ट कार्मिकों की ड्यूटी स्थानीय स्तर पर नोडल अधिकारी/उप आबकारी आयुक्त द्वारा विचार विमर्श कर ली लगायी जाय। यदि किन्हीं इकाईयों को कार्मिकों की कमी महसूस हो तो अन्तरिम रूप से एक इकाई से दूसरी इकाई में समायोजन कर स्थानीय स्तर से भी कार्मिक नियुक्त किये जा सकते है। आबकारी के वाहनों एवं प्रवर्तन कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं सिद्धान्तों से प्रभावित होकर सुधीर हलवासिया लखनऊ एवं डा0 ईरा श्रीवास्तव लखीमपुर खीरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सुधीर हलवासिया लखनऊ से पिछला विधानसभा चुनाव कांगे्रस के टिकट पर लड़ चुके हैं तथा डा0 ईरा श्रीवास्तव भाजपा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं व लखीमपुर की लोकपिय्र नेता हैं। डा0 ईरा श्रीवास्तव इण्टरमीडियेट कालेज तथा ला कालेज का संचालन करती हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व लखनऊ के सांसद लाल जी टण्डन व महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने पार्टी मुख्यालय पर उक्त नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, और प्रदेश मंत्री अनुपमा जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
जनपद मे राजनैतिक खामोशी की चादर फैली थी, शियासतदानो मे बस एक ही थी, कि नितिन अग्रवाल का टिकट काटकर वसपा ने उस राजनैतिक खिलाडी का अगला कदम क्या होगा ? जानकारो के अनुसार वो चुपचाप नही बैठगे क्योकि उनमे दमखम की कमी नही है। सच तो यह है कि वसपा मे वो एक घुटन सी महसूस कर रहे थे, उचित समय और उचित अवसर का उन्हे इन्तजार था जो बसपा पार्टी ने उन्हें प्रदान कर दिया। राजनैतिक इतिहास जनपद का एक बार फिर नये समीकरण रचेगा, इसीलिये भारी संख्या मे उनके समर्थन लखनऊ रवाना हो गये। समाचार लिखने तक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिह से मिलकर सपा से कंधा से कंधा से मिलाकर जुड चुके है जिले का इतिहास फिर नये समीकरण लिखेगा। प्रत्याशियो मे फेरबदल फिर किया जायेगा। जिले की विधायिका राजेश्वरी तथा उनके समर्थक भी लखनऊ रवाना हो गये है। नरेश अग्रवाल के सपा मे जाने से समाजवादी पार्टी को दुगनी खुशी मिली है, उन्हे एक दमदान राजनैतिक व्यक्तित्व का नेता जो शून्यता को भर सकेगा मिल गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
तहसील स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर मौजूद है रूपये पाकर यहा के कर्मी कुछ भी कर सकते है तभी तो जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी जमीन जायजाद की विरासत बनाकर नगद नारायण का एक मामला प्रकाश मे आया है। वाकया हरपालपुर कटियारी थाना क्षेत्र का है जहा पर एक कास्तकार गुरिया मजरा सथौथा गाॅव का मैकू लाल पुत्र बोदिल अभी जीवित है तहसील की खतौनी मे दर्ज 1.080 हेक्टेयर जमीन सख्या 322 की विरासत श्रीपाल, शीशपाल, शिवराम, किशनपाल, सतीरात निवासी सुभयपुरवा के नाम दर्ज करवायी गई पता चला है कि उपरोक्त वारिसान के पिता और उनके बाबा का नाम मैकुलाल पुत्र बोदिल ही था इनकी जमीन खाता सख्या 320 थी मृतक और पिता का नाम एक जैसा होने के फलस्वरूप एक ही खाता सख्या सामान रूप था इस पर ध्यान न देकर बगैर जाच पडताल के जीवित व्यक्ति का मृत मानकर मैकूलाल के वारिसान के हक मे विरासत बना दी। हवाला खाता सख्या 320 के अनुसार मृतक मैकूलाल के वारिस दर्ज है। आदेश के साथ मुदलित है। गुडिया के मैकूलाल को जब विरासत की जानकारी मिली तो एडीएम को प्रार्थना निरस्त करने की मांग की अगर मैकूलाल को यह सूचना न मिलती तो उसकी 13 वीघा जमीन का सौदा 40 हजार मे वारिसान कर चुकी थी। उसके अन्जाने ही राजस्व कर्मिओ के लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
सरकार ओबीसी के 27 प्रतिशत में से 4.5 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण वापस ले
आज विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन विश्व संवाद केन्द्र जियामऊ में केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा ओ0बी0सी0 आरक्षण पर की गई डकैती से समाज को जागृत करने के लिए किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री महावीर ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा आनन-फानन में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में 4.5 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण की केन्द्र सरकार की घोषणा भारत की संविधान की हत्या एवं बहुसंख्यक हिन्दुआंे के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
जो मुसलमान परिवार नियोजन का पालन नहीं करते हैं उनके सामने सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक के कारण घुटने टेक दिये हैं। 27 प्रतिशत ओबीसी के आरक्षण 4.5 प्रतिशत मुसलमानों को आरक्षण देकर सरकार ने गरीब और जिनको जरूरत थी ऐसी ओबीसी की शिक्षा, नौकरी, बैंक लोन और अन्य सुविधा छीन ली है। यह बात यहां नहीं रूकेगी। अब अनुसूचित जाति के आरक्षण में से भी मुसलमान ईसाईयों को आरक्षण दिया जायेगा। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण तो ईसाई को मिल ही रहा है। मुस्लिम वोट बैंक के सामने घुटने टेककर, भारत के संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर आरक्षण दे देगे और ओपन मेरिट कैटेगिरी के हिन्दुओं की शिक्षा और रोजगार छीन लेगे।
इसी क्रम में राकेश वर्मा ने बताया कि ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नोमेडिक ट्राइव में से कहीं पर भी मुसलमान ईसाईयों को आरक्षण दिया गया उसे तत्काल वापस लिया जाय। श्री वर्मा ने चेतावनी दी कि संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देकर ओपन मेरिट कैटेगिरी का अधिकार छीनने का दुःसाहस न करे। कुछ तथाकथित मुस्लिम जातियां ओबीसी सूची में सम्मिलित होकर आरक्षण का लाभ ले रही हैं उनको तत्काल ओबीसी सूची से हटाया जाय। प्रधानमंत्री, कानून मंत्री केन्द्र सरकार, कुछ राज्य सरकार एवं मुसलमानों के अपर्याप्त आकड़ों के आधार पर मुसलमान ईसाई गरीब हैं इसलिए उनको विशेष सुविधा आरक्षण देने का सुझाव देने वाले जस्टिस राजेन्द्र सच्चर कमेटी एवं जस्ठिटस मिश्र कमिशन के रिपोर्ट को अस्वीकार किया जाय। हम किसी भी कीमत पर अनुसूचित जाति का आरक्षण ईसाई को नहीं देने देंगे।
विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त मंत्री रामसेवक शर्मा ने बताया कि हिन्दू रोटी और शिक्षा बचाओ आन्दोलन की घोषणा करती है और जब तक यह असंवैधानिक एवं हिन्दू समाज और लोकतंत्र का हनन करने वाला निर्णय सरकार वापस लेकर जनता से माफी नहीं मांगती तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा।
विहिप चेतावनी देती है कि भारत के संविधान के विरूद्ध मजहब के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले या लेने वाले मुसलमान और ईसाई और उनको समर्थन देने वाले राजनैतिक दलों को हिन्दुओं को आनेवाले चुनाव में लोकतांत्रिक प्रतिकार के लिए तैयार रहना होगा।
आये प्रतिनिधियों ने एक स्वर से मांग की कि मजहब के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले, आरक्षण देने वाले उनको समर्थन देने वाले राजनैतिक दल असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं इसलिए उन पर मुकदमा दर्ज करके दंड दिया जाय।
ओ0बी0सी0 नेता ब्रजभूषण कुशवाहा ने बताया कि देश के सभी हिन्दुओं को जाति, विरादरी, भाषा प्रांत से ऊपर उठकर इस षडयंत्र के विरूद्ध एक होकर लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। हमने यह नहीं किया तो हिन्दू और भारत का लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा। हम हिन्दुओं से आह्वान करते हैं कि हिन्दू रोटी और शिक्षा बचाओ आन्दोलन को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन करें।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से पटेल, कुर्मी, मौर्या, कुशवाहा, लोधी, विश्वकर्मा, कन्नौजिया, यादव, निषाद आदि समाजों के प्रतिनिधि नेता उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
मुख्य कोषाधिकारी योगेश चन्द्र यादव ने कोषागार आगरा से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर जो आयकर की परिधि में आतें है, को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 ूमें प्राप्त की गयी पेंशन/आय से आयकर की कटौती में छूट प्राप्त करने हेतु बचतों का विवरण एवं पेन कार्ड की छाया प्रति सहित कोषागार कार्यालय आगरा में दिनांक 15 जनवरी 2012 तक अवश्य प्रस्तुत कर दें। आयकर विवरण तथा पेन कार्ड की छायाप्रति प्राप्त न होने पर पेंशन से आयकर की नियमानुसार कटौती की कार्यावाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
जनपद से पकाशित समाचार पत्रों की कड़ी में एक नया अध्याय एस समय जुड़ गया जब हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र अल्फा टाइम्स का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार सत्य नारायन रावत ने समारोह पूर्वक प्रेस क्लब में सम्पन्न किया। मंच पर वरिण्ठ पत्रकार अफजाल अहमद, बृज भूषण पाण्डेय प्रतापगढ़, एवं पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अवधेश शुक्ला भी विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शुक्ला ने हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र अल्फा टाइम्स के सम्पादक सलाउद्दीन अहमद को भरोसा दिलाया कि समाचार पत्र के सम्पादन, संचालन में एशोसिएशन का सहयोग हमेशा रहेगा। कार्यक्रम को राजेश त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव,अकमल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि समाचार सम्पादन में चाटुकारिता से बचें तथा गरीबों, मजलूमों एवं असहायों की आवाज बनकर , उनकी समस्या को शासन स्तर तक पहुॅचाकर सहयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रावत ने कहा कि समाचार पत्र का हर एक अंक प्रकाशित हो तभी समाचार पत्र का उत्तरोत्तर विकास हो सकेगा और एक दिन यह समाचार पत्र हिन्दी दैनिक का रुप ले सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से निसार अहमद, द्वारिका दुवे, अहखलाख अहमद खान, रमेश श्रीवास्तव, राम नारायन चैरसिया एवं संतोष पाठक सहित जिले के वरिष्ठ दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 December 2011 by admin
नियामक आयोग का प्रबन्ध निदेषक मध्यांचल व मुख्य अभियन्ता, लेसा को निर्देष
प्रकरण पर अविलम्ब कार्यवाही कर रिपोर्ट दे
लेसा प्रषासन को पीडि़त उपभोक्ताओं को देना होगा मुआवजा
उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष ने घटना स्थल पर जाकर उपभोक्ताओं से की मुलाकात
लेसा अन्तर्गत राजाजीपुरम ई ब्लाक में विगत दिनों दर्जनो उपभोक्ताओं के यहाँ हाई बोल्टेज होने की वजह से विद्युत उपभोक्ताओं के घरो में आग लग जाने से बड़े पैमाने पर उनके बिजली उपकरण टी0बी0, फ्रिज इत्यादि घरेलू सामग्री जल गयी, के सम्बन्ध में उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा द्वारा नियामक आयोग अध्यक्ष श्री राजेष अवस्थी से मिलकर उन्हें एक पत्र सौपा गया और पीडि़त उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण संहिता-2005 के अनुसार मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी है तथा मामले पर विस्तार से चर्चा की गयी। उपभोक्ता परिशद के पत्र पर श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव सचिव, विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रबन्ध निदेषक, मध्यांचल सहित मुख्य अभियन्ता लेसा को स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देष दिये गये है तथा कृत कार्यवाही कर रिपोर्ट मांगी गयी है।
उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा ने कहा कि आज मैं स्वयं राजाजीपुरम जाकर पीडि़त उपभोक्ताओं से मिला और घटना स्थल को देखा वहाँ की स्थिति देखने से प्रथमदृश्टया पूरी तरह से स्पश्ट है कि हाई बोल्टेज की वजह से उपभोक्ताओं का बडे़ पैमाने पर नुकसान हुआ है ऐसे में लेसा को मुआवजा देना ही होगा। उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष द्वारा मुआवजा क्लाज सहित आयोग द्वारा जारी आदेष की छायाप्रति उपभोक्ताओं को दी गयी और नियमानुसार लेसा प्रषासन के यहाँ दावा किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उपभोक्ता परिशद सभी उपभोक्ताओं को जब तक मुआवजा नहीं दिला देता तब तक वह अपने स्तर से कार्यवाही करने के लिए दृढ संकल्प है और अपना संघर्श जारी रखेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 December 2011 by admin
भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचनों के संचालन नियम 1961 के नियम 90 में निर्वाचन व्यय की सीमा में वृद्वि सम्बन्धी ‘‘विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना द्वारा सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में अधिकतम निर्वाचन व्यय की सीमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चालीस लाख रूपये और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोलह लाख रूपये हो गई है।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा दिये हैं कि निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर अनुपालन सुनिश्चित करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com