ऽ पूर्व मंत्री ने किया स्वीकार
लम्भुआ, सुलतानपुर 30 दिसम्बर। चुनाव आयोग द्वारा घोषित आचार संहिता के बावजूद भी प्रत्याशी अपना रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं बसपा प्रत्याशी के क्षेत्र से भारी मात्रा में जल निगम के नलों का पकड़े जाने से तो यही साबित होता है कि पूरा कार्यकाल भर लोग पानी के बिना प्यासे रहते हैं और जन प्रतिनिधियों का चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं, परन्तु चुनाव नजदीक आते ही सरकारी खजाना जरूरतमंदों की तुष्टिकरण के लिए खोला जाता है। यह तो राजनीति की गिरावट का परिचायक है। आज जब चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत सभी प्रत्याशियों को दिया है कि ऐसा कोई भी कार्य क्षेत्र में न किया जाय जिससे वोटर भ्रमित हों। फिर भी लम्भुआ विधानसभा में अधिसूचना के बाद सैकड़ों की मात्रा में जल निगम की नलों का मिलना सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन ही तो है। घटना लम्भुआ विधानसभा की है। जहां पर्यटन मंत्री एवं बसपा प्रत्याशी के क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में नलों के लगाने का सामान जल निगम का मिला। जब समाजवादी के प्रत्याशी संतोष पांडेय अपने काफिले के साथ क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि दो ट्रैक्टरों पर भारी मात्रा में सरकारी जल निगम की हैंडपम्प क्षेत्र में लगने के लिए जा रहे हैं तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। वहीं पर एक ट्रैक्टर नल हरीश तिवारी की टंकी के पास रूकवाया गया। सूचना पाकर मौके पर मीडिया कर्मियों के पहुंचने से मामला और हाईटेक हो गया। श्री पाण्डेय का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र लम्भुआ में मतदाताओं को लुभाने के लिए भारी मात्रा में नल लगाने का कार्य अबाध गति से चल रहा है। मौके पर पहुॅच कर लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी राधेश्याम तथा उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम गोपाल सिंह तीनों ट्रैक्टर सहित उस पर लदे नलों के सामानांे को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लम्भुआ ले गये और सामानों को सीज कर दिया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा कि प्रशासन मंत्री के हाथों की कठपुतली बन कर रह गया है और बौखलाकर चुनाव अपने पैसों के बल पर जीतना चाह रहे हैं। पिछले चार दिनों से केनौरा में वे विभिन्न जातियों के लोगों को बुलाकर भोज का आयोजन करवा रहे हैं। वहां पर वे पैसा भी बांट रहे हैं। यहां बरामद नलकों को देखकर यह समझा जा सकता है कि वे चुनाव में खुद को कितना कमजोर समझ रहे हैं। उप जिलाधिकारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि सारे सामानों को ट्रैक्टर के साथ कब्जे में लिया गया है और उसे सीज कर जांच की जा रही है। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि जल निगम से इन नलों के बारे में पूरी जानकारी की जाएगी। इसके बाद इस पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी। पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक जो काम पूर्व मंत्री नहीं कर पाये वह चुनाव के बचे चन्द दिनों में कैसे पूरा करा पायेंगे। इस बार जनता पूर्व मंत्री विनोद सिंह से सूद समेत हिसाब लेगी।पूर्व एम एल सी ने कहा कि पूर्व मंत्री पर चुनाव आयोग की कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व पर्यटन मंत्री तथा बसपा प्रत्याशी विनोद सिंह का कहना है कि क्षेत्रों नल लगाने का कार्य पूर्व समय से ही हो रहा है। कोई नया कार्य नहीं कराया जा रहा है। यह सब उसी से सम्बन्धित सामान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com