तहसील स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर मौजूद है रूपये पाकर यहा के कर्मी कुछ भी कर सकते है तभी तो जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी जमीन जायजाद की विरासत बनाकर नगद नारायण का एक मामला प्रकाश मे आया है। वाकया हरपालपुर कटियारी थाना क्षेत्र का है जहा पर एक कास्तकार गुरिया मजरा सथौथा गाॅव का मैकू लाल पुत्र बोदिल अभी जीवित है तहसील की खतौनी मे दर्ज 1.080 हेक्टेयर जमीन सख्या 322 की विरासत श्रीपाल, शीशपाल, शिवराम, किशनपाल, सतीरात निवासी सुभयपुरवा के नाम दर्ज करवायी गई पता चला है कि उपरोक्त वारिसान के पिता और उनके बाबा का नाम मैकुलाल पुत्र बोदिल ही था इनकी जमीन खाता सख्या 320 थी मृतक और पिता का नाम एक जैसा होने के फलस्वरूप एक ही खाता सख्या सामान रूप था इस पर ध्यान न देकर बगैर जाच पडताल के जीवित व्यक्ति का मृत मानकर मैकूलाल के वारिसान के हक मे विरासत बना दी। हवाला खाता सख्या 320 के अनुसार मृतक मैकूलाल के वारिस दर्ज है। आदेश के साथ मुदलित है। गुडिया के मैकूलाल को जब विरासत की जानकारी मिली तो एडीएम को प्रार्थना निरस्त करने की मांग की अगर मैकूलाल को यह सूचना न मिलती तो उसकी 13 वीघा जमीन का सौदा 40 हजार मे वारिसान कर चुकी थी। उसके अन्जाने ही राजस्व कर्मिओ के लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com