Posted on 15 December 2011 by admin
बीएसएनएल यूनियनों एंव एशोसियोशनों के संयुक्त संधर्ष मेार्चा के आवाहन पर विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी अधिकारी व कर्मचारी बृहस्पतिवार को हड़ताल पर रहे।
जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बीएसएनएल के समस्त दूरभाष केन्द्रो,तारघर एवं महाप्रबन्धक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी हडताल पर चले गये है। हड़ताल के अभूतपूर्व होने से महाप्रबन्धक हरिश्चन्द्र सिंह तालाबन्दी के फलस्वरूप कार्यालय में बैठ नही सके। सधर्ष मोर्चा संयोजक हरिशंकर मिश्र ने बताया कि सत प्रतिशत लोग हड़ताल पर रहे। दूरभाष केन्द्र,तारघर, एंव महाप्रबन्धक कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों की सभा विभिन्न मागों केा लेकर हुई। जिसमे मुख्य रूप से वीआरएस न हो,आईटीएस एब्जार्सन बोनस/पीएलआई भुगतान,मेडिकल भत्ता,एलटीसी लीब,इनकैस मेंण्ट का भुगतान,उपकरणों की उपलब्धता,एडीसी की वापसी,वास्तबिक बेतन पर पेशन का सहयोग,बीडब्लूए स्पेक्ट्रम मद में जमा आठ हजार तीन सौ तेरह करोड़ रूपये की वापसी,लाइसेन्स फीस का भुगतान,़ 3जी स्पेक्ट्रम के लिये सर्किल चयन का विकल्प, नोशनल लोन रूपये सात हजार पांच सौ करोड़ की वापसी,टीएसी मेम्बर्स/कमेटी को बन्द करना,ग्रामीण सेवाओं के लिये प्रतिकूल,3जी सर्विस देने वाले अवैध कम्पनियों का लइसेन्स निरस्त करने की मांगे सामिल है। मागों केा लेकर ज्वाइन्ट एक्सन कमेटी आफ एशोसिऐसन/यूनियनस् आफ बीएसएनएल एक्जयू क्यूटिब एंव नान एक्जयूकेटिव के ज्वाइन फोरम ने मागों केा लेकर पूरे देश मे बृहस्पतिवार केा हड़ताल पर है। जिससे सरकार व प्रबन्धन सही निर्णय लें। यदि मागों केा नही माना गया तो ऐसी स्थित में ज्वाइन फोरम आगे भी सर्धष जारी रखने का निर्णय लेगा। कादीपुर,अमेठी,जिया,मुसाफिरखाना,एंव गौरीगंज आदि सभी स्थानों पर कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 December 2011 by admin
भारतीय संस्कृति सभा के बैनर तले देष के संत-धर्माचार्य साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विधेयक 2011 को वापस लेने की मांग को लेकर देष भर में कर सकते हैं प्रचण्ड आन्दोलन। आन्दोलन का स्वरूप जिला व प्रान्त स्तर से लेकर राश्ट्रीय स्तर तक हो सकता है।
दिल्ली के ज्वालामुखी मंदिर, रामकृश्णपुरम् में भारतीय संस्कृति सभा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संत समागम की बैठक से वापस लौटकर विष्व हिन्दू परिशद के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी षरद षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांची कामकोटिपीठ के जगदगुरू षंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में तथा राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मा.मोहन राव भागवत एवं विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय अध्यक्ष मा.अषोक सिंहल जी की उपस्थिति में देष के प्रमुख संत-धर्माचार्यो व विभिन्न पंथ जैन, बौध, सिक्ख धर्मगुरूओं ने एक स्वर से यह मांग उठायी कि साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विधेयक 2011 को वापस लेकर सरकार देष के हिन्दूओं से मांफी मांगे। और यह भी कहा गया कि ऐसा कानून बनाने वाली नेषनल एडवाइजरी कमेटी को तत्काल बर्खास्त किया जाये।
उन्होंने कहा अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तेा देष के प्रत्येक कोने में पूज्य संत’-धर्माचार्यो के नेत्ृत्व में व्यापक आन्दोलन की रूपरेखा बनायी जायेगी। क्योंकि इस विधेयक से मठ-मंदिर, संत-धर्माचार्य, रामलीला, गणेषोत्सव, तथा हिन्दूओं के अन्य धार्मिक कार्यक्रम, हिन्दुओं की धार्मिक, सामाजिक संस्थायें, व्यापार एक वर्ग विषेश की दया पर निर्भर हो जायेगा। वोट बैंक की राजनीति किस कदर देष की आर्थिक, आन्तरिक व वाह्य सुरक्षा को प्रभावित कर सकती है वह इस कानून के लागू होने पर दिखायी पडेगा। यह कानून लागू न होने पाये इससे पूर्व संत-धर्माचार्य इस पर अभी से मंथन करने लगे हैं। उन्होंने बताया जिस प्रकार से सेतु बन्ध रामेष्वरम को तोडने की साजिष को विफल करने के लिए गांव-गांव में आन्दोलन का विगुल फुॅंका गया और तत्पष्चात् दिल्ली के रोहिणाी पार्क में ऐतिहासिक रैली हुई ठीक उसी प्रकार से सरकार अगर नहीं चेती तो दिल्ली में एक बार पुनः संत-धर्माचार्य और उनके नेतृत्व मंे हिन्दू समाज एकत्रित हो षंखनाद कर सकता है।
श्री षर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति सभा का गठन इस कार्यक्रम के निमित्त किया गया है जिसमें जगदगुरू षंकराचार्य, रामानन्दाचार्य, रामानुचार्य, श्रीमहंत एवं विभिन्न पंथों जैन, बौध, सिक्ख धर्मगुरूओं को भी सम्मिलित किया गया है। भारतीय संस्कृति सभा के बैनर तले षीघ्र ही इस विशय पर प्रान्तों में बैठकों का भी आयोजन होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 December 2011 by admin
जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरए सांख्यधर ने बताया कि जनता पार्टी प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने सौ सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुब्राह्मण्यम स्वामी देश भर में भ्रष्टाचार के वि अलक जगाये हुए है। श्री स्वामी के कारण टूजी घोटाले के आरोपी जेल में पहुॅचे है। देश में लगातार कार्पोरेट घराने और सरकार के बेईमान मंत्रियों की साठगाॅठ से गजनवी की तरह इस देश को लूट लेने की कोशिश में लगे। लोगों से देश को बचाने के लिए जनता पार्टी को जनता के लिए देश और प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ा करने के लिए आगे आना चाहिए। डाॅ0 स्वामी को प्रदेश मंे मिल रहे आपार जन समर्थन के कारण पार्टी ने विधानसभा चुनाव में सीधी भागीदारी का निर्णय लिया है। जनता पार्टी महामंत्री रमाकान्त दुबे ने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल बिल की समर्थक है। विदेशों में जमा कालाधन वापसी के प्रश्न पर पार्टी बाबा रामदेव व अन्ना हजारे के साथ है। नरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवसाय के नाम पर उद्योगपतियों व राजनेताओं के कालाधन से बड़ी संख्या में मैनेजमेन्ट, इंजीनियरिंग डेन्टल आदि कालेज खोले जा रहे हैं, जो नौजवानों व विद्यार्थियों के शोषण का केन्द्र बन गये हैं जिसपर अंकुश लगना आवश्यक है। पार्टी अध्यक्ष ने रमेश बहुगुणा को लखनऊ का नगर अध्यक्ष, सुशील कुमार त्रिवेदी को उपाध्यक्ष व डा. पार्थ को नगर मंत्री बनाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 December 2011 by admin
- गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए
- बन्द पड़ी फूड प्रोसेसिंग यूनिटों का परीक्षण कर, संचालित करने के निर्देश
- अनुपयोगी बोरवेलों को खुला न छोड़ा जाए
- जननी सुरक्षा योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना तथा स्वास्थ्य बीमा योजना का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जाये
- मरम्मत का काम तेजी से संचालित कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करें
- उ0प्र0 जनहित गारण्टी कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए
- डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत समस्त कार्यों को 31 दिसम्बर तक अवश्य पूरा करें
- माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत 449 नये स्कूलों को खोलने हेतु प्रभावी कार्यवाही तेज करने के निर्देश
- गरीबों, असहायों, निराश्रितों के लिये ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने प्रदेश में कृषि पैदावार को बढ़ाने के लिये संचालित रबी अभियान को और गति प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को बीज, खाद व फसली ऋण की उपलब्धता समय से व आसानी के साथ उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुये गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का समय से भुगतान कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश तब दिये जब मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह और मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने आज यहां योजना भवन में सम्पन्न प्रमुख सचिवों/सचिवों की बैठक के निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कृषि आधारित अर्थ व्यवस्था होने के नाते सम्बन्धित अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि किसानों को हर सुविधायें बिना किसी बाधा के उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने किसानों की आय दो गुनी करने के लिये मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, पशुपालन आदि से सम्बन्धित योजनाओं पर विशेष बल देने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग 5 करोड़ लीटर दूध का दैनिक उत्पादन हो रहा है, इसके संग्रह एवं वितरण के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चल रहे समस्त विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये माननीया मुख्यमंत्री जी ने सभी विकास कार्यों एवं परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं विभिन्न परियोजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को मिले। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई, भूगर्भ जल या किसी अन्य विभाग या व्यक्ति द्वारा की गई बोरिंग के उपयोग में न आने की दशा में अनुपयोगी बोरवेल को किसी भी दशा में खुला न छोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने एवं कोई दुर्घटना होने पर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अनाज के सुरक्षित भण्डारण हेतु भण्डारण क्षमता को बढ़ाने के निर्देश देते हुये इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने के लिये कहा है। उन्होंने बन्द पड़ी फूड प्रोसेसिंग यूनिटों का परीक्षण कर इन्हें पुनः संचालित कराने के निर्देश देते हुये कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
प्रदेश में सड़कों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, उन्हें गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि निर्माणाधीन सड़क में किसी भी प्रकार की घपलेबाजी नहीं की जा रही है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य और तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता पर पूरा कराकर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में सभी स्तर की शिक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि जो योजनायें चल रहीं हैं, उन्हें पूरी तत्परता से लागू कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये संचालित माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत 537 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से 449 नये स्कूलों को खोलने की कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जाए, ताकि नये शिक्षा सत्र से इनका लाभ क्षेत्र के छात्रों को मिलना प्रारम्भ हो जाए। उन्होंने सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना की समीक्षा करते हुये इस योजना के समस्त लाभार्थियों का सत्यापन 31 दिसम्बर, 2011 तक शत प्रतिशत कर उन्हें साइकिल व धनराशि एक साथ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित जननी सुरक्षा योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना तथा स्वास्थ्य बीमा योजना महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनायें हैं, इनका क्रियान्वयन फील्ड स्तर पर प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत अवशेष विकास कार्यों को 31 दिसम्बर, 2011 तक पूरा करने के निर्देश देते हुए अन्य कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अवमुक्त बजट के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करें। विभागवार जारी वित्तीय स्वीकृतियों एवं उनके सापेक्ष कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वह विभाग कार्य में प्रगति लाते हुए अपनी स्थिति में सुधार करें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने केन्द्र सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित विभागों को योजना के सापेक्ष शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कराने के निर्देश दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने मनरेगा की समीक्षा करते हुये कहा कि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। योजना के तहत धनराशि फील्ड स्तर तक उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुये आवश्यकतानुसार गरीबों, असहायों, निराश्रितों के लिये ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उन्हें आवश्यकतानुसार कम्बल वितरण एवं अलाव की भी व्यवस्था की जाए।
उ0प्र0 जनहित गारण्टी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश देते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानून में दिये गये प्राविधानों का पालन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समय में आवेदनों का निस्तारण नहीं करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अर्थ दण्ड भी वसूला जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आम जनता के आवेदनों को लम्बित रखने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिये। इसके अलावा उन्होंने विभागवार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाये और गलत काम करने वाले किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा न जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 December 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा देश के मदरसों को आर0टी0आई0 से बाहर रखने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे तुष्टीकरण की पराकाष्ठा बताया। कांगे्रस शिक्षा में समान अधिकार देने के नाम पर शिक्षा क्षेत्र में राजनीति कर देश के साथ धोखा कर रही है। येन-केन-प्रकारेण चुनाव जीतने के लिए केन्द्र सरकार ऐसे निर्णयों से भी परहेज नहीं करती जिससे देश में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यकों में भेद-भाव न बढ़े। केन्द्र सरकार बहुसंख्यक समुदाय को लगातार उपेक्षित कर अल्पसंख्यकों को खुश करने में लगी है। वह इन समुदायों में भेदभाव बढ़ाकर अपना राजनैतिक स्वार्थ पूरा करने में लगी रहती है। यह निर्णय पूरी तरह भेदभाव पूर्ण है। नदवा के समाने घुटने टेकने में कांगे्रस-सपा व बसपा को पीछे छोड़ना चाहती है।
पार्टी प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि कांगे्रस के युवराज राहुल गांधी नदवा गए और वहां का आदेश प्रधानमंत्री को अपने चेहतों के हाथ भिजवाया और प्रधानमंत्री कार्यालय ने हस्तक्षेप कर मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक में मदरसों को शिक्षा के अधिकार कानून से बाहर रखे जाने का प्रस्ताव भेज दिया। इस निर्णय से प्रधानमंत्री तथा राहुल गांधी एवं वरिष्ठ कांगे्रसी नेताओं का देश विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है। प्रवक्ता ने इसे कांगे्रस का देशघाती निर्णय बताते हुए कहा कि जहां भी जिस संस्था में सरकारी धन लगता है उसकी जांच होती है और धन का सदुपयोग हुआ है या कहीं दुरूपयोग तो नहीं किया गया इसकी जांच होनी ही चाहिए।
उन्होंने पूछा कि कांगे्रस तथा मदरसों को आर0टी0आई0 जांच से बाहर रखने की पैरवी रखने वालों को बताना चाहिए कि वो क्या छुपाना चाहते हैं। यदि मदरसों में धन सहित शिक्षा दीक्षा राष्ट्रहित में हो रही है तो वे जांच से क्यों भाग रहे हैं। केन्द्र सरकार ने चुनावी लाभ लेने के लिए यह देशघाती निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि वाकायदा मदरसों को आर0टी0आई0 से बाहर रखने वालों की मांग करने वालों में उ0प्र0 के प्रभारी दिग्विजय ंिसह, कांगे्रस की प्रदेश अध्यक्षा रीता बहुगुणा जोशी ने मदरसों के शिक्षकों के साथ बेशर्मी से प्रधानमंत्री से मिले।
श्री दुबे ने कहा कि कांगे्रसी युवराज ने नदवा द्वारा दिए गए आदेश का अक्षरशः पालन किया। कांगे्रस-सपा व बसपा में मुस्लिम वोट को पाने के लिए गला काट प्रतियोगिता चल रही है। पार्टी इस निर्णय का विरोध करती है और इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। इसे शिक्षा में समान अधिकार के खिलाफ बताते हुए श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा में राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से लोकायुक्त की जांच की जद में आए प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की जिससे निष्पक्ष जांच हो सके, पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित होने से रोका जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 December 2011 by admin
वि0 स0 क्र0 विधानसभा प्रत्याशी
3 सहारनपुर नगर श्री राघव लखनपाल
6 रामपुरमनि0सु0 श्री राकेश गांगुली
8 कैराना श्री हुकुम सिंह गुर्जर
12 चरथावल श्री विजय कश्यप
13 पुरकाजी सु0 साध्वी प्राची आर्या
21 नहटौैर सु0 श्री सुभाष बाल्मीकि
22 बिजनौर श्री कुवॅर भारतेन्द्र ंिसंह
24 नूरपुर श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान
31 चदौसी सु0 श्रीमती गुलाबो देवी
33 सम्भल श्री राजेश सिघंल
35 चमरौआ श्री ख्यालीराम लोधी
36 बिलासपुर श्री ज्वाला प्रसाद गंगवार
38 मिलक सु0 श्री काशीराम दिवाकर
39 धनौरा सु0 श्री हरपाल सिंह
41 अमरोहा श्री राम सिंह सैनी ठेकेदार
47 मेरठ कैण्ट श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल
48 मेरठ शहर डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेई
53 लोनी श्री विनोद बंसल
55 ष्साहिबाबाद
ष् श्री सुनील शर्मा
56 ष्गाजियाबाद
ष् श्री अतुल गर्ग
58 धौलाना श्री वाई0पी0सिंह
65 बुलन्दशहर श्री विरेन्द्र सिंह सिरोही
72 बरौली श्री मुनीष गौड़
73 अतरौली श्री राजेश भरद्वाज
74 छर्रा श्री डा0 राम सिंह
89 आगरा उत्तर श्री जगन प्रसाद गर्ग
100 कासगंज श्री महेन्द्र सिंह राणा
104 एटा श्री प्रजापालन वर्मा
106 जलेसर (सु0) श्रीमती मिथिलेश अगरिया
115 बदायूॅ सदर श्री महेश गुप्ता
118 बहेड़ी श्री छत्रपाल सिंह गंगवार
121 नवाबगंज श्री नरोत्तम दास मुन्ना
122 फरीदपुर (सु0) श्री डा0 श्याम बिहारी लाल
125 बरेली कैन्ट श्री राजेश अग्रवाल
126 आॅवला श्री धर्मपाल सिंह
129 पूरनपुर सु0 श्री राम रतन पासवान
130 बीसलपुर श्री राम सरन वर्मा
131 कटरा श्री सुधीर सिंह
134 पुवायॉ सु0 श्री सरदार राजबीर सिंह राजू भट्ट
135 शाहजहाॅपुर श्री सुरेश खन्ना
137 पलिया श्री राम कुमार वर्मा
138 निघासन श्री अजय मिश्रा
139 गोला गो0 श्री ईश्वरदीन वर्मा
140 श्रीनगर सु0 श्रीमती मंजू त्यागी
141 धौरहरा श्री विनोद शंकर अवस्थी
143 कस्ता सु0 श्रीमती कृष्णा राज
144 मोहम्मदी श्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह
154 सवायजपुर श्री माधवेन्द्र सिंह रानू
155 शहाबाद श्री अखिलेश पाठक
162 बांगरमउ श्री रमा शंकर पाल
164 मोहान सु0 श्री मस्तराम
173 लखनऊ पूर्व श्री कलराज मिश्रा
178 तिलोई श्री महेन्द्र सिंह
184 जगदीशपुर सु0 श्री राम लखन पासी
185 गौरीगंज श्री तेजभान सिंह
188 सुल्तानपुर श्री ओम प्रकाश पाण्डेय
192 कायमगंज सु0 श्री अमर सिंह खटिक
193 अमृतपुर श्री सुशील शाक्य
195 भोजपुर श्री सौरभ सिंह राठौर
196 छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पाण्डेय
197 तिर्वा श्री अलोक वर्मा
198 कन्नौज सु0 श्री बनवारी लाल दोहरे
199 जसवन्तनगर श्री राकेश पाल
202 बिधूना श्रीमती गीता शाक्य
204 औरया सु0 श्री छककीलाल
205 रसूलाबाद सु0 श्रीमती कमलारानी वरून
206 अकबरपुर रनिया श्री रवि शुक्ला
207 सिकन्दरा श्री देवेन्द्र सिंह भोले
208 भोगनीपुर श्री राजेश सचान
209 बिल्हौर सु0 श्री राकेश सोनकर
211 कल्यानपुर श्रीमती प्रेमलता कटियार
214 आर्य नगर श्री सलिल विश्नोई
217 महराजपुर श्री सतीश महाना
224 मऊरानीपुर सु0 श्री प्रागी लाल अहिरवार
225 गरौठा श्री टीकाराम पटेल
227 महरौनी श्री मनोहर लाल मन्नू
229 राठ सु0 श्री अनिल अहिरवार
239 बिन्दकी श्री राजेन्द्र सिंह पटेल
240 फतेहपुर श्री राधेश्याम गुप्ता
242 हुसैनगंज श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह
243 खागा सु0 श्रीमती कृष्णा पासवान
245 बाबागंज सु0 श्री लल्लूलाल भारती
246 कुण्डा श्री त्रिभुवन दत्त मिश्रा टण्डन
249 पट्टी श्री मोती सिंह
251 सिराथु श्री केशव मौर्या
252 मंझनपुर सु0 श्री सुरेश चन्द्र नागर
255 सोरांव सु0 श्रीमती निर्मला पासवान
263 इलाहाबाद दक्षिण श्री केशरी नाथ त्रिपाठी
264 बारा सु0 श्री विश्वनाथ भारती
267 रामनगर श्री राम सजीवन वर्मा चैधरी
273 मिल्कीपुर सु0 श्री रामू प्रियदर्शी
275 अयोध्या श्री लल्लू सिंह
282 बलहा सु0 श्रीमती सावित्री बाई फुले
285 महसी श्री सुरेश्वर सिंह
287 प्यागपुर श्री सुभाष त्रिपाठी
288 कैसरगंज श्री मुकुट बिहारी वर्मा
290 श्रावस्ती श्री रामफेरन पाण्डेय
293 उतरौला श्री श्यामलाल वर्मा
294 बलरामपुर सु0 श्री रमापति शास्त्री
296 गोण्डा श्री महेश नारायण तिवारी
297 कटराबाजार श्री बावन सिंह
300 मनकापुर सु0 डा0 रामकिशोर बरूवार
301 गौरा श्री राम प्रताप सिंह
302 शोहरतगढ़ श्रीमती साधना चैधरी
303 कपिलवस्तु सु0 श्री श्रीराम चैहान
304 बांसी श्री जय प्रताप सिंह
309 रूधौली श्री आदित्य विक्रम सिंह
310 बस्ती श्री हरीश द्विवेदी
311 महादेवा सु0 श्रीमती वीना राय
314 घनघटा सु0 श्री नीलमणि
315 फरेन्दा श्री बजरंग बहादुर सिंह
317 सिसवा श्री डा0 रमापति राम त्रिपाठी
325 खजनी सु0 श्री संतप्रसाद बेलदार
326 चैरी.चैरा श्री विनय कुमार सिंह
328 चिल्लूपार श्री विजय यादव
329 खड्डा डा0 नीलेश मिश्रा
331 तुमकुहीराज श्री नन्द किशोर मिश्रा
332 फाजिलनगर श्री गंगा सिंह कुशवाहा
334 हाटा श्री अतुल सिंह
336 रूद्रपुर श्री जय प्रकाश निषाद
337 देवरिया श्री जन्मेजय सिंह
338 पथरदेवा श्री सूर्य प्रताप शाही
339 रामपुर कारखाना श्री राजीव मिश्र
345 सगड़ी श्री घनश्याम पटेल
349 फूलपुर-पवई श्री वीरेन्द्र यादव
352 मेहनगर सु0 श्री कल्पनाथ पासवान
355 मुहम्मदाबाद गोहना सु0 श्री श्रीराम सोनकर
357 बेलथरा रोड सु0 श्री सूर्यबली राम
358 रसड़ा श्री राम इकबाल सिंह
360 फेफना श्री उपेन्द्र तिवारी
362 बांसडीह श्रीमती केतकी सिंह
363 वैरिया श्री भरत सिंह
365 शाहगंज श्री ओम प्रकाश जायसवाल
368 मुंगराबादशाहपुर श्रीमती सीमा द्धिवेदी
374 सैदपुर सु0 श्री रमा शंकर राम
375 गाजीपुर श्री अरूण सिंह
381 सकलडीहा श्री शशिकान्त राजभर
389 वाराणसी दक्षिण श्री श्यामदेव राय चैधरी
390 वाराणसी उत्तर श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव
395 छानबे सु0 श्री राजाराम सरोज
396 मिर्जापुर श्री मनोज जायसवाल
398 चुनार श्री ओम प्रकाश सिंह
403 दुद्धी सु0 श्री गेंदा लाल घसिया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 December 2011 by admin
राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिश्ठ प्रचारक व अखिल भारतीय गो-सेवा प्रमुख षंकर लाल जी ने आज यहाॅं कहा प्रत्येक वर्श 2.50 करोड़ गोवंष की निर्मम हत्या की जा रही है जिसके कारण जीव, जंगल, जमीन और पर्यावरण को हानि पहुंच रही है। इसको बचाने के लिए अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाये गए तो हमारे अस्तित्व पर ही खतरा उत्पन्न हो जायेगा।
श्री लाल कारसेवकपुरम् में गो-सुरक्षा एवं संवर्धन विशय पर एक गोश्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। गोश्ठी का संचालन राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मुकेष जी ने किया। इस अवसर पर श्री षंकर लाल ने कहा 60 वर्श पूर्व इस देष में किसान आत्म हत्या नहीं करते थे क्योंकि जल, जमीन और जंगल उनके आय के साधन हुआ करते थे। कृशि, पषु एवं मनुश्य एक दूसरे के पूरक थे। दुर्भाग्य है कि यहाॅं कि सरकारी नीतियों के कारण यह चक्र टूट गया जिसके कारण आज किसान आत्म करने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा देष को संबृद्धषाली बनाने के लिए गौआधारित कृशि की पुनः आवष्यकता है। अच्छी देषी नस्ल की गोवंष तैयार करना उसके द्वारा गौ-चिकित्सा केन्द्र, गौ-आधारित कृशि, गौ-आधारित ऊर्जा का निर्माण, गोचर भूमि का संरक्षण एवं गो-संवर्धन के द्वारा हम यह कार्य कर सकते है।
उन्होंने बताया देष में विष्व मंगल गो-ग्राम यात्रा गत वर्श निकाली गयी यात्रा के बाद 500 नई गोषालाओं का निर्माण हुआ एवं लाखों लोग गोपालक बनकर गाय का पालन कर रहे है। उन्होंने कहा प्रत्येक प्रान्त में प्रषिक्षण केन्द्र तथा गो-अनुसंधान की स्थापना की जा रही है। आज गोपालक परिवार एक गोवंष से 100/-प्रतिदिन घर बैठे आमदनी कर रहा है। उन्होंने कहा जर्सी नस्ल के दूधारू पषु से प्राप्त दूध को पीने वाले मनुश्य अप्रत्यक्ष रूप से जहर का सेवन कर रहे है। उनका परिवार संस्कारवान कभी नहीं हो सकता है। रसायनिक खादों से पौधे जहरीले होते जा रहे हैं जिसके कारण इन पौधों का सेवन करने वाले जीव और उन जीवों के मांस को खाने वाले तक इस जहर के षिकार हो रहे है। गिद्धों की विलुप्तता का कारण भी यही है। पर्यावरण की सुरक्षा भी गौ-वंष से जुडा विशय है। उन्होंने बताया कि देषी गाय के 720 लीटर दूध से एक तोला स्वर्ण भस्म प्राप्त होता है। उन्होंने बताया ऊर्जा के क्षेत्र में भी गोवंष आधारित जनरेटर, ट्रैक्टर, टयूबबेल आदि के संचालन को विकसित किया जा चुका है जो देष के राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेष, महाराश्ट्र जैसे राज्यों में सफलता पूर्वक काम रहे है।
उन्होंने कहा गाय को मांॅ मानकर हम इसकी सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए अबिलम्ब अगर संकल्पित नहीं हुए तो गाय चित्रों पर ही रह जायेगी आने वाली पीढियाॅं हमको कोसेंगी।
क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख-विहिप श्री वसुदेव पटेल ने गोअनुसंधान केन्द्रों की स्थापना पर बल देते हुए बताया कि प्रदेष में अनेक स्थानों गोवंष से प्राप्त गोमूत्र एवं गोबर के द्वारा पंचगव्य औशधियाॅं तथा दैनिक उपयोगी एवं कीटनियंत्रक आदि बनाये जा रहे है।
इस अवसर पर डा.अनिल मिश्र प्रान्त कार्यवाह, कारसेवकपुरम् प्रभारी प्रकाष अवस्थी, डा.लाल बहादुर सिंह, विभाग प्रचारक राम चन्द्र, सर्वेष जी, श्री राम गोषाला के हरी राम गुप्त, अषोक पाठक, सेवा प्रमुख वीरेन्द्र कुमार, रवि कुमार, कमल बाबा, सुभाश पांडेय आदि अनेक गोसेवक एवं गोपालक उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 December 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा हेै कि मंगलवार को अपनी प्रेस काफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने झूठे दावे करने की हद कर दी है। अपराध नियंत्रण में सख्ती करने और सख्त लोकपाल बिल की वकालत करके उन्होंने प्रदेश वासियों को बरगलाने की कोशिश की है। किन्तु हकीकत छुपती नहीं है। विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं। लोग उनकी कथनी-करनी के अंतर केा बखूबी जान गए हैं और वे अब उनकी चालों में फंसने वाले नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने फिर दुहराया है कि वे अपराधियों के प्रति बहुत सख्त हंैं। परन्तु सच तो यह है कि जितने अपराधियों को उनके शासन काल में सजाएं मिली हैं वे सब बसपा के ही लोग हैं। आधा दर्जन से ऊपर बसपा के मंत्री-विधायक हत्या, अपहरण, लूट और बलात्कार के मामलों में जेल की हवा खा रहे हैं। अपनी पार्टी और सरकार में 500 अपराधी होने की घोषणा वे पूर्व में कर चुकी हंै। परन्तु उन्होंने इनकी सूची नहीं जारी की है। यह बात भी सबको मालूम है कि उन्होंने बसपा को तमाम अपराधियों की शरणगाह बना रखा है और अपराधिक चरित्र वालों केा संरक्षण देती हैं।
सख्त लोकपाल की वकालत करके तो उन्होंने हद ही कर दी है। उ0प्र0 में लोकायुक्त की जाॅच में उनके मंत्रिमण्डल के आधा से ज्यादा मंत्री और विधायक फंसे हुए हेैं। इन पर लूट, अवैध कब्जे, सत्ता का दुरूपयोग आदि के गंभीर आरोप हैं। 4 मंत्री पहले ही जाॅच में दोष सिद्ध होने पर सत्ता से बाहर हो चुके हैं। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि लोकायुक्त की संस्तुति के बाद भी दोषसिद्ध मंत्रियों के खिलाफ न तो एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है और न हीं उन्हें जेल भेजा गया है। अपने इसी कारनामें को वह सख्त लोकपाल का समर्थन मानती हैं?
दरअसल, मुख्यमंत्री को न तो अपराध नियंत्रण में दिलचस्पी है और नही वे सख्त लोकपाल चाहती हैं। वे तो बस इसका ढोंग करती हैं, ताकि उनके कारनामों पर पर्दा पड़ा रहे। दलित की बेटी रातो रात दौलत की देवी बन गई है। सख्त लोकपाल बनने पर उन्हें ही सबसे पहले अपना हिसाब देना होगा। भ्रष्टाचार को जितने चरम पर उन्होंने पहुॅचा दिया है सख्त लोकपाल की जाॅच होगी तो वे बचेगी नहीं। राजकोष की लूट के उनके नए नए तौर-तरीके आज नहीं तो कल सामने आने वाले ही हैं। उन्हें अपने काले धन और बेनामी सम्पत्ति का हिसाब भी देना होगा।
बसपा सरकार का जाना तय है और समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित है। इसके साथ ही बसपा सरकार में मुख्यमंत्री के संरक्षण में लूट, भ्रष्टाचार और अत्याचार के तमाम पन्ने भी उलटे जाएगें और दोषियों को कड़ी सजाएं सुनिश्चित की जाएगी। लोकतंत्र का जैसा मजाक उन्होंने बनाया है उसे कतई क्षमा नहीं किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com