बीएसएनएल यूनियनों एंव एशोसियोशनों के संयुक्त संधर्ष मेार्चा के आवाहन पर विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी अधिकारी व कर्मचारी बृहस्पतिवार को हड़ताल पर रहे।
जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बीएसएनएल के समस्त दूरभाष केन्द्रो,तारघर एवं महाप्रबन्धक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी हडताल पर चले गये है। हड़ताल के अभूतपूर्व होने से महाप्रबन्धक हरिश्चन्द्र सिंह तालाबन्दी के फलस्वरूप कार्यालय में बैठ नही सके। सधर्ष मोर्चा संयोजक हरिशंकर मिश्र ने बताया कि सत प्रतिशत लोग हड़ताल पर रहे। दूरभाष केन्द्र,तारघर, एंव महाप्रबन्धक कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों की सभा विभिन्न मागों केा लेकर हुई। जिसमे मुख्य रूप से वीआरएस न हो,आईटीएस एब्जार्सन बोनस/पीएलआई भुगतान,मेडिकल भत्ता,एलटीसी लीब,इनकैस मेंण्ट का भुगतान,उपकरणों की उपलब्धता,एडीसी की वापसी,वास्तबिक बेतन पर पेशन का सहयोग,बीडब्लूए स्पेक्ट्रम मद में जमा आठ हजार तीन सौ तेरह करोड़ रूपये की वापसी,लाइसेन्स फीस का भुगतान,़ 3जी स्पेक्ट्रम के लिये सर्किल चयन का विकल्प, नोशनल लोन रूपये सात हजार पांच सौ करोड़ की वापसी,टीएसी मेम्बर्स/कमेटी को बन्द करना,ग्रामीण सेवाओं के लिये प्रतिकूल,3जी सर्विस देने वाले अवैध कम्पनियों का लइसेन्स निरस्त करने की मांगे सामिल है। मागों केा लेकर ज्वाइन्ट एक्सन कमेटी आफ एशोसिऐसन/यूनियनस् आफ बीएसएनएल एक्जयू क्यूटिब एंव नान एक्जयूकेटिव के ज्वाइन फोरम ने मागों केा लेकर पूरे देश मे बृहस्पतिवार केा हड़ताल पर है। जिससे सरकार व प्रबन्धन सही निर्णय लें। यदि मागों केा नही माना गया तो ऐसी स्थित में ज्वाइन फोरम आगे भी सर्धष जारी रखने का निर्णय लेगा। कादीपुर,अमेठी,जिया,मुसाफिरखाना,एंव गौरीगंज आदि सभी स्थानों पर कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com