Archive | December, 2011

केन्द्र की कांग्रेस और प्रदेश की बसपा सरकार दोनों ने मिलकर बेकारी बढ़ाई है

Posted on 18 December 2011 by admin

17-12-dसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि केन्द्र की कांग्रेस और प्रदेश की बसपा सरकार दोनों ने मिलकर बेकारी बढ़ाई है, किसानों को बदहाल किया है। प्रदेश में हाथी ने केन्द्र का पैसा खा लिया तो इसकी खुली छूट किसने दी? बसपा के साथ कांग्रेस भी इसके लिए पूर्णतया दोषी है। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वे विधान सभा चुनावों में प्रदेश की भ्रष्ट एवं अत्याचारी बसपा के प्रत्याशियों की जमानते जब्त कराकर समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाए।
श्री यादव आज क्रांतिरथ से गोला से लखीमपुर खीरी पहुॅचे जहां जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात सुन्दरवन विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर तथा पलिया में भी उन्होने विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। जगह-जगह उनके स्वागत में हजारों नौजवान अपने वाहनों के काफिले के साथ मौजूद थे। क्रांतिरथ के साथ सर्वश्री राष्ट्रीय महासचिव   श्री रविप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री शंशाक यादव, डा0 आर0ए0 उस्मानी, मो0 इमरान अहमद, कृष्णगोपाल पटेल, श्री उत्र्कष वर्मा, श्री रामसरन भार्गव, श्री विनय तिवारी, संजय लाठर, आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, राजपाल कश्यप, रामनक्षत्र यादव, श्री राम सागर यादव आदि भी चल रहे है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की चिन्ता समाजवादी पार्टी ही करती है। जब भी समाजवादी पार्टी की सरकारें रही है किसानों की हरसम्भव मदद की गई है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बाढ़ पीडि़त किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाएगा। नौजवानों को रोजगार देने की कोशिश होगी अन्यथा उन्हें बेकारी का भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन योजना फिर शुरू की जाएगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने हजारों करोड़ पत्थर की मूर्तियों पर फूंक दिए इतने धन से किसानों, मजदूरों, नौजवानों की भलाई की तमाम स्कीमें चल सकती थी। समाजवादी पार्टी ने सस्ती पढ़ाई और मुफ्त दवाई की व्यवस्था की थी आज गरीबों के बच्चों की पढ़ाई और गरीबों का इलाज मंहगा हो गया है।
उन्होने कहा कि यह समाजवादी क्रांतिरथ तब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश को बसपा के कुशासन से मुक्ति नहीं मिल जाती है। बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने तक रथयात्रा और साइकिल यात्रा चलती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू संगठनों, संत-धर्माचार्यो तथा उनके उत्सव और कार्यक्रमों को प्रतिबन्धित करने का पूरा मन बना चुकी है

Posted on 18 December 2011 by admin

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिश्ठ सदस्य व पूर्व सांसद डा0राम विलास दास वेदान्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार खिसक गए मुस्लिम समाज का वोट प्राप्त करने के लिए हिन्दू संगठनों, संत-धर्माचार्यो तथा उनके उत्सव और कार्यक्रमों को प्रतिबन्धित करने का पूरा मन बना चुकी है। जिसका ताजा उदाहरण बाबा रामदेव के रामलीला मैदान प्रकरण  पर आयी रिपोर्ट से स्पश्ट हो चुका है। कांग्रेस देष को एक बार 1947 के विभाजन की स्थिति में लाकर खंडित करने का शडयंत्र कर रही है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 इसी शडयंत्र का एक हिस्सा है। अभी तक देष के प्रधानमंत्री ने इस पर अपनी तरफ से देष को आष्वस्त नहीं किया कि वह इस अधिनियम के बारे क्या करने वाले है। देष का हिन्दू समाज आषंकित है कि इस कानून के बनने से हिन्दू अपने ही देष में अपराधी बन जायेगा। 2012 के जनवरी-फरवरी माह के बीच इस विशय को लेकर छिड सकता है राश्ट्रव्यापी आन्दोलन। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाहिए कि वह प्रस्तावित अधिनियम को वापस लेते हुए देष से माफी मांग लें।

श्री वेदान्ती दिल्ली में साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 के विरोध में संत-धर्माचार्यो द्वारा 11, 12 दिसम्बर को आयोजित हो चुके संत समागम में लिए गए निर्णय के उपरान्त प्रेस को जारी अपने बयान में चर्चा करते हुए कहा साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 सरकार इसी सत्र में लाना चाहती थी लेकिन भ्रश्टाचार और मंहगाई के कारण संसद के पटल पर यह नहीं आ सका लेकिन संसय के बादल अभी छटे नहीं है।  सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गठित राश्ट्रीय सलाहकार परिशद (एन.ए.सी.) की मंषा अभी साफ नहीं हुई है।  उन्होंने कहा इस कानून से हिन्दू समाज की धार्मिक परम्पराआंे को जहाॅं हानि पहूंचाने का शडयंत्र हो रहा है वहीं राश्ट्र विरोधी तत्वों का विरोध करने वाले संगठनों को प्रतिबन्धित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। अल्पसंख्यकों केनाम पर हिन्दू मुस्लिम और दलित इनको तीन भागों में बाॅंट कर फिर मुस्लिमों को दलितों के साथ मिलाकर देष को तोडने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा ऐसा कानून बनाने वाली नेषनल एडवाइजरी कमेठी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और देष के प्रधानमंत्री को इस विशय में तत्काल माफी मांगना चाहिए। अन्यथा संत-धर्माचार्यो के नेतृत्व में देष का हिन्दू वर्श 2012 के जनवरी-फरवरी, माह के बीच राश्ट्रव्यापी आन्दोलन छेडेंगे। इससे पूर्व प्रयाग में माघ मेले के दौरान संत-धर्माचार्यो की उपस्थिति में एक बार पुनः मंथन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वैश्य-मुस्लिम-क्षत्रिय सम्मेलन को जातीय जोड़-तोड़ करार देते हुए चुनावी हथकंडा बताया

Posted on 18 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा द्वारा आयोजित वैश्य-मुस्लिम-क्षत्रिय सम्मेलन को जातीय जोड़-तोड़ करार देते हुए चुनावी हथकंडा बताया है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि बसपा का सर्व समाज का नारा झूठा एवं जनता के साथ छलावा है। पूरे साढ़े चार वर्षो के शासनकाल में अपने वोट बैंक को बचाने के लिए अन्य वर्गो के साथ ज्यादतियां की गई।
श्री तिवारी ने कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए मायावती हमेशा जातीय जोड़तोड़ करने में लगी रहती हैं। पूरे शासनकाल में जिन वर्गों का उत्पीड़न किया गया चुनाव नजदीक देखकर सरकारी मशीनरियों के बल पर उन्हीं वर्गो का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैै। मायावती को सरकारी धन और अधिकारियों का दुरूपयोग करने में महारत हासिल है। इसी का उपयोग करके यह तथाकथित रैलियां आयोजित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जनता को बहकाया नहीं जा सकता क्योंकि बसपा सरकार का उत्पीड़न अभी कोई भूला नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मायावती से सवाल करते हुए कहा कि जब पूरे प्रदेश में व्यवसायियों से अवैध वसूली, अपहरण, गुण्डा टैक्स लिए जा रहे थे तब उस समय उनका वैश्य पे्रम कहां था ? जब महराजगंज जिले में ब्राहमण परिवार के दस सदस्यों को जिंदा जलाकर मार दिया गया उस समय इनका ब्राहमण पे्रम कहां था ?  उन्होंने कहा कि बसपा के ये जातीय सम्मेलन चुनाव में उसे दुबारा सत्ता नहीं दिला सकते।
श्री तिवारी ने कहा कि पूरा सरकारी तंत्र रैली को सफल बनाने में लगा है। निजी बसों के साथ-साथ उ0प्र0 परिवहन की बसों को रैली में लगा देने के कारण सामान्य जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है। प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को भीड़ जुटाने व धन इकट्ठा करने के लिए फरमान जारी किया गया है। जिले के अधिकारी रैली की सफलता के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए हैं। न्याय पंचायत स्तर पर लेखपाल से लेकर एसडीएम तक भीड़ जुटाने व साधन मुहैया कराने मे लगेे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव धरने पर

Posted on 18 December 2011 by admin

नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव आज मेरठ जेल के गेट पर जिलाधिकारी तथा जेल अधीक्षक के मनमानी रवैये के विरोध में धरना पर बैठ गए हैं। श्री यादव जिला जेल में निरूद्ध समाजवादी पार्टी विधायक श्री विजय मिश्र से मिलने गए थे। उन्हें अधिकारियों ने जेल गेट पर रोक लिया और मिलाई कराने से मना कर दिया।
नेता विरोधी दल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पहले ही 17 दिसम्बर,2011 को श्री विजय मिश्रा से मिलने के लिए अपने कार्यालय से सूचित करा दिया था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनको जेल में श्री मिश्र से मिलने नहीं दिया गया। जिला प्रशासन की इस मनमानी एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ श्री शिवपाल सिंह यादव जेल के गेट पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ धरने पर विधायक श्री शाहिद मंजूर,       श्री राजपाल सिंह, श्री जितेन्द्र यादव सदस्य राज्य कार्यकारिणी श्री जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री आदिल चैधरी एवं श्री अनिल बख्शी, एडवोकेट प्रत्याशी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हैं।
इससे पूर्व श्री शिवपाल सिंह यादव जब श्री विजय मिश्र को उनके प्रयोग के लिए कुछ सामान दे आए थे उसे जेल अधिकारियों ने उन तक नहीं पहुॅचाया। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मुख्यमंत्री भी रागद्वेष से शासन चला रही है इसीलिए श्री विजय मिश्र का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शिकायतों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टायर जलाकर तापने को मजबूर नगरवासी

Posted on 18 December 2011 by admin

तीन ही स्थानों पर जलते पाये गए अलाव

शहर वासियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए पिछले वर्ष नगर के 32 स्थलों व चैराहों पर अलाव जलाए जा रहे थे। किन्तु इस वर्ष सिर्फ तीन स्थलों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन व जिला अस्पताल गेट पर नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाए जा रहंे है।
रात पायनियर टीम ने शहर का भ्रमण कर प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के लिए किये गये उपायों का सच देखा तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आये। रेलवे स्टेशन के कुड़वार नाका चैराहे पर लोग टायर जलाकर तापते नजर आये वहीं पंचरास्ता चैराहे पर भी सैकड़ों संख्या में भी लोग जुटकर जूट के बोरे व इधर-उधर से लकड़ी इकट्ठा कर तापते देखे गये। इसी तरह खैराबाद में सब्जी मंडी तथा चैक में कूड़ा जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिस करते मिले। शाहगंज, बाधमंडी, दरियापुर, राहुल चैराहा पर भी लोग कागज के गत्ते जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, दीवानी कोर्ट, के इर्द-गिर्द चैराहों पर भी कहीं अलाव नहीं जलता दिखा। लेाग दुकानों की भट्ठियों के पास दुबके नजर आये। डाकखाना चैराहा, एमजीएस चैराहा, बढ़ैयावीर, सिरवारा रोड, गोलाघाट पर भी कूड़ा जलाकर लोग हाथ सेंकते देखे गए।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुशीर अहमद ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, व जिला अस्पताल समेत तीन सार्वजनिक स्थलों पर ही अलाव जलवानेे का आदेश हुआ है। प्रशासन व प्रशासक के आदेशानुसार ही अलाव जलवाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा लाओं-प्रदेश बचाओं अभियान कार्यक्रम की बैठक में हुई चर्चा

Posted on 18 December 2011 by admin

भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई, संचालन शशीकान्त पांडेय ने किया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में सभी सेक्टरों में भाजपा लाओं-प्रदेश बचाओं अभियान कार्यक्रम की चर्चा की गई। जिसमे इस अभियान को और गति देकर गांव-गांव, घर-घर संदेश पहुंचाने का निर्णय लिया गया, तथा प्रदेश के नेतृत्व के निर्देशन में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों से मंडल के प्रमुख स्थानों पर दीवालों पर लेखन कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। जिसमें भाजपा शासनकाल की उपलब्धिया और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचारी, जनविरोधी, व्यापारी विरोधी, किसान विरोधी, नीतियों को उजागर कर जन-जन का ध्यान आकृष्ट करना है। आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिन सभी विधानसभाओं के सेक्टरों में जोरदार ढ़ंग से मनाने का निर्णय किया है। उपरोक्त कार्यक्रमों की दृष्टि से तैयारियां 19 दिसम्बर को अपराह्न 2 बजे भाजपा कार्यालय पर लम्भुआ, सुलतानपुर एवं इसौली विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों/महामंत्री की बैठक आहुति की गई। जिस बैठक में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं विभाग संगठन मंत्री रवीन्द्र जी का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। बैठक में विधानसभाओं के प्रभारी/सहप्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। सुलतानपुर विधानसभा के धनपतगंज मंडल के सेउरा में होने वाली सभा के मुख्य वक्ता मंडल के मुड़कटनी बाजार में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं महामंत्री शशीकान्त पंाडेय तथा नगर मंडल के विवेकनगर चैराहे पर प्रवीण अग्रवाल सहित सभी प्रमुख नेता 18 दिसम्बर को सभी नुक्कड़ सभाओं में बैठक लेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, शशीकान्त पांडेय, संजयसिंह सोमवंशी, ज्ञान जायसवाल, इन्द्रदेव मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, कृपाशंकर मिश्र, जगदीश गुप्ता, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, मनीष जायसवाल, धीरज शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल उडीसा और तमिलनाडु के राजकीय इकाई को भंग करने की घोषणा

Posted on 18 December 2011 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह जी ने उडीसा और तमिलनाडु के राजकीय इकाई को भंग करने की घोषणा की है। श्री सिंह ने दोनों राज्यों की इकाईयों के अध्यक्ष पद तथा इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का आदेश दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनभावना के अनुरूप कैमिकल फैक्ट्री का स्थानान्तरण

Posted on 18 December 2011 by admin

सण्डीला की औद्योगिक इकाई की बहुचर्चित केमिकल फैक्ट्री अमित हैक्टोकेमेलिन्टस इण्डिया लिमिटेड को जो एक वर्ष पूर्व रिसाव होने से आधा दर्जन लोगों के काल के गाल में चले जाने से बन्द हो गयी थी। फैक्ट्री प्रशासन खतरनाक फास्जिन प्लान्ट को गुजरात में स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया है। जिससे फैक्ट्री प्रशासन कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाने हेतु कह रहा है। कम्पनी का टी0पी0 तथा बी0एन0टी0सी0एफ0 प्लान्ट जिससे न तो गैस बनती है न निकलती है को ही यहाँ पर चलाया जायेगा। फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर डाॅ0बी0एन0लाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद राजनैतिक दबाव, राज्य सरकार के असहयोग तकनीकी कारणों के चलते जनभावनाओं का आदर करते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि फैक्ट्री के फास्जिन प्लान्ट को गुजरात स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में टीम को 3-4 महीने का समय लग सकता है। जो ब्यालिंग प्लान्ट यहाँ पर चलाया जायेगा वह 75डिग्री के ऊपर है उससे किसी प्रकार का खतरे  की सम्भावना नहीं है। उन्होने यह भी बताया कि गुजरात में 5प्लान्ट हमारे चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त 60 अन्य इकाइयाँ वहाँ पर कार्यरत हैं। वहाँ की सरकार उद्योगों के प्रति संवेदनशील एवं सहयोगपूर्ण रवैया रखती है। सण्डीला हादसा मात्र एक संयोग था। मानक की कमी नहीं थी। इसको बन्द करवाने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा रही। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दबाव में सतही जाँच करके रिपोर्ट लगा दी। उक्त दुर्घटना का स्काडा सिस्टम न चलने तथा थ्रिलर के काम न करने से यह दुर्घटना हुई। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि मानक को गलत करने का सिस्टम ठीक नहीं था। डायरेक्टर को गलत धाराओं में दोषी पाया गया। घटना के कारण साक्ष्यों को मिटा दिया गया जाँच टीम ने अगर स्काडा चलाने की कोशिश की होती तो सत्य सामने आ जाता। प्रशासन ने विधि विरूद्ध फैक्ट्री बन्द करवायी है। हमारे लाख प्रयास करने पर भी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले-नरेश अग्रवाल

Posted on 18 December 2011 by admin

बसपा सांसद नरेश अग्रवाल और विधायक नितिन अग्रवाल ने गांधी भवन के सभागार में आयोजित जनकल्याणकारी शिविर में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित किया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी, सरकार के द्वारा दी जा रही जन समुदाय के हितांे के लिए सर्वसमाज हितकारी योजना में उचित लाभ पात्रों तक पहुँचायें। सांसद ने यह भी कहा कि बसपा की सरकार में गरीबों के उत्थान में पात्रों को लाभ मिले यही शासन की मंशा है ताकि कोई भी पात्र बंचित न रहने पाये। उन्होने यह भी कहा हम स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करके उनका सत्यापन कर रहे हैं। डी0एम0 ए0के0सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि पात्रों को लाभ पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है हमने निर्देश दिये हैं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसका क्रियान्वयन भी हो रहा है। सीडीओ ने कहा कि अगर कोई पात्र बंचित रह जाता है और लाभार्थी है तो वह किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से या स्वयं हमसे सम्पर्क कर सकता है। विधायक नितिन अग्रवाल ने गरीब बालिका आशीर्वाद योजना में 87 शादी, बीमारी अनुदान योजना में 20, पारिवारिक लाभ योजना में 03, केसीसी में 11, कृषि लाभार्थी को 21 अनुदान चेकें प्रदान की। उन्होने 43 छात्र/छात्राओं को स्कूल ड्रेस, सावित्रीबाई फूले शिक्षा मदद योजना में साइकिलें वितरित की। शिविर में डीडीओ पी0के0सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गयी समस्त जानकारी अधिकारी उपलब्ध करवायें

Posted on 18 December 2011 by admin

जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने सभी क्षेत्राधिकारियों को यह निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गयी समस्त जानकारी सही एवं तथ्यपरक ढंग से देने को कहा है उन्होने कहा कि संवदेनशील, अति संवेदनशील बूथों को सूचीबद्ध करें। जहाँ मतदाता 1500 से ज्यादा है, डी0एम0 कलेक्ट्रेट में निर्वाचन आयोग के अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को सूचीबद्ध करें उनके मुखिया का नाम, सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नं0 सभी चीजों की सूचनायें एस0पी0 कार्यालय में जमा कर देवें। उन्होने यह भी कहा कि एस0डी0एम0 और सी0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रों के फोटोग्राफरों, फोटो खींचने वालों से नाम पते मोबाइल सभी कुछ अपने पास रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर उनके कैमरे, वीडियो का उपयोग किया जा सके। एसडीएम राकेश मिश्रा ने कहा निर्वाचन आयोग जो भी जानकारी मांगेगा वह सब सही-सही उपलब्ध करवाना आप सबकी जिम्मेदारी बनती है। एएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह सब करवाने की मंशा यह है कि मतदान निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक हो। ऐसे लोगों की सूची बनायी जाय जो फर्जी मतदान करते और करवाते हैं। इस प्रकार के दबंग किस्म के लोगों को अलग से सूचीबद्ध किया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in