जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने सभी क्षेत्राधिकारियों को यह निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गयी समस्त जानकारी सही एवं तथ्यपरक ढंग से देने को कहा है उन्होने कहा कि संवदेनशील, अति संवेदनशील बूथों को सूचीबद्ध करें। जहाँ मतदाता 1500 से ज्यादा है, डी0एम0 कलेक्ट्रेट में निर्वाचन आयोग के अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को सूचीबद्ध करें उनके मुखिया का नाम, सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नं0 सभी चीजों की सूचनायें एस0पी0 कार्यालय में जमा कर देवें। उन्होने यह भी कहा कि एस0डी0एम0 और सी0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रों के फोटोग्राफरों, फोटो खींचने वालों से नाम पते मोबाइल सभी कुछ अपने पास रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर उनके कैमरे, वीडियो का उपयोग किया जा सके। एसडीएम राकेश मिश्रा ने कहा निर्वाचन आयोग जो भी जानकारी मांगेगा वह सब सही-सही उपलब्ध करवाना आप सबकी जिम्मेदारी बनती है। एएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह सब करवाने की मंशा यह है कि मतदान निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक हो। ऐसे लोगों की सूची बनायी जाय जो फर्जी मतदान करते और करवाते हैं। इस प्रकार के दबंग किस्म के लोगों को अलग से सूचीबद्ध किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com