बसपा सांसद नरेश अग्रवाल और विधायक नितिन अग्रवाल ने गांधी भवन के सभागार में आयोजित जनकल्याणकारी शिविर में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित किया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी, सरकार के द्वारा दी जा रही जन समुदाय के हितांे के लिए सर्वसमाज हितकारी योजना में उचित लाभ पात्रों तक पहुँचायें। सांसद ने यह भी कहा कि बसपा की सरकार में गरीबों के उत्थान में पात्रों को लाभ मिले यही शासन की मंशा है ताकि कोई भी पात्र बंचित न रहने पाये। उन्होने यह भी कहा हम स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करके उनका सत्यापन कर रहे हैं। डी0एम0 ए0के0सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि पात्रों को लाभ पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है हमने निर्देश दिये हैं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसका क्रियान्वयन भी हो रहा है। सीडीओ ने कहा कि अगर कोई पात्र बंचित रह जाता है और लाभार्थी है तो वह किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से या स्वयं हमसे सम्पर्क कर सकता है। विधायक नितिन अग्रवाल ने गरीब बालिका आशीर्वाद योजना में 87 शादी, बीमारी अनुदान योजना में 20, पारिवारिक लाभ योजना में 03, केसीसी में 11, कृषि लाभार्थी को 21 अनुदान चेकें प्रदान की। उन्होने 43 छात्र/छात्राओं को स्कूल ड्रेस, सावित्रीबाई फूले शिक्षा मदद योजना में साइकिलें वितरित की। शिविर में डीडीओ पी0के0सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com