Archive | July 27th, 2011

Memorandum to Hon’ble Governor of UP over Lawlessness and gross human Rights violations in the State

Posted on 27 July 2011 by admin

sudhir-aggarwal-hrcell-photoWhere the public would go if saviour becomes killer. This situation has occurred in UP lately, where elected representative belonging to Bahujan Samaj Party (BSP) have been behaving like criminals and State Government is lending no ear to the hue & cry of people. They are trembling with fear.

A delegation of BJP Human Rights Cell led by Sudhir Aggarwal, National Convener, Human Rights Cell, BJP along with Sh. Raghvender Singh, Ravi Satija, Manoj Sharma, Rishi Mohan, Ashok Tiwari, Shiv Kumar Yadav (Guddu), among others met Hon’ble Governor of UP. A Memorandum on situation of Lawlessness, Misrule and Failure of Constitutional machinery in the State was given to the Hon’ble Governor. The delegation also submitted detailed case study in which elected BSP legislatives are involved in heinous and criminal activities of rapes, murder, kidnapping and looting. Sudhir Aggarwal on behalf of Cell also apprised Hon’ble Governor about situation in Bhatta Parsaul villages and submitted copy of report on visit of delegation of BJP Human Rights Cell to the affaceted villages. He also explained His-Excellency, how gross violation of human rights shattering confidence level of general public in the democratic system of governance.

Human Rights Cell demanded Hon’ble Governor to take steps to cure the wounds of lakhs of sufferers, recommend the Centre for removal of Mayawati Government on the basis of situation of Lawlessness, Misrule and Failure of Constitutional machinery in the State and continuous gross violations of basic human Rights in the State.

Sudhir Aggarwal submitted also a Petition to State Human Rights Commission, Lucknow on gross violations of Human Rights in the State by Ministers and MLAs of BSP Government .
———————
Sub:    Request with Hon’ble Governer, to interfere and use power under Article 356; due to the conditions of lawlessness, Misrule and Failure of Constitutional machinery in the State

His Excellency,
This is to bring to your kind notice that the state of lawlessness, misrule and constitutional failure is prevalent today in the State.
(ii)    Many of the elected legislative members of ruling Bahujan Samaj Party are involved in rapes, kidnappings, loot & other heinous crimes.
(iii)   Out of fear and vested interests, Police and Administrative officials are unwilling to take action against culprits, rather they are engaged more in organizing press conferences to shield them.
(iv)   Hon’ble Chief Minister herself is taking all decisions just in the light of political advantages and behaving deaf ear to the people’s plight. People have to lay before her car just to talk to her and then fight for justice come to end when next day they find themselves in jail.
(v)    Citizen’s belief & faith in the government, administration and constitution are getting eroded.
(vi)   Hon’ble Sir, does getting majority in government gives open license to crush innocent citizens and to misuse administration according to the will and fancy.

Hon’ble Sir, in order to keep intact peoples faith in the government and constitution and to save the State from utter lawless ness and the conditions constitutional failure, your direct interference under Article 356 is a dire need of the hour.

Hon’ble Sir, we present before you with all the detailed information and evidences of above mentioned sheer lawlessness.

————————–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Report on visit of Delegation of Human Rights Cell, BJP to Bhatta-Parsaul Villages on 28th May,2011

Posted on 27 July 2011 by admin

A delegation led by Sudhir Aggarwal, National convener, Human Rights Cell, BJP comprising Shailender Singh, UP State Co-Convener, Archana Singhal, Mona Singh, Ram Kumar Singh, Devender Tyagi, Yogender Tyagi, Sunder Singh Rana, Vikas Gupta visited Bhatta-Parsaul villages on 28th May,2011.They personally met hundreds of residents of two villages who have suffered during the protests.

Facts :
UP Government is acquiring land at Greater Noida. Farmers have launched protests since January of this year, demanding higher compensation for the land acquired by Mayawati Government for Yamuna Expressway Project.

Findings of the Visit and Inquiry:
On their visit, discussions and inquiry with villagers, delegation could collect following information:

(i)              22 persons are detained in state jails, surprising fact is that some of them are even Land-less people.
(ii)              2420 villagers are missing out of total population of 10-12 thousand.
(iii)    90% of animal feed stocks were put on fire. Villagers are forced to sell their dying animals cheaply.
(iv)    Residents of two villages are suffering of starvations due to village-boundary blockades by State Police.
(v)             Youth aged 15 to 35 are fearing of arrests on returning Homes.
(vi)    Village women were abused and molested.
(vii)    Police is not allowing bails to the villagers arrested during the protests.
(viii)    Police without support of Lady staff, manhandling women members of families of two villages in the name of conducting search.

First Reaction of the Situation :
It was a case of repetition of brutal act of Jaliawalan Bagh even after 63 years of independence of India. It was a clear case of administrative and Governmental atrocities upon honest general public of free India, who were demanding their right to adequate compensation for the lands inherited for generations and acquired by State Government. The Delegation condemned the Mayawati Government of UP for barbaric action of  Murders, repression and molestations at Bhatta-Parsaul villages on 7th & 8th May, 2011.

More Reactions  :
Sudhir Aggarwal criticized Central Govt. not taking adequate steps to amend Land Acquisition Act and adding sufferings to honest farmers and land owners.

He also criticized Congress Gen. Secretary Rahul Gandhi for his dramatic presentations and photo shows among honest victims. On one hand this congress is taking all hand support from Mayawati to remain in power at centre and on their hand making double talk among sufferers of two villages. If Rahul Gandhi is genuinely interested, he should have demanded the Hon’ble Governer of UP to recommended immediate dismissal of Mayawati Government on total collapse of administration and deterioting Law & order situation.

The U.P. govt. is working as a property dealer for private companies and grabbing agricultural land for them, taking away the right to live from farmers whose only source of income is agriculture.

Land, that too agricultural land, cannot be acquired for works other than very important public/military use. Allotting the land to private developers for residential/commercial/industrial uses does not fall in this category.

Summaries  :
The people of the two villages were frustrated because of their livelihood being snatched at throw away prices and being given to private builders/developers so that they can earn huge profits. They have been protesting for the last 4 months but nothing serious was done by the government. Instead of taking care of their legitimate demands, they were subjected to such humilities which cannot be tolerated in a democratic country like ours. First they were fired upon at the agitation, and then police entered the houses and beat whoever came in sight and destroyed house hold goods, spilled over stored food grains. People had nothing to eat for days, even not allowed to go outside the villages & purchase food. Firing was done even inside the villages. Broken glass panels of the houses and Vehicles prove the said incident. Innocent men were pulled out of the house and beaten black and blue. They are still hospitalized in various hospitals in Noida and Buland Shahar.

The situation inside the villages is bleak. Most of men folk are still missing. Women are feeling vulnerable. The atrocities and rights violations by State Govt. and administration are shameful, people have been beaten up, killed and burnt, we must have independent probe of the matter.

List of Victims visited by the Delegation:
Members of Delegation visited victims of agitation, severally injured and hurt during police Lathi-charge and Firing-
(i)    Ch. Daryav Singh (95) S/o Late Harpal Singh
(ii)    Ch. Pitam Singh (75) ex army man
(iii)    Manoj s/o Shyaraaj Singh
(iv)    Handicapped Child of Brother in Law of Shaukat Ali
(v)    Tej Singh (81) s/o Sushi Ram Sharma
(vi)    Nanak Chand Sharma (70)
(vii)    Ram Wati (65) w/o Chandi Sharma
(viii)    Veeru s/o Pt. Shyam Lal
(ix)    Beermati
(x)    Urmila w/o Haridev Sharma
(xi)    Seema w/o Rakesh Sharma
(xii)    Daya Wati
(xiii)    Subhash Sharma s/o Shiv Charan Sharma
(xiv)    Narender Singh s/o Prahlad Singh
(xv)    Kapil Kumar s/o Narender Singh
(xvi)    Rahul s/o Tek Chand Sharma
(xvii)    Richhpal Verma
(xviii)    Ch. Sabir Singh
(xix)    Ch. MamChand Singh
(xx)    Pt. Nanak Chand Sharma
(xxi)    Om prakash Sharma
(xxii)    Dhanand s/o Om Prakash Sharma
(xxiii)    Lakshmi Narayan Lalu
(xxiv)    Hemant Bhole s/o Om Prakash Sharma
(xxv)    Son Prakash s/o Rewati Prasad sharma
(xxvi)    Sachin s/o Naurattan
(xxvii)    Head master jugal Kishor Sharma
(xxviii)    Mohit s/o Tek Chand Sharma
(xxix)     Mukut s/o Ratan Lal
(xxx)    Inder s/o Mukut
(xxxi)    Asha Ram Sharma s/o Bal Shish Sharma
(xxxii)    Raj kumar Sharma s/o Jugal Kishor
(xxxiii)    Ankit s/o Haridev
(xxxiv)    Kanti (50) W/o Shiv Kumar Sharma
(xxxv)    Neha (17) d/o Shiv Kumar Sharma
(xxxvi)    Cheenu(18) d/o Kailash Singh
(xxxvii)    Rubi (19) d/o Satveer
(xxxviii)    Puja (19) d/o Dharam Veer Singh
(xxxix)    Babli (15) d/o Ravender Singh
(xl)    Guru Prasad Fauji s/o Chandipujari
(xli)    Sukhviri w/o GuruPrasad
(xlii)    Hukum Singh (83) s/o Ajit Singh (Brother In-law of DIG op Malik)
(xliii)    Kanta Devi w/o Narender Singh
(xliv)    Ch. Kiran Pal Singh s/o Antar Singh
(xlv)    Vijay veer
(xlvi)    Chander Singh s/o Lila Singh
(xlvii)    Ch. Raj pal Singh (40) s/o shodaan singh
(xlviii)    Deepak s/o Raaj Pal Singh
(xlix)    Satpal s/o Bhim Singh
(l)    Sohan Prakash Sharma s/o Rewati Prasad Sharma
(li)    Gyan Wati (52) w/o Ranveer singh
(lii)    Rohit s/o Ranbeer Singh
(liii)    Gaurav s/o Ranbeer
(liv)    Ramesh Sharma (72) s/o Lal Mal
(lv)    Ch. Rajeev (27) s/o Master Chand pal
(lvi)    Raja Ram Sharma s/o Sh. Raghuveer
(lvii)    Yashpal s/o Raja Ram Sharma
(lviii)    Kehar Singh(65) s/o Bhima Singh
(lix)    Shiv charan s/o Raghubir
(lx)    Lala Ram Saran (85) s/o Payare Lal
(lxi)    Ch. Satveer (70) s/o Harvansh
(lxii)    Brijpal
(lxiii)    Ch. Jitender s/o Khem singh
(lxiv)    Babita (35) w/o Kailash
(lxv)    Mehendi(65)
(lxvi)    Rakesh s/o Richhpal Sharma
(lxvii)    Ranveer sharnma s/o Sariya Sharma
(lxviii)    Raju
(lxix)    Devicharan
(lxx)    Neeraj singh (42) s/o Jagata Singh
(lxxi)    Prem (40) s/o Santa Singh
(lxxii)    Rakesh (321) Surender
(lxxiii)    Bijender s/o Dharamveer
(lxxiv)    Gajender s/o Dharamveer
(lxxv)         Birender
(lxxvi)    Rajveer(45)
(lxxvii)    Sarita d/o Surender Malik ,BA student
(lxxviii)    Babita d/o DurgPal Singh
(lxxix)    Maksud (55) s/o Hamid Khan
(lxxx)         Nasru s/o Mundi Khan
(lxxxi)    Harun s/o Ahsas ali, BSF staff (on Duty)
(lxxxii)    Rihana d/o Shamsuddin
(lxxxiii)    Bhura s/o Shaukin
(lxxxiv)    Shakin(48) s/o Bare Khan
(lxxxv)    Nargis w/o Saifi Mohammad
(lxxxvi)    Atte Khan s/o Momman
(lxxxvii)    Kamru ddin w/o Batto
(lxxxviii)    Sajila w/o Shamsuddin
(lxxxix)    Yakub s/o Ishaan
(xc)         Bhura s/o Muddin
(xci)       Shakin s/o Ahasas ali
(xcii)    Naushad s/o Kaale Khan
(xciii)    Akhtar s/o Bundu Khan
(xciv)    Shaukat s/o Bundu khan
(xcv)    Fiji s/o Dharam veer
(xcvi)    Kapil s/o Omveer
(xcvii)    Ram Chander s/o Fool singh

Demands by the Human Rights Cell of BJP against Human Rights been grossly Violated in Bhatta-Parsaul Villages :

(i)    An immediate action be taken against people from State Govt., Administration and police involved in atrocities and gross violation of Human Rights during the protests.

(ii)    Immediate suspension/dismissal of Mayawati Government on total collapse of Administration and law & order situation.

(iii)    A high level inquiry be initiated to find the truth behind the story.

(iv)    An adequate compensation be given to the injured and killed during the protests and atrocities by State Govt. and Other administrative authorities.

(v)    All illegal and unnecessary searches,      verification, blockages of village boundaries be terminated to normalize the situation.

(vi)    A suitable policy for compensation based on market value of land to be adopted.

(vii)    A probe by National human Rights commission should also be initiated.

Human Rights Cell, BJP

————————
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अराजकता और सकल राज्य में मानव अधिकारों के उल्लंघन पर उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल को ज्ञापन

Posted on 27 July 2011 by admin

क्या करें अगर रक्षक हत्यारा बन जाता है ़? यह स्थिति उत्तर प्रदेश में हैए जहां बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध से संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधि आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं लोग भय से कांप रहे हैं।

भाजपा के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधिमंडल श्री सुधीर अग्रवालए राष्ट्रीय संयोजकए मानवाधिकार प्रकोष्ठए भाजपा के नेतृत्व मेंण् राघवेन्द्र सिंह रवि सतीजा,ए मनोज शर्माए ऋषि मोहनए अशोक तिवारीए शिव कुमार यादव ;गुड्डूद्धए उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल से मुलाकात करके प्रदेश में  अराजकता की स्थिति पर एक ज्ञापनए (कुशासन और राज्य में संवैधानिक मशीनरी की विफलता) दिया गया जिसमें निर्वाचित बसपा प्रतिनिधि बलात्कार की जघन्य और आपराधिक गतिविधियोंए हत्याए अपहरण और लूटपाट में शामिल हैं  सुधीर अग्रवाल की ओर से भट्टा पारसौल गांवों में स्थिति और भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ में प्रभावित गांवों पर रिपोर्ट से भी महामहिम को अवगत कराया और बताया कि कैसे सकल मानव अधिकारों के उल्लंघन शासन की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम जनता के आत्मविश्वास का स्तर टूट रहे हैं।
मानवाधिकार प्रकोष्ठ माननीय राज्यपाल से गतिविधियों से ग्रस्त मरीजों के घाव का इलाज करने के लिए कठोर कदम उठाने के लिए  मांग कीए अराजकताए कुशासनए और सतत सकल मानव अधिकार उल्लंघनए संवैधानिक मशीनरी की विफलता की स्थिति के आधार पर मायावती सरकार को हटाने के लिए केंद्र की सिफारिश करने माँग की।

सुधीर अग्रवाल ने बसपा सरकार के मंत्रियों और  विधायको द्वारा  प्रदेश मानवाधिकारों के हनन पर ज्ञापन राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ को दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के बसपा विधायकों की अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता

Posted on 27 July 2011 by admin

1. विनोद हरित (विधायक-सिवाल खास मेरठ):- उन पर आरोप है कि उन्होने साथियों के साथ मिलकर संजीव त्यागी के नाम के व्यक्ति की कार लूट ली, पुलिस ने कार्यवाही नही की, परन्तु कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, यू0 पी0 15 एन0 0081 नम्बर की इस बनो कार को पुलिस ने लिखा पढी मे लावारिस दिखाने का प्रयास किया था।

2. हाजी याकूब (विधायक-मेरठ शहर):- हाजी याकूब ने मुहम्मद पेगेम्बर पर कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर काटने वाले के लिए एक विशाल रैली में 51 करोड रूपये का इनाम और वजन के बराबर सोना देने की घोषणा की, सरेआम सुपारी देने जैसी इस कृत्य के विरोध में पुलिस ने जब कार्यवाही नही की तो भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एफ.आई.आर दर्ज करवा दिया, परन्तु मुकदमा चलाने के लिए विशेष जाॅच प्रकोष्ठ (एस.आई.सी) को लखनऊ से अनुमति अभी तक नहीं मिली है। गत 17 फरवरी को हाजी याकूब ने मेरठ के हापुड अड्डा चैराहे के पास टैªफिक नियंत्रित कर रहे एक सिपाही चहन सिंह बालियान को थप्पड़ मार दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी वो भी सी.औ और एस.औ के सामने अपमानित सिपाही सदर्भ मे अस्पताल में भर्ती हुआ। विधायक पर कार्यवाही न होने पर अपने इस्तीफे पर अड़ गया है।

3. योगेश शर्मा (विधायक हरितनापुर- मेरठ):- आरोप है कि विधायक के भाईयों ने मेरठ विकास प्रािधिकरण में ठेका लेने के लिए अपने फर्म रजिस्टर करवा रखें है और अपने प्रभाव के चलते ठेकों को उठातें हैं इसी कडी में उनके भई पवन वर्मा व राजन वर्मा ने (जिसे योगेश वर्मा ने ब्लाक प्रमुख भी बनवा रखा है) फर्जी तरीके से बैक डेट में Application को जमा करने के लिए मुख्य अभियन्ता पर दबाव बनाया, मुख्य अभियन्ता के मना करने पर उसके साथ गाली गलौच की गई, और दबंगई दिखाई गई, मीडियाकर्मी के वहां उपस्थित होने पर कारण मामला उजागर हो गया, शासन स्तर पर इसकी जांच की जा रही है। परन्तु कार्यवाही के आसार कम ही है।

4. रामवीर उपाध्याय, ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश (विधायक- हाथरस):- अपने भतीजे की शादी में बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर लगे बडे-बडे पेड़ कटवा दियें। कटिया डालकर बिजली चोरी की, मीडिया ने तस्वीर समेत उजागर किया, यह घटना गाजियाबाद की है, परन्तु शासन ने कोई कार्यवाही नहीं की क्योंकि बिजली मंत्री स्वंय अपने रिश्तदारों सहित बिजली चोरी में शामिल थें। कार्यवाही करे तो कौन ?
रामवीर उपाध्याय के उपर एक दशकपूर्व एक सड़क जाम करने के मामले में रिर्पोट तो दर्ज हुई। परन्तु बाद में वापस हो गई।

5. चैधरी गेंदालाल ( विधायक-सासनी-जिला हाथरस):- पत्नी के नाम से खरीदी गई भूमि पर हुए विवाद से चर्चा में आये इस मामले में उनकी पत्नी की तरफ से एफ.आई.आर भी कराई गई।

6. सुल्तान बेग ( विधायक-कांवर, जिला बरेली):- ट्रक के टायर चोरी करने का मुकदमा चला जेल चले गये। और फिर नाटकीय तरीके से बसपा में शामिल हो गये। कांवर से पुनः चुनाव लड़ने की  तैयारी कर रहें हैं।

7. शहजिल इस्लाम-वक्फ राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश (विधायक-भोजी पुरा जिला बरेली):- म्ंात्री महोदय स्वंय अपने ही गनर की हत्या में नामजद है, आगामी चुनाव में बसपा ने पुनः उन्हें भोजीपुरा से प्रत्याशी घोषित किया है।

8. विरेन्द्र सिंह (विधायक-बरेली कैन्ट):- बरेली के मन्दिर गोपेश्वर नाथ के पुजारी की हत्या में शामिल, मुकदमा दर्ज हो चुका है।

9. अवधेश वर्मा- (पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश):- विधायक ददरौल, शाहजहापुर
उन पर आरोप है कि उन्होने एक जमीन विवाद को लेकर एक पुजारी को हत्या करवा दी, यह मामला सन् 2008 का है, यह जमीन पिपरौला नामक स्थान के पास है और कांट शाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, परन्तु मंत्री जी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
उन्ही पर दुसरा आरोप है कि उन्होने बी.डी.सी प्रत्याशियों के अपहरण का प्रयास किया, परन्तु प्रदेश में बसपा की सरकार के चलते रिर्पोट तक दर्ज नहीं हुई।

10. हाजी हलीम (विधायक बुलन्दशहर):- देश के विख्यात ’अपोलो सर्कस’ के मालिक है हाजी अलीम सन् 2003 मे जब सर्कस मुजफ्फरनगर  में चल रहा था तब हाजी अलीम और अनके भई युनूस पर सर्कस में काम करने वाली नेपाल की लड़कियों का यौन शोषण करने का मामला सामने आया, उन लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था, मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई।

11. गुड्डू पंडित:- गेगेंस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हो चुकी शरिल्शयत गुड्डू पंडित बुलन्दशहर के डिबाई क्षेत्र से विधायक है, उनके विरूद्व आगरा और बागपत में भी अनेक मुकदमे और मामले दर्ज हैं, वर्तमान में वो जेल में बन्द हैं क्योंकि उन्होने ब्लाक के BDC Members  को हपहत किया।

12. महेन्द्र सिंह (विधायक- कोल, अलीगढ़):- महेन्द्र सिंह पूर्व में प्रदेश मे मंत्री रह चुके हैं। माननीय पर चोरी करने के अरोपियो को थाने से छुड़ाने का आरोप है।

13. योगेन्द्र सागर (विधायक - बिल्सी, पीलीभीत):- माननीय पर आरोप है कि उन्होने एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया, लड़की एक छात्रा है और उसका नाम ज्योति शर्मा है, इस मामले में उनका एक रिश्तेदार भी शामिल था, जिसका नाम तेजेन्द्र सागर है, तेजेन्द्र अभी जेल पहुंच चुका है, मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विशेष बात यह है कि महोदय को पुनः इसी सीट से बसपा ने टिकट दिया है।

14. अनीस अहमद खां (अल्पंसख्यक कल्याण एवं हज विभागों के राज्य मंत्री- स्वतन्त्र प्रभार, उत्तर प्रदेश) विधायक बीसल पुर, जिला पीलीभीत:-
महोदय के खिलाफ कितने ही मामले दर्ज हुए परन्तु उनके रसूख केक चलते कार्यवाहीयों ने दम तोड़ दिया, उनका कुछ ना बिगड़ा, बसपाई उन्हे प्यार से ’फूल बाबू’ बुलाते हैं, वर्तमान में लोकायुक्त के पास उनके विरूद्ध मामला है जिसमे विधायक निधि के घोर दुरूपयोग का आरोप है।

15. शाहनवाज राना (विधायक-बिजनौर):- विधायक जी पर चुनावों में गड़बड़ी फैलाने का आरोप है उन्होने पर्यवेक्षक के साथ मारपीट की, अमद्रता-गाली गलोच की, अतः चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। शासन ने उन्हे बचाने का पुरा प्रयास किया। मुकदमा वापस लेने की योजना बनाई, अतः शासन की इस मांग को कोर्ट ने ही reject कर दिया।

16. मो0 इकबाल (विधायक-चांदपरु, जिला बिजनौर):- नगर पालिका के चेयरमैन से जबरन कोेरे कागजो पर हस्ताक्षर करवाए, और उन कागजों का दुरूपोग कर उसके खिलाफ एक अपराधिक मामला दर्ज करा दिया, कोर्ट ने विधायक को ऊपर मामला रखनेे के लिए तलब किया है।

17. जुल्फिकार अहमद (विधायक-आगरा छावनी):- माननीय पर ड़केती का मामला दर्ज है, उन्होने एक फैक्ट्री में लूटपाट की और जान से मारने की धमकी दी, उनके इस कृत्य में उनके रिश्तेदार भी शामिल थें। शासन ने कार्यवाही करने पर हील हवाली दिखाई तब कोर्ट ने इन्टरफेयर किया, कोर्ट के आदेश पर धारा 395 सहित कई मामले दर्ज हुए। ये मामले मंटोला थाना मे दर्ज हुए।

18. नारायण सिंह सुमन (उघान मंत्री, उत्तर प्रदेश) - विधायक एत्मादपुर, आगरा:- कोर्ट के आदेश पर जनवरी 2010 में धारा 429, 467, 468, 120, 379, 427 और 504 आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज हुआ। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा था, और मामले में पुत्र और साथी भी शामिल थे।

19. स्वदेश विधायक - आगरा:- कोर्ट के आदेश पर जनवरी 2010 में धारा 429, 467, 468, 120, 379, 427 और 504 आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज हुआ। ये उपर वर्णित नारायण सिंह सुमन (मंत्री जी) के सुपुत्र है, स्वंय विधायक है और इनका पुरा नाम स्वदेश उर्फ वीरू सुमन है।

20. सूरजपाल (विधायक-फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा):- महोदय पर दिसम्बर 2010 में आई.पी.सी की धारा 147, 148, 149, 452, 307, 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा न्यू आगरा थाने में दर्ज हुआ। महोदय पर आरोप है कि उन्होने एक चाॅदी कारोबारी के घर जाकर उस पर कातिलाना हमला किया और मकसद था उस चांदी कारोबारी से पैसे वसूल करना।

21. शिव प्रसाद यादव (विधायक-भरथना, जिला इटावा):- विधायक जी एक डिग्री काॅलेज ज्ञानस्थली के प्रबन्धक है। उन पर आरोप यह है कि उनके काॅलेज के प्रधानाचार्य विनोद अवस्थी ने काॅलेज के कम्प्यूटर शिक्षक की पत्नी से 16 दिसम्बर 2010 को दुराचार किया। युवती का नाम सोनम उर्फ प्रीती थी। 20 दिसम्बर को उक्त शिक्षिक ने आत्महत्या कर ली। प्रधानाचार्य को बचाने के लिए विधायक ने कम्प्यूटर शिक्षक की पीड़ित पत्नी और परिवारजनों को झूठे आरोप में गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा दिया। सोनम पर पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगवाया गया।

विधायक जी को बचाने के लिए स्वंय विशेष डी.जी (डारेक्टर जनरल) उत्तर प्रदेश बृजलाल आगे आ गए। उधर मामले की जांच ए.ए.पी स्तर पर करवाई जा रही थी, और इधर स्वंय डी.जी प्रेस कांन्फ्रेंस करके विधायक जी को बचाने के लिए सोनम के बयान को झूठा सिद्ध करने के लिए सारे तर्क दे रहे थे। अतः कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर मुकदमा तो दर्ज हुआ परन्तु केस से विधायक जी का नाम तब भी पुलिस ने गायब कर दिया।

22. पुरूषोतम नरेश द्विवेदी (नरैनी, जिला बांदा):- द्विवेदी पर साथियों समेत शीलू नाम की लड़की के साथ बलात्कार व दुराचार करने का आरोप लगा, विधायक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दुराचार के बाद लड़की को चोरी के मामलें में जेल भिजवा दिया। 11 दिसम्बर की रात को हुए दुराचार से पीड़ित शीलू 12 को जेल में खून से लथ पथ कपडे़ पहनकर पंहुची थी। दुसरे दिन भी वो उन्ही कपड़ों में थी। मुददे के उछलने के बाद बांदा के एक अन्य विधायक विवके सिंह जब जेल में गए तो उसकी हालत देखकर नए कपड़े भिजवाये। सबूत मिटाने के लिए शीलू के कपड़े धो दिये गए। विधायक ने यह कृत्य अपने आवास में ही किया। शीलू एक माह से भी अधिक समय जेल में रही अन्य सियासी दलों के आगे आने के बाद और न्यायालय के हस्तक्षेप से शीलू को रिहा किया गया। उस पर लगाए आरोप झूठे पाये गए। विधायक ने स्वंय को बचाने की पुरेजोर कोशिश की। यहां तक कि स्वंय को नपुंसक तक घोषित किया। पत्नी से करवाया परन्तु भारी दबाब के चलते विधायक पुरूषोतम द्विवेदी, साथी राजेन्द्र शुक्ला, सुरेश नेता तथा रानरेश उर्फ रावण गर्ग पर बांदा सदर कोतवाली में दफा 376, 354, 323, 524 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 15 जनवरी को शीलू जेल से रिहा हुई। मायावती ने कहा कि उसने ही शीलू को जेल से निकल वाया है जबकि शीलू ने स्पष्ट कहा कि उसकी रिहाई में मायावती का कोई रहम नहीं हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर उसे जेल से रिहा किया गया है। उसके बाद भी शीलू के भाई सोनू को किडनेप करने का प्रयास किया गया। अपने गांव सहबाजपुर से सुरक्षा हेतु शहर जाने की कोशिश कर रहे शीलू (पिता का नाम अच्छेलाल) को शहबाजपुर में ही रोककर रखा गया। अतः पांच अफसरों पर गाज गिरी, विवेचना अधिकारी, थानेदार, सीओ, एएसपी, और जेलर निलंबित हुए।
23. छोटे सिंह (विधायक-कालपी) जिला जालौन:- जालौन की रहने वाली दलित महिला राजरानी का आरोप है कि विधायक कालपी के इशारे पर उनके गैंग के एक सदस्य ने उसके साथ बलात्कार किया था। बाद में उसके पुत्र और पुत्री की भी हत्या कर दी गई।

आरोपों से विधायक जी के बचाने के लिए हमेशा की तरह बसपा विधायकों का ढाल बने विशेष डी.जी बृजलाल आगे आ गए। प्रेस कांफ्रेंस बुलाया, और विधायक जी पर लगे सारे आरोप गलत बताए।

24. राकेश धर त्रिपाठी (उच्च शिक्षा मंत्री, उ0 प्र0 सरकार):- आरोप है कि इलाहबाद में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुराचार के आरोपियों को उच्च शिक्षा मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। लड़की का अपहरण 19 जन को गांव के ही लड़को ने किया। उसके बाद उसके साथ सामूहिक दुराचार किया, बलात्कार की शिकार लड़की  23 जनवरी को मंत्री जी के हंडिया स्थित आवास से मिली। हमेशा की तरह विशेष डी.जी बृजलाल मंत्री जी के बचाव के लिए सामने आयें और कहा कि मंत्री जी के घर से लड़की के मिलने की बात पूरी तरह से भ्रामक है। राकेशधर के खिलाफ लोकायुक्त को एक और शिकायत मिली है। मंत्री पर एक महाविधालय की पं्रबन्धक ने संबद्धता के लिए सात लाख रूपये मांगने का आरोप लगाया है। जौनपुर के मधुपुर में डा0 संगीता द्धिवेदी ने नवयुग महाविधालय की स्थापना की है। जिसके लिए 31 जुलाई 2009  को शासन ने अनापक्ति प्रमाण पत्र जारी किया था। शासन स्तर पर गठिक हाई पावर कमेटी ने महाविधालय को पूर्वांचल विश्वविधालय जौनपुर से संबदता देने की सिफारिश करते हुए पत्रावली उच्च शिक्षा मंत्री को भेज दी थी। लेकिन छः माह गुजरने के बाद भी सम्बद्धता का अनुमोदन नही दिया गया।

25. जयवीर सिंह (सिंचाई यांत्रिक मंत्री, उ0 प्र0 सरकार):- इनके उपर मेहकमे के ही जे0 ई0 राजेन्द्र कुमार की हत्या का आरोप है। मृतक की बेटी सुनीता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता राजेन्द्र कुमार (निवासी लक्ष्मीपुर, नगला कलार) सिंचाई विभाग मे जे0 ई0 थे। बीते साल 5 अगस्त को शिकोहाबाद में उनकी हत्या कर दी गई। ये अंजाम इसलिए भुगतना पड़ा क्योकि सिंचाई यांत्रिक की मंत्री अपने चेहते ठेकेदार को नाजायज भुगतान कराना चाहते थें। इस संदर्भ में सुनीता मायावती के काफिले के बीच में कूदकर किसी तरह उनसें मिली। मुख्यमंत्री ने उसे निधक्ष जांच का भरोसा दिलाया और चार दिन बाद अपने मंत्री को क्लीन चिट दे दी।

26. ठाकुर जयवीर सिंह (आर.ई.एस मंत्री-ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री-उ0 प्र0 सरकार):- अकबराबाद ब्लाक से प्रमुख पद का उन्ही की पार्टी बसपा से चुनाव लड़ी सुमन सागर न मंत्री पर चुनाव हराने का और उसके पति के अपहरण का आरोप लगाया। असने कहा कि चुनाव जिताने के लिए मंत्री उससे 30 लाख रूपये मांग रहे थें। नही दिये तो विरोधियों से मिल गए। और आवाज उठाने पर उसके पति और समर्थकों को उठा लिया। मुख्यमंत्री जी से मशक्कत के बाद मिलकर सुमन सागर से ये बातें बताई। कुछ ही घंटों बाद मायावती ने उसे पार्टी से निकाल दिया। विधायक जी अलीगढ़ के बेरोली क्षेत्र से विधायक हैं।

27. मलूक नागर (लघु सिंचाई मंत्री लखीराम नागर के सगे भाई व स्वंय धनाढय बसपा नेता):- मलूक नागर को मेरठ विकास प्राधिकरण ने डेढ़ करोड़ का डिकाल्टर घोषित किया है। प्राधिकरण की रक्षापुरम योजना में भूखंड आंवटित कराने के बाद भी उन्होने अभी तक पैसा नही जमा किया है।

28. कादिर राणा (बसपा सांसद-मुजफफरनगर):- अपराध के लंबे-चैड़े इतिहास से विभूषित कादिर राणा जी राणा-स्टील्स के सवामी हैं। उनकी फैक्ट्री पर बिजली का छापा पडा करोड़ों की चोरी सामने आई, परन्तु उनका बाल भी बांका ना हो सका, उन पर कार्यवाही करने वाले छोटे से लेकर बड़े तक सारे अफसर कर्मचारी नाप दिये गए। इसके अतिरिक्त डी0एम आवास पर पथराव व तोड़फोड़ करने का एक मामला भी कोर्ट में उनके खिलाफ चल रहा है।

29. बनारस जेल में बंद माफिया सरगना ब्रजेश ंिसंह की बसपा से गठजोड़:- ब्रजेश की पत्नी बसपा से विधायक है और भाई सुशील सिंह बसपा से विधायक हैं। ब्रजेश सिंह की यु0 पी0 पुलिस के विशेष डी0 जी0 ब्रजलाल और एस.टी.एफ  के 16 सुबेन्द्र कुमार से मधुर सम्बन्ध हैं। यह आरोप किसी और नें नही परन्तु पेशेवर हत्यारा जीवा ने लगाया है। जीवा पर मंत्री ब्रजलाल द्धिवेदी और विधायक कृष्णानंद राय के हत्या का भी आरोप है, अब जीवा को आशंका है। कि ब्रजेश उसकी हत्या हरवा देगा। इसी भय से उसने यें रहस्य उद्घाटन किये। इसी बहाने अपराधियों, पुलिस व बसपा की सांठगांठ सामने आई है।

सुधीर अग्रवाल
भारतीय जनता पार्टी
राष्ट्रीय संयोजक
मानवाधिकार प्रकोष्ठ
—————————————————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खुदरा व्यापार के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का हस्तक्षेप बरदास्त नहीं किया जाएगा

Posted on 27 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का हस्तक्षेप बरदास्त नहीं किया जाएगा। इस विषय पर भाजपा खुदरा व्यापारियों के साथ है और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने खुदरा व्यापारियों की मांगों को पूरा करने तथा मल्टीनेशनल कम्पनियों को इस व्यापार से दूर रखने की मांग को लेकर 28 जुलाई को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि  प्रदेश सरकार को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के खुदरा व्यापारियों को बचाने के लिए तत्काल आगे आना चाहिए। प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग इस व्यापार के कारण अपने परिवार को पेट पाल रहे हैं। सरकारों के पास उनको देने के लिए न नौकरी है न रोजगार है जो है तो पूर्णतया अपर्याप्त है तथा उनकी दयनीय हालत बयां करने के लिए काफी है। यदि बहुराष्ट्रीय कम्पनियाॅं इस व्यवसाय में आती हैं तो असंख्य लोग बेरोजगार हो जायेंगे और भुखमरी के शिकार भी।

भारतीय जनता पार्टी ने हर स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने का फैसला लिया है। 28 जुलाई को प्रदर्शन के बाद आगामी कार्यक्रम बनाए जायंेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आइडिया ने 3G मनोरंजन को भारत में जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रयोग करने का सुझाव दिया

Posted on 27 July 2011 by admin

क्या आपके साथ ऐसा नहीं हुआ की रोमांचक वनडे क्रिकेट मैच या मजेदार टीवी धारावाहिक के बीच में बिजली चली गई और आपका मूड खराब हो गया, नतीजतन आप मनोरंजन का कोई और साधन खोजने लगे? हमारे देश में ऐसे कितने ही सामान्य परिवार हैं जिनके जीवन में मनोरंजन की कमी की वजह पति पत्नी बिना योजना के परिवार का विस्तार कर बैठते हैं और देश की आबादी में बढ़ोतरी कर देते हैं।

ब्रांड आइडिया ने इस समस्या का एक सरल व असरदार हल सुझाया है और वह है आइडिया 3ळ सेवाओं के साथ बाधारहित और नाॅन-स्टाॅप मनोरंजन। आइडिया का नई ब्रांड कैम्पेन एक बार फिर सामाजिक विषय पर आधारित है जो देश में बढ़ती जनसंख्या की चुनौती को सामने रखते हुए उसका एक सरल टेलीफोनी हल सुझाता है।

टेलीविज़न पर आइडिया के नए विज्ञापन में दिखाया जाता है कि ब्रांड ऐम्बैसडर अभिषेक बच्चन अपने एक दोस्त को समझा रहे हैं कि देश में अधिक जनसंख्या का मूल कारण लोगों के पास मनोरंजन के साधन उपलब्ध न होना है। वह बताते हैं कि आइडिया 3ळ और उसके कई ऐप्लीकेशन जैसे कि मोबाइल टीवी, गेमिंग, वीडियो काॅलिंग, सोशल नैटवर्किंग; सुपर फास्ट इंटरनैट पर नाॅन-स्टाॅप मनोरंजन प्रस्तुत करते हैं और लोगों को कनैक्ट रखने व उनका मन बहलाने में मददगार साबित होते हैं।

इस विज्ञापन में यह संदेश दिया जाता है कि ’नो आबादी, नो बरबादी’ क्योंकि लोग रहेंगे ’3ळ पे बिज़ी’। इस विज्ञापन का मूड हल्का-फुल्का और मजेदार है, किंतु फिर भी यह व्यापक स्तर पर दर्शकों से जुड़ता है; क्योंकि इसमें देश के विभिन्न भागों के लोगों को शामिल किया गया है जो एक साथ इस बात पर सहमति जताते हैं कि उनके मनोरंजन का एकमात्र साधन. टीवी. बिजली गुल होने पर बंद हो जाता है।

आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग आॅफिसर श्री शशि शंकर के अनुसार, ’’आइडिया के विज्ञापनों ने हमेशा बेहतरीन विचारों को दर्शाया है जिनमें समाज और हमारे जीने के तरीके को बदलने की शक्ति है। इस बार आइडिया ने 3ळ को आधार बनाया है जिसमें मनोरंजन करने की बेहद मजबूत क्षमता है और यह विचार व्यापक तौर पर लोगों को सही लगेगा, एक ऐसे मुद्दे पर जो देश के लिए चिंता का विषय है। दूसरी ओर यह विज्ञापन आइडिया के कुछ 3ळ आधारित मोबाइल ऐप्लीकेशंस को भी प्रचारित करेगा। इस कैम्पेन को प्रोमोट करने और जागरुकता फैलाने के लिए हमने संचार के सभी माध्यमों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।’’

यह नया विज्ञापन आइडिया की लंबे समय से चली आ रही विज्ञापन श्रृंखला में एक नया जुड़ाव है जिसका संवाद ’वट् ऐन आइडिया, सरजी!’ बेहद मशहूर हो चुका है। इससे पहले ब्रांड आइडिया ऐसे कई विज्ञापन पेश कर चुका है जिनमें सरल टेलीफोनी सामधान के जरिए समाज के अहम मुद्दों को हल करने का संदेश दिया गया है, जैसेः ’जातिवाद’, ’सबके लिए शिक्षा’, ’लोकतंत्र’, ’वाॅक वैन यू टाॅक’, ’यूज़ मोबाइल, सेव पेपर’ और ’ब्रेक द लैंग्वेज बैरियर’।

यह नया विज्ञापन आइडिया की विज्ञापन एजेंसी लोवे द्वारा तैयार किया गया है।

आइडिया सेल्युलर लिमिटेड
आइडिया सेल्युलर भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल आॅपरेटर कंपनी है जिसके 95 मीलियन से अधिक ग्राहक हैं। आइडिया नैटवर्क का ट्रैफिक एक बीलियन मिनट्स प्रति दिन है और इसका शुमार दुनिया के शीर्ष 10 आॅपरेटरों में होता है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए आइडिया उपभोक्ता स्पर्श बिंदुओं के सबसे व्यापक नैटवर्क के जरिए विश्व स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। आइडिया नैशनल स्टाॅक ऐक्सचेंज (NSE) और बाॅम्बे स्टाॅक ऐक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है।
आइडिया सेल्युलर, सही मायनों में भारत के प्रथम बहुराष्ट्रीय निगम माने जाने वाले आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी है। यह समूह दुनिया के 33 देशों में कार्यरत है और इसके लिए 42 राष्ट्रीयताओं वाले 132ए000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। कंपनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखेंः www.ideacellular.com और समूह के बारे में जानकारी के लिए देखेंः www.adityabirla.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साधक साधन और साघ्य - नरेन्द्र सिंह राणा

Posted on 27 July 2011 by admin

साधक-साधन और साध्य तीनों के लिए ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष है। साधक का स्वभाव भिन्न होने के कारण भिन्न-भिन्न साधनाओं का आदेश दिया गया है। भिन्न साध्य वस्तुओं का अनुसरण भी किया जाता है। परन्तु स्थूल दृष्टि से नाना प्रकार के साध्य होने पर भी, सूक्ष्म दृष्टि से देखने पर पता चलता है कि सब साधकों का साध्य एक ही है-’’वह एक साध्य आत्मतुष्टि है’’। एक उपनिषद में महर्षि याज्ञवल्क्य अपनी सहधर्मिणी को यह समझाते हैं कि आत्मा के लिए सब कुछ है, आत्मा के लिए सुख है, दुख है, जीवन है, मरण है, धन है, पे्रम है। इसीकारण इस प्रश्न की गुरूता और प्रयोजनीयता बढ़ जाती है कि ’’आत्मा क्या है’’।

बहुत से ज्ञानी और ध्यानी यह कहते हैं कि आत्मज्ञान के लिए इतनी अधिक व्यर्थ की माथा पच्ची क्यों ? इन सब बातों के सूक्ष्म विचार मंे समय नष्ट करना पागलपन है। संसार के आवश्यक विषयों में लगे रहो और मानव जाति के कल्याण की चेष्टा करो। परन्तु संसार के लिए क्या-क्या विषय आवश्यक है तथा मानव जाति का कल्याण कैसे होगा, इन प्रश्नों का समाधान  भी आत्म ज्ञान के ऊपर ही निर्भर करता है। यदि ’’हम अपनी देह को आत्मा समझे ंतो हम उसकी तुष्टि के लिए, अन्य सभी विचारों और विवेचनाओं को तिलांजलि देकर स्वार्थ परायण नर पिशाच बन जायेंगे’’। न्याय अन्याय का कोई विचार न कर उसके मन के संतोष के लिए ही प्राणपण से चेष्टा करेंगे, दूसरों को कष्ट देकर उसे ही सुख देखें, दूसरों का अनष्ठि कर उसी का अभीष्ट करेंगे। यदि देश को ही आत्मवत् देखें तो हम एक बहुत बड़े देशभक्त होगें सम्भवतः इतिहास में अमर कीर्ति छोड़ जाएंगे, परन्तु अन्यान्य धर्माे का परित्याग कर दूसरे के दोषों का अनिष्ट कर सकते हैं, उनके धन का उनकी स्वाधीनता का अपहरण कर सकते हैं। यदि भगवान को आत्मा समझें अथवा आत्मवत् प्यार करंे तो दोनों एक ही बात हैं क्योंकि पे्रमचरम दृष्टि है- तो हम भक्त, योगी, निष्काम कर्मी बनकर साधारण मनुष्य के लिए अप्राप्त शक्ति जान या आनन्द उपभोग कर सकते हैं। यो यच्ध्द्ध स एवं सः जिसकी जैसी श्रद्धा होती है वह वैसा ही हो जाता है। मानव जाति चिरकाल से साधना करती आ रही है, पहले छोटे, फिर अपेक्षाकृत बड़े अन्त में सर्वोच्च पारत्पर साध्य की साधना करती हुई गन्तब्य स्थान श्री हरि के परमधाम को प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो रही है। एक युग था जब मानवजाति केवल शरीर का साधन करती थी, शरीर साधन उस समय का युगधर्म था, अन्य धर्मो की अवहेलना करके भी उस समय शरीर का साधन करना श्रेय पथ माना जाता था। यदि वैसा न किया जाता तो जो शरीर धर्म साधन का उपाय और आधार है वह उत्कर्ष को प्राप्त न करता। उसीतरह एक दूसरे युग में स्त्री परिवार, कुल आदि जैसे की आधुनिक युग में जाति ही साध्य होती है। सर्वोच्च परात्पर साध्य परमेश्वर है भगवान है। भगवान ही सबके प्रकृत और परमात्मा है अतएव प्रकृत और परम साध्य है। इसलिए गीता जी में कहा गया है सब धर्मो का परित्याग कर मेरी शरण में आओ क्योंकि भगवान के अन्दर सब धर्मो का समन्वय हो जाता है, उन दयालु परमपिता का साधन करने पर वही हमारे भार ग्रहण कर हमें अपना यंत्र बनाकर, स्त्री, परिवार, कुल, जाति और मानव समष्टि की परम तुष्टि और परम कल्याण को सिद्ध करते हैं।

एक साध्य में नाना साधकों का भिन्न-भिन्न स्वभाव होने के कारण नाना प्रकार का साधन भी होता है। भगवत साधना का एक प्रधान उपाय है ’स्तव स्तोत्र’ स्तव स्तोत्र सबके लिए उपयोगी साधन नही है ज्ञानी के लिए ज्ञान और समाधि, कर्मी के लिए कर्म समर्पण श्रेष्ठ उपाय है ’’स्तव स्तोत्र’ भक्ति का अंग है - श्रेष्ठ अंग नहीं है क्योंकि अहैतुक पे्रमभक्ति का चरम उत्कर्ष है, वह पे्रम स्तव स्तोत्र के द्वारा भगवान के स्वरूप को आयत कर उसके बाद स्तव स्त्रोत्र की आवश्यकता को अतिक्रम कर उस स्वरूप में भोग में लीन हो जाता है। तथापि ऐसा कोई भक्त नहीं जो स्तव स्तोत्र किए बिना रह सके, जब अन्य किसी साधन की आवश्यकता नहीं रहती तब भी स्तव स्त्रोत के रूप में प्राणों का उच्चवास उमड़ पड़ता है। केवल इतना स्मरण रखना चाहिए कि साधन साध्य नहीं है। जो मेरा साधन है वह दूसरे का साधन नहीं भी हो सकता है। अनेक भक्तों में यह धारण बैठी हुई दिखाई देती है कि जो भगवान का स्तव स्तोत्र नहीं करते स्तोत्र सुनकर आनन्द प्रकट नहीं करते वे धार्मिक नहीं हैं। यह भ्रांति और ंसकीर्णता का लक्षण है। महात्मा बुद्ध स्तव स्तोत्र का पाठ नहीं करते थे, तदापि बुद्ध को कौन अधार्मिक कह सकता है। भक्ति मार्ग की साधना के लिए स्तव स्तो़त्र की सृष्टि की गई है। भक्त भी नाना प्रकार के होते हैं स्तव स्तोत्र के भी नाना प्रयोग होते हेैं। भक्त दुख के समय भगवान के पास रोकने के लिए सहायता मांगने के लिए उद्धार की आशा से स्तुति करते हैं अर्थात भक्त किसी भी मनोरथ सिद्धि की आशा से धनमान सुख, ऐश्वर्य, जय, कल्याण, भक्ति, मुक्ति इत्यादि के लिए संकल्प करके भगवान के सामने प्रार्थना करते हैं। इस तरह के भक्त बहुत बार भगवान को प्रलोभन दिखाकर संतुष्ट करना चाहते हैं। एक-एक व्यक्ति अभीष्ट सिद्धि न होने पर परमेश्वर के ऊपर क्रोधित हो जाते हैं उन्हें निष्ठुर प्रबन्धक इत्यादि कहकर और हय कहते हैं अब से मैं भगवान की पूजा नहीं करूगां, उन्हें कभी नहीं मानूगां। बहुत से लोग हताश होकर नास्तिक हो जाते हैं और यह सिद्धान्त बना लेते हैं कि यह जगत दुख का राज्य है अन्याय, अत्याचार का राज्य है भगवान नहीं है। यह दो प्रकार की भक्ति अज्ञ भक्ति है पर इसी कारण उपेक्षणीय नहीं है। क्षुद्र से ही महत् में मनुष्य ऊपर उठता है। अविधा का साधन विधा का प्रथम सोपान है। बालक भी अज्ञ होता है परन्तु बालक की अज्ञाता में माधुर्य है, बालक भी माॅं के पास रोने आता है, दुख का प्रतिकार चाहता उपद्रव  करता है। जगजननी भी अज्ञ भगत का सारा हठ और उपद्रव सहन करती है। जिज्ञासु भक्त किसी अर्थ सिद्धि के लिए या भगवान को संतुष्ट करने के लिए स्तवगान नहीं करते उनके लिए स्तव स्तोत्र केवल भगवान के स्वरूप की उपलब्धि तथा अपने भाव की पुष्टि का उपाय है। ज्ञानी भक्त को वह आवश्यकता भी नहीं होती क्योंकि उन्हें स्वरूप की उपलब्धि हो चुकी है, उनका भाव सुदृढ़ और सुप्रतिष्ठित हो गया है। उन्हें केवल भावोच्छवास के लिए स्तव स्तोत्र की आवश्यकता होती है। ’’गीता जी में कहा गया है कि इन चारों श्रैणियों के भक्त उदार है उपेक्षणीय नहीं है, सभी प्रभु के प्रिय है फिर भी ज्ञानी भक्त सर्वश्रेष्ठ है’’। क्योंकि ज्ञानी और भगवान एकात्म होते हैं। भगवान भक्त के साध्य है अर्थात आत्मरूप में ज्ञातव्य और प्राप्य है। ज्ञानी भक्त और भगवान में आत्मा और परमात्मा का संबंध होता है। ज्ञान पे्रम और कर्म इन तीन सूत्रों के द्वारा आत्मा और परमात्मा परस्पर आबद्ध होते हैं। जो कर्म होता है वह कर्म भगवत्त होता है। उसमें कोई प्रयोजन या स्वार्थ नहीं होता है, प्रार्थनीय कुछ भी नहीं होता। पे्रम होता है वह पे्रम कलह और अभिमान से शून्य होता है- निस्वार्थ, निष्कलंक व निर्मल होता है। जो ज्ञान होता वह शुष्क और भाव रहित नहीं होता, गम्भीर तीव्र आनन्द और पे्रम से पूर्ण होता है। साध्य एक होने पर भी जैसा साधक होता है वैसा ही साधन होता है उसी तरह भिन्न-भिन्न साधक एक ही साधन का भिन्न-भिन्न प्रयोग करते हैं।

गुरूप्रसाद।
वर्तमान में उ0प्र0 भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं।
लखनऊ, मो0 9415013300

——————————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रिया साफ्ट कार्यशाला का आयोजन

Posted on 27 July 2011 by admin

पंचायतराज विभाग के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान एंव प्रिया साफ्ट की कार्यशाला का आयोजन उप निदेशक मण्डल फैजाबाद ने जिला पंचायतराज अधिकारी की उपस्थिती में किया गया है। जिसमें उप निदेशक पंचायत फैजाबाद मण्डल द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिये निर्देश दिया है।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी परवेज आलम खां समेत उनके समस्त सहायक विकास अधिकारी, व पचंायत सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे, कर्मचारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि उप निदेशक पंचायत फैजाबाद मण्डल केे आगामी 30 सितम्बर को जनपद के समस्त स्कूलों में विशेष रूप से प्रिया साफ्ट के अन्तर्गत किस प्रकार आन लाइन फीड़िग करवायी जायेगी के सम्बनध में  विस्तार से आन लाइन इन्ट्री कराकर समझाया गया तथा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत व्यक्गित, स्कूल तथा आंगनवाडी शौचालय के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी व उपस्थिति कर्मचारियों की सहमति में निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर को जनपद के समस्त स्कूल तथा आगंनवाडी शौंचालय, टाइल्स,छत,वासवेसिन सहित कार्य पूर्ण हो जाने चाहिये, और जिला पंचायतराज अधिकारी को जारी निर्देश मंे यह कहा गया कि सभी सफाई कर्मी से नियमित सफाई का कार्य लिया जाय। अन्त में अपने निर्देश में कहा कि जनपद के सभी परिवार रजिष्टर को पूर्ण कर कैश बुक व कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र रजिस्टर पर ही बनवायें जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयुक्त लेगें जनपद के अधिकारियों की क्लास

Posted on 27 July 2011 by admin

आयुक्त फैजाबाद मण्डल के पुलिस उप महानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र के निम्न जनपदों को संयुक्त भ्रमण कर अपने कार्यक्रमों में उप महानिरीक्षक फैजाबाद 27.7.2011 को जनपद सुल्तानपुर के भ्रमण कर जनकारी प्राप्त करेगे।

जारी विज्ञप्ति में अनुसार प्रातः 10 बजे फैजाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक मण्डल, फैजाबाद से चलकर 11.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगे। उसके उपरान्त शान्ति व्यवस्था के तहत सम्बन्धित अधिकारियों में सीडीओ,एडीएम व जन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर योजनाओ के बारे में उन्हे सम्बोधित करेंगे। उसके बाद 12.00 बजे मध्यान्ह में विकास कार्यो से जुडे नवीन प्रर्थिमिकता कार्यक्रमो की मुख्य मन्त्री द्वारा निर्देशित जानकारी देते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर अवगत करायेगें, इसके बाद पुलिस महा निरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ कानून एंव व्यवस्था आदि विषयों पर बैठक कर 2.00 बजे के पश्चात सुल्तानपुर से समय 3.00 बजे नये जनपद छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के लिये प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

18 वर्ष के वयस्कों के वोटरकार्ड बनाने के निर्देश

Posted on 27 July 2011 by admin

कस्बा खुटार में नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ने पालिकाध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली जिसमें 18 वर्ष के युवकों के अतिशीघ्र डोर-टू-डोर जाकर पहचानपत्र बनाने के निर्देश बीएलओ को दिये। सदस्य अखिलेश मिश्रा ने चार वार्डो के कई बूथों को बदलने की माँग की।

नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला व सदस्यों की बैठक में उपजिलाधिकारी डीपी श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड मे डोर-टू-डोर बीएलओ जाकर 18 वर्ष के वयस्को व जिनके पहचान पत्र खा गये है या फिर गलत बने हैं, पुनरू जाँच कर अतिशीघ्र बनवायें।

नगर पंचायत सदस्य अखिलेश मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर माँग की कि नगर पंचायत के चार वार्डों मे रायटोला बूथ 168, पूर्वीगढी देवस्थान बूथ 64, बजरिया बूथ 164, कोट बूथ 172 को जनहित मे बदला जाये क्योंकि मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिये निधारित दूरी से अधिक तय करनी पड़ती है जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से कतरा जाते हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

बैठक में उपजिलाधिकारी पुवायाँ, अध्यक्ष नगर पंचायत अनुपम शुक्ला, सदस्य अखिलेश मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी पीएन शुक्ला समेत सभी सभासद व स्टाफ मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in